पाली में गोचर ओरण संरक्षण संघ का प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने की मांग
पाली जिला मुख्यालय पर आज गोचर ओरण संरक्षण संघ ने राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने गोचर और ओरण भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आक्रोशित विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गोचर भूमि को खाली करवाने और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गोचर भूमि को धरोहर घोषित करने की भी अपील की।
पाली में 3 लाख की लूट का पर्दाफाश
पाली में दिनदहाड़े व्यास सर्किल पर हुई 3 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अहमदाबाद के कुबेर नगर की अंतरराज्यीय छारा गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी बरामद की है। 15 जून को पाली जिला मुख्यालय पर बीसीएम प्रॉपर्टी के आनंद मेहता के साथ हुई लूट के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करके अहमदाबाद की छारा गैंग तक पहुंचने में सफलता पाई।
पाली में जातरुओं की कार ट्रक से टकराई, 7 घायल
पाली के रामदेवरा जा रहे जातरुओं की कार रानी सोमेश्वर सड़क मार्ग पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 7 जातरू घायल हो गए। सभी घायल उदयपुर के जावर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। राहगीरों ने घायलों को तुरंत पाली बांगड अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और रानी थाना की टीम मौके पर पहुंची। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज पाली बांगड अस्पताल में जारी है।
पाली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया, दो महिलाएं बीमार
पाली में एक परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के गेट खोलकर अंदर घुस गए। महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मिर्च वाला स्प्रे का इस्तेमाल किया जिससे दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पाली में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक दिवसीय दौरा, सोडावास में गौशाला का उद्घाटन
पाली में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक दिवसीय दौरा आज हुआ। सर्किट हाउस पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। दिलावर ने सोडावास में शनि धाम गौशाला का उद्घाटन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शिक्षा में भ्रष्टाचार हुआ और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा नीति में बदलाव कर रही है और दो अक्टूबर को सरकार भूखंड ID के बिना परिवारों को भूखंड देने की व्यवस्था करेगी।
पाली में ज्वेलरी शॉप में चोरी, लाखों के गहने और नकदी गायब
पाली शहर में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना सामने आई है। घोसीवाड़ा स्थित यूवक की दुकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहने ले उड़े। सुबह दुकान खोलने पर मालिक को घटना का पता चला। जांच में पाया गया कि चोर लगभग 7 किलो चांदी और 28 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए। मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना अधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
पाली में जातरुओं से भरी पिकअप पलटी, 6 घायल
पाली में रामदेवरा से दर्शन करके लौट रहे जातरुओं से भरी एक पिकअप का एक्सल टूटने और टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमें पुरुष और बच्चे शामिल हैं। सभी घायल उदयपुर जिले के निवासी हैं। पिकअप में 18 जातरू सवार थे जो 22 अगस्त को रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे। पिकअप सोना सोनाई माझी गांव के पास पलट गई। हादसे की सूचना पर राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मारवाड़ जंक्शन में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई
मारवाड़ जंक्शन में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ भजन, कीर्तन और पूजन में व्यस्त रही। ऐतिहासिक आऊवा गांव में दही मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया। युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह का माहौल देखा गया।
राजस्थान के पाली में पुलिस ने बड़ी वारदात से पहले 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार
पाली कोतवाली पुलिस ने जिले में बड़ी वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। भिवाण्डी में ज्वेलर्स से डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए ये आरोपी शहर में दाखिल हो रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध कार से उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की और उनके पास से डकैती के हथियार और उपकरण बरामद किए।
मारवाड़ में गलत इंजेक्शन ने ली छात्र की जान, क्लीनिक किया सीज
मारवाड़ जंक्शन के जोजावर गांव झोलाछाप चिकित्सा के गलत उपचार से छात्र के जान जाने का मामला। चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप के क्लीनिक को किया सीज सैकड़ों तरह की दवाइयां को जप्त किया। गांव में 2 दिन पूर्व एक झोलाछाप फर्जी चिकित्सक के द्वारा गलत इंजेक्शन लगानेे से 17 साल के छात्र की जान चले गई थी। जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश से आज मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जीत कुमार गुजर मय चिकित्सा टीम द्वारा फर्जी नीम हकीम के क्लीनिक को सीज किया गया।
मारवाड़ जंक्शन के आऊवा गांव में 7 किलोमीटर विद्युत लाइन चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मारवाड़ जंक्शन के आऊवा गांव में 7 किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह ने आऊवा से भगवान पूरा गांव तक विद्युत तार और उपकरण चुराए थे जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य जुलूस निकाला
जिला मुख्यालय पर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर एक भव्य जुलूस निकाला गया। अखिल भारतीय देववंशी मालवीय लोहार समाज की ओर से आयोजित इस जुलूस ने सूरजपोल, पुराना बस स्टैंड, जांगिवाड़ा और अंबेडकर सर्किल से होते हुए नगरवासियों का स्वागत किया। पुष्प वर्षा के साथ जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दही हांडी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कृष्ण मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
महिलाएं उठीं धरने पर, दावा: 'गेहूं की खाद्यान्न वितरण में अनियमितता'
पाली के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय के विभिन्न वार्ड महिलाओं ने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया व अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने कहा कि वे वर्षों से को-ऑपरेटिव सोसाइटी की उचित मूल्य दुकान से नियमित रूप से खाद्यान्न प्राप्त कर रही थीं लेकिन अब उन्हें गेहूं नहीं दिया जा रहा। रसद विभाग ने खाद्यान्न की आपूर्ति आउवा रोड स्थित नई दुकान पर स्थानांतरित कर दी जो 2 किलोमीटर दूर है और रेलवे फाटकों के कारण जाम की समस्या रहती है।
बारिश के चलते गजनई बांध हुआ लबालब, चादर चलने लगी
मारवाड़ जंक्शन और सोजत क्षेत्र में इस बार मानसून ने जमकर बरसात की है जिससे अधिकांश बांध पानी से भर गए हैं। खासकर गजनई बांध जो सालों बाद पूरी तरह से लबालब हो गया है और अब बांध पर चादर चलने लगी है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने बांध और ओवरफ्लो प्रवाहित क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। सुकड़ी नदी क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है, और लोगों से अपील की गई है कि वे ओवरफ्लो क्षेत्रों से दूर रहें।
आरक्षण को लेकर भारत बंद का मिलजुला असर
पाली में आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। शहर भर के बाजार बंद रहे, और बस व टैक्सी सेवाएं भी प्रभावित रहीं। विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए इस बंद का कांग्रेस, बसपा सहित कई पार्टियों ने समर्थन किया है। पाली में सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस और आरएसी बल तैनात किया गया है। विरोध रैली और प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, नौकर सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में 16 अगस्त को वृद्ध धनराज जैन की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या में शामिल नौकर जितेंद्र सिंह और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वारदात के बाद विशेष टीम गठित की और गहन जांच के बाद नौकर जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जितेंद्र ने हत्या की वारदात स्वीकार की। आरोपियों ने बड़ी धनराशि लूटने के प्रयास में मारपीट कर धनराज जैन की हत्या कर दी थी।
अस्पताल में आवारा कुत्ते भय का कारण, महिलाओं और बच्चों में डर!
पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में जननी और बच्चा वार्ड में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिससे महिलाओं और नवजात बच्चों में भय का माहौल बन गया है। अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा गार्ड की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार बढ़ रही है। मरीजों ने कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। महिला मरीजों ने बताया कि रात और दिन दोनों समय आवारा कुत्ते वार्ड में घूमते हैं, जिससे नवजात बच्चों पर हमले की आशंका बढ़ गई है।
दुर्घटना में एक तस्कर की गई जान, एक घायल
पाली जिले की सोजत थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। चंडावल स्थित होटल के पास एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 202 किलो 650 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में 2 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दूसरे तस्कर को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप अधीक्षक देरावर सिंह सोडा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।
तालाब में बहा युवक, रेस्क्यू टीम ने 10 घंटे बाद निकाला शव
पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के बल्दो की ढाणी गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने मौसेरे भाई के साथ रक्षाबंधन पर मौसी के घर आया था। दोनों तालाब में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण युवक बह गया। उसके मौसेरे भाई ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने करीब 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखा और मामले की जांच जारी है।
चोरों ने भगवानपुरा में टूटकर की चोरी, लाखों रुपये के गहने चुराए
मारवाड़ जंक्शन के भगवानपुरा गांव में भंवरलाल सिरवी के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर ली। घटना के समय परिवार पारिवारिक कार्य से बाहर था। मकान मालिक के लौटने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
पाली और रोहट में अतिवृष्टि से फसलें नष्ट, किसानों ने मांगा मुआवजा
पाली जिले के रोहट और पाली क्षेत्र में 4 अगस्त और 14 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण सैकड़ों गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मूंग, ग्वार, तिलहन, बाजरा और मक्का जैसी फसलें सैकड़ों बीघा जमीन पर नष्ट हो गई हैं। आज रोहट और पाली उपखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की। किसानों ने बताया कि कई वर्षों से उनसे फसल बीमा के लिए राशि ली जा रही है, लेकिन अब तक उन्हें फसल का मुआवजा नहीं मिला है।
पाली में घटिया सामग्री से बनी सीसी सड़क पर ग्रामीणों का विरोध
मारवाड़ जंक्शन के निकट बारसा गांव में 10 लाख रुपए की लागत से बन रही सीसी सड़क में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जगमोहन मंदिर से श्री राम वाटिका तक बनी सड़क में खड्डे हो गए हैं और सड़क टूट गई है। प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामवासियों ने सड़क को सही तरीके से फिर से बनाने की मांग की।
पाली में अतिवृष्टि के बाद जलभराव, नगर परिषद की व्यवस्थाओं की खुली पोल
पाली जिले में 4 अगस्त की भारी बारिश के बाद कई बस्तियां पानी में डूब गई हैं, जिससे नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। 15 दिन बीत जाने के बावजूद 40 से अधिक कॉलोनियों और वार्डों में दो से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। इस स्थिति के कारण वार्डवासियों को अपने घरों से निकलने में परेशानी हो रही है, बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा और बुजुर्गों को भी आवाजाही में कठिनाई हो रही है। पानी भराव के कारण जहरीले जीव भी घरों में प्रवेश कर गए हैं।