Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में शिक्षा मंत्री के जवाब से डोटासरा पर पलटवार: बेईमान मित्र?

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:48:32
Sikar, Rajasthan
सीकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सीकर दौरे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर बाद जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि डॉट आश्रम मेरे मित्र है लेकिन बेईमान मित्र है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सीकर आए। उन्होंने सीकर के पिपराली आश्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यहां पर मीडिया से बातचीत में दिलावर ने कहा कि डोटासरा मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन बेईमान मित्र है जो शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सही कह रहे हैं उनमें बहुत गुण थे,वह मुझमें नहीं है। पिछले शासन में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, तब डोटासरा उनके पास बैठे थे। इसी दौरान गहलोत ने शिक्षकों से पूछा कि क्या ट्रांसफर में रुपए चलते हैं। तब शिक्षकों ने इस बात पर हां कहा। इसका अर्थ यह था कि डोटासरा जी शिक्षकों के तबादलों में पैसे ले रहे थे। अब यह गुण मेरे में नहीं है। डोटासरा मेरे मित्र हैं, बहुत अच्छे मित्र हैं लेकिन बेईमान मित्र हैं। हाल ही में लक्ष्मणगढ़ से एक साथ बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के तबादले करने की बात पर मदन दिलावर ने कहा कि अच्छे लोगों की जरूरत सब जगह होती है। संतों, अच्छे लोगों का यही काम होता है कि घूम-घूमकर अच्छाई का वितरण करते रहें,ताकि उनसे अच्छा ही लेकर सब ठीक रास्ते पर चले। बाइट मदन दिलावर शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Sept 30, 2025 10:25:00
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- मंझनपुर में हिंदूवादी संगठन के नेताओ ने जमकर की मार पीट, वीडियो वायरल ANCHOR-- कौशांबी ज़िले के मंझनपुर मुख्यालय पर दिनदहाड़े बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने चौराहे पर जमकर उत्पात किया। चाय की दुकान पर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। VO-- मंझनपुर चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने अभिमन्यु उर्फ बब्लू ओझा को घेर लिया। चाय की दुकान पर मौजूद बब्लू को लाठी-डंडों और लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घायल बब्लू को थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि बब्लू ने हिंदूवादी नेताओं वेद सत्यार्थी और अवधेश नारायण के खिलाफ फ़ोन से कार्यलय में शिकायत की थी। इसी बात को लेकर संगठन के लोगों ने हमला बोला। दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मार पीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 30, 2025 10:24:47
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में गोरेयाकोठी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।कबाड़ी दुकान में गोरेयाकोठी पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने चोरी की करीब 240 बाइक का काटा गया पार्ट्स,8 बाइक, सैकड़ों नंबर प्लेट, इंजन ,बाइक काटने वाली पंचिंग मशीन और चेसिस नंबर वाले पार्ट्स बरामद किया है।कबाड़ दुकान का स्टाफ और एक चोर को गिरफ्तार किया है।वहीं कबाड़ दुकान का मालिक वहाब खान फरार हो गया है।गोरेयाकोठी पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी बाजार स्थित कबाड़ दुकान में कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पुलिस देखकर भागने लगा, लेकिन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया।पूछताछ में पता चला कि यह बाइक लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र से एक दिन पहले चोरी की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद थी, जिससे उसकी पहचान हो गई। गहन जांच में बाइक चोरी की पुष्टि हुई।आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह महाराजगंज थाना के आकाशी बाजार स्थित वहाब खान की दुकान पर चोरी की बाइकें बेचता है। दुकान पर ही बाइकें काटकर इंजन, चेसिस और नंबर प्लेट अलग-अलग कम दामों में बेच देता था। इस खुलासे पर गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। दुकान पर पहुंचते ही मालिक वहाब खान पुलिस को देख फरार हो गया, लेकिन उसका साथी मिस्री बबलू खान पकड़ा गया।पूछताछ में बबलू खान ने चौंकाने वाला कबूलनामा दिया। उसने बताया कि गिरोह ने लगभग 240 से अधिक चोरी की बाइकें काट चुकी है। दुकान से पुलिस को सैकड़ों नंबर प्लेट, इंजन, चेसिस नंबर वाले पुर्जे बरामद हुए। साथ ही बाइक काटने वाली पंचिंग मशीन भी जब्त की गई। दुकान से मिले सामान से साफ जाहिर है कि यह एक बड़ा संगठित गिरोह था, जो सिवान के कई इलाकों में सक्रिय था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। फरार वहाब खान की तलाश में छापेमारी जारी है। एसपी ने इसे जिले की सबसे बड़ी बाइक चोरी की घटना करार दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। यह कार्रवाई सिवान पुलिस की सतर्कता का नमूना है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 30, 2025 10:24:38
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - दुर्गा पूजा को लेकर सहरसा में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है, शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में माँ का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज महा अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा हो रही है, लोग माँ के दरबार मे पहुंचकर पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं. शहर के प्रशांत रोड स्थित नव दुर्गा पूजा समिति और थाना चौक स्थित पूजा समिति द्वारा बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. इस मंदिर में पिछले कई वषों से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है मान्यता यह है कि यहां आने वाले श्रद्धालु माता से जो भी मुरादें मांगते हैं मां उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण करती है. मौके से जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने. WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA.....
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 30, 2025 10:23:51
Dhanbad, Jharkhand:एंकर--- पुलिस की सतर्कता से सोमवार की देर रात शहर में एक बड़ी वारदात टल गई। वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का शूटर बलियापुर के रास्ते धनबाद आ रहा है और किसी व्यापारी पर गोली चलाने की योजना है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में टीम ने दामोदरपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। रात करीब 9 बजे पुलिस ने रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा राजाबांध, जिला सरायकेला खरसावाँ को हिरो एचएफ मोटरसाइकिल पर सवार पकड़ा। उसके पास से 38 बोर का छः चक्रीय पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए शूटर ने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है। उसने अक्टूबर 2024 में शहाबुद्दीन सिद्धीकी हत्याकांड में भी मोटरसाइकिल चालक की भूमिका निभाई थी। साथ ही वह चक्रधरपुर और ओडिशा के बड़वील इलाके में हुई हत्या और रंगदारी मामलों में भी वांछित है। रबीउल ने बताया कि ऋतिक खान ने उसे मोटरसाइकिल और पिस्टल उपलब्ध कराया था ताकि वह धनबाद के एक व्यापारी की हत्या कर सके। पुलिस की कार्रवाई से बड़ी घटना होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया गया। इस मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभियान में चाईबासा पुलिस का सहयोग सराहनीय रहा। बाइट :-- नौशाद आलम विधि व्यवस्था डीएसपी
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 30, 2025 10:23:27
Pakur, Jharkhand:सलग - बयान / 30 SEP एरिया - पाकुड रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पहुंचे राजमहल लोकसभा के जेएमएम सांसद विजय ने दुर्गापूजा के मौके पर राज्य वासियों को सुख समृद्धि की कामना की...और सभी को दुर्गापूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी...उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया...उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों की उपलब्धियां के बारे में कहा कि राज्य सरकार इस दुर्गा पूजा में मैया सम्मान योजना की राशि सभी माता बहनों के खाते में भेज कर पूजा का उत्साह दुगना कर दिया है...उन्होंने कहा कि राज्य की माता बहने दुर्गा पूजा काफी उल्लास के साथ बना रही है...उन्होंने कहा कि सभी परिवारों में खुशी का माहौल है...राज्य सरकार लगातार विभिन्न लाभकारी योजनाये चला रही है...उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विकास को तत्पर है हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम लोगों की मूलभूत सुविधा का भरपूर ख्याल रख रहे हैं...वही उन्होंने पाकुड़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालो में जाकर माॅ दुर्गा की दर्शन किया... वही कहा कि दुर्गा पूजा भक्ति भाव के साथ बनाने वाला पर्व है...दुर्गापूजा के अवसर पर हर वर्ष मेरे द्वारा पूजा पंडाल और प्रतिमा का दर्शन किया जाता है इस वर्ष भी सभी पूजा पंडाल हुआ प्रतिमा का दर्शन किया...इसके अलावा पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात किया... उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग मनाये...उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है इसके लिए प्रशासन बधाई का पात्र है... बाईट-1-2-विजय हाॅसदा,जेएमएम सांसद,राजमहल लोकसभा
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 30, 2025 10:22:49
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के ककड़कौला गांव का रहने वाला अकमल रजा को कल एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था अकमल 2 दिन पहले ही अपने गांव आया था जबकि उसका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है उसके दो और बड़े भाई हैं पिता दिल्ली में एक छोटा सा सैलून खोले हुए हैं इस गांव में उसका दादा का मकान है जहां वह कभी-कभी आता रहता है उसकी चाची शकीला बानो का कहना है कि वह कभी भी इस तरीके की गतिविधियों में शामिल होता नहीं देखा गया परिवार की स्थिति भी ऐसी है कि देख कर कोई यह नहीं कह सकता कि अकमल देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है 400 स्क्वायर फीट के छोटे से मकान में बकरियां भी पाली गई है परिवार के लोग गांव के लोगों के बाल और दाढ़ी बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं उसकी चाची ने बताया कि अकमल चप्पल लेने के लिए जगदीशपुर जाने की बात कह कर घर से निकला था और कल रात में उसे बताया गया कि उसको एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं गांव के प्रधान के प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अकमल की आने-जाने का समय देर रात में जरूर होता था जिससे कुछ संदिग्ध तो लगता था लेकिन हम सभी को यह नहीं पता कि वह किसी गतिविधि में शामिल रहता था गांव में कभी भी वह अपने धर्म के प्रति किसी तरीके की बातचीत भी लोगों से नहीं करता था कल उनको जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भी हैरत में पड़ गए फिलहाल पूरे गांव में कल की कार्यवाही के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है कोई अन्य व्यक्ति अकमल के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है स्थानीय और केंद्रीय सूचना इकाइयां भी अकमल के दरवाजे पर देखी गईघर से बाथरूम और अकमल के चाचा और प्रधान प्रतिनिधि से एक्सक्लूसिव बातचीत
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 10:22:32
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - लोसल विधानसभा - धोद स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी Skr 05 9414665435 X- PublicChoupal 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शेखावाटी स्कूल में हुआ भव्य आगाज। एंकर खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर शेखावाटी स्कूल में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। समारोह पूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज व रामानंद आश्रम लोसल के संत आकाशानंद गिरि के सानिध्य में सीकर सांसद अमराराम , धोद विधायक गोवर्धन वर्मा व जनप्रतिनिधियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित ओर झंडा फहराया कर किया गया। शेखावाटी खेल स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में झंडा फहराने के साथ ही राज्य भर से पहुंची टीमों द्वारा जिले वार झंडे के साथ मार्च परेड किया गया। शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीएल रणवां द्वारा सभी टीमों का अतिथि सत्कार करते हुए विधिवत खेल शुरू करने की घोषणा की इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान शेखावाटी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 95 टीमों के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बाइट गोवर्धन वर्मा विधायक धोद बाइट अमराराम सांसद सीकर
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 30, 2025 10:21:35
Solan, Himachal Pradesh:खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चम्बाघाट मंे 28 वे राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर के मशरूम उत्पादकों ने भाग लिया व अपनी उगाई गई मशरूम की प्रर्दषनियां लगाई । इस मेले को करवाने का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों को एक मंच पर लाना है ताकि अन्य उत्पादक एक दूसरे की मशरूम उत्पादो को देख सके व उन्हें कुछ सीखने को मिले। इसके अलावा मशरूम उत्पादकों के लिए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि पधारे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि वह मशरूम उत्पादन को बढाने के लिए प्रयासरत है। व अभी एक ही मशरूम की किस्म पर किसानों को अनुदान मिलता है। केन्द्र सरकार के साथ वार्तालाप की जा रहीं है ताकि मशरूम की अन्य किस्मों पर भी किसानों को अनुदान मिल सके। उन्होंने कहा कि मशरूम में कई पौष्टिक गुण होते है। व सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए । मशरूम अनुसंधान निदेशालय चम्बाघाट के निदेशक डॉ. वी पी शर्मा ने बताया कि 28 वे राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर के मशरूम उत्पादकों ने अपनी मशरूम की प्रर्दषनियां लगाई साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । वीपी षर्मा ने बताया कि मषरूम उत्पादन को बढावा देना व निदेशालय द्वारा जो कि मशरूम की नई तकनीक एवं किस्मों की खोज की गई है उसे किसानों तक पहुंचाना है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 30, 2025 10:20:53
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक 6 अक्टूबर को किसान हुंकार रैली के लिए अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क जयपुर में होने वाली किसान हुंकार रैली में ओर किसानों के हितों की सरकार के समक्ष बात रखने सहित अनेक मागों को लेकर टोंक जिला अध्यक्ष गोपी लाल ओर जिला संयोजक रामेश्वर जाट के नेतृत्व में दूनी तहसील अध्यक्ष मुकेश माली ने गांव गांव जाकर किसानों से किया जनसम्पर्क साथ में किसान नेता कैलाश माली रमेश रोज सहित अनेक किसान मौजूद रहे वही कल 10 बजे किसानों की जमीन का सेटलमेंट में कई अनियमितता होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जानकारी मुकेश माली ने दी । ज़िला संवाददाता भूपेन्द्र सिंह इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत मो 9799799643 @surendr78016682
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 10:20:42
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 होर्डिंग्स लगाने के दौरान हादसा,करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,जालपाली मोड़ के पास लगा रहा युवक होर्डिंग्स, आदित्य ऑटो मोबाइल कंपनी के लगा रहा था होर्डिंग्स,मृतक हैं चंदपुरा सीकर निवासी सुरेंद्र शर्मा,परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम,ASI श्रीराम यादव ने दी जानकारी एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जालपाली मोड़ के पास होर्डिंग्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चंदपुरा, सीकर निवासी सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। वह आदित्य ऑटो मोबाइल कंपनी का होर्डिंग लगाने का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काम करते समय अचानक 11 हजार बिजली के तार के संपर्क में आने से सुरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया।आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई श्रीराम यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 01_BITE_ASI_श्रीराम यादव पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 30, 2025 10:20:35
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मल सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @palisandeep_ @sureshpava81319 69 वी राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता मारवाड़ जंक्शन में होगी आयोजित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा मारवाड़ जंक्शन के महात्मा गांधी विद्यालय खारची पर 69 वीं राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अक्टूबर को होगा, राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री स्वायत्त एवं शासन मंत्री एवं पाली प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं जिला कलेक्टर एवं मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे सेपक टकरा प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की 180 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र एवं छात्रा वर्ग की टीमें मारवाड़ पहुंचना शुरू हो चुकी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 30, 2025 10:20:24
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर में जब रावण दहन की तैयारियां होती हैं, तो वहां केवल बांस, कपड़ा और पटाखों की गूंज नहीं होती बल्कि गूंजती है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल। करीब डेढ़ महीने से मथुरा का एक श्रीराम मंदिर परिसर में मुस्लिम परिवार में डेरा डाले है। इस दौरान परिवार न सिर्फ़ प्याज़, लहसुन और नॉनवेज़ से परहेज़ करता है, बल्कि पूजा-पाठ में भी उसी श्रद्धा से शामिल होता है जैसे कोई हिंदू परिवार। वजह है रावण। वह रावण, जिसे जलाने के लिए पूरा जयपुर उमड़ता है, उसे बनाने की परंपरा 65 साल से यही परिवार निभा रहा है। ::::::::::::::::::::::::::::: वीओ-1- जयपुर के आदर्श नगर में दशहरे की शाम जब 105 फीट ऊँचा रावण का पुतला अग्नि की लपटों में खाक होगा, तब लोगों की नज़रें आतिशबाज़ी और दहन पर होंगी। लेकिन उस पुतले में सिर्फ बांस, कपड़ा और पटाखे नहीं जलेंगे, बल्कि एक परिवार की पांच पीढ़ियों की कला, दिन-रात की मेहनत और सामाजिक समरसता की विरासत भी साकार होगी। मथुरा का मुस्लिम परिवार पिछले 65 सालों से जयपुर के दशहरे का कला निर्माता बना हुआ है। जिस पुतले को रामलीला में भगवान श्रीराम तीर से भस्म करेंगे, उसकी रचना में इन कारीगरों ने न सिर्फ दिन-रात की मेहनत डाली, बल्कि अपनी जीवन-शैली को भी बदल लिया। परिवार के मुखिया चांद बाबू कहते हैं हमारे लिए रावण का पुतला बनाने का रिश्ता सबसे पहले कला का है। पुतले की मूंछ, उसकी विकरालता, उसकी कद-काठी इन सबमें हमारी मेहनत झलकती है। लेकिन दूसरा रिश्ता नफ़रत का है, क्योंकि यह पुतला बुराई का प्रतीक है और ढाई मिनट में राख होना ही इसकी नियति है। रावण बनाने का यह हुनर अब पांचवीं पीढ़ी तक पहुंच चुका है। वहीं परिवार की अगली पीढ़ी भी इस काम को सीख रही है। चांद बाबू बताते हैं मैं छह साल का था, तभी से दादा के साथ यहां आने लगा। जब तक हमारा वंश चलेगा, रावण बनाना हमारा ही काम रहेगा। पहली बार जब उनके परदादा ने जयपुर में रावण बनाया था, तब उसकी ऊंचाई 20 फीट थी और मेहनताना 250 रुपये मिला था। आज वही रावण 105 फीट ऊंचा खड़ा है। रावण बनाने के दौरान वे बिल्कुल सात्विक की तरह रहते हैं। प्याज-लहसुन और मांसाहार छोड़कर केवल सादा भोजन, मंदिर में पूजा और रोजाना रामलीला देखना यह सब उनके लिए अब रीति-नीति है। ::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-चांद बाबू भाई, मुस्लिम परिवार बाइट-परिवार के सदस्य, छठी पीढी ::::::::::::::::::::::::::::: वीओ-2- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास के राजीव मनचंदा ने बताया की करीब 65 साल पहले 20 फीट का रावण बनाया था, जिसके बाद से हर वर्ष रावण की ऊंचाई बढ़ाई गई। इस वजह से खर्च भी अधिक आने लगा। पिछले साल की तरह ही इस बार रावण की ऊंचाई 105 फीट रखी है। ऊंचाई अधिक होने के कारण रावण को 2 अक्टूबर को सुबह क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा। अभी रावण लेटा हुआ है। रावण बनाने में बांस, कपड़ा, किलो बाण, किलो मूलठ कागज, घास, रिम कागज सफेद, मैदा, नीला थोथा, सुतली, सहित अन्य सामग्री लगाई गई है। उधर मुस्लिम परिवार के चांद बाबू बताते हैं की हम चाहते हैं कि पुतला खूबसूरत बने ताकि इसकी चर्चा हो। लोग बोलें वाह...क्या रावण है। वाकई क्या बनाया है। इसकी मूंछ, कद-काठी, लंबाई, चौड़ाई, विकरालता, अस्त्र-शस्त्र, किसी में कुछ कमी नहीं रह जाए। इसलिए हमारा पूरा परिवार दिन-रात काम कर रहा हैं। दिन हो या रात, हमें केवल रावण और उसकी खूबसूरती ही दिखती है। अभी हम सोते-उठते और जागते रावण के लिए ही सोच रहे हैं। रावण के बारे में मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा मगर इतना जानता हूं, जो लोग आतंक मचाते हैं, दूसरे लोगों को परेशान करते हैं। बुरी नजर रखते हैं, ऐसे बुरे लोगों का जलना या मरना ही ठीक है। इसलिए अपनी मेहनत को हम खाक होते देख ना खुश होते हैं, ना ही दुखी होते हैं। बस इतना ही सोचते है हमें यह काम पुश्तों से मिला है। इसे पूरा करना हमारा फर्ज है। ::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-राजीव मनचंदा, आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास ::::::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, जब रावण का दहन होगा इसे देखने लोग आएंगे, हजारों रीलें भी बनेंगी, ऐसे में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। लोग देखेंगे कि रावण सीना तानकर खड़ा है, हमारी नजर में वह पुतला नहीं, बल्कि हमारा कला और मेहनत खड़ी होगी। जब यह जलेगा, ये परिवार यही सोचेगा। चलो.. इस बार मेहनत सफल हुई। मौका मिला, तो अगले साल फिर रावण बनाने जयपुर आएंगे....... पीटीसी-दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top