
Rajasthan News: प्रतापगढ़ में JPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जलवा
प्रतापगढ़ के कुंडलपुर ग्राउंड पर चल रहे जैन प्रीमियर लीग (JPL) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चौथा दिन है। यह टूर्नामेंट 8 जून से शुरू हुआ है और इसका समापन 13 जून को होगा। हर रात 8 बजे से तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसे देखने सैकड़ों दर्शक मैदान में पहुंच रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन सकल जैन समाज और जैन युवा मंच समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवाओं को खेल और समाज से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भागीदारी टूर्नामेंट को खास बना रही है।
एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश
Rajasthan News- प्रतापगढ़ में परिवारिक झगड़े ने लिया खूनी मोड़, चार घायल
प्रतापगढ़ के बांसवाड़ा रोड पर स्थित एक ढाबे पर देर रात मामूली कहासुनी के बाद एक ही परिवार के सदस्यों के बीच एक खूनी संघर्ष आरंभ हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली थाने के जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि पुलिस को मोबाइल द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि बांसवाड़ा रोड पर अंबिका होटल के पास एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है, जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है।
Rajasthan News- प्रतापगढ़ में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
प्रतापगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। यह घटना सुहागपुर थाने के ठीक सामने हुई। पुलिस ने घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। सुहागपुर थाने के अधिकारी छबिलाल ने बताया कि सुहागपुर जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन नर्सिंग मीणा, रात को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर थाने के सामने एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े और घायल हो गए।
Rajasthan News: अमलावद में नरेगा मजदूरों का विरोध, काम और भुगतान में देरी को लेकर सरपंच को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत अमलावद में नरेगा श्रमिकों ने काम की मांग और मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर सरपंच मगन मीणा को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि पंचायत सचिव पिछले चार दिनों से मसट्रोल जारी नहीं कर रहे और सचिव द्वारा काम शुरू न करने की बात कहने पर श्रमिकों में असंतोष फैल गया। श्रमिकों ने जल्द रोजगार और समय पर भुगतान की मांग की, अन्यथा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।