PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में JPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जलवा

Jun 11, 2025 09:55:36
Pratapgarh, Rajasthan

प्रतापगढ़ के कुंडलपुर ग्राउंड पर चल रहे जैन प्रीमियर लीग (JPL) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चौथा दिन है। यह टूर्नामेंट 8 जून से शुरू हुआ है और इसका समापन 13 जून को होगा। हर रात 8 बजे से तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसे देखने सैकड़ों दर्शक मैदान में पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन सकल जैन समाज और जैन युवा मंच समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को खेल और समाज से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भागीदारी टूर्नामेंट को खास बना रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jul 30, 2025 12:37:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज छतरपुर। कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज ने समाजवादी पाटीँ पर लगाये आरोप ,यूपी मे समाजवादी पाटी के तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार के दौरान हिंदूओ पर होते थे अत्याचार ,कथा करने तक की नही मिलती थी इजाजत ,हिंदूओ पर चलवाई जाती थी गोलियां ,लेकिन आज समय बदला तो आज देश मे एक साथ कथा होती है लेकिन उससे कोई रोकने की हिम्मत नही करता ,छतरपुर मे रामकथा करने आये है महामंडलेश्वर । बाईट-स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज -महामंडलेश्वर
0
Report
BBBindu Bhushan
Jul 30, 2025 12:37:17
Madhubani, Bihar:
3007 ZBJ MDB COBRA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में सर्पदंश से महिला की हुई मौत,घटना खजौली थानाक्षेत्र के सरावे श्यामपट्टी गांव की है। रात में बुधन पंडित के पत्नी मीणा देवी को सोये हुए अवस्था में विषैला सर्प कोबरा ने डंस लिया। जिसकी मौत ईलाज के दौरान सदर अस्पताल मधुबनी में हो गया। घटना रात करीब तीन बजे की है। महिला अपने चार बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। सभी बच्चा को पलंग पर सुलाये हुई थी।गरमी अधिक होने के कारण उसी कमरे में फर्श पर बिछावन कर सो गई थी। अचानक विषैला सांप गेहुमन उसके पैर में काट लिया। महिला सांप को देख चिल्लाई ,शोर सुनकर घर के सभी लोग जगे। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को ईलाज के लिए खजौली अस्पताल ले गया, वहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सांप पूरे रात घर में छुपा हुआ था। सुबह परिवार के लोगों ने सांप को पकड़ने के लिए सपेरा को बुलाया। सपेरा सांप को घर से निकालकर ले गया। महिला के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। जिसमें दो लड़का सुजीत पंडित(15) एवं अजीत पंडित(8) और दो लड़की सरिता कुमारी(12) व स्वरती कुमारी(4) है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उसका पति मुम्बई में काम कर रहा है।महिला की मौत से गांव में मातम है।
0
Report
MKMukesh Kumar
Jul 30, 2025 12:37:07
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 30-07-2025 SLUG - FORGERY A.INTRO - बिहार में ऑनलाइन प्रक्रिया को मज़ाक बना देने वाले फर्जीवाड़े एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। पहले पटना के मसौढ़ी में डॉग बाबू के नाम पर जारी हुए निवास प्रमाण पत्र का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार मामला और भी चौंकाने वाला है। दरअसल, मोदनगंज प्रखंड कार्यालय को एक आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक का नाम सैमसंग, पिता का नाम आईफोन, और माता का नाम स्मार्टफोन दर्ज था। यही नहीं, पता बैट्री, डाकघर ढक्कन और प्रखंड मोदनगंज, जिला जहानाबाद दर्शाया गया था। यह मामला तब सामने आया जब आवेदन अंचल कार्यालय में पहुँचा और वहां तैनात कर्मचारियों ने सतर्कता और सूझबूझ से इस आवेदन की वास्तविकता पर सवाल उठाए। तत्पश्चात मोदनगंज अंचलाधिकारी मो0 आसिफ हुसैन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी और इस मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाने की पुलिस से मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में पटना जिले के मसौढ़ी में भी एक कुत्ते के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था, जिससे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। वह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जहानाबाद में यह नया मामला सामने आ गया है। लगातार हो रहे इन मामलों से ऑनलाइन सिस्टम की खामियां उजागर हो रही हैं। ऐसे मामलों से डिजिटल इंडिया अभियान की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटनाएं साफ तौर पर दर्शाती हैं कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सत्यापन की प्रणाली को और अधिक सख्त करने की आवश्यकता है। इस तरह की हरकतें प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ-साथ शासन की डिजिटल योजनाओं पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में दोषियों तक कैसे पहुंचता है और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति को कैसे रोकता है। Byte - मो0 आसिफ हुसैन,अंचलाधिकारी, मोदनगंज ब्लॉक
0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 30, 2025 12:36:58
Darbhanga, Bihar:
भाजपा नेता सदर प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला ,जल संकट को लेकर समरसेबल गाड़ने पहुंचे थे लेकिन दूसरा पक्ष जमीन अपना बता गाड़ने से रोका बढ़ा विवाद तो जमकर हुआ हंगामा ,प्रखंड प्रमुख को सर पर किया हमला जख्मी हालत में DMCH में भर्ती। SDPO ने भी जमीन विवाद में मारपीट की पुष्टि। दरभंगा से खबर है जहां भाजपा नेता और सदर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी की पिटाई कर घायल करने का मामला सामने आया है DMCH में इलाज चल रहा है।SDPO सदर ने मामला दो पक्षों में भूमि विवाद बताया है। दरअसल शीशों पंचायत में जल संकट को देखते हुए सदर प्रखंड प्रमुख ने एक समरसेबल गाड़ने हेतु चिन्हित जमीन पर पहुंचे जहां प्रमुख ने बताया कि पूर्व में चापाकल गड़ा हुआ था लेकिन जलस्तर नीचे जाने से पानी नहीं आ रहा जिससे क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत हो गया था उसे दूर करने हेतु आज जैसे ही गाड़ने का काम शुरू हुआ दूसरा पक्ष उस जमीन को खुद का बता कर काम रोकने की कहा फिर विवाद बढ़ा और दीपक कुमार और सूरज कुमार ने हमला कर दिया और गाड़ी के चाभी से सिर पर हमला कर दिया ।जिससे सिर में आधा चाभी टूट गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गए फिर सदर अस्पताल से DMCH रेफर कर दिया गया है। वही दूसरे पक्ष ने भी प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरन गाड़ने और उनके द्वारा पहले मारपीट का आरोप लगाया है। वही SDPO सदर राजीव कुमार ने कहा कि ये जमीनी विवाद है दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुआ है सदर प्रखंड प्रमुख को घायल अस्वस्थ में भर्ती करवाया गया है जांच किया जा रहा है। बाइट 1,उदय कुमार सहनी ,भाजपा नेता और सदर प्रखंड प्रमुख 2,दीपक कुमार ,दूसरा पक्ष 3,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 12:36:44
Sikar, Rajasthan:
सीकर पेन्शनर्स की परिवेदनाओं के निवारण के लिए शिविर आयोजित सीकर पेन्शनर्स की परिवेदनाओं के निवारण के लिए शिविर कोष कार्यालय सीकर में कोषाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में परिवेदनाओं के निवारण के लिए शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान राजस्थान पेन्शनर्स मंच के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, सम्भाग महाम‌न्त्री एडवोकेट भंवर सिंह, जिला मन्त्री वीरेन्द्र कुमार माथुर, संयुक्त मन्त्री छीतरमल सैनी सहित पेंशनर्स उपस्थित रहे। शिविर में 23 पेंशनर्स ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिस पर अधिकारियों ने सुनवाई करते शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया जिसमें नाम परिवर्तन,जन्मतिथि शुद्धिकरण सहित अनेक बिन्दुओं पर मंच ने वार्ता की। शिविर में अतिरिक्त निदेशक जयपुर नीति धीमन, सहायक निदेशक रुचिका अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रूप सिंह मीना, अतिरिक कोषाधिकारी पेंशन धीरज शर्मा सहायक लेखा अधिकारी पंकज एवं विनोद पंवार उपस्थित रहे ।
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 30, 2025 12:36:33
Kota, Rajasthan:
Kota राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अध्यापकों की अपील , प्रदेश में जारी भारी बारिश को देखते हुये , जर्जर भवन में छात्रों को नहीं बैठने की शिक्षकों से करी अपील, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि की स्वीकृत , भारी बारिश को देखते हुए समस्त जिला कलेक्टर को विद्यालयों में अवकाश के निर्देश, जर्जर भवनों की शीध्र होगी मरम्मत एंकर-राजस्थान के शिक्षा मदन दिलावर ने बुधवार दोपहर एक बजे कोटा रंगबाड़ी अपने आवास से वीडियो जारी कर सभी विद्यालयों के शिक्षकों से अपील की है कि भारी बारिश के चलते जर्जर भवन में छात्रों को नही बिठावे ना स्वयं बैठे।दिलावर ने कहा कि वैसे तो भारी बारिश को लेकर कलेक्टर को अवकाश करने को कहा है।यदि शिक्षकों को लगता है कि वह छात्रों को नही बिठा सकते वह सक्षम अधिकारी को जानकारी देकर छात्रों का अवकाश कर सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुले दिल से स्कुलो की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत कर दी है।सभी की मरम्मत कार्य शीघ्र करवाया जावेगा। बाईट- मदन दिलावर शिक्षा मंत्री
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 30, 2025 12:36:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal MD ड्रग्स मामले में आरोपी यासीन की रिमांड हुई खत्म 1 अगस्त तक भेजा यासीन को जेल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया यह कोर्ट में पेश
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 30, 2025 12:35:44
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर सर्वर मे मिलेगा । नोएडा के सेक्टर 27 डी ब्लॉक मार्केट में आग चाय सिंह कैफे 27 मैं लगी आग । कैसे पूरी तरीके से आग चपेट में दमकल की गाड़ियों में आग पर काबू पाया सेक्टर 27 की डी ब्लॉक मार्केट में अवैध अतिक्रमण करते हुए कई रेस्टोरेंट का किया जा रहा है संचालन फायर सेफ्टी के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं
0
Report
RSRahul shukla
Jul 30, 2025 12:35:31
Amethi, Uttar Pradesh:
*अमेठी में ग्रामीणों ने राशन न मिलने से नाराज होकर किया विरोध प्रदर्शन* अमेठी के तिलोई तहसील के लीही गांव में ग्रामीणों ने पिछले 6 माह से राशन न मिलने से नाराज होकर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। *ग्रामीणों का आरोप* ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देते हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दबंग कोटेदार से राशन मांगने पर मारपीट की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत करते हुए जांच की मांग की। *तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन* ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कोटेदार के खिलाफ जांच की जाए और ग्रामीणों को राशन दिलाया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। *ग्रामीणों की मांग* ग्रामीणों ने मांग की है कि कोटेदार के खिलाफ जांच की जाए और ग्रामीणों को राशन दिलाया जाए। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि दबंग कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो ग्रामीणों को मारपीट की धमकी देते हैं। *तहसीलदार की कार्रवाई का इंतजार* अब देखना यह है कि तहसीलदार इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि तहसीलदार उनकी मांगों को सुनेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
0
Report
RNRam Narian Kansal
Jul 30, 2025 12:35:11
Chowk, Punjab:
शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर विशेष पेशकश रिपोर्टर: आर. एन. कांसल UDHAM_SINGER ओपनिंग एंकर लिंक: “शहीद कभी मरते नहीं, उनकी कुर्बानी समय के साथ और भी अमर हो जाती है। शहीद ऊधम सिंह की शहादत को आज 85 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा आज भी लेखकों, कवियों और गायकों की रचनाओं में ज़िंदा है। सरकारें भले ही कुछ न कर पाएं, लेकिन समाज के बीच ऐसे लोग मौजूद हैं जो आज भी उनकी शहादत को अपनी कला के ज़रिए जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।” वी.ओ.1 “किसान यूनियन से जुड़े एक एक्टिव कार्यकर्ता भोला सिंह संग्रामी, न सिर्फ एक आंदोलनकारी हैं बल्कि एक जनगायक भी हैं। सुनाम का शायद ही कोई ऐसा मंच हो जहाँ उन्होंने शहीद ऊधम सिंह की गाथा को गीतों के माध्यम से जीवंत न किया हो। उनकी आवाज़ आज भी युवाओं के दिलों में जोश भर देती है।” पीस टू कैमरा भोला सिंह संग्रामी का गीत वी.ओ. 2 “दूसरे गायक बलवीर सिंह की निरोल आवाज़ श्रोताओं के दिलों तक सीधे उतर जाती है। जब वो ऊधम सिंह की शहादत को सुरों में पिरोते हैं, तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और बलिदान की पीड़ा को गहराई से महसूस करते हैं।” Walkthrough R N KANSAL Bite पैतृक घर इंचार्ज “शहीद ऊधम सिंह की शहादत पर ना सिर्फ किताबें लिखी जा रही हैं, बल्कि उनकी गूंज आज भी मंचों, गीतों और लेखनी के ज़रिए ज़िंदा है। यही वो वजह है कि उनका नाम आज भी प्रेरणा बना हुआ है। क्लोजिंग पीस टू कैमरा
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 30, 2025 12:33:23
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा के सेक्टर 27 डी ब्लॉक मार्केट में आग चाय सिंह कैफे 27 मैं लगी आग । कैसे पूरी तरीके से आग चपेट में दमकल की गाड़ियों में आग पर काबू पाया सेक्टर 27 की डी ब्लॉक मार्केट में अवैध अतिक्रमण करते हुए कई रेस्टोरेंट का किया जा रहा है संचालन फायर सेफ्टी के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 30, 2025 12:33:08
Satna, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल सतना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डॉ. लवकेश सोनी पर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए छात्र आयुष द्विवेदी से पैसे मांगने और पैसे न देने पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। आयुष, जो MPEB में अप्रेंटिसशिप के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने अस्पताल गया था, ने बताया कि डॉ. सोनी ने सर्टिफिकेट बनाने के बदले रिश्वत की मांग की। छात्र के इनकार करने पर न केवल उसका सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया, बल्कि डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी भी की। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है, जिसमें डॉक्टर और छात्र के बीच हुई बातचीत साफ सुनाई दे रही है। यह घटना सतना जिला अस्पताल की है और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। इस मामले ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा सेवाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोग और छात्र संगठन अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 30, 2025 12:32:55
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- श्मशान घाट न होने से सड़क पर जली चिता, बुजुर्ग की अंतिम विदाई पर ग्रामीणों ने पर लगाया सड़क जाम, प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाला मोर्चा रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-30-07-2025 एंकर उत्तर प्रदेश के जालौन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुदरा बुजुर्ग गांव में बुधवार सुबह बुनियादी सुविधाओं की कमी ने एक बार फिर प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। गांव में श्मशान घाट की सुविधा न होने और भारी जलभराव के चलते अंतिम संस्कार के लिए कोई विकल्प न मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों ने साथ सड़क पर ही बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं बुजुर्ग की अंतिम विदाई के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। वही जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सादुल्लाह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास काफी किया, काफी देर बाद प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों का आक्रोश शांत करा सके। दरअसल जानकारी के मुताबिक बता दें कि कुदरा बुजुर्ग गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग लालाराम का बुधवार सुबह निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए जब परिजनों ने स्थान तलाशा, तो गांव में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। गांव में न तो श्मशान की जमीन चिन्हित है, न ही कोई पक्की व्यवस्था है। बारिश के चलते खेतों में चिता जलाना संभव नहीं था। ऐसे में मजबूर होकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किनारे बुजुर्ग की चिता सजाकर अंतिम संस्कार किया। वहीं बुजुर्ग को अंतिम विदाई देने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से श्मशान घाट की स्थायी व्यवस्था की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्षों से मांग के बावजूद श्मशान घाट नहीं बन पाया है। बरसात में गांव जलमग्न हो जाता है और दाहसंस्कार तक के लिए स्थान उपलब्ध नहीं होता। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को समझाने के बार जाम खुलवाया, इसके साथ ही अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट:- सत्यम गुर्जर--ग्रामीण बाइट:- किशोरीलाल--ग्रामीण बाइट:- लक्ष्मण--ग्रामीण बाइट:- रविन्द्र पाल--ग्राम प्रधान
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 12:32:39
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki \Ratlam रतलाम जिले के सरवन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर के पास ले जाए गए 12 वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चे के पैर में सूजन आने लगी, चलने में दिक्कत हुई और उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। अन्य डॉक्टर से दिखाने पर पता चला कि इफेक्शन फैल गया है। इलाज के दौरान बच्चे की आज सुबह मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने वाला डॉक्टर आयुर्वेद चिकित्सक था, जिसके पास इस तरह का इलाज करने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है कि डॉक्टर झोलाछाप था या अधिकृत चिकित्सक। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। जी मीडिया पहले भी इन इलाकों में बिना डिग्री और अनुमति के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की खबरें दिखा चुका है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण फिर एक मासूम की जान चली गई। बाइट – तोलाराम (परिजन) बाइट – अमित कुमार (एसपी रतलाम) रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी, 9039441511
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 30, 2025 12:32:22
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर निशुल्क शिक्षा के आड़ में करोड़ो की ठगी.. सरकारी स्कूलों में टीचर बनानें के नाम पर करोड़ों की ठगी.. रीइंडिया स्किल वेलफेयर फाउंडेशन का दफ्तर खोलकर की ठगी.. प्रदेश के सैकड़ो लोगों से करोड़ो रुपयों की ठगी.. NGO के दफ्तर पर ताला लगाकर संचालक समेत स्टाफ हुआ फरार.. प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल में कराता था फर्जी भर्ती.. 2 से 5 लाख रूपये लेकर प्रिंसपल के नाम देता था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर.. NGO संचालक राजू रात्रे फरार सहित अन्य हुए फरार.. आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ मामला.. कई पीड़ितों को उनके मनपसंद सरकारी स्कूल में 6 से 8 महीने करवाई नौकरी.. 2 से 3 महीने लगातार दी सेलरी. पीड़ितों में महिलाओं की संख्या अधिक.. शातिर ठग की लोगों से अपील करने का वीडियो.. बाइट- कीर्तन राठौर, एएसपी, रायपुर
0
Report
Advertisement
Back to top