Back
कलक्टर के हस्तक्षेप के खिलाफ प्रतापगढ़ नगर परिषद सभापति का बड़ा हमला
HUHITESH UPADHYAY
Nov 13, 2025 03:36:55
Pratapgarh, Rajasthan
पार्षदों के साथ मौके पर पहुंची नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर: नाला ढकान सहित शहर के विकास कार्यों में कलक्टर पर अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोपमैं जनता की प्रतिनिधि, विकास इनका Hक, यह नहीं छीनने दूंगी: सभापतिप्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नाला ढकाई कार्य के अचानक बंद हो जाने से शहरवासियों में रोष पर नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने इसे कलक्टर का अनावश्यक हस्तक्षेप बताते हुए इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह कार्य मेंने नहीं रुकवाया बल्कि कलक्टर के नगर परिषद के कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप से रुका है। बुधवार को पार्षदों के साथ पत्रकारों को मौके पर ले जाकर नाले की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि नाले में गंदगी पसरी पड़ी है, जीव-जंतुओं की भरमार हो गई है, खुले नाले में लोग कचरा और मृत पशु फेंक देते हैं और बदबू से लोगों का बुरा हाल है। जिससे संक्रमण का खतरा भी रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद ने सफाई कर नाला ढकने का कार्य शुरू किया। जिसके पूर्ण होने पर नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। लेकिन कलक्टर के इस कार्य पर रोक लगाए जाने से जनता में नाराजग़ी है। गुर्जर ने कहा कि कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया पहले भी शिवरात्रि मेला सहित कई आयोजनों में हस्तक्षेप कर चुकी हैं, और अब विकास कार्यों में रोक लगवाना यह साबित करता है कि वे प्रतापगढ़ के विकास को ठप करना चाहती हैं। यदि उन्होंने यह कार्य नहीं रुकवाया है, तो वे सार्वजनिक रूप से सामने आकर कहें कि नगर परिषद के सभी विकास कार्य पुन: शुरू किए जाएं। रामकन्या गुर्जर ने कहा कि कलक्टर कुछ ऐसे बाबुओं की सलाह पर काम कर रही हैं, जो नगर परिषद के विकास में रोड़ा अटका रहे हैं। कलक्टर को चाहिए कि वे कागजों से निकलकर मौके की वास्तविक स्थिति देखें। गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि कलक्टर ने जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर जनहित में कार्य पुन: प्रारंभ नहीं कराया, तो उन्हें इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। शहर के नागरिक, व्यापारी और नगर परिषद के कर्मचारी सभी कलक्टर के इस रवैये से नाराज़ हैं। जनता अब चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे केवल प्रतिनिधि नहीं, बल्कि शहर के विकास की जिमेदारी सौंपी है, और उस जिमेदारी को निभाना मेरा कर्तव्य है। मेरा सपना है कि प्रतापगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाना लेकिन अगर प्रशासन ही विकास में बाधा बनेगा तो जनता इसका जवाब देगी। गौरतलब है कि इस विषय को लेकर तीन दिन पूर्व सभापति ने कलक्टर को चेतावनी दी थी कि यदि कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया गया तो वे अपने पद से इस्तीफा देने पर विवश होंगी। तीन दिन बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिली। सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर ने अपना इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार नहीं करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विकास कार्य शीघ्र पुन: प्रारंभ कराए जाएंगे।
114
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowNov 13, 2025 05:04:300
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowNov 13, 2025 05:04:070
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 13, 2025 05:03:550
Report
NKNished Kumar
FollowNov 13, 2025 05:03:250
Report
KKKARAN KHURANA
FollowNov 13, 2025 05:02:510
Report
KKKARAN KHURANA
FollowNov 13, 2025 05:02:360
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowNov 13, 2025 05:02:260
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 13, 2025 05:02:080
Report
0
Report
RKRohit Kumar
FollowNov 13, 2025 05:01:270
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 13, 2025 05:01:110
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowNov 13, 2025 05:00:520
Report
SKSandeep Kumar
FollowNov 13, 2025 05:00:320
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowNov 13, 2025 05:00:170
Report