पीपलखूंट में जैन समाज ने किया अहिंसा प्रवर्तन रथ का स्वागत
आचार्य सुनील सागर की प्रेरणा से शुरू हुआ अहिंसा प्रवर्तन रथ 70,000 किलोमीटर की यात्रा कर पीपलखूंट पहुंचा। वहीं अरहनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन समाज ने रथ का स्वागत किया। रथ में भगवान महावीर की मूंगा वर्ण पाषाण प्रतिमा विराजमान है। यह रथ भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर जयपुर से निकला था। इसका उद्देश्य सत्य, अहिंसा, सदाचार, मैत्री भाव, शाकाहार और व्यसन मुक्ति का संदेश फैलाना है। रथ के आगमन पर महाआरती की गई और सुबह श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
करबला के शहीदों की याद में मुस्लिम महासभा ने किया रक्तदान शिविर
मुस्लिम महासभा ने करबला के शहीदों और इमाम हुसैन की याद में जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। साथ जिलाध्यक्ष तय्यब खान ने बताया कि यह एक छोटी शुरुआत है और लोगों के समर्थन से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रतापगढ़ में पोषाहार कालाबाजारी में एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस ने सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की कालाबाजारी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पहले ही एक दर्जन आरोपी, जिनमें ठेकेदार और शिक्षक शामिल थे, जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल ने बताया कि मई 2023 में मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों पर सरकारी पोषाहार, दूध पाउडर, सैनिटरी नैपकिन आदि का अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने का आरोप है।
देवगढ़ घाटे में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा
प्रतापगढ़ के देवगढ़ घाटे में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। घटना में चालक को वहां से गुजर रही रोडवेज चालक व परीचालक ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटे आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के चलते सड़कों पर फिसलन बनी रही। इस दौरान देवगढ़ घाटे में से गुजर रहा ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन नहीं बना पाया। जिसके चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। वहीं इसकी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
प्रतापगढ़ के पीपलखूंट जीएसएस पर चोरों का आतंक
प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट उपखंड में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) पर चोरों ने फिर से हमला किया। वहीं इस बार उन्होंने चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया। यह इस जीएसएस पर हाल के दिनों में दूसरी वारदात है। कुछ समय पहले, चोरों ने पांच ट्रांसफॉर्मर से तांबा चुराया था और एक लाइनमैन की बाइक भी ले गए थे। इन घटनाओं से निगम को भारी नुकसान हो रहा है और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की आवक बढ़ने से धरियावद-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग हुआ बंद
प्रतापगढ़ में बारिश के चलते धरियावद की कर्मोचनी नदी में पानी की भारी आवक हुई, जिसके चलते प्रतापगढ़ मार्ग का सम्पर्क टूट चुका है। वहीं दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। धरियावद में कर्मोचनी नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अस्थाई बायपास बनाया गया, लेकिन नदी मे हुई पानी की आवक के चलते बायपास पर करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ने से यातायात थप्प पड़ा है। साथ ही सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर यातायात डायवर्ट कर पुलिया को पूरी तरह से बंद कर दिया और पुलिस जवान भी तैनात कर दिए।