Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ के आदिनाथ जैन मंदिर के जीर्णोद्धार और पांच दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन

HUHITESH UPADHYAY
Nov 10, 2025 09:54:39
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ के कनोरा गांव में आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के जीर्णोद्धार और और पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, इस दौरान बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र करणपुरिया ने बताया कि आचार्य निपुण रत्न सागर सुरीश्वर की निश्रा में समस्त आयोजन किए गए। परमात्मा प्रभु की ध्वजा चढ़ाने, गौतम स्वामी की मंगल मूर्ति प्रतिष्ठा कराने और सुसवाणी माता, अंबिका माता की मूर्ति भराने और प्रतिष्ठा कराने के चढ़ावे का आदेश नाथूलाल सांखला परिवार प्रतापगढ़ द्वारा लिया गया। मणीभद्र स्वामी की मंगल मूर्ति प्रतिष्ठा कराने का चढ़ावे का आदेश अशोक कुमार अभय कुमार जारोरी परिवार, सभा मंडप में कलश स्थापना के चढ़ावे का आदेश अशोक कुमार पिंकेश कुमार जैन परिवार अरनोद वाला द्वारा लिया गया। इस दौरान निकाले गए वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति धुनों पर नृत्य भी किया।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 11:54:38
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 10, 2025 11:54:23
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में बढ़ते आवारा कुत्तों के हमलों के बीच अब नगर निगम हरकत में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए रांची नगर निगम ने शहर में नए डॉग शेल्टर होम बनाने, फीडिंग ज़ोन तैयार करने और डॉग कैचिंग वैन की संख्या दोगुनी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों को अब राहत की उम्मीद जगी है, क्योंकि पहली बार निगम ने साफ तौर पर कहा है कि स्टरलाइजेशन अभियान को तेज़ किया जाएगा और हर वार्ड में जगह चिन्हित कर फीडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे। अभी फिलहाल रांची नगर निगम (RMC) द्वारा जो व्यवस्था है, उसके तहत चुटिया के पास हमारा एक डॉग हॉस्पिटल है। वहां हम विभिन्न क्षेत्रों से आवारा कुत्तों को पकड़कर लाते हैं और उनका स्टेरलाइजेशन (नसबंदी) और ट्रीटमेंट किया जाता है। हाल ही में जो नए दिशा-निर्देश मिले हैं, उसके आलोक में अब फीडिंग ज़ोन और शेल्टर होम भी बनाए जाने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, चुटिया स्थित हॉस्पिटल का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में हम लगभग 15 से 20 कुत्तों का एक साथ इलाज और स्टेरलाइजेशन कर पाते हैं, लेकिन विस्तार के बाद वहां करीब 50 कुत्तों को रखने और उनका इलाज करने की सुविधा हो जाएगी। यही जगह अब शेल्टर होम के रूप में भी घोषित की जाएगी। इसके अलावा, नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, विभिन्न वार्डों में फीडिंग ज़ोन के लिए स्थानों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इन्हें नोटिफाई किया जाएगा, ताकि तय क्षेत्रों में ही लोग कुत्तों को खाना-पानी दे सकें। इससे कुत्ते इधर-उधर भटकेंगे नहीं और शहर में व्यवस्था बनी रहेगी। और जो डॉग कैचिंग वन थे उन्हें दोगुना करने का काम किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा。
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 10, 2025 11:54:01
Banka, Bihar:बिहार डेस्क-9931437813 बिरेंद्र banka-10-11-25 Slug-Election-1 Anchor- बांका मैं , कल 5 सीटों पर 58 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे 14.51 लाख मतदाता ‌।बांका ,अमरपुर एवं धौरैया सुबह7बजे से शाम -6बजे एवं बेलहर और कटोरिया सचबह-7बजे से शाम 5बजे तक बोटींग होगी।सुरक्षा का व्यापक प्रौद्ध प्रबंध की गई है।जिले के तीनों बिहार झारखंड बोर्डर को सील कर दिया गया है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही झारखंड सहित जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। अब मंगलवार को जिले के 14.51 लाख वोटर पांच सीटों के 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में 1855 मतदान केंद्रों में मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा。 डीएम-नवदीप शुक्ला, एसपी-उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी बूथों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। चुनाव के लिए 183 सेक्टर दंडाधिकारी, 43 जोनल दंडाधिकारी व 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई है। 198 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। सीएपीएफ की हवाले सुरक्षा का पूरा जिम्मा रहेगा। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर 699 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप और सहायता कर्मियों की व्यवस्था की गई है। सभी बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग बेलहर में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी, धौरैया में 8 पांच विधानसभा सीट में 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अमरपुर में 11, धौरैया में 8, बांका में 14, कटोरिया में 10 व बेलहर 15 प्रत्याशी बचे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में होगा। इस बार बांका, कटोरिया, अमरपुर व बेलहर विधानसभा का मतगणना कार्य पीबीएस कॉलेज में किया जाएगा। धोरैया विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कार्य केंद्रीय विद्यालय में किया जाएगा। 2020 चुनाव के दौरान पीबीएस कॉलेज में बांका, कटोरिया व बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना कार्य हुआ था, अमरपुर व धोरैया के लिए बांका डायट में मतगणना केन्द्र बनाया गया था।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 10, 2025 11:53:27
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में डीएपी खाद की भारी किल्लत यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा अमेठी में डीएपी की किल्लत के बाद कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया।आज अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा की बुवाई के समय में अमेठी में डीएपी की भारी किल्लत है जिस कारण किसान अपनी बुवाई नहीं कर पा रहे हैं और डीएपी के लिए दिन-रात खाद बिक्री केंद्रों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। दरअसल रवी की फसल के समय पर डीएपी खाद की अत्यधिक आवश्यकता होती है लेकिन अमेठी जनपद के विभिन्न वितरण केंद्रों पर लगातार डीएपी खाद की भारी कमी बनी हुई है। किसान सुबह से लेकर देर शाम तक लंबी कतारों में खड़े है लेकिन फिर भी खाद न मिलने से वे बेहद परेशान हैं। यह स्थिति अब किसानों की फसल को भी प्रभावित कर रही है और उनकी मेहनत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।किसानों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए अमेठी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सात्विक श्रीवास्तव को सौंपा।ज्ञापन में मांग की गई कि अमेठी जनपद के सभी वितरण केंद्रों पर डीएपी खाद की पर्याप्त और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। अगर प्रशासन और सरकार ने शीघ्र डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की, तो यूथ कांग्रेस किसान के साथ मिलकर जिले में व्यापक आंदोलन धरना-प्रदर्शन और संघर्ष करने को तैयार है।इस मौके पर जिला महासचिव रवि मौर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष लोहा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष जगदीशपुर जीशान आलम, विधानसभा अध्यक्ष गौरीगंज विकास बारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंह,अंशु तिवारी,अमन सिंह,अजय यादव, बृजेश सिंह, नन्हे यादव,अफजल खान,मोहित सिंह, शैलेश पांडे, विनय शर्मा सहित बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 10, 2025 11:52:46
Obra, Uttar Pradesh:आजादी के इतने दशक बाद भी नहीं बदली यहां की यह तस्वीर। यूपी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक जुगैल पंचायत जो सोनभद्र जिले के सीमावर्ती छोर पर बसी है। यह इलाका अपने विशाल भौगोलिक क्षेत्र, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, लेकिन तकनीकी युग के इस दौर में यह पंचायत अब भी डिजिटल अंधकार में जी रही है। न बेहतर सड़क है, न पर्याप्त बिजली, और न ही नेटवर्क ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकार डिजिटल इंडिया और सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, तो जुगैल जैसे इलाके आज भी क्यों उपेक्षित हैं। विकास की रौशनी से यह क्षेत्र क्यों रह गया अछूता। मूलभूत सुविधाओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। नाराजगी जताते हुए बताया कि सोनभद्र के चोपन विकासखंड में बसी जुगैल ग्राम पंचायत क्षेत्रफल के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायतों में गिनी जाती है। करीब 50 हज़ार की आबादी वाला यह क्षेत्र मुख्यधारा से आज भी पूरी तरह कटा हुआ है। यहां का हाल ऐसा है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए लोग पहाड़ों पर चढ़कर नेटवर्क खोजते हैं। अगर किसी गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ जाए या किसी बच्चे को गंभीर बीमारी हो जाए तो मोबाइल सिग्नल की अनुपस्थिति मौत और जिंदगी के बीच की दूरी बढ़ा देती है। स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद चिंताजनक है। जुगैल में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा नेटवर्क की कमी से पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। कई बार एंबुलेंस ड्राइवर तक से संपर्क नहीं हो पाता, जिसके चलते गंभीर मरीजों को 70 से 100 किलोमीटर दूर रॉबर्ट्सगंज या वाराणसी तक खुद के साधनों से ले जाना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि कई गर्भवती महिलाएँ समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ चुकी हैं। मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से टेलीमेडिसिन, आयुष्मान कार्ड अपडेट, टीकाकरण ऐप और ई-स्वास्थ्य सेवाएँ सिर्फ नाम की रह गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह है। जुगैल की बेटियाँ स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या कस्बों तक जाती हैं, क्योंकि यहां इंटर कॉलेज या डिग्री कॉलेज तक नहीं है। डिजिटल क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, सरकारी छात्रवृत्ति पोर्टल या यूपी बोर्ड की वेबसाइट तक सब नेटवर्क की कमी में ठप हैं। स्कूल के बच्चे ऑनलाइन टेस्ट या गृहकार्य तक नहीं कर पाते। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों डिजिटल इंडिया की दौड़ से बाहर हैं। नेटवर्क की सबसे बड़ी मार सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रही है। किसी घटना या अपराध की सूचना देने के लिए लोगों को 5 से 6 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर फोन मिलाना पड़ता है। रात के समय या बरसात में यह जान जोखिम में डालने जैसा काम होता है। कई बार चोरी, झगड़े या जंगल में लगी आग जैसी घटनाएँ समय पर पुलिस तक पहुँच ही नहीं पातीं। थाना क्षेत्र जुगैल करीब 40 किलोमीटर फैला है, ऐसे में संपर्क न होना संकट को और बढ़ा देता है। जुगैल के लोग बताते हैं कि नेटवर्क की समस्या सिर्फ कॉल या इंटरनेट की नहीं है, यह तो रोजमर्रा की हर जरूरत पर सीधा असर डालती है। बैंकिंग, राशन कार्ड अपडेट, पेंशन या मनरेगा की हाजिरी सब कुछ मोबाइल और इंटरनेट पर निर्भर है। लेकिन नेटवर्क न होने से लोगों को छोटी-छोटी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। वहीं, हर घर नल योजना के बावजूद गांवों में पानी की भारी किल्लत है, क्योंकि जल निगम के मॉनिटरिंग सेंटर तक डेटा भेजने में नेटवर्क फेल हो जाता है। ऐसे में योजनाएं कागजों में क्रियान्वित होकर रह जाती हैं। क्षेत्र में हिंडाल्को और एनटीपीसी जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ चल रही हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार और सुविधाएँ बाहरी लोगों को मिलती हैं, जबकि स्थानीय आदिवासी सिर्फ प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं। नदियाँ दूषित हैं, हवा में धूल है, और जंगल खत्म हो रहे हैं। इस संबंध में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राहुल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जुगैल में आज भी सड़क, बिजली, नेटवर्क, पेयजल और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं। गांव की बेटियाँ पढ़ाई के लिए रोज कई किलोमीटर जाती हैं। अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो एंबुलेंस तक बुलाना मुश्किल होता है। हमने डीएम को ज्ञापन दिया है ताकि मुख्यमंत्री तक यह आवाज़ पहुंचे। अब वक्त आ गया है कि जुगैल को काला पानी नहीं, बल्कि विकास की धरती बनाया जाए। गत वर्ष डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र दौरे के दौरान जुगैल की नेटवर्क समस्या पर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन साल गुजर गया टॉवर लगा जरूर, पर नेटवर्क अब भी गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार वादा होता है, लेकिन अमल कभी नहीं। यह समस्या अब तकनीकी नहीं, बल्कि मानव अधिकारों से जुड़ा सवाल बन चुकी है। जुगैल की यह कहानी सिर्फ एक पंचायत की नहीं, बल्कि उन इलाकों की हकीकत है जो भारत के डिजिटल नक्शे से बाहर छूट गए हैं। जहां नेटवर्क का नो सिग्नल मतलब है बिना इलाज के मौत, अधूरी पढ़ाई, और असुरक्षित जीवन। अब सवाल यह है कि क्या सरकार वाकई विकास की गूंज इस सीमावर्ती छोर तक पहुँचा पाएगी, या फिर जुगैल की यह पुकार एक बार फिर सिग्नल न मिलने की वजह से गुम हो जाएगी.
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 10, 2025 11:51:49
Noida, Uttar Pradesh:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की बाल दिवस पर कनिक्टेड लालू यादव के चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव अपनी जबरदस्त हार पर खुशी मनाएंगे रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने द्वितीय चरण के चुनाव में स्पष्ट कर दिया है कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है रोहित ने कहा की बिहार ने कन्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है रोहित ने कहा की बिहार में एक ही बारा चल रहा है बिहार में बहार है बार बार एनडीए सरकार है रोहित ने कहा की बिहार किसी भी स्थिति में गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं करेगा रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने बाबा साहब पूज्य डा. भीम राव अंबेडकर के दिए हुए संवैधानिक अधिकार के बल पर सुनामी ला दिया है जिससे कनविनक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन दहने जा रहा है
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 10, 2025 11:51:16
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। आज पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और कनेक्टिविटी समेत सभी प्रमुख क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। अब बारहमासी सड़कों का निर्माण हो रहा है। जहां संचार कभी एक सपना था, वहां अब डिजिटल उत्तराखंड आकार ले रहा है। हमारे युवा रोजगार की तलाश में घर से दूर जाते थे, अब कई युवा अपने गांवों में ही स्वरोजगार अपना रहे हैं, स्टार्टअप और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। राज्य में पर्यटन विभाग की अनेक योजनाओं ने भी इस विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में बहुत मदद की है..."
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 11:50:43
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 10, 2025 11:49:13
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ उर्स के मद्देनजर जहां जिला इंतजामिया अलर्ट मोड़ पर है तो वही अब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ता ने भी दरगाह इलाके में तक़रीबन 500 दुकानों के बाहर छोटे बड़े सभी तरह के एनक्रोचमेंट पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अफसरान ने अपनी टीम के साथ गंज थाना, देहली गेट से दरगाह बाजार और उसके आस पास के बाजारों में अपनी कार्यवाही अंजाम दी। म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अफसर हरिसिंह ने बताया कि हिंदख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के आगामी उर्स को देखते हुए दरगाह इलाका के दुकानदारों को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायत दी गई है और कुछ एनक्रोचमेंट हटाये भी गए है। इसी तरह दरगाह इलाका के धानमंडी, दरगाह बाजार, नाला बाजार और कमानी गेट से लेकर अंदर कोट तक उर्स से पहले बड़ी कार्यवाही भी अंजाम दी जाएगी। फिलहाल लोगो को एनक्रोचमेंट हटाने की हिदायत दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन दस्ते ने दुकानों के बाहर और ऊपर लगे तिरपालों को हटा दिया है। बिजली के तार और तंग रास्ते को भी दुरुस्त किया गया है। ग़ौरतलब है कि 16 दिसम्बर महीने में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वा उर्स मुबारक़ मनाया जाना है जिसमे मुल्क ही नहीं बल्कि दुनियाभर से जायरीन अजमेर शरीफ 814वे उर्स में शिरकत करने आएंगे। जिला इंतजामिया और दरगाह कमेटी समेत ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन ने भी अपनी तमाम तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top