प्रतापगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। यह घटना सुहागपुर थाने के ठीक सामने हुई। पुलिस ने घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। सुहागपुर थाने के अधिकारी छबिलाल ने बताया कि सुहागपुर जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन नर्सिंग मीणा, रात को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर थाने के सामने एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े और घायल हो गए।