Back
Ankita Mod
Pratapgarh312605

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में JPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जलवा

AMAnkita ModJun 11, 2025 09:55:36
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ के कुंडलपुर ग्राउंड पर चल रहे जैन प्रीमियर लीग (JPL) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चौथा दिन है। यह टूर्नामेंट 8 जून से शुरू हुआ है और इसका समापन 13 जून को होगा। हर रात 8 बजे से तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसे देखने सैकड़ों दर्शक मैदान में पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन सकल जैन समाज और जैन युवा मंच समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को खेल और समाज से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भागीदारी टूर्नामेंट को खास बना रही है।

0
Report
Pratapgarh312604

Rajasthan News- प्रतापगढ़ में परिवारिक झगड़े ने लिया खूनी मोड़, चार घायल

AMAnkita ModJun 05, 2025 05:08:01
Kesunda, Rajasthan:

प्रतापगढ़ के बांसवाड़ा रोड पर स्थित एक ढाबे पर देर रात मामूली कहासुनी के बाद एक ही परिवार के सदस्यों के बीच एक खूनी संघर्ष आरंभ हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली थाने के जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि पुलिस को मोबाइल द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि बांसवाड़ा रोड पर अंबिका होटल के पास एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है, जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है।

0
Report
Pratapgarh312604

Rajasthan News- प्रतापगढ़ में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

AMAnkita ModJun 05, 2025 05:03:11
Kesunda, Rajasthan:

प्रतापगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। यह घटना सुहागपुर थाने के ठीक सामने हुई। पुलिस ने घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। सुहागपुर थाने के अधिकारी छबिलाल ने बताया कि सुहागपुर जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन नर्सिंग मीणा, रात को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर थाने के सामने एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े और घायल हो गए।

0
Report
Jhalawar326033

Rajasthan News: अमलावद में नरेगा मजदूरों का विरोध, काम और भुगतान में देरी को लेकर सरपंच को सौंपा ज्ञापन

AMAnkita ModJun 04, 2025 08:44:00
Amlawada, Rajasthan:

ग्राम पंचायत अमलावद में नरेगा श्रमिकों ने काम की मांग और मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर सरपंच मगन मीणा को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि पंचायत सचिव पिछले चार दिनों से मसट्रोल जारी नहीं कर रहे और सचिव द्वारा काम शुरू न करने की बात कहने पर श्रमिकों में असंतोष फैल गया। श्रमिकों ने जल्द रोजगार और समय पर भुगतान की मांग की, अन्यथा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।

0
Report
Advertisement
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़: महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज का दो दिवसीय भव्य आयोजन

AMAnkita ModJun 04, 2025 07:42:44
Pratapgarh, Rajasthan:

 माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सेवा भाव को समर्पित रहा। समाज के अध्यक्ष रामगोपाल बाहेती ने बताया कि पहले दिन प्रातः काल भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली गई, जो बैंड-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते हुए शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान महेश की आकर्षक झांकी के साथ-साथ अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियां भी शामिल रहीं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा के उपरांत समाज भवन में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयो

1
Report
Pratapgarh312605

17 साल का किशोर बना बेरहम हत्यारा, गुडडीबाई की हत्या ने सबको चौंकाया!

AMAnkita ModJun 03, 2025 15:08:49
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी कस्बे में 54 वर्षीय महिला गुडडीबाई माली की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने वाला कोई गैंगस्टर या पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि पड़ोस में रहने वाला 17 साल का नाबालिग किशोर निकला है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह मोबाइल पर पॉर्न और अपराध की कहानियों का आदी था, और जिस स्क्रिप्ट को स्क्रीन पर देखा — वही उसने हकीकत में उतार दी। हत्या वाली रात किशोर ने पहले अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखा। उत्तेजना में आकर चाकू उठाया और पड़ोस में अकेली रह रही गुडडीबाई के घर में घुस गया। महिला नींद में थी, लेकिन जब उसने उसे पहचान लिया तो किशोर बौखला गया और गला रेत दिया।
1
Report
Pratapgarh312605

पीपलखूंट में जैन समाज ने किया अहिंसा प्रवर्तन रथ का स्वागत

AMAnkita ModJul 17, 2024 12:18:04
Peepal Khoont, Rajasthan:

आचार्य सुनील सागर की प्रेरणा से शुरू हुआ अहिंसा प्रवर्तन रथ 70,000 किलोमीटर की यात्रा कर पीपलखूंट पहुंचा। वहीं अरहनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज ने रथ का स्वागत किया। रथ में भगवान महावीर की मूंगा वर्ण पाषाण प्रतिमा विराजमान है। यह रथ भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर जयपुर से निकला था। इसका उद्देश्य सत्य, अहिंसा, सदाचार, मैत्री भाव, शाकाहार और व्यसन मुक्ति का संदेश फैलाना है। रथ के आगमन पर महाआरती की गई और सुबह श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।

0
Report
Pratapgarh312605

करबला के शहीदों की याद में मुस्लिम महासभा ने किया रक्तदान शिविर

AMAnkita ModJul 17, 2024 12:06:31
Pratapgarh, Rajasthan:

मुस्लिम महासभा ने करबला के शहीदों और इमाम हुसैन की याद में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। साथ जिलाध्यक्ष तय्यब खान ने बताया कि यह एक छोटी शुरुआत है और लोगों के समर्थन से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

0
Report
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में पोषाहार कालाबाजारी में एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

AMAnkita ModJul 17, 2024 11:30:38
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ पुलिस ने सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की कालाबाजारी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पहले ही एक दर्जन आरोपी, जिनमें ठेकेदार और शिक्षक शामिल थे, जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल ने बताया कि मई 2023 में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों पर सरकारी पोषाहार, दूध पाउडर, सैनिटरी नैपकिन आदि का अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने का आरोप है।

0
Report
Pratapgarh312605

देवगढ़ घाटे में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा

AMAnkita ModJul 16, 2024 19:29:09
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ के देवगढ़ घाटे में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। घटना में चालक को वहां से गुजर रही रोडवेज चालक व परीचालक ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटे आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन बनी रही। इस दौरान देवगढ़ घाटे में से गुजर रहा ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन नहीं बना पाया। जिसके चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। वहीं इसकी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

0
Report
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट जीएसएस पर चोरों का आतंक

AMAnkita ModJul 16, 2024 18:45:51
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर चोरों ने फिर से हमला किया। वहीं इस बार उन्होंने चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया। यह इस जीएसएस पर हाल के दिनों में दूसरी वारदात है। कुछ समय पहले, चोरों ने पांच ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया था और एक लाइनमैन की बाइक भी ले गए थे। इन घटनाओं से निगम को भारी नुकसान हो रहा है और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

0
Report
Pratapgarh312605

धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की आवक बढ़ने से धरियावद-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग हुआ बंद

AMAnkita ModJul 15, 2024 13:30:47
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ में बारिश के चलते धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की भारी आवक हुई, जिसके चलते प्रतापगढ़ मार्ग का सम्पर्क टूट चुका है। वहीं दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। धरियावद में कर्मोचनी नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अस्थाई बायपास बनाया गया, लेकिन नदी मे हुई पानी की आवक के चलते बायपास पर करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ने से यातायात थप्प पड़ा है। साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर यातायात डायवर्ट कर पुलिया को पूरी तरह से बंद कर दिया और पुलिस जवान भी तैनात कर दिए।

1
Report