Back
Ankita Mod
Pratapgarh312605blurImage

पीपलखूंट में जैन समाज ने किया अहिंसा प्रवर्तन रथ का स्वागत

Ankita ModAnkita ModJul 17, 2024 12:18:04
Peepal Khoont, Rajasthan:

आचार्य सुनील सागर की प्रेरणा से शुरू हुआ अहिंसा प्रवर्तन रथ 70,000 किलोमीटर की यात्रा कर पीपलखूंट पहुंचा। वहीं अरहनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज ने रथ का स्वागत किया। रथ में भगवान महावीर की मूंगा वर्ण पाषाण प्रतिमा विराजमान है। यह रथ भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर जयपुर से निकला था। इसका उद्देश्य सत्य, अहिंसा, सदाचार, मैत्री भाव, शाकाहार और व्यसन मुक्ति का संदेश फैलाना है। रथ के आगमन पर महाआरती की गई और सुबह श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।

0
Report
Pratapgarh312605blurImage

करबला के शहीदों की याद में मुस्लिम महासभा ने किया रक्तदान शिविर

Ankita ModAnkita ModJul 17, 2024 12:06:31
Pratapgarh, Rajasthan:

मुस्लिम महासभा ने करबला के शहीदों और इमाम हुसैन की याद में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। साथ जिलाध्यक्ष तय्यब खान ने बताया कि यह एक छोटी शुरुआत है और लोगों के समर्थन से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

0
Report
Pratapgarh312605blurImage

प्रतापगढ़ में पोषाहार कालाबाजारी में एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

Ankita ModAnkita ModJul 17, 2024 11:30:38
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ पुलिस ने सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की कालाबाजारी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पहले ही एक दर्जन आरोपी, जिनमें ठेकेदार और शिक्षक शामिल थे, जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल ने बताया कि मई 2023 में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों पर सरकारी पोषाहार, दूध पाउडर, सैनिटरी नैपकिन आदि का अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने का आरोप है।

0
Report
Pratapgarh312605blurImage

देवगढ़ घाटे में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा

Ankita ModAnkita ModJul 16, 2024 19:29:09
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ के देवगढ़ घाटे में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। घटना में चालक को वहां से गुजर रही रोडवेज चालक व परीचालक ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटे आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन बनी रही। इस दौरान देवगढ़ घाटे में से गुजर रहा ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन नहीं बना पाया। जिसके चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। वहीं इसकी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

0
Report
Pratapgarh312605blurImage

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट जीएसएस पर चोरों का आतंक

Ankita ModAnkita ModJul 16, 2024 18:45:51
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर चोरों ने फिर से हमला किया। वहीं इस बार उन्होंने चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया। यह इस जीएसएस पर हाल के दिनों में दूसरी वारदात है। कुछ समय पहले, चोरों ने पांच ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया था और एक लाइनमैन की बाइक भी ले गए थे। इन घटनाओं से निगम को भारी नुकसान हो रहा है और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

0
Report
Pratapgarh312605blurImage

धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की आवक बढ़ने से धरियावद-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग हुआ बंद

Ankita ModAnkita ModJul 15, 2024 13:30:47
Pratapgarh, Rajasthan:

प्रतापगढ़ में बारिश के चलते धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की भारी आवक हुई, जिसके चलते प्रतापगढ़ मार्ग का सम्पर्क टूट चुका है। वहीं दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। धरियावद में कर्मोचनी नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अस्थाई बायपास बनाया गया, लेकिन नदी मे हुई पानी की आवक के चलते बायपास पर करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ने से यातायात थप्प पड़ा है। साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर यातायात डायवर्ट कर पुलिया को पूरी तरह से बंद कर दिया और पुलिस जवान भी तैनात कर दिए।

1
Report