Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001
कोटा कोर्ट परिसर में लव जिहाद के आरोप पर हंगामा, लड़की भेजी गई नारी निकेतन
RJRahul Joshi
Jan 31, 2026 12:45:13
Kota, Rajasthan
कोटा में लव जिहाद के आरोप के चलते कोर्ट परिसर में हुआ हंगामा। युवक पर लड़की को भाग कर ले जाने का लगाया परिजनों ने आरोप। लड़की के परिजनों ने विरोध जताते हुए कोर्ट में किया हंगामा। 164 के बयानो में अनियमितता के चलते परिजनों ने किया हंगामा। फिलहाल लड़की को भेजा गया नारी निकेतन केंद्र। मकबरा थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत, 3 थानों में रिपोर्ट की बताई परिजनों ने बात। युवक द्वारा लड़की का ब्रेन वाश करने के लगाएं परिजनों ने आरोप।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Jan 31, 2026 14:03:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय इब्राहिम की गोली लगने से हुई मौत PM रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुसाइड की पुष्टि घटना के वक्त छात्र के पिता रिज़वान परवलिया इलाके में रुद्राक्ष ढाबे पर खाना खाने गए हुए थे देर रात पति पर पत्नी का फोन आया इब्राहिम ने घर में रखी अवैध पिस्टल से खुद को मारी गोली अस्पताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने इसे आत्मघाती मामला बताया घर की दीवार पर भी फायर से जुड़े निशान पाए पुलिस जांच में सामने आया जिसके हथियार से घटना हुई वह वाहिद गुरु नामक व्यक्ति का बताया जा रहा जो रिश्ते में छात्र के मामा (बहनोई..और पहले उसी घर में रहते थे) घर की सफाई के दौरान छात्र को मिली थी पिस्टल किन परिस्थितियों में छात्र ने यह कदम उठाया इसका अब तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका पुलिस हर एंगल में मामले की जांच में जुटी मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का बाइट राकेश बघेल,एसीपी
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 31, 2026 14:02:52
Jaisalmer, Rajasthan:जिला जैसलमेर विधानसभा - जैसलमेर लोकेशन - जैसलमेर मरू महोत्सव 2026 का दूसरा दिन आज दूसरा दिन रेगिस्तान के जहाज के नाम शहर के डेडानसर मैदान मे आयोजित हुई कही कार्यक्रम, ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता, आर्मी बैंड, शान ए मरुधरा, कैमल पोलो मैच, पणिहारी प्रतियोगिता, कैमल टेटू शो व कबड्डी प्रतियोगिताएं, ऊंटों के मनोहारी श्रृंगार से रूबरू हुए दर्शक, सैलानियों के बीच महिला और पुरुष रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन, एयरफोर्स की ओर से एयर वॉरियर ड्रील शो रही मुख्य आकर्षण का केंद्र जैसलमेर ( एक रिपोर्ट) माड़धरा की मखमली बालू रेत के समंदर के बीच बसे जैसलमेर मे विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2026 का तीसरा दिन रेगिस्तान के जहाज माने जाने वाले ऊंट पर आधारित रहा। शहर के डेडानसर ग्राउंड में थार की शान कैमल से जुड़ी प्रतियोगिताए देशी विदेशी पर्यटकों कों खासा पसंद आई.वही सीमा सुरक्षा बल का कैमल माउंटेन बेंड की धुन पर कैमल टेटू शो मुख्य आकर्षण बना। साथ ही अद्भुत साहस से भरपुर कैमल पोलो मैच ने मानों एक क्षण भर के लिए स्तब्ध कर दिया। वही एयरफोर्स की एयरवोरियल ड्रील ने दर्शकों में उत्साह का संचार किया। महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता से हुई। जिसमें ऊंटों को पारंपरिक सजावट और श्रृंगार के साथ प्रस्तुत किया गया। जजों ने सजावट, अनुशासन और प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागी ऊंटो कों नंबर दिए। जिसमें सीमा सुरक्षा बल का ऊंट पहले स्थान पर रहा.वही रॉयल डेजर्ट सफारी का ऊंट दूसरे नम्बर पर रहा। ऊंट व उसके मालिक के बीच तालमेल कों दर्शाने वाली प्रतियोगिता, जिसमें मालिक कम से कम समय में स्वयं राजस्थानी वेशभूषा पहनता है और ऊंट को तैयार करता है। इस कॉम्पिटीशन कों शान-ए-मरुधरा नाम दिया गया है, जिसमें 100 मीटर की दूरी के अंतराल में ऊंट सवार को कपड़े पहनकर ऊंट को तैयार कर उसकी सवारी करनी होती है। विजेता रहे रमेशाराम ने महज तीन मिनट में अपने आप को तैयार किया व ऊंट कों फिसिंग लाइन तक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया भारतीय वायुसेना के 19 जवानों द्वारा एयर वरियर ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। इस साहसिक आयोजन के तहत इंडियन एयर फोर्स के जांबाजों ने बंदूक के साथ हैरतअंगेज करतब पेश किए। जवानों ने हवा में बंदूक को घुमाया और घूमती बंदबंदों के बीच से भी निकले....स्टील ने दर्शकों के बीच ऊर्जा का संचार कर दिया। हर किसी ने भारत माता के जयकारे लगाकर जवानों का स्वागत किया। वही पणिहारी मटका रेस पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति और पणिहारी परंपरा से जोड़ने का एक अनूठा माध्यम बना, जिसमें विदेशी मेहमान भी मटका लेकर दौड़ लगाती नजर आई। इस दौरान प्रतियोगिता में 15 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसमे 30 मीटर तक पानी की मटकी लेकर दौड़ना था। इस रेस में जोधपुर की 20 साल की संजू राठौड़ पहला स्थान प्राप्त कर विजेता बनी। साथ ही विदेशी महिलाएं भी पानी से भरा मटका लेकर इस रेस में हिस्सा लिया。 बाईट - संजू राठौड़, विजेता, पणिहारी मटका रेस बाईट-विदेशी महिला सैलानी, पणिहारी मटका रेस प्रतिभागी स्थानीय प्रतिभागियों व विदेशी सैलानियों के बीच खेले जाने वाले प्रतियोगिताएं हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार भी फेस्टिवल के दौरान रस्सीकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें 10-10 देसी और विदेशी महिलाओं ने हिस्सा लिया। वही ऐसा ही कंपटीशन देसी व विदेशी पुरुषों के बीच भी खेला गया.बेस्ट ऑफ थ्री के बजाय इस बार देशी प्रतिभागियों ने शुरूआती दोनों मुकाबलों कों जीत कर विदेशी सैलानियों कों रस्सा कस्स्सी प्रतियोगिता में हराया। लेकिन हर के बावजूद विदेशी सैलानी स्थानीय लोगों के साथ झूमते हुए नजर आए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। साथ ही महोत्सव मे केमल पोलो संघ एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम के मध्य केमल पोलो मैच का आयोजन किया गया। इस खेल में शुरूआत में दोनों टीमों ने बराबर गोल किये एवं आखिर में सीमा सुरक्षा बल की टीम 1-3 गोल से विजयी रही। केमले पोलो के अनूठे खेल जनक कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 38 साल पहले शुरू हुआ सफर अब सफलता की तरफ बढ़ रहा है। कैमल पोल ओ के माध्यम से हम ऊंटो के संरक्षण का भी प्रयास कर रहे हैं। बाईट- जितेंद्र सिंह, कैमल पोलो एसोसियन डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक भोम सिंह के नेतृत्व में केमल टेटू शो का शानदार एवं हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया। रेगिस्तान के जहाज ने अपने सीमा प्रहरियों की सुरक्षा के लिए प्रस्तुत किये गये करतब को सभी ने सराहा, ऊँटों पर जवानों ने पीटी का प्रदर्शन किया एवं रेगिस्तान के जहाज ने उनका पूरा साथ निभाया। भोम सिंह अपने ऊंट चेतक से अतिथियों को सलामी दी एवं पूरा कारवां मंच के आगे से गुजरा। सीमा सुरक्षा बल के आठवें अजूबे केमल माउंटेट बैंड ने राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। हमारे साथी श्रीकांत व्यास ने कैमल टेटू शो का नेतृत्व कर रहे भोम सिंह से खास बातचीत की। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि मरू महोत्सव का तीसरा दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंट के नाम रहा। कैमल डेकोरेशन,शान ए मरुधरा,कैमल पोलो मैच व कैमल टेटू शो जैसी प्रतियोगिताए आकर्षण का केंद्र रही। इस बीच रस्साकस इस बीच रस्सा कस्सी व पनिहारी मटका रेस में स्थानीय लोगों के साथ देसी और विदेशी सेनानियों ने भी हिस्सा लिया। शहर से भरपूर इन प्रतियोगिताओं में विदेशी सैलानियों का उत्साह देखते ही बना रहा था। दौरान हजारों की तादाद में देसी और विदेशी सैलानियों ने महोत्सव का हिस्सा बनकर लुफ्त उठाया। बाईट-10- कमलेश्वर सिंह, पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर PTC- शंकर दान जैसलमेर
0
comment0
Report
DCDhruv Chaudhary
Jan 31, 2026 14:02:26
Noida, Uttar Pradesh:आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित परिवारजनों को संबोधित किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षाएँ कालजयी हैं, जो सामाजिक समरसता का संदेश देती हैं। प्रदेश में हम निरंतर ‘संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना’ के अंतर्गत महान संतों और विभूतियों की जयंतियाँ राज्य स्तर पर मना रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए हम सभी वर्गों की सहभागिता से विकसित हरियाणा के निर्माण की ओर लगातार बढ़ रहे हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 31, 2026 14:01:58
Jaipur, Rajasthan:उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि सरकार की मंशा अधिकतम पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करना है। जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत आवेदन करें। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन या नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने, राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा पेपरलैस ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कर आवेदन करने की तिथि बढ़ाई गई है। शिक्षण संस्थाएं अपनी संस्था से संबंधित सूचनाएं एवं दस्तावेजों की निर्धारित स्थान और निर्देशानुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें। सूचना सबमिट करने से पूर्व विशेष रूप से जांच लें कि सभी सूचना पूर्ण एवं सही भरी जाए। आवश्यक दस्तावेज एवं फीस की सूचना भी सही रूप में दर्ज करें। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 31 जनवरी निर्धारित थी, अब विद्यार्थी 28 फरवरी तक एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन कर सकेंगे, साथ ही संस्था द्वारा भी अपनी सूचनाएं पोर्टल पर 28 फरवरी तक अद्यतन की जा सकेगी।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Jan 31, 2026 14:01:19
Rewa, Madhya Pradesh:हेलीकॉप्टर से काल भैरव लोक के दर्शन: रीवा के गुढ भव्य दुर्लभ नजारा देखने को मिला बड़ा ही सुंदर इलाका है साथ ही बहुत भव्य सुंदर मंदिर है, एक हजार साल पहले तोड़ा गया सोमनाथ का मंदिर का आजादी कें बादसरदार पटेल ने जीर्णोद्धार कराया. 500 साल पहले भगवान राम के मंदिर मे भी ऐसा ही आक्रमण हुआ और उसका परिणाम यह हुआ की हिन्दुओ ने 500 साल तक संघर्ष किया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासो से अयोध्या मे भगवान राम के मंदिर का भव्य मंडीर का निर्माण हुआ. सीएम मोहन यादव ने मंच से कांग्रेस पर साधा निशाना भैरवनाथ मंदिर के इस भव्य लोकार्पण का काम केवल भारतीय जनता पार्टी के लोग ही कर सकते हैं. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा की कांग्रेस के लोग अयोध्या में बन रही राम मंदिर का प्रमाण मांग रहे थे, भगवान राम के अस्तित्व का प्रमाण मांग रहे थे, देश के बड़े वकील खड़े हुए. लेकिन धन्यवाद है उस सुप्रीम कोर्ट का जिसने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इन कांग्रेसियों को शर्म नहीं आती मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अस्तित्व का प्रमाण मांग रहे थे. बोले महादेव की जटा के एक बाल से प्रकाट हुए थे काल भैरव. सीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की भगवान महादेव की जटा के एक बाल से प्रकट हुए बाबा काल भैरव का आज लोकार्पण कर रीवा सहित समूचे विंध्य के लोगो को इस भव्य लोक की सौगात मिली है. इससे ना केवल लोग को बाबा भैरव की भव्य स्वरूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मोहन यादव कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी रीवा के इस इतिहासिक भूमि गुडढ में आज बाबा भैरव के भव्य रूप का लोकार्पण कर रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग पूछते हैं की धर्म की बात क्यों करते हो तो मैं इस मंच से उनका कहना चाहता हूं सनातन धर्म हमारे लिए सर्वोपरि है वो हमारे लिए सर्वोच्च है. 100 एकड़ मे औद्योगिक क्षेत्र विकसित बनाएं जाने की सीएम ने की घोषणा. सीएम ने कहा की मुझे याद है जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा था तब कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेता विरोध कर रहे थे मैं तो धन्यवाद देता हूं माननीय न्यायालय सुप्रीम कोर्ट का जिन्होंने विस्तृत न्याय करते हुए सनातन धर्म को सर्वोपरि बताया है और एक-एक कड़-कड़ में भगवान राम के अस्तित्व को तराशा है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुढ विधानसभा सभा क्षेत्र को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी जिसमें 100 एकड़ की भूमि में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरव बाबा परिषद में पुलिस चौकी सहित अन्य कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 31, 2026 14:00:41
Katni, Madhya Pradesh:कटनी पुलिस की रीलबाज़ी पर उठे सवाल, PHQ के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां कटनी पुलिस की रीलबाज़ी पर उठे सवाल, PHQ के आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां एंकर - मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जुलाई 2025 में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोकने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कटनी पुलिस इन आदेशों को खुलेआम नजरअंदाज करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आने और पॉपुलर होने की होड़ में कटनी के पुलिस अधिकारियों की रीलें लगातार वायरल हो रही हैं। इन वायरल रीलों को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी एक युवक से वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करवा रहे हैं, जिससे विभागीय आदेशों की सरेआम अवहेलना हो रही है。 इस पूरे मामले में कटनी पहुंचे डीआईजी रेंज जबलपुर अतुल सिंह से पत्रकारों ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि ये सभी सोशल ट्रेंड्स हैं और कई बार कुछ जगहों पर पुलिस अधिकारियों से लाइन क्रॉस हो जाती है। हालांकि उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां आमतौर पर जागरूकता के उद्देश्य से ही की जाती हैं। वहीं, कटनी के एक सोशल मीडिया युवक को पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ रील बनाने और उसे वायरल कराने के आरोप पर डीआईजी अतुल सिंह ने कहा कि यदि ऐसा मामला है तो वे स्वयं इसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।डीआईजी ने यह भी बताया कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किए जाते हैं, जिन्हें पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लागू कर रहे हैं।..अब बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस खुद नियमों का पालन नहीं करेगी तो आम जनता से कानून मानने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? आखिर कब इन रीलबाज अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी? बाइट - डीआईजी रेंज जबलपुर अतुल सिंह
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jan 31, 2026 14:00:18
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम परसामऊ रहवासी छात्रावास की एक साढ़े तेरह वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा एक बच्ची को जन्म देने से हॉस्टल वार्डन और एएनएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि हॉस्टल में रहने वाली बच्ची के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दोनों को कैसे नहीं लगी ? यह रहवासी छात्रावास जिला शिक्षा केंद्र के अधीन संचालित होता है । डीपीसी जीपी बर्मन ने इस मामले में हॉस्टल वार्डन और एएनएम की लापरवाही स्वीकार करते हुए बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ रही पीड़ित छात्रा की तबियत ठीक नहीं रहती थी तथा वह ज्यादातर समय अपने घर पर ही रहती थी । उसने पुलिस में जो बयान दिया है उसके मुताबिक पीड़ित छात्रा के उसी गांव के नाबालिग युवक से शारीरिक संबंध थे । महिला थाना प्रभारी किरण वरकड़े ने भी डीपीसी के बयान की पुष्टि दूरभाष पर की है । फिलहाल पीड़ित छात्रा और नवजात बच्ची स्वस्थ हैं और जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं ।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 13:51:33
Hathras, Uttar Pradesh:थाना सादाबाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए करीब पांच वर्ष पूर्व अपहृत एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बरामदगी के बाद परिजनों ने हाथरस पुलिस का आभार जताया। पुलिस के अनुसार 2 सितंबर 2021 को पीड़िता के परिजनों ने थाना सादाबाद पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन काफी समय तक सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस और सोशल मीडिया की मदद से पुलिस को पीड़िता की एक इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी मिली। उसी आधार पर मोबाइल नंबर, सीडीआर और लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली के थाना राजपार्क क्षेत्र से पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि युवक उसे रास्ते में छोड़कर चला गया था, जिसके बाद वह ट्रेन से दिल्ली पहुंच गई और वहां निजी कंपनी में काम करने लगी। मार्च 2023 में उसने दिल्ली निवासी एक युवक से विवाह कर लिया था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Jan 31, 2026 13:49:42
Jalalpura, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 37 गाँव के लिए पेयजल सप्लाई की शनिवार को जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुरुआत की। इस योजना पर एक सौ तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उदघाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि कंपनी को दस साल तक योजना के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। पहले बुंदेलखंड में ट्रेन से पानी आता था। अब बुंदेलखंड के लगभग हर गांव में पानी पहुंच रहा है। यह परियोजना गांव में सफल हो रही है। इसमें जनता का सहयोग बना रहेगा, तो यह योजना ठीक ढंग से चलती रहेगी। एक दिन पहले महोबा में विधायक द्वारा मंत्री के घेराव से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि वे रोड पर मिलने आए थे। कोई मंत्री से कहीं मिल सकता था। शिकायत आती रहेगी। लीकेज होगा तो उसका काम भी हम ही लोग करेंगे। डीएम ने पूरा उत्तर दे दिया है लिखित में। गांव का प्रधान और सचिव से सर्वे कराया गया है। जहां समस्या थी, वहां काम हो गया है। हमारी पार्टी के विधायक हैं। हम नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा。
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Jan 31, 2026 13:48:53
Shravasti, Uttar Pradesh:अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुल्डोजर। श्रावस्ती जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। जहां सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया गया है। मामला श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र का है, जहां सेमरा बैरियाकुंडी इलाके में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 17 लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बुल्डोजर कार्रवाई की गई। प्रशासन की कार्रवाई में 4 स्थायी और 13 अस्थायी अवैध कब्जे हटाए गए, जिसमें कई पक्के और कच्चे निर्माण शामिल थे। अतिक्रमण हटाने की यह पूरी कार्रवाई नायब तहसीलदार की मौजूदगी में संपन्न कराई गई, जबकि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, हालांकि पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jan 31, 2026 13:48:39
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में पेट्रोल पंप पर CNG गैस लीक, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला हरदोई जिले के थाना पिहानी क्षेत्र अंतर्गत जहानीखेड़ा स्थित देवलपुर गांव के पास बने एक पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सीएनजी गैस का अचानक रिसाव हो गया। घटना के चलते कुछ देर के लिए इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मिली जानकारी के अनुसार, पंप पर सीएनजी फिलिंग के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते गैस का तेज़ी से लीकेज शुरू हो गया। गैस फैलते ही पंप पर मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों में दहशत फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, इसी बीच कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालते हुए तत्काल सूझबूझ दिखाई और गैस सप्लाई के वाल्व को बंद करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और सतर्कता के बाद आखिरकार गैस के लीकेज पर काबू पा लिया गया। गैस बंद होते ही पंप प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।घटना की सूचना मिलने पर पंप प्रबंधन ने एहतियातन फिलिंग कार्य कुछ समय के लिए रोक दिया। गनीमत रही कि समय रहते लीकेस पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, पंप प्रशासन द्वारा तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे पंपों पर सुरक्षा मानकों की सख्त जांच की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top