Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

पिछले बरसात ने प्रतापगढ़ के किसानों की फसलें तबाह कर दीं, फिर से बुवाई शुरू

HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 04:16:05
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ जिले में पिछले दिनों हुइ लगातार हुई बरसात ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था। पहले, बरसात ने सोयाबीन की फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया था। इसके बाद, किसानों ने अफीम, मेथी, लहसुन और गेहूं की अगली फसल की उगाई की थी, लेकिन 28 अक्टूबर से लगातार 5 दिन हुई बरसात से ये फसलें भी नष्ट हो गई। किसान मदनलाल साहू ने बताया कि इस बार अतीवृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है,पहले सोयाबीन की फसल खराब हुई उसके बाद जब दूसरी फसल की आस थी तो फिर से बरसात शुरू हो गई और बोई गई अफीम और गेहूं के बीज भी नष्ट हो लगातार बरसात से उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, मजबूर होकर अब किसानों को दूसरी बार बुवाई करनी पड़ रही है ,किसानों के द्वारा फिर से गेहूं और अफीम की बुवाई की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि यह फसल अच्छी होगी और उनके आर्थिक हालत में सुधार होगा
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 09, 2025 06:17:46
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 09, 2025 06:17:33
Karauli, Rajasthan:सूरौठ मे भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सूरौठ । भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूरौठ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेज़र ध्यान चंद स्टेडियम में हांकी खेल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर अरूण कुमार सारस्वत अध्यक्ष हांकी राजस्थान एवं हॉकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव मेंबर समारोह के मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने कहा कि हॉकी भारत की आत्मा है यह केवल एक खेल नहीं बल्कि हमारी विरासत, अनुशासन और एकता का प्रतीक है।” उन्होंने खिलाड़ियों से भारतीय हॉकी की गौरवगाथा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 09, 2025 06:17:23
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर ज्वेलर्स दुकान में चोरी के मामले पुलिस ने एक बड़े गिरोह का किया है पर्दाफाश आरोपियों के पास से चोरी की गई ज्वेलरी के साथ करीबन 50 लाख की संपत्ति भी हुई बरामद चोरी की ज्वेलरी को बेचकर आरोपियों ने खरीदा था अलग अलग समान चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना में शामिल कुल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा है जेल कोतवाली थाना क्षेत्र के धनंजय ज्वेलर्स में हप्ते भर पहले आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम पकड़े गए आरोपियों द्वारा सरगुजा संभाग के अलग अलग जगहों पर चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम सिविटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की जांच बढ़ी थी आगे
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 09, 2025 06:17:12
Ajmer, Rajasthan:अमन का कारवां लिये गुजरात अहमदाबाद रामोल गांव से 101 ज़ायरीन जत्थे की अजमेर दरगाह में हाजिरी हुई। मुल्क को बदनिगाहों से महफूज़ रहने और नफ़रतों के खात्मे की दुआ लेकर गुजरात का ये वफद पैदल अजमेर पहुंचा। जहां दरगाह के ख़ुद्दामें ख़्वाजा की जानिब से इनका जोरदार ख़ैर मकदम किया। 22 अक्टूबर को अहमदाबाद रामोल गांव से 101 अक़ीदत मंद ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी के लिए निकले।आर्गेनाइजर बेलीम शहनाज़ बानू और हबीब भाई ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए मन्नत लेकर अजमेर आये है। गुज़िश्ता 20 सालो से ये अमन का कारवां हर साल अहमदाबाद से अजमेर आता है। 18 रोज़ के पैदल सफ़र में बच्चे, बूढ़े, जवान और ख़्वातीन भी शामिल है। इन सभी का दरगाह के खादिम सैय्यद सगीर मिया और सैय्यद समीर चिश्ती ने इस्तख्बाल किया और दरबार मे हाज़िरी करवाई। इस खास मौके पर वफद के तमाम मेम्बर्स को दरबार की दस्तारबंदी और तबर्रुक भी पेश किया。
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 09, 2025 06:17:00
Jammu, :जम्मू पुलिस ने नकली सिम जारी करने वालों पर कसी नकेल, पूरे जिले में चला सघन सत्यापन अभियान, 100 दुकानों की चैकिंग मोबाइल कनेक्टिविटी के दुरुपयोग पर रोक लगाने और फर्जी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जम्मू पुलिस ने जिलेभर में अवैध सिम कार्ड जारी करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। देर रात पुलिस ने जम्मू रेलवे-स्टेशन, शिव मार्केट, मंगल मार्केट में गए विशेष अभियान चलाया और लगभग 30 दुकानों की चैकिंग की, इस अभियान का उद्देश्य उन अवैध विक्रेताओं की पहचान करना है जो बिना आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया पूरी किए सिम कार्ड जारी कर रहे हैं — यह गंभीर सुरक्षा खतरा उत्पन्न कर सकता है। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न टेलीकॉम आउटलेट्स पर औचक निरीक्षण किए। टीमों ने ग्राहक आवेदन प्रपत्र (CAF), पहचान पत्र और बिक्री रजिस्टर की गहन जांच कर यह सुनिश्चित किया कि सिम कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुरूप हो और किसी भी फर्जी पहचान या असामाजिक तत्व तक सिम न पहुंचे। वही जम्मू साऊथ जोन में पिछले 2 दिनों में 100 सिम विक्रेताओं की चैकिंग की गई है, वही सिम विक्रेताओं ने कहा कि वह भी सिम बेचते समय ग्राहक के दस्तावेज लेते हैं और पूरा रिकॉर्ड मेनटेन करते हैं।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 06:10:09
Orai, Uttar Pradesh:कालपी से बड़ी खबर! महिला अधिकार संगठन का स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा! कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अर्चना गुप्ता अचानक दर्जनों महिलाओं के साथ पहुंचीं! डिलीवरी वार्ड में गंदगी और बदहाल बेड देखकर भड़क उठीं अर्चना! कहा — “ऐसे बेड पर मरीज ठीक नहीं होंगे, बल्कि और बीमार पड़ेंगे! गंदी चादरें, बदबूदार शौचालय — महिला अधिकार संगठन ने जमकर की फटकार! अस्पताल की दुर्दशा देखकर महिलाओं में उबाल, जिम्मेदारों पर सवालों की बौछार! अर्चना गुप्ता ने कैमरे के सामने कहा — यह लापरवाही नहीं, अपराध है! डॉक्टर शेख बोले — कमियों को जल्द दूर किया जाएगा। लेकिन महिलाओं ने दी सख्त चेतावनी — सुधार नहीं हुआ तो धरना तय! बदबू और गंदगी से तिलमिलाईं महिलाएं — स्वास्थ्य केंद्र की पोल खुली! कालपी में गूंजा महिला शक्ति का स्वर — “साफ-सफाई नहीं तो आंदोलन पक्का!
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 06:08:42
Pratapgarh, Rajasthan:जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : वंदे मातरम 150 के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन एंकर/इंट्रो : वंदे मातरम@150 कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एडीएम विजयेश कुमार पंड्या ने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित किया। सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। पीएमओ डॉ. आलोक यादव ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में चिकित्सालय के स्टाफ, नर्सिंग कर्मियों की भागीदारी रही।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 09, 2025 06:08:30
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है मझौलिया थाना के एक दरोगा को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है वर्दी फाड़ कर दरोगा की पिटाई हुई है घंटो ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाए रखा बेतिया पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का सरेआम धज्जियां उड़ा दिया है सूबे में शराबबंदी की भी धज्जी पुलिस ने ही उड़ा दिया है नशे में धुत दरोगा को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा पिटा है खुद शराब पीकर जांच करने पहुंचे दरोगा अरविंद सिंह की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की हैbekiston? (यह भाग एक सामान्य पाठ के रूप में पढ़ा जाना चाहिए ताकि वाक्य संरचना सही रहे) बेतिया पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहा है आदर्श आचार संहिता लगा है बिहार में शराबबंदी है और पुलिस खुद शराब पीकर नशे में धुत होकर आम लोगो से दुर्व्यवहार कर रही है
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 09, 2025 06:08:11
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 09, 2025 06:07:15
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top