Rajasthan News- प्रतापगढ़ में परिवारिक झगड़े ने लिया खूनी मोड़, चार घायल
प्रतापगढ़ के बांसवाड़ा रोड पर स्थित एक ढाबे पर देर रात मामूली कहासुनी के बाद एक ही परिवार के सदस्यों के बीच एक खूनी संघर्ष आरंभ हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाली थाने के जांच अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि पुलिस को मोबाइल द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि बांसवाड़ा रोड पर अंबिका होटल के पास एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है, जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|