Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़: 15 साल से फरार तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार

HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 04:05:20
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वारंटी तो बीते 15 सालों से फरार चल रहा था जो मध्य प्रदेश के सुहागपूर ओसीजेएम कोर्ट का वारंटी है। छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। इसी के तहत फरार स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी की जा रही है। आज पुलिस ने मध्य प्रदेश के सुहागपुर ऐसीजेएम कोर्ट के वांछित केसुंदा निवासी मनोहर लाल धानका को गिरफ्तार किया है पुलिस को इसकी 15 सालों से तलाश थी। इसी तरह अपर सेशन कोर्ट प्रतापगढ़ के एक मामले में बीते 1 साल से फरार बंबोरा निवासी भारत बावरी और एनडीपीएस कोर्ट के स्थाई वारंटी पल्थान निवासी पंकज को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NANasim Ahmad
Oct 14, 2025 06:57:58
Delhi, Delhi:बुराड़ी विधानसभा के वार्ड 9 की सड़कों और गलियों की दुर्दशा, जनता परेशान राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र का 9 नंबर वार्ड इन दिनों बदहाल हालातों से गुजर रहा है। वार्ड के अंतर्गत आने वाले कमालपुर, गणेश नगर और 41 फुटा रोड की स्थिति बेहद खराब है। इलाके में न तो सड़कों का रखरखाव ठीक से हो रहा है और न ही सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। विकास के नाम पर जनता अब भी इंतज़ार कर रही है कि कब उनके इलाके की सूरत बदलेगी。 कमालपुर व गणेश नगर इलाके की गलियों में महीनों से गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर नालियां jam हैं, जिनसे लगातार बदबू फैल रही है। बारिश के दौरान यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। जलजमाव से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है。 41 फुटा रोड, जो इस इलाके को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। टूटी सड़कों के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। वाहन चालक और पैदल यात्री दोनों को जोखिम उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कमालपुर और गणेश नगर की गलियों में सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जो बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में भी गंदगी और बदबू से राहत नहीं मिल पा रही है。 इलाके के निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने वार्ड के जनप्रतिनिधि निगम पार्षद रबी रावत से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पार्षद इलाके में नजर नहीं आते। लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान विकास के वादे तो किए गए थे, मगर अब किसी को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सफाई और सड़क मरम्मत का काम नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली सरकार और नगर निगम से अपील की जा रही है कि क्षेत्र की बदहाल हालत पर संज्ञान लिया जाए और जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाए जाएं。 स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सफाई और सड़क मरम्मत का काम नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे。
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 14, 2025 06:57:40
Dhamtari, Chhattisgarh:फर्जी सिम नेटवर्क का पर्दाफाश — चार आरोपी गिरफ्तार धमतरी पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है..... वही आरोपियों से मोबाइल, पीओएस सिम और फिंगरप्रिंट मशीन जब्त की गई है… फर्जी सिम कार्ड का यह नेटवर्क साइबर अपराधों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है.... बता दे फर्जी सिम कार्ड जारी करने के तीन मामलों में पुलिस ने एक साथ कार्रवाई की है सभी आरोपी पहचान पत्रों और बायोमेट्रिक डेटा का दुरुपयोग कर दूसरों के नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेट कर रहे थे पहला मामला सिटी कोतवाली पुलिस ने नागेंद्र साहू को गिरफ्तार किया जो एक व्यक्ति के आधार और फिंगरप्रिंट का दुरुपयोग कर फर्जी एयरटेल सिम कार्ड जारी कर रहा था दूसरा मामला सिटी कोतवाली से ही उमेश साहू और वासुदेव उर्फ वासु साहू को पकड़ा गया जो पीओएस ऑपरेटर बनकर फर्जी पहचान पत्रों से सिम कार्ड बेच रहे थे तीसरा मामला सिहावा थाना पुलिस ने ओनिल कुमार साहू को गिरफ्तार किया, जो बिना सत्यापन प्रक्रिया के फर्जी पीओएस सिम कार्ड जारी कर रहा था चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है फर्जी सिम कार्ड का यह नेटवर्क साइबर अपराध की जड़ बन चुका है…ऐसे मामलों में पुलिस अब एजेंटों और उपभोक्ताओं दोनों पर कानून का शिकंजा कस रहा है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 14, 2025 06:57:24
Noida, Uttar Pradesh:छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 लोग थे चारो आरोपियों ने मेरे कपड़े फाड़े, मुझे टच किया और गैंग रेप करने की कोशिश की यूनिवर्सिटी में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है जहां पर वारदात को अंजाम देने की कोशिश हुई पुलिस गैंग रेप की कोशिश करने की धाराएं भी ऐड की हैं पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी में लगभग सभी जगहों पर CCTV कैमरे लगे हैं छात्रा ने जो बयान दिया उस आधार पर सभी जगहों का CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है दक्षिण दिल्ली की पुलिस ने साउथ एशिया विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले में चार टीमें बनायी -एस एच ओ लड़की के बताए बतायी जगहों पर एक टीम के साथ karवा रहे हैं सबूत इकट्ठा -एसएचओ विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर मौजूद -विश्वविद्यालय कैंपस में क़रीब 40 महिला पुलिस कर्मी और क़रीब 50 पुलिस के जवान मौजूद -एस एच ओ सहित कुछ एस एस आयी को भी लगाया गया -प्रशासनिक ब्लॉक के सामने छात्र कर रहे है प्रदर्शन कई छात्राओं के घर वाले भी विश्वविद्यालय पहुँचे विश्वविद्यालय प्रशासन प्रदर्शनकारी छात्रों पर बना रहा है दबाव कई छात्रों ने कहा कार्रवाई न होने तक करते रहेंगे प्रदर्शन
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 14, 2025 06:57:15
Shravasti, Uttar Pradesh:तालाब में उतराते मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस। यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बनगई गाँव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला। बताया जा रहा है कि मृतक चन्द्र भूषण शर्मा उर्फ़ देव कुमार शर्मा कल शाम खेत देखने के लिए घर से निकला थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने गाँव के पास स्थित तालाब में शव उतराता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मल्हीपुर पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 14, 2025 06:56:52
Farrukhabad, Uttar Pradesh:दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बालक सहित तीन की मौत चाची की तेहरवीं की दावत ख़ाकर जमपद मैनपुरी के गांव अगार जा रहे थे बाइक सवार फर्रुखाबाद : जनपद की मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार मंगलवार की देर रात दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार चार लोग और दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बालक सहित दो अन्य को मृत बता दिया। वीओ - मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी का स्वर्गवास हो गया था सोमवार को उनका तेरहवीं कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अगार निवासी एक परिवार के 26 वर्षीय धीरेंद्र, बालकिशन उनकी पत्नी ललिता और 5 वर्षीय वंश सोमवार मंगलवार की देर रात जनपद मैनपुरी के अपने गांव वापस बाइक से जा रहे थे। बाइक सवार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव संतोषपुर के पास पहुंचे थे। जहां मैनपुरी जनपद के भोगांव से युवक फतेहगढ़ आ रहा था। इस दौरान दोनों की बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार धीरेंद्र, बालकिशन, ललिता और वंश जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक विनीत सहित सभी गंभीर रूप से घायल लोग हैं। मामले की जानकारी राहगीरों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। डॉक्टर ने धीरेंद्र और वंश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बाइक सवार विनीत की भी मौत हो गई। जिससे दोनों के परिजनों में चीत्कार मच गया। हेलमेट लगाए था मृतक धीरेंद्र लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल बालकिशन ने बताया भतीजा धीरेंद्र बाइक को चल रहा था। बताया वह हेलमेट भी लगाए था। वही वंश के माता-पिता बालकिशन और मां ललिता को वंश की मौत की जानकारी पर जिन्होंने अभी नहीं दी है। मां ललिता लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं वह बार-बार अपने बच्चों के बारे में परिजनों से जानकारी ले रही हैं। बताया गया धीरेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण भूषण करता था। उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं वंश तीन भाई बहन था।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 14, 2025 06:56:18
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा चैतन्य महाप्रभु को लेकर एक पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर मथुरा वृंदावन में विवाद खड़ा हो गया है। शंकराचार्य जी ने चैतन्य महाप्रभु को 'दशनाम संन्यासी' बताते हुए कहा था कि चैतन्य महाप्रभु को गौड़ीय ने कहां से कहां पहुंचाया। उनके इस वक्तव्य पर गौड़ीय संप्रदाय और ब्रज के प्रतिष्ठित कथावाचकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। गौड़ीय संप्रदाय ने दी तीखी प्रतिक्रिया: राधा वल्लभ मंदिर के सेवायत और प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने शंकराचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पुंडरीक गोस्वामी ने चैतन्य महाप्रभु को 'दशनाम संन्यासी' बताए जाने पर असहमति जताते हुए उन्हें 'स्वयं भगवान' और 'ठाकुर जी का अवतार' बताया। *पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने कहा:* * "श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु स्वयं भगवान हैं। उनकी भगवत्ता को स्वीकार करना चाहिए।" * उन्होंने शंकराचार्य को नसीहत देते हुए कहा कि किसी की आस्था को लेकर सावधान रहना चाहिए और उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। * गोस्वामी जी ने शंकराचार्य पर तंज कसते हुए कहा, पुरी में आपके होते हुए भी मांस-मदिरा नहीं रुक रही है।" पुंडरीक गोस्वामी का यह बयान सनातन धर्म के दो प्रमुख पीठों (शंकराचार्य पीठ और गौड़ीय संप्रदाय) के बीच सैद्धांतिक मतभेद को उजागर करता है। गौड़ीय संप्रदाय चैतन्य महाप्रभु को राधा-कृष्ण का संयुक्त अवतार मानता है, जबकि शंकराचार्य का बयान उन्हें केवल एक संन्यासी परंपरा से जोड़ता है। इस बयान के बाद ब्रज के धार्मिक गलियारों में यह विवाद गरमा गया है।
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 06:55:41
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Oct 14, 2025 06:55:28
Hamirpur, Himachal Pradesh:थाने में पहुँचा अजीबो गरीब मामला,एक कुत्ते के 2 मालिक दावेदारी पेश करने पहुंचे थाने, पुलिस मामले की जाँच में जुटी। यूपी के हमीरपुर ज़िले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक ही कुत्ते पर 2 लोग अपना मालिकाना हक जताते हुए थाने पहुंचे और कुत्ते को अपना अपना बताने लगे जिसे सुन थाने की पुलिस भी सकते में आ गई कि आखिर इस बेजुबान के मालिकाना हक का निपटारा कैसे करें क्योंकि दोनों पक्ष कुत्ते को अलग अलग नामों से पुकार रहे हैं लेकिन कुत्ता किसी भी पक्ष के पुकारने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दे रहा है जिसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों को बुलाकर कुत्ते के सम्बंध में जानकारी ली है फिलहाल पुलिस कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का है जहां थाना परिसर में असमंजस की स्थिति तब बन गई जब कुंडौरा गांव के श्रीपत कुशवाहा और सुमेरपुर कस्बे के निवासी घनश्याम यादव एक ही कुत्ते को अपना बताने लगे जिसे सुनकर थाने में उपस्थित पुलिस के साथ ही अन्य लोगों अचंभित रह गये की आखिर एक कुत्ते के 2 मालिक कैसे हो सकते हैं कुंडौरा निवासी श्रीपत कुशवाहा की बेटी सेजल कुशवाहा का कहना है कि यह शेरू नाम का कुत्ता उन्होंने 7 माह से पाल रखा है जिसे वह नरायनपुर से लेकर आये थे जिसे सुमेरपुर के निवासी घनश्याम यादव घर से ले गये जिसे सब्जी बेचने आये लोगों ने सुमेरपुर में कुत्ते को देखकर उन्होंने जानकारी दी जिसके बाद वह थाने आये है उन्हें उनका कुत्ता वापस दिलाया जाय। वहीं दूसरी ओर घनश्याम यादव और उनकी बेटी चाहत यादव ने बताया कि यह उनका कुत्ता है जो पिछले शनिवार को घर से लापता हो गया था चाहत का दावा है कि शेरू के गुम होने के बाद उसकी याद में उसने 8 दिन से खाना तक नहीं खाया है औऱ बुखार भी आ गया चाहत यादव ने रोते बिलखते हुए अपना कुत्ता बताते हुए अपनी दावेदारी पेश की है। वही दावेदारी को लेकर पुलिस ने कुडौरा गाँव के ग्राम प्रधान को भी बुलाया जिन्होंने बताया कि यह कुत्ता पहले सेजल कुशवाहा के घर में देखा गया था। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस ने फिलहाल कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों परिवारों से उनका कुत्ता होने का कोई ठोस सबूत देने को कहा है।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 14, 2025 06:55:11
Moradabad, Uttar Pradesh:हनीट्रैप मे फंसे यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कराया मुकदमा दर्ज, फेसबुक के माध्यम से हुए हनी ट्रैप के शिकार। एफआईआर के मुताबिक फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद महिला ने प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर की दोस्ती, कई बार महिला ने सब इंस्पेक्टर से जरूरत पड़ने पर पैसे भी कराये ट्रांसफर। कई बार रकम ट्रांसफर करने के बाद जब महिला ने अचानक बड़ी रकम मांगी तो सब इंस्पेक्टर ने देने से मना कर दिया जिसके बाद महिला ने दरोगा जी कों धमकाना शुरू कर ब्लैकमेल करने लगी। फिलहाल पुलिस ने मामले मे कोर्ट के आदेश पर मेरठ की रहने वाली आरोपी महिला निशा सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की जो भी मामले मे सबूत मिलेंगे उसके आधार पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 14, 2025 06:54:59
Sagar, Madhya Pradesh:किसान मांग रहे थे खाद के लिए टोकन महिला तहसीलदार ने जड़ दिए थप्पड़..एंकर/ एमपी में खाद के लिए परेशान किसानों को समय पर खाद तो नहीं मिल पा रहा लेकिन अफसरों के थप्पड़ जरूर मिल रहे हैं और इस बात को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। सागर जिले के देवरी से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां खाद के लिए टोकन मांग रहे किसानों पर थप्पड़ बरसाती महिला तहसीलदार कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। दरअसल देवरी की कृषि उपज मंडी में बनाए गए खाद वितरण केंद्र में हजारों की संख्या में किसान जमा थे और खाद के लिए टोकन का इंतजार कर रहे थे। आम तौर पर कतार बनाकर किसानों को टोकन बांटे जाते हैं लेकिन यहां किसी भंडारे के प्रसाद की तरह राजस्व विभाग की टीम ने टोकन बांटना शुरू कर दिया जिसका नेतृत्व इलाके की तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया कर रही थी। बिलकुल भंडारे जैसे दिखने वाले दृश्य में प्रसाद के जैसी छीनाझपटी का दौर चल रहा था और तहसीलदार मेडम प्रसाद की तरह ही टोकन बांट रही थी कि धक्कामुक्की के बीच अचानक मेडम को गुस्सा आ गया और फिर क्या था उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कई थप्पड़ किसानों को जड़ दिए। थप्पड़ मारने के बाद फिर टोकन बांटना शुरू हो गया लेकिन कुछ ही देर बाद किसान आंदोलित हो गए और उन्होंने टोकन और खाद दोनों लेने से इनकार कर दिया। हालातों को भांपते हुए तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया कृषि मंडी से चली गई जबकि दूसरे अफसर डटे रहे और फिर इलाके के एसडीएम ने यहां मोर्चा संभाला और आंदोलन खत्म हो इसके लिए उन्होंने कोशिश की। किसानों को टोकन की जगह मिले थप्पड़ के बाद किसान नाराज है। वहीं देवरी के खाद वितरण केंद्र पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, किसान दिन निकलने के पहले ही यहां लाइन लगा लेते हैं लेकिन दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा, इन किसानों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी है और बुजुर्ग महिलाएं भी जो अपनी परेशानी को बताते हुए दो देती हैं। तहसीलदार थप्पड़ कांड के बाद उपजी नाराजगी के बाद एसडीएम ने उस पर पर्दा डालने की कोशिश की और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है जबकि किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध होने की दलील भी अफसर दे रहे हैं।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 14, 2025 06:54:43
Noida, Uttar Pradesh:ज़ी मीडिया super एक्सक्लूसिव एक वाक थ्रू प्रतिमाएं दिखाते हुए वैक्स की बातचीत करते हुए जो बना रहे है एक वाक थ्रू पूरा संग्रहालय दिखाते हुए रामायण आधारित देश के पहले मोम संग्रहालय (वैक्स म्यूजियम) की पहली तस्वीर zee मीडिया पर रामनगरी में तैयार हो गया wax म्यूजियम केरला में भगवान श्री राम,मां सीता,लक्ष्मण जी और हनुमान जी की वैक्स से बनी प्रतिमाएं केवल zee मीडिया पर exclusive दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से म्यूजियम का लोकार्पण कराने की तैयारी इसमें भगवान राम के जीवन से संबंधित 50 मोम की मूर्तियां लगाई गई है केरल की सुनील वैक्स म्यूज़ियम कंपनी ने इसे तैयार किया है अयोध्या में देश का ऐसा पहला वैक्स म्यूज़ियम है जो रामायण पर आधारित है भगवान श्रीराम के बाल्यकाल से लेकर लंका में रावण युद्ध तक की याद दिलाने वाली मोम की आकृतियां संग्रहालय में होंगी। रावण की भी दो मूर्तियां होंगी। एक साधना निष्ठ तो दूसरी भगवान राम से युद्ध की। भगवान राम के परिवार, पिता दशरथ व रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि, हनुमान व सुषेण वैद्य की भी मूर्तियों को म्यूज़ियम को लगाया गया है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top