Back
जयपुर के आदर्श नगर में 105 फीट रावण, मुस्लिम परिवार की कला चमत्कार
DGDeepak Goyal
Sept 30, 2025 10:20:24
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::
एंकर- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर में जब रावण दहन की तैयारियां होती हैं, तो वहां केवल बांस, कपड़ा और पटाखों की गूंज नहीं होती बल्कि गूंजती है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल। करीब डेढ़ महीने से मथुरा का एक श्रीराम मंदिर परिसर में मुस्लिम परिवार में डेरा डाले है। इस दौरान परिवार न सिर्फ़ प्याज़, लहसुन और नॉनवेज़ से परहेज़ करता है, बल्कि पूजा-पाठ में भी उसी श्रद्धा से शामिल होता है जैसे कोई हिंदू परिवार। वजह है रावण। वह रावण, जिसे जलाने के लिए पूरा जयपुर उमड़ता है, उसे बनाने की परंपरा 65 साल से यही परिवार निभा रहा है।
:::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-1- जयपुर के आदर्श नगर में दशहरे की शाम जब 105 फीट ऊँचा रावण का पुतला अग्नि की लपटों में खाक होगा, तब लोगों की नज़रें आतिशबाज़ी और दहन पर होंगी। लेकिन उस पुतले में सिर्फ बांस, कपड़ा और पटाखे नहीं जलेंगे, बल्कि एक परिवार की पांच पीढ़ियों की कला, दिन-रात की मेहनत और सामाजिक समरसता की विरासत भी साकार होगी। मथुरा का मुस्लिम परिवार पिछले 65 सालों से जयपुर के दशहरे का कला निर्माता बना हुआ है। जिस पुतले को रामलीला में भगवान श्रीराम तीर से भस्म करेंगे, उसकी रचना में इन कारीगरों ने न सिर्फ दिन-रात की मेहनत डाली, बल्कि अपनी जीवन-शैली को भी बदल लिया। परिवार के मुखिया चांद बाबू कहते हैं हमारे लिए रावण का पुतला बनाने का रिश्ता सबसे पहले कला का है। पुतले की मूंछ, उसकी विकरालता, उसकी कद-काठी इन सबमें हमारी मेहनत झलकती है। लेकिन दूसरा रिश्ता नफ़रत का है, क्योंकि यह पुतला बुराई का प्रतीक है और ढाई मिनट में राख होना ही इसकी नियति है। रावण बनाने का यह हुनर अब पांचवीं पीढ़ी तक पहुंच चुका है। वहीं परिवार की अगली पीढ़ी भी इस काम को सीख रही है। चांद बाबू बताते हैं मैं छह साल का था, तभी से दादा के साथ यहां आने लगा। जब तक हमारा वंश चलेगा, रावण बनाना हमारा ही काम रहेगा। पहली बार जब उनके परदादा ने जयपुर में रावण बनाया था, तब उसकी ऊंचाई 20 फीट थी और मेहनताना 250 रुपये मिला था। आज वही रावण 105 फीट ऊंचा खड़ा है। रावण बनाने के दौरान वे बिल्कुल सात्विक की तरह रहते हैं। प्याज-लहसुन और मांसाहार छोड़कर केवल सादा भोजन, मंदिर में पूजा और रोजाना रामलीला देखना यह सब उनके लिए अब रीति-नीति है।
:::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-चांद बाबू भाई, मुस्लिम परिवार
बाइट-परिवार के सदस्य, छठी पीढी
:::::::::::::::::::::::::::::
वीओ-2- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास के राजीव मनचंदा ने बताया की करीब 65 साल पहले 20 फीट का रावण बनाया था, जिसके बाद से हर वर्ष रावण की ऊंचाई बढ़ाई गई। इस वजह से खर्च भी अधिक आने लगा। पिछले साल की तरह ही इस बार रावण की ऊंचाई 105 फीट रखी है। ऊंचाई अधिक होने के कारण रावण को 2 अक्टूबर को सुबह क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा। अभी रावण लेटा हुआ है। रावण बनाने में बांस, कपड़ा, किलो बाण, किलो मूलठ कागज, घास, रिम कागज सफेद, मैदा, नीला थोथा, सुतली, सहित अन्य सामग्री लगाई गई है। उधर मुस्लिम परिवार के चांद बाबू बताते हैं की हम चाहते हैं कि पुतला खूबसूरत बने ताकि इसकी चर्चा हो। लोग बोलें वाह...क्या रावण है। वाकई क्या बनाया है। इसकी मूंछ, कद-काठी, लंबाई, चौड़ाई, विकरालता, अस्त्र-शस्त्र, किसी में कुछ कमी नहीं रह जाए। इसलिए हमारा पूरा परिवार दिन-रात काम कर रहा हैं। दिन हो या रात, हमें केवल रावण और उसकी खूबसूरती ही दिखती है। अभी हम सोते-उठते और जागते रावण के लिए ही सोच रहे हैं। रावण के बारे में मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा मगर इतना जानता हूं, जो लोग आतंक मचाते हैं, दूसरे लोगों को परेशान करते हैं। बुरी नजर रखते हैं, ऐसे बुरे लोगों का जलना या मरना ही ठीक है। इसलिए अपनी मेहनत को हम खाक होते देख ना खुश होते हैं, ना ही दुखी होते हैं। बस इतना ही सोचते है हमें यह काम पुश्तों से मिला है। इसे पूरा करना हमारा फर्ज है।
:::::::::::::::::::::::::::::
बाइट-राजीव मनचंदा, आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास
:::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल, जब रावण का दहन होगा इसे देखने लोग आएंगे, हजारों रीलें भी बनेंगी, ऐसे में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। लोग देखेंगे कि रावण सीना तानकर खड़ा है, हमारी नजर में वह पुतला नहीं, बल्कि हमारा कला और मेहनत खड़ी होगी। जब यह जलेगा, ये परिवार यही सोचेगा। चलो.. इस बार मेहनत सफल हुई। मौका मिला, तो अगले साल फिर रावण बनाने जयपुर आएंगे.......
पीटीसी-दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAMIT SONI
FollowSept 30, 2025 11:47:324
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 30, 2025 11:47:230
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 30, 2025 11:47:080
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 30, 2025 11:46:570
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 30, 2025 11:46:100
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 30, 2025 11:45:290
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 30, 2025 11:37:030
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 30, 2025 11:36:540
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 30, 2025 11:36:460
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 30, 2025 11:36:170
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 30, 2025 11:36:080
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 30, 2025 11:35:450
Report
ASArvind Singh
FollowSept 30, 2025 11:35:270
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 30, 2025 11:35:130
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 30, 2025 11:34:590
Report