Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2563 किलोग्राम विस्फोटक बरामद, दो ठिकानों पर कार्रवाई
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 11:50:43
Noida, Uttar Pradesh
जिस घर में फरीदाबाद पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 2563 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर ट्रक से उसे ले जाया गया है। उस घर से पड़ोसियों से बातचीत के दौरान भी विस्फोटक के संकेत दिखे। जिसके ट्रक से विस्फोटक लाया गया है उसे भी दिखाया गया। वहीं 4 किमी दूर दूसरे घर में 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। यह घर इस्तियाक नाम के मौलवी से डॉ मुजम्मिल शकील ने किराए पर लिया था। लोगों का कहना है कि खाद रखने के लिए घर किराए पर लिया गया था। इस्तियाक मौलवी ही जिसने यह घर किराए पर दिया था। इस्तियाक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 10, 2025 13:34:27
Sonipat, Haryana:पीएनबी की कैश वैन में लगी आग, पांच कर्मचारी बाल-बाल बचे — सूझबूझ से बचाई 50 लाख की नकदी सोनीपत पुलिस लाइन के सामने अचानक लगी आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू सोनीपत में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक कैश वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। वैन में लाखों रुपये नकद रखा हुआ था। गाड़ी में सवार सभी पांच कर्मचारी समय रहते बाहर कूद गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूझबूझ से काम लेते हुए कर्मचारियों ने न केवल अपनी जान बचाई बल्कि नकदी को भी सुरक्षित रखा। यह घटना सोनीपत पुलिस लाइन के सामने की बताई जा रही है, जहां गोहाना की ओर से आ रही PNB चेस्ट बैंक की कैश वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वैन में बैठे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी पांच लोग — ड्राइवर, दो सिक्योरिटी गार्ड, एक लोडर और एक डिप्टी मैनेजर — तुरंत वैन से कुूद गए और अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, यह वैन हिंदू कॉलेज के पास स्थित PNB शाखा से कैश लेकर निकली थी। टीम का उद्देश्य विभिन्न बैंकों के एटीएम में पैसे डालना था। पांच सदस्यों की यह टीम गोहाना में एटीएम में कैश डालने के बाद सोनीपत लौट रही थी। लौटते समय पुलिस लाइन के पास चलते-चलते वैन के डैशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। वैन में करीब 50 लाख रुपये नकद रखा हुआ था। आग लगते ही कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से दूरी बना ली और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से न तो किसी व्यक्ति को चोट लगी और न ही नकदी को कोई नुकसान हुआ। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद कैश को दूसरी वैन में सुरक्षित रूप से बैंक पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर ने बताया — डैशबोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग गांव दुभेटा निवासी ड्राइवर सुरेश ने बताया कि वैन चलते समय अचानक डैशबॉर्ड से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उसमें आग लग गई। उन्होंने तुरंत वैन रोककर सभी को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों की तेज प्रतिक्रिया और सतर्कता की वजह से बड़ा नुकसान टल गया。
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 13:33:56
Chaka, :उमर के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए बडगाम उपचुनाव एक अहम परीक्षा, आगा बनाम आगा बडगाम उपचुनाव जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के लिए एक अहम अग्निपरीक्षा है। 1972 के बाद पहली बार, एनसी को अपने पारंपरिक गढ़ में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है。 बडगाम में उपचुनाव मंगलवार, 11 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने हैं। इस बेहद अहम मुकाबले में, 1,27,025 मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के ज़रिए 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें तीन प्रमुख राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रभावशाली आगा परिवार के प्रमुख सदस्य भी शामिल हैं。 प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद और पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर के साथ-साथ सैयद मोहसिन (भारतीय जनता पार्टी), नज़ीर अहमद खान (अवामी इत्तेहाद पार्टी), दीबा खान (आम आदमी पार्टी) और निर्दलीय उम्मीदवार मुंतज़िर मोहिउद्दीन शामिल हैं。 बडगाम लंबे समय से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गढ़ रहा है। आगा रूहुल्लाह मेहदी ने 2002, 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में यह सीट जीती थी, उसके बाद 2024 में उमर अब्दुल्ला ने इसे जीता। ऐतिहासिक रूप से, यह निर्वाचन क्षेत्र एनसी के पक्ष में रहा है, जहाँ दिवंगत सैयद गुलाम हसन गिलानी ने 1977, 1983, 1987 और 1996 में लगातार चार बार इसका प्रतिनिधित्व किया था। एनसी ने 10 में से 10 चुनावों में जीत हासिल की है। 11 चुनाव; एकमात्र अपवाद 1972 में आया, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अली मोहम्मद मीर विजयी हुए。 2024 के विधानसभा चुनावों में, उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर को 18,000 से ज़्यादा मतों के भारी अंतर से हराया। उन्हें 36,010 वोट मिले, जबकि मुंतज़िर को 17,525 वोट मिले। ठीक एक साल बाद, राजनीतिक परिदृश्य नाटकीय रूप से बदल गया है: उमर की जगह आगा सैयद महमूद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बन गए हैं। चुनौती को और भी जटिल बनाते हुए, पार्टी को प्रभावशाली स्थानीय नेता आगा रूहुल्लाह मेहदी के आंतरिक असंतोष का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के लिए प्रचार अभियान का समर्थन रोक दिया है और सरकार की खुलकर आलोचना की है。 सुन्नी बहुल इलाके, जहाँ ऐतिहासिक रूप से कम मतदान होता रहा है, नतीजों की कुंजी साबित हो सकते हैं। इन इलाकों में बढ़ती भागीदारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रभुत्व को खतरे में डाल सकती है, साथ ही यह सुन्नी वोटों को कई उम्मीदवारों में विभाजित भी कर सकती है, जिससे पीडीपी की चुनौती कमज़ोर पड़ सकती है。 बडगाम के 27वें विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और 173 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) और मतदान कर्मियों को उनके संबंधित स्थानों पर भेजा जा रहा है। मतदान कल सुबह 7:00 बजे शुरू होगा और शाम 6:00 बजे तक चलेगा, मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया गया है。 इसके साथ ही, जम्मू की नगरोटा सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। जम्मू और कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में, 97,893 मतदाता 10 उम्मीदवारों में से चुनेंगे, हालाँकि असली मुकाबला चार प्रमुख दावेदारों के बीच है। भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा, जो 2024 में 30,000 से अधिक मतों से निर्वाचित हुए थे, के शपथ ग्रहण के मात्र दो सप्ताह बाद ही अचानक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। उनकी बेटी देवयानी राणा अब भाजपा के झंडे तले नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, जो वर्तमान जिला विकास परिषद सदस्य हैं, के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। रामनगर से तीन बार विधायक (1996, 2002, 2008) रहे और 2014 और 2024 में हार गए, वयोवृद्ध नेता हर्षदेव सिंह नगरोटा से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा के बागी और पूर्व सरपंच अनिल शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी छह उम्मीदवारों में जोगिंदर सिंह (आम आदमी पार्टी) और बोध राज (अपनी पार्टी) शामिल हैं; कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है। 150 मतदान केंद्र तैयार होने के साथ, 1996 से भाजपा द्वारा तीन बार और नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा दो बार जीती गई इस सीट पर अब चुनाव परिणाम का इंतजार है。 मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, जम्मू और कश्मीर सरकार ने 11 नवंबर, 2025 को विधानसभा क्षेत्र 27-बडगाम और 77-नगरोटा में सवेतन अवकाश घोषित किया है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 10, 2025 13:33:36
Gauri Kala, Uttarakhand:चोरी के आरोप में युवक की खंबे से बांधकर पिटाई स्थान- ऊधमसिंहनगर ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा क्षेत्र में युवक को चोरी के आरोप में खंबे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में युवक को कुछ लोग खंबे से बांधकर अर्धनग्न करके उसे बेल्टों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित युवक आरोपियों के सामने रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन दबंगो का दिल नहीं पसीजा। वायरल वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी का कहना है किच्छा के लालपुर में युवक को पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जांच की जा रही है जांच में सच्चाई सामने आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 13:33:19
Noida, Uttar Pradesh:ऑपेरशन सिंदूर से बौखलाए सीमा पर के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवत उल हिन्द ने भारत मे सबसे बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रची। जिसके लिए उन्होंने वाइट कॉलर टेरर इको सिस्टम तैयार किया और ऐसे लोगों को इस आतंकी हमले के लिए तैयार किया जो बेहद पढ़े लिखे प्रोफेशनल है। जिनपर किसी को भी आसानी से शक नहीं होता। सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों को भर्ती करने से पहले उनकी कई स्तर पर स्क्रीनिंग की गई और आखिर में इन लोगों को फाइनल किया गया। सूत्रों के मुताबिक भारत मे होने वाले इस हमले की तैयारी ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीने बाद से की जाने लगी। लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसीज को पहले से इस की इंटेल मिल चुकी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेसेंसीज ने उन सब संदिग्धों के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट समेत इंक्रप्टिड मैसेजिंग एप्प को इंटरसेप्शन पर लगा दिया था। पिछले कुछ महीनों से इनपर सुरक्षा एजेंसियों की नज़र थी लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार नहीं किया बल्कि इंतज़ार किया जाने लगा कि इनके पास आतंकी हमले से जुड़ा विस्फोटक और हथियार पहुंचने का। ताकि इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा सके। सुरक्षा एजेंसियों की नज़र इन लोगों को मिलने वाली फंडिंग पर भी थी जिसको सोशल वर्क और चैरिटी के नाम पर ले रहे थे और उसका ही इस्तेमाल विस्फ़ोटक और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबि जम्मू कश्मीर पुलिस ने जिन 2 डॉक्टरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार है उनकी मैन टू मैन मार्किंग सुरक्षा एजेंसियों ने की हुई थी। पुलिस ने अपने जॉइंट ऑपेरशन में एक चीनी स्टार पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल , एक एके 56 राइफल, एक एके क्रिंकोव राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए है। इसके साथ ही देश को दहलाने के लिए 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार,रिमोट कंट्रोल, टाइमर और अन्य सामान बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इनके मोबाइल और लैपटॉप के IP एड्रेस की ट्रेकिंग के ज़रिए और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन से ये पता करने में जुटी है कि इनके हैंडलर कितने लोग है और क्या वो सब एक दूसरे से जुड़े है या भारत मे आतंकी हमला करने के लिए अलग अलग मॉड्यूल काम कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 10, 2025 13:32:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:Slug removed: 1011ZUP_SRN_MAULANA_R Date removed: 10.11.2025 Name removed: Neena jain Location removed: saharanpur anchor removed: वंदे मातरम को दिए गए आदेश पर सरकार पुनर्विचार करें-कारी इश्हाक गोरा हर स्कूलों में बंदे मातरम गायन अनिवार्य करेगें*--योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि हमें सबसे पहले यह बात मालूम रखनी चाहिए कि और इससे बाकी रहना चाहिए कि हमारा मुल्क जो है वह अनेक अनेक धर्म के मानने वालों का मुल्क है हमारे मुल्क की खूबसूरती यही है की लोग तमाम मजाहीब के लोग अपने-अपने नियम के अनुसार जिंदगी बसर करते हैं और यह आजादी जो है हमें संविधान ने दी है संविधान किसी का जो है हक नहीं छीन सकता चाहे वह कोई भी हो अभी जो वंदे मातरम को अनिवार्य करने की जो बात सामने आई है इसमें मैं समझता हूं कि दो मिस्टेक हो सकती है आदेश का या तो आदेश करने से पहले यह वाकिफ नहीं होंगे कि इसमें जो है कि इसमें जो है किसी विशेष धर्म के लोग इसको नहीं बोल सकते क्योंकि इसमें कहीं ना कहीं हमें याद रखना चाहिए कि दारुल उलूम ने भी इस पर एक बहुत शरियत के दायरे में जवाब दिया था और क्यों दिया था उसके बारे में भी इसकी वजाहत की थी तो मैं समझता हूं कि इस पर कहीं ना कहीं मिस्टेक हुई है और इस पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि हम किसी की आजादी नहीं छीन सकते हम जबरदस्ती किसी से कोई चीज नहीं कहला सकते हमारे अंदर यह जज्बा होना चाहिए कि मोहब्बत जबानी नही वह दिल से होनी चाहिए हम चिल्ला के हमें वतन से मोहब्बत है हमें वतन से मोहब्बत है इसकी जगह दिल से मोहब्बत होनी चाहिए। यही अल मोहब्बत होती है अब इसी चीज को लेकर आदेश को लेकर कहीं ना कहीं कुछ पार्टियों कुछ नेता जो है इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह भी याद रखना चाहिए ki बहुत जल्दी इलेक्शन आने वाला क्योंकि जहां इस तरह की बातें शुरू होती है तो हमें याद रखना चाहिए कि समझ लेना चाहिए की चुनाव बहुत नजदीक है मैं समझता हूं कि लोगों की तमाम लोगों की मजहबी आजादी का ख्याल रखते हुए हमें आदेश जारी करना चाहिए और मैं अपील करूंगा सरकार से पुनर्विचार करें और तमाम धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए आदेश को जारी करें बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 10, 2025 13:32:10
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ चिरमुरी भरतपुर ज़िले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की हालत पिछले कुछ महीनों से स्थानीय नागरिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है... चिरमिरी की मुख्य सड़कों की बदहाल स्थिति से न केवल यातायात में बाधित हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी ख़तरा बढ़ जाता है। साथ ही स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गों और मरीजों के लिए यात्रा करना कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि चिरमिरी की सड़के बदहाल स्थिति है, SECL और चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र को ध्यान नहीं दे रहा है आय दिन दुर्घटनाएं होती हैं... सत्ता परिवर्तन होता है लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं होता... अधिकारी वहीं रहते हैं काम कुछ करते ही नहीं हैं... चिरमिरी में सड़कों की बदहाली के अलावा भी कई समस्याएं हैं, जैसे कि पेयजल संकट और पीलिया का प्रकोप... विकास के लिए सरकार की तरफ से भरपूर पैसा मिलता है, उसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं होता है, इन समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना होगा।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 10, 2025 13:31:11
Palwal, Haryana:palwal मुसलमान को गाली देने वाला हिंदू नहीं:धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा:धीरेंद्र शास्त्री इन विचारों के साथ पलवल के बघोला गांव में ठहराव के दौरान सनातन धर्म एकता यात्रा के माध्यम से हिंदू राष्ट्र का अलख जगाने वाले बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने पलवल की जनता में जोश भर दिया। बता दें कि 7 नवंबर को दिल्ली से भारी संख्या में देश प्रेमियों के साथ पदयात्रा पर निकले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का जगह-जगह जोरदार स्वागत हो रहा है। तो वहीं पलवल क्षेत्र में पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम व अन्य साधु संत बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के साथ मौजूद रहे खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि जिस तरह बागेश्वर धाम के बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री इस यात्रा को अलग जगाने का काम कर रहे हैं इस तरह हिंदू भी एकजुट होकर इस यात्रा को अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दे रहा है जिससे आम लोगों में एक हिंदुत्व की बात उनके दिल में जाग सके वहीँ यहां के लोगों में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर जोश भर दिया। अपने चिरपरिचित अंदाज में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भेदभाव छुआछूत मुक्त हिंदू राष्ट्र भारत को कौन बनाएगा क्या पड़ोसी बनाएंगे या आप बनाएंगे। उन्होंने कहा बालाजी की आज्ञा से हम इस मिशन पर निकले हैं। उनकी आज्ञा पर हम बांके बिहारी से मिलने जा रहे हैं। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें दूसरे धर्म को गालियां नहीं देनी है। बल्कि अपनी बात को सही तरीके से रखना है। उन्होंने बताया हमने इंडियन आर्मी और उसके बाद आज का दिन सिख भाइयों को और कल किसानों के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा हमें शौक नहीं है, पैदल चलने का या बीमार होकर चलने का या दिन-रात जागने का हमें सिर्फ एक ही इच्छा है कि सनातन धर्म की रक्षा हो और सनातन एकता एक बड़ा उदाहरण बने। उन्होंने कहा हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 13:30:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top