Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ में अफीम डोडा चूरा तस्करी: धोलापानी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार

HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 04:01:20
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ जिले में अफीम डोडा चूरा की तस्करी के दौरान पुलिस की निगरानी करने के मामले में धोलापानी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्करी के इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. धोलापानी थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार के अनुसार 6 महीने पहले 26 अप्रैल को छोटीसादड़ी थाना पुलिस द्वारा बरवाड़ा नाका पर नाकाबंदी की जा रही थी; इस दौरान पुलिस टीम ने एक कार से 89 किलो 200 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर बरवाड़ा गुर्जर निवासी भगतराम गुर्जर व बड़ी सादड़ी निवासी ललित गर्ग को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. मामले की जांच धोलापानी थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार द्वारा की जा रही थी. बाद में पुलिस ने तस्करों को अफीम ड Dodा चूरा सप्लाई करने वाले कारूलाल गायरी को भी गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में सामने आया कि तस्करी के दौरान बड़ी सादड़ी निवासी मनोहर राजपूत पुलिस की निगरानी कर रहा था ताकि तस्करी आसानी से की जा सके, तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Oct 14, 2025 07:45:46
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर : सरकारी मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा के इंटर्न डॉक्टरों ने सात माह से स्टाइपेंड (भत्ता) नहीं मिलने पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि वे पिछले सात महीनों से लगातार अस्पताल में मरीजों की देखभाल और इलाज में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई भत्ता नहीं दिया गया है। इससे कई इंटर्न को रहने, खाने और आने-जाने के खर्चों में दिक्कत हो रही है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों की तरह बांसवाड़ा के इंटर्न डॉक्टरों को भी मासिक भत्ता दिया जाए, ताकि वे बिना आर्थिक कठिनाई के अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकें。 वीओ - ज्ञापन बाइट - इंटर्न डॉक्टर
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 14, 2025 07:45:09
Noida, Uttar Pradesh:Update- Visuals
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 14, 2025 07:36:11
Ghaziabad, Uttar Pradesh:जहां हिंदू महिलाओं में चुनाव आयोग की प्रक्रिया को सही ठहराते हुए कहा के वह भी अपने घर में अपने बड़ों से घूंघट करती हैं ऐसे में उन्हें चुनाव के समय घुंघट हटाने से कोई समस्या नहीं है, मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव आयोग के इस प्रक्रिया को गैरमजहबी भी बताते हार हुए कहा मुस्लिम महिलाएं किसी गैर मर्द के सामने नकाब नहीं हटती है ऐसे में चुनाव के समय वहां घर के बुजर्ग पास पड़ोसी भी रहते हैं चुनाव आयोग निर्देश सही नहीं है समाजवादी पार्टी सही मांग कर रही है और उनकी मांगों को मांगा जाना चाहिए वॉक्पॉप बुर्के वाली मुस्लिम महिलाओं की और हिंदू महिलाओंकी राष्ट्रीय secretary आशु अब्बासी छात्र सभा ने कहा समाजवादी पार्टी की मांग सही है ऐसे में चुनाव आयोग को उसका गौर करना चाहिए मुस्लिम महिलाएं वैसे ही कम वोट डालने जाती है ऐसे में बीजेपी और चुनाव आयोग चाहते हैं कि कम से कम वोट डाले इसके लिए वह ऐसा नियम लागू करना चाहते हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी की मांग पर यदि विचार नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। बाइट आशु अब्बासी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी छात्र सभा
2
comment0
Report
Oct 14, 2025 07:36:07
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 14, 2025 07:35:23
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधान सभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा कारण: ब्लास्टिंग से विद्यालय परिसर में कुएं dug किया गया; ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और काम रोक दिया गया। शिक्षण विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पंचायत की बैठक के बाद जल जीवन मिशन के तहत कुएं की योजना बन दी गई थी; 8 अक्टूबर को स्कूल की चारदीवारी तोड़कर भूमिगत कुएं का कार्य शुरू किया गया। विभागीय अनुमति के बिना कुएं की खुदाई रोक दी गई। स्कूल प्रशासन ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना मिलते ही कार्य रोक दिया गया, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं थी। सोमवार को ब्लास्ट की गहराई से ग्रामीणों का रोष सामने आया। परिसर में कुआं आंगनबाड़ी के नजदीक होने से भवन को खतरा बताया गया। मामले में अब जिला कलक्टर से बात की जाएगी।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Oct 14, 2025 07:34:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर VDO भर्ती 2021 के लंबित 644 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करवाने की माँग को लेकर राजस्थान बेरोजगार यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को कानून मंत्री जोगाराम पटेल के आवास पर अभ्यर्थियों ने मंत्री से मुलाकात की। यूनियन पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों ने मंत्री का न्यायिक बाधा दूर करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। यूनियन अध्यक्ष हनुमान किसान ने बताया कि VDO भर्ती 2021 में 644 पद प्रतीक्षा सूची तथा 69 मूल पदों पर परिणाम न्यायिक प्रक्रिया के कारण अभी तक जारी नहीं हो पाया था। इस मुद्दे पर आज कानून मंत्री जोगाराम पटेल से विस्तृत वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही और मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि न्यायिक बाधा दूर होने के बाद शीघ्र ही परिणाम जारी करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हनुमान किसान ने कहा कि अब कुल 713 पदों पर परिणाम जारी करवाने की माँग सरकार के समक्ष रखी गई है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 14, 2025 07:33:58
Churu, Rajasthan:चूरू - रतनगढ़: NH 11 पर आज सुबह ईंटों से भरे ट्रेलर के पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना संगम चौराहा के पास बीकानेर रोड ओवरब्रिज के पास की है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबी कतार लग गई; मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू किया। ट्रेलर चालक ट्रेलर में फंस गया था; कांग्रेस नेता रामवीर रायका सहित अन्य लोगों ने क्रेन से ट्रेलर के कैबिन को तोड़कर चालक को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीसर (बीकानेर) निवासी 27 वर्षीय पवन कुमार पुत्र दिलीप कुमार जाट ट्रेलर में ईंट भरकर फतेहपुर की ओर जा रहा था; रतनगढ़ में घुसते समय उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर पलट गया। मौके पर पुलिस ने शव को चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है; पोस्टमार्टम किया जाएगा।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 14, 2025 07:33:29
Pali, Rajasthan:पाली में घर में सो रहे पति-पत्नी पर अज्ञात युवक ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गया। हादसे में पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज जारी है। घटना पाली शहर के जोधपुर रोड चिमनपुरा एरिया में अल सुबह हुई। घर में सो रहे 50 साल के अशोक साहू व पत्नी मुन्नी देवी पर अज्ञात युवक ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गया। उनके चिल्लाने की आवाज सुन कर दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटी और बेटा और उसकी पत्नी उठे और उन्हें संभाला। दोनों को तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका बर्न वार्ड में इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि दीपावली की साफ-सफाई को लेकर घर के पीछे का दरवाजा गलती से खुला रह गया। जिससे अज्ञात युवक घर में घुसा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top