पाली जिला मुख्यालय पर आज गोचर ओरण संरक्षण संघ ने राज्य सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने गोचर और ओरण भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आक्रोशित विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गोचर भूमि को खाली करवाने और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गोचर भूमि को धरोहर घोषित करने की भी अपील की।