Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pali306401

ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नौकर सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Aug 22, 2024 07:37:37
Pali, Rajasthan

पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में 16 अगस्त को वृद्ध धनराज जैन की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या में शामिल नौकर जितेंद्र सिंह और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात के बाद विशेष टीम गठित की और गहन जांच के बाद नौकर जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जितेंद्र ने हत्या की वारदात स्वीकार की। आरोपियों ने बड़ी धनराशि लूटने के प्रयास में मारपीट कर धनराज जैन की हत्या कर दी थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Dec 03, 2025 08:17:19
Delhi, Delhi:वरुण चौधरी NSUI प्रेसिडेंट TT दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है ऐसे में दिल्ली के जंतर मंतर पर NSUI के प्रेसिडेंट वरुण चौधरी और कार्यकर्ता अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनएसयूआई के प्रेसिडेंट वरुण चौधरी मास्क लगाकर और एयर प्यूरीफायर लेकर पहुंचे हैं जंतर मंतर पर, प्रदूषण से दिल्ली के लोगों काबुरा हाल है दिल्ली की सरकार केंद्र सरकार मंशा साफ है कोई प्लान लाने में वह फेल हो गए है दिल्ली के लोगों के साथ हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं 400 के पार दिल्ली का प्रदूषण है।पार्लियामेंट के अंदर भी प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। सीएम और पीएम से अपील है सॉलिड एक्शन प्लान लेकर आए जिससे दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके। मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी का छिड़काव हो रहा है AQI का डेटा मैनूप्लेट किया जा रहा है डेटा को छुपाने से कुछ नहीं हुई उस पर जवाब देही होनी चाहिए प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। एयर प्यूरीफायर का फिल्टर भी 15 दिन के अंदर काला पड़ गया है आप देख सकते हो दिल्ली के फेफड़े का क्या हाल होगा जब यह प्यूरीफायर का इस तरह का हाल है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 08:17:09
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा ब्रेकिंग इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने इनेलो के प्रतिनिधि मंडल के साथ हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा अभय चौटाला ने कहा कि 2 खिलाड़ियों मौत हुई उन्हें 5 - 5 लाख का मुआवजा देकर बचाना चाहती है खिलाड़ियों को शहीद का दर्जा देने और परिवार को सभी वो फेसिलिटी देनी चाहिए जो शहीद के परिवार को मिलती है इसपर राज्यपाल ने सरकार से बात करने का भरोसा दिया है वहीं हरियाणा में हुए धान घोटाले की जानकारी हमने दी है कि किन राज्यों से धान हरियाणा में आया है इसको लेकर भी राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि आपकी बात से सहमत है और करवाई करनी चाहिये इसके साथ ही ट्रैक्टर को गड्ढा ताऊ देवीलाल ने बनाया था अब सरकार ने इसपर 10 गुना रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की है विधानसभा की नई बिल्डिंग को लेके भी राज्यपाल से बात की है हमारा अधिकार चण्डीगढ़ पर है उसके बाद भी हम विधानसभा का भवन चंडीगढ़ में नही बना सकते ऐसा नही हो सकता राज्यपाल से इसपर भी उचित कार्रवाई की मांग की है उन्होंने आश्वासन भी इसको लेकर दिया है
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 03, 2025 08:15:36
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 03, 2025 08:15:12
Patna, Bihar:पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया के पास पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 22.84 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मनीष और राजू के रूप में हुई है। सदर ASP अभिनव ने बताया कि STF से सूचना मिली थी कि असम से ट्रेन के जरिए हीरोइन की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर जक्कनपुर पुलिस ने टीम बनाकर पटना जंक्शन पर छापेमारी की। जांच के दौरान दोनों संदिग्धों को रोका गया और तलाशी में उनके पास से हीरोइन मिली। पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वे असम के सिलचर से नशा लेकर आते हैं और पटना व राघोपुर के इलाकों में सप्लाई करते हैं। पुलिस के अनुसार इनके तार म्यांमार और नॉर्थ ईस्ट के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, जहां से नशे की बड़ी खेप सप्लाई होती है। तस्करों ने यह भी बताया कि वे असम से पटना आने वाली ट्रेन की जनरल बोगी से यात्रा कर रहे थे, जबकि उनके अन्य साथी AC बोगी में थे। जैसे ही पुलिस ने तलाशी शुरू की, उनके साथी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 08:14:56
164
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 03, 2025 08:13:46
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अमौली ठाकुरन गांव की 18 वर्षीय युवती के साथ पहले दोस्ती फिर प्यार फिर रेप किया गया। शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया गया। इससे तनाव बढ़ने पर युवती ने घर में फांसी लटकाकर जान देने की कोशिश की। परिवार ने समय रहते उसे फंदे से नीचे उतारकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ समय बाद आरोपी आशिफ खान अस्पताल पहुंचा और इलाज कराने का भरोसा दिया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर परिवार का आरोप है कि उसे छोड़कर फरार हो गया। वर्तमान में युवती उर्सला अस्पताल के ICU में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि बेटी को न्याय मिल सके।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 03, 2025 08:11:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा मुख्यमन्त्री जी ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के ड्राप आउट पर विभागीय अधिकारियों से ली जानकारी गहन समीक्षा करने के दिये निर्देश ड्राप आऊट पर सख़्त निगरानी रखने और रोकने के दिये निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पूर्णत: ऑनलाइन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करने में देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश टेक होम राशन की FRS प्रक्रिया में मध्यप्रदेश प्रथम—लाभ पहुँचाने में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ—देश में दूसरा स्थान झाबुआ के ‘मोटी आई’ नवाचार को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार PM JANMAN भवनों की डिज़ाइन व मॉनिटरिंग मॉड्यूल की भारत सरकार द्वारा विशेष सराहना भवन निर्माण की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक मॉड्यूल विकसित डिजिटल पारदर्शिता की मिसाल: 20 मीटर जियो-फेंसिंग आधारित उपस्थिति व्यवस्था 3 वर्ष की भविष्य कार्य योजना मध्यप्रदेश में सेंट्रल किचन से शहरी आंगनवाड़ियों में गर्म भोजन—2026 से नई व्यवस्था लागू 2047 विज़न के अनुरूप शाला पूर्व शिक्षा पर बड़ा निवेश—निपुण भारत आधारित विकास कार्ड से गुणवत्ता सुधार 34 लाख बालिकाओं को छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन—लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार आंगनवाड़ी भवन निर्माण का मेगा प्लान—अगले तीन वर्षों में 9,000 नए भवन HEW के माध्यम से 1.47 लाख से अधिक जागरूकता गतिविधियाँ—जेंडर, सुरक्षा व कानूनी सहायता में व्यापक प्रभाव महिला एवं बाल विकास—वृहद उपलब्धियाँ PMMVY में 9.70 लाख गर्भवती महिलाओं को ₹512 करोड़ से अधिक की सहायता लाड़ली बहना योजना के तहत जनवरी 2024–नवंबर 2025 में ₹36,778 करोड़ का अंतरण 1.72 लाख महिलाओं को महिला हेल्पलाइन से सहायता—57 वन स्टॉप सेंटरों द्वारा 52,095 महिलाओं को सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: 1.89 लाख पौधारोपण, 6,520 ड्राइविंग लाइसेंस, 8,637 बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण आंगनवाड़ी केंद्रों का बड़े पैमाने पर उन्नयन—12,670 केंद्र ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ घोषित सामग्री टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये दिये निर्देश यदि टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी होगी तो वरिष्ठ अधिकारी होगें ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पूर्णत: ऑनलाइन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करने में देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश टेक होम राशन की FRS प्रक्रिया में मध्यप्रदेश प्रथम—लाभ पहुँचाने में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ—देश में दूसरा स्थान झाबुआ के ‘मोटी आई’ नवाचार को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार PM JANMAN भवनों की डिज़ाइन व मॉनिटरिंग मॉड्यूल की भारत सरकार द्वारा विशेष सराहना भवन निर्माण की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक मॉड्यूल विकसित डिजिटल पारदर्शिता की मिसाल: 20 मीटर जियो-फेंसिंग आधारित उपस्थिति व्यवस्था 3 वर्ष की भविष्य कार्य योजना मध्यप्रदेश में सेंट्रल किचन से शहरी आंगनवाड़ियों में गर्म भोजन—2026 से नई व्यवस्था लागू 2047 विज़न के अनुरूप शाला पूर्व शिक्षा पर बड़ा निवेश—निपुण भारत आधारित विकास कार्ड से गुणवत्ता सुधार 34 लाख बालिकाओं को छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन—लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार आंगनवाड़ी भवन निर्माण का मेगा प्लान—अगले तीन वर्षों में 9,000 नए भवन HEW के माध्यम से 1.47 लाख से अधिक जागरूकता गतिविधियाँ—जेंडर, सुरक्षा व कानूनी सहायता में व्यापक प्रभाव महिला एवं बाल विकास—वृहद उपलब्धियाँ PMMVY में 9.70 लाख गर्भवती महिलाओं को ₹512 करोड़ से अधिक की सहायता लाड़ली बहना योजना के तहत जनवरी 2024–नवंबर 2025 में ₹36,778 करोड़ का अंतरण 1.72 लाख महिलाओं को महिला हेल्पलाइन से सहायता—57 वन स्टॉप सेंटरों द्वारा 52,095 महिलाओं को सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: 1.89 लाख पौधारोपण, 6,520 ड्राइविंग लाइसेंस, 8,637 बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण आंगनवाड़ी केंद्रों का बड़े पैमाने पर उन्नयन—12,670 केंद्र ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ घोषित
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 03, 2025 08:10:18
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, कुंदवा पटवारी को किया निलंबित, पटवार मंडल कुंदवा,तहसील देवगढ़ के पटवारी जितेन्द्र कुमार सिंघल को किया निलंबित, निलंबन अवधि में जितेंद्र का मुख्यालय उपखंड कार्यालय रहेगा देवगढ़, किसानों को खराबे का मुआवजा समय पर दिलवाने को लेकर प्रतिबद्ध है प्रशासन, राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने दिए हुए हैं स्पष्ट निर्देश, जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी, राजकीय दायित्वों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कार्रवाई, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। राजसमंद जिला प्रशासन द्वारा राजकीय दायित्वों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आपको बता दें कि इसी क्रम में राजसमंद जिला कलक्टर हसीजा द्वारा आदेश जारी कर पटवार मंडल कुंदवा, तहसील देवगढ़ के पटवारी जितेन्द्र कुमार सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपखंड कार्यालय देवगढ़ रहेगा और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। जिले में अतिवृष्टि से हुए खरीफ फसल के खराबे को लेकर किसानों का डाटा अपलोड कार्य डीएमआईएस पोर्टल में जिलेभर में सबसे कम प्रगति दर्ज करने पर यह कार्रवाई की गई है। इस पोर्टल पर खराबे की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही संबंधित कृषक को मुआवजा मिल पाता है। कलक्टर हसीजा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रतिदिन कम से कम 250 किसानों की एंट्री की जाए ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग समयबद्ध रूप से जनहितकारी कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top