Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

मदीने में दुआ से सूफियान इलाहाबादी की सेहत के लिए कौमी एकजुटता की मिसाल

MGMohd Gufran
Oct 14, 2025 06:55:42
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी प्रेमानंद महराज के सेहत के लिए मदीने में दुआ, ग्रामीणों ने सूफियान का बढ़ाया हौसला, कहा कौमी एकजुटता की मिशाल कायम की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 14, 2025 10:26:05
Tonk, Rajasthan:टोंक: मिलावटी मावा बनाते पकड़ा गया मिठाई माफिया, भारी मात्रा में मिलावटी मावा और मिठाई जब्त खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को पतासा वाली गली में बिजासन माता मंदिर के पास श्री राम मिष्ठान भंडार के कारखाने में बड़ी कार्यवाही करते हुए मिल्क पाउडर रूपी केमिकल से मावा और मिलावटी मिठाई बनाने वाले एक कारोबारी के खिलाफ सख्त कदम उठाए। कार्यवाही में लगभग 100 किलो मिलावटी मिठाई, 25 किलो मावा और 50 किलो मिल्क पाउडर रूपी कैमिकल जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में पता चला कि मिल्क पावडर के रूप में केमिकल युक्त नकली पावडर से मावा तैयार किया जा रहा था, जिसे बाजार में असली समझकर मिठाई बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था। सभी सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में सभी खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए गए हैं। साथ ही पावडर को जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही भी की गई खाद्य विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि दीपावली जैसे त्योहारों में मिठाई खरीदते समय सतर्क रहें
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 14, 2025 10:25:47
Dehradun, Uttarakhand:विकासनगर में मौजूद आसन बैराज की झील पर विदेशी पक्षियों ने डेरा डाला है। धीरे-धीरे अब इन विदेशी पक्षियों की चह-चहाहट से ये झील गुलजार होनी शुरू हो जाएगी... जी हाँ राजधानी देहरादून से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद देश के पहले वैटलैंड संरक्षण रिज़र्व पर इन दिनों विदेशी पक्षियों ने आना शुरू कर दिया है... ये विदेशी साइबेरियन बर्ड हर साल हजारों मील کا सफ़र तय करने के बाद यहाँ पहुँचते हैं ... ये विदेशी मेहमान हर साल बड़ी संख्या में आसन बैराज की झील पर पहुँचकर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। हालाँकि कुछ सालों में इन शर्मीले मेहमानों की संख्या में कुछ कमी दर्ज की गई है... सर्दियों के दौरान ज्यादा सर्द इलाके जैसे साइबेरिया, यूरोप, मध्य एशिया चीन, नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान सहित कई अन्य देशों से ये पक्षी हर साल सर्दियों के तीन महीने इस कठिन सफ़र को तय कर यहाँ पहुँचते हैं /हालाँकि देश में ये कई स्थानों में प्रवास करते हैं , लेकिन आसन वैटलैंड संरक्षण रिज़र्व इन सब में सबसे बेहतर है /यही वजह है कि इसे 2005 में देश का पहला वैटलैंड संरक्षण रिज़र्व बनने का गौरव मिला....440 हैक्टेयर में फैले इस रिज़र्व में हर साल 7 से 8 हजार पक्षी आते हैं... यहाँ हर साल लगभग तकरीबन 240 प्रजाति के विदेशी पक्षी आते हैं... जिनमें खास हैं सुरखाब, सीखपर, लाल चौंच, गुडगुडा, कुर्चिया बत्तख, सुर्खिया बगुला, बड़ा पन्न्काउआ, बयारी बत्तख, मलग बगुला, करचिया बगुला आदि... अभी फिलहाल कुछ पक्षियों की आमद झील पर देखी गई है जिसके बाद अब धीरे-धीरे बहुत सी प्रजातियां के पक्षी यहां पहुंचने शुरू हो जाएंगे... पक्षियों की देखरेख और मॉनिटरिंग के लिए वन विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है...
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Oct 14, 2025 10:25:37
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 14, 2025 10:25:33
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 14, 2025 10:25:22
Saharanpur, Uttar Pradesh:गीतकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के तालिबान मंत्री के देवबंद में हुए स्वागत पर कहा कि उनका सिर शर्म से झुक गया। इसके बीच देवबंदी उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा ने कहा कि जावेद अख्तर वही हैं जो गीतकार हैं और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके अक्षर विवादित बयान आते रहते हैं। जैसे कोई व्यक्ति बेरोजगार हो जाता है या खाली हो जाता है, तो वह ट्वीट करना शुरू कर देता है या दूसरों पर कटाक्ष करता है। उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भारत में मेहमाननवाजी बहुत मशहूर है। तालिबानी मंत्री जो भारत आए हुए हैं उन्हें देवबंद में एक सरकारी मेहमान के तौर पर स्वागत किया गया है और सरकारी नीतियों के खिलाफ बयान देना मुझे उचित नहीं लगता। जावेद अख्तर साहब को अपने शब्दों को सुधारना चाहिए; वे कहीं न कहीं देश की विदेश नीति पर अंगुली उठा रहे हैं। जावेद अख्तर साहब को अपने विचारों को स्पष्ट करना चाहिए। इन्होंने अपनी पूरी उम्र नाच-गानों में गुजार दी है, अतः उन्हें यह पुख्ता जानकारी नहीं है कि अनुचित बयानों से क्या बदलेगा। मैं मानता हूं कि मेहमाननवाज़ी का सम्मान है; पढ़ा लिखा होना काफी नहीं होता, बल्कि संस्कार भी मायने रखते हैं। अगर किसी व्यक्ति ने मद्रास में तालीम ली हो तो उसे इस विषय की समझ बेहतर होती है। बाइट...कारी इश्हाक गोरा, संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 14, 2025 10:24:48
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर कार्यकाल खत्म होने की तारीख का आदेश बना चर्चा का विषय。 जयपुर,कोटा,जोधपुर निगमों का कार्यकाल अगले माह होगा खत्म。 DLB के आदेश में 1 नवम्बर को कार्यकाल समाप्त करने का जिक्र。 आदेश ने बढ़ाई हलचल-क्या समय से पहले खत्म होगा निगमों का कार्यकाल? सामान्यत मेयर चुनाव की तारीख से माना जाता बोर्ड का कार्यकाल。 जयपुर,कोटा, जोधपुर में 10 नवम्बर 2020 को हुआ था मेयर इलेक्शन。 इस अनुसार 9 नवम्बर 2025 को बोर्ड का कार्यकाल होगा पूरा。 लेकिन DLB के आदेश में समयपूर्व कार्यकाल समाप्ति का स्पष्ट जिक्र。 आदेश आते ही बढ़ी राजनीतिक हलचल。 आदेश को लेकर निगम प्रशासन से लेकर पार्षदों तक में संशय。 DLB ने आयुक्तों से पत्र लिखकर मांगे थे प्रस्ताव。 मौजूदा सभी छह आयुक्तों को प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश。 दोनों नगर निगमों से बने एक निगम को लेकर दिए निर्देश。 दोनों निगमों में स्वीकृत पदों को समायोजित करने, नए सिरे से कार्य विभाजन,नवीन पदों के सृजन करने और अनावश्यक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 14, 2025 10:23:56
Karauli, Rajasthan:स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को हिण्डौन के जाट छात्रावास में जाट समाज चौरासी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जाट समाज की करीब 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जाट समाज चौरासी ने मंत्री खर्रा, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील सहित अन्य अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। मंत्री खर्रा ने अपने संबोधन में समाज से कुरीतियों को त्यागने और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा, शिक्षा ही समाज और देश के विकास का आधार है। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। हिण्डौन पहुंचने पर मंत्री खर्रा का विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जाट समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंडावरा रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने मंत्री को अवगत कराया और समाधान की मांग की। मंत्री ने इस समस्या के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जाट समाज के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 10:23:52
Faizabad, Uttar Pradesh:बीकापुर अयोध्या । मंगलवार को तहसील परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर तीन पर सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा है। मांग पत्र में मुख्य रूप से जनपद में आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग , सरकारी कार्यालयो मैं व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने , तहसील सहित अन्य विभागों में काम कर रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग शामिल है। किसान मोर्चा के संयोजक मायाराम वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र पर यदि 15 दिनों के भीतर कार्यवाही ना हुई तो वह पुनः धरना रत होंगे । फिलहाल उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है । धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मायाराम वर्मा,अनिरुद्ध मौर्य, अशोक कुमार, कमला प्रसाद बागी सहित लोग मौजूद रहे
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 14, 2025 10:23:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद : जनपद की मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार मंगलवार की देर रात दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार चार लोग और दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बालक सहित दो अन्य को मृत बता दिया। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी का स्वर्गवास हो गया था सोमवार को उनका तेरहवीं कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अगार निवासी एक परिवार के 26 वर्षीय धीरेंद्र, बालकिशन उनकी पत्नी ललिता और 5 वर्षीय वंश सोमवार मंगलवार की देर रात जनपद मैनपुरी के अपने गांव वापस बाइक से जा रहे थे। बाइक सवार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव संतोषपुर के पास पहुंचे थे। जहां मैनपुरी जनपद के भोगांव से युवक फतेहगढ़ आ रहा था। इस दौरान दोनों की बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार धीरेंद्र, बालकिशन, ललिता और वंश जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक विनीत सहित सभी गंभीर रूप से घायल लोग हैं। मामले की जानकारी राहगीरों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। डॉक्टर ने धीरेंद्र और वंश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बाइक सवार विनीत की भी मौत हो गई। जिससे दोनों के परिजनों में चीत्कार मच गया। हेलमेट लगाए था मृतक धीरेंद्र लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल बालकिशन ने बताया भतीजा धीरेंद्र बाइक को चल रहा था। बताया वह हेलमेट भी लगाए था। वही वंश के माता-पिता बालकिशन और मां ललिता को वंश की मौत की जानकारी पर जिन्होंने अभी नहीं दी है। मां ललिता लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं वह बार-बार अपने बच्चों के बारे में परिजनों से जानकारी ले रही हैं। बताया गया धीरेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण भूषण करता था। उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं वंश तीन भाई बहन था।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 14, 2025 10:22:52
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। पुরি पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा चैतन्य महाप्रभु को लेकर एक पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर मथुरा वृंदावन में विवाद खड़ा हो गया है। शंकराचार्य जी ने चैतन्य महाप्रभु को 'दशनाम संन्यासी' बताते हुए कहा था कि चैतन्य महाप्रभु को गौड़ीय ने कहां से कहां पहुंचाया। उनके इस वक्तव्य पर गौड़ीय संप्रदाय और ब्रज के प्रतिष्ठित कथावाचकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। गौड़ीय संप्रदाय ने दी तीखी प्रतिक्रिया: राधा वल्लभ मंदिर के सेवायत और प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ने शंकराचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पुंडरीक गोस्वामी ने चैतन्य महाप्रभु को 'दशनाम संन्यासी' बताए जाने पर असहमति जताते हुए उन्हें 'स्वयं भगवान' और 'ठाकुर जी का अवतार' बताया। *पुंडरीक गोस्वामी का यह बयान:* * "श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु स्वयं भगवान हैं। उनकी भगवत्ता को स्वीकार करना चाहिए।" * उन्होंने शंकराचार्य को नसीहत देते हुए कहा कि किसी की आस्था को लेकर सावधान रहना चाहिए और उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। * गोस्वामी जी ने शंकराचार्य पर तंज कसते हुए कहा, "पुरी में आपके होते हुए भी मांस-मदिरा नहीं रुक रही है।" पुंडरीक गोस्वामी का यह बयान सनातन धर्म के दो प्रमुख पीठों (शंकराचार्य पीठ और गौड़ीय संप्रदाय) के बीच सैद्धांतिक मतभेद को उजागर करता है। गौड़ीय संप्रदाय चैतन्य महाप्रभु को राधा-कृष्ण का संयुक्त अवतार मानता है, जबकि शंकराचार्य का बयान उन्हें केवल एक संन्यासी परंपरा से जोड़ता है। इस बयान के बाद ब्रज के धार्मिक गलियारों में यह विवाद गरमा गया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top