Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

रामगंजमंडी कुएं में लापता युवक का शव मिला, पैर में 30 किलो पत्थर बंधा

RJRahul Joshi
Nov 09, 2025 07:02:33
Kota, Rajasthan
रामगंजमंडी में गोविंद धाम के पास एक कुएं में तीन दिन से लापता युवक का शव तैरता हुआ मिला। युवक के पैर में करीब 30 किलो वजनी पत्थर बंधा था। मृतक की पहचान समीर वर्मा पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक समीर तीन दिन पहले घर से निकला था और लौटकर नहीं आया। मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो सन्न रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मौके से मृतक का पर्स भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 08:32:45
Patna, Bihar: प्रधानमंत्री द्वारा आरजेडी का नाम कट्टा से जोड़ा जा रहा है इसपर आरजेडी सांसद मिशा भारती ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के मुंह से इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है. आप कट्टे की बात करते हैं मोदी जी गाने की चर्चा करते हैं. मुद्दों की चर्चा होनी चाहिए बिहार किस बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया डबल इंजन की सरकार ने. बेरोजगारी पर होनी चाहिए बात. बिहार में आरक्षण का मुद्दा था लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई इस पर मीशा भारती ने कहा कि जातिगत जनगणना हम लोगों ने कराई उसके बाद हम लोगों ने आरक्षण भी बढ़ाया लेकिन इस देश की जो सरकार है वह गरीबों की नहीं सोचती है. तुमको दलित ओबीसी से कोई लेना-देना नहीं है. उनको सिर्फ वोट चाहिए लेकिन उनका अधिकार नहीं देना है. राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी छुपाने की एक व्यवस्था है इस पर मिशा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने सही आरोप लगाया है और इसका सबूत भी दे रहे हैं. समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां मिली है. और सस्पेंड भी किया गया है इसका में कार्रवाई भी की गई है. जगह-जगह से खबरें आ रही है कि सीसीटीवी काम नहीं कर रही है. तेज प्रताप यादव का सुरक्षा का मामला बिहार का मामला नहीं है बिहार का मुद्दा बेरोजगारी और पलायन है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे खतरा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि खतरा है तो केंद्र सरकार ने उसकी सुरक्षा दी है. वह सरकार का मामला है सुरक्षा जो सत्ता में बैठे हैं उनका मामला है वह लोग देख लेंगे. भाजपा नेताओं के साथ तेज प्रताप यादव को देखा जा रहा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि अब हम यहां से जा रहे हैं और हमको कोई मिल जाएंगे तो नमस्ते तो होगा. अगर रास्ते में प्रधानमंत्री जी मिल जाएंगे तो हमसे बड़े हैं तो उनको नमस्ते करेंगे ही. यह हमारा संस्कार है यह बिहारीयो का संस्कार है. पिछले 20 सालों से महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला है सम्राट चौधरी ने यह आरोप लालू प्रसाद यादव पर लगाया है इस पर मिशा भारती ने कहा कि सम्राट चौधरी जी क्या आरोप लगा रहे हैं. खुले मंच से उन्होंने कहा है कि भाई हम एक नेता को गाली देकर के नेता बने हैं सिर्फ लालू यादव जी को उनके पास बोलने के लिए क्या है.
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 09, 2025 08:31:56
Rohtak, Haryana:रोहतक:-क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुँची रोहतक,ग्रामीण व हरियाणा सरकार के मंत्री ने किया स्वागत。 शेफाली वर्मा ने कहा मेरे लिए गर्व का दिन वर्ल्ड कप जीतने की वजह से मिला सम्मान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का किया धन्यवाद कहा बुलाकर समय देने से बड़ा हौसला。 शेफाली वर्मा ने कहा सेंचुरी बनाने का नहीं दुख बस वर्ल्ड कप जीतना था लक्ष्य देश के लिए खेलने गर्व की बात。 शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप जीतने के पहली बार अपने घर रोहतक पहुंची शहर में शेफाली का जोरदार स्वागत。 रोहतक। महिला विश्व कप जीतने के बाद फाइनल मैच कीरो हीरो रही शेफाली वर्मा आज रोहतक पहुंची। जहां रोहतक जिले की सीमा पर एडीसी रोहतक ने स्वागत किया वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्णावेदी ने हरियाणा सरकार की ओर से रोहतक शहर में पहुंचने पर स्वागत किया। शेफाली वर्मा को एक जुलूस के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर ले जाया गया। शेफाली वर्मा बोली कि मेरा पिछला 1 साल काफी कठिनाइयो भरा रहा, लेकिन इस विश्व कप में भगवान ने उन्हें एक मौका दिया और इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपना बेहतरीन करने का प्रयास किया और पूरी टीम की मेहनत से हम विश्व कप जीतने में सफल रहे। आज उसी का नतीजा है कि मेरा इस तरीके से भव्य स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच बहुत बड़ा था कुछ झिझक जरूर थी लेकिन दिल में ठाना था कि अच्छा करना है अपने आप को शांत रखा और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब बॉलिंग करने के लिए उन पर भरोसा जताया तो उनके मन में था कि किसी तरीके से विकेट मिले क्योंकि जो पार्टनरशिप चल रही थी वह फाइनल मैच के लिए खतरा थी और भगवान ने उनकी सुनी और पहले तथा दूसरे ओवर में ही विकेट मिल गए। जिससे पूरी टीम उत्साहित हुई और टीम जी जान से लड़ाई लड़ रही थी क्योंकि वह लड़ाई देश के सम्मान के लिए थी। शैफाली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मैच देखने आए उससे उन्हें और भी एनर्जी मिली, क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने जो उन्हें समय दिया उसके लिए वह धन्यवाद करती हैं और गर्व महसूस करती है। साथ ही उन्होंने देश की बेटियों से कहा कि अपने ऊपर विश्वास रखें और मेहनत करें चाहे वह कोई भी फील्ड हो सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार का हमेशा मेरे सिर पर हाथ रहता है और जब भी मेरे खेल में कोई कमी रहती है तो मेरे पिता मुझे समझाते हैं। जिसकी वजह से मुझे मोटिवेशन मिलता है。 बाइट शैफाली वर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 08:31:04
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा: तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंदा, हालत नाजुक मथुरा। गोवर्धन-मथुरा रोड स्थित गाँव खामनी में 6 अक्टूबर की रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक हवा में उछल गए。 गाँव खामनी के रहने वाले 15 वर्षीय ऋषि और विकास नामक दोनों युवक किसी काम से निकले थे। वे रात के समय मेन रोड पर डिवाइडर क्रॉसिंग से रास्ता पार कर रहे थे। उसी क्षण, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक पास खड़ी एक इको कार और टक्कर मारने वाली कार के बीच में बुरी तरह फंस गए。 टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल भिजवाया。 सूत्रों के अनुसार, कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। यह घटना पूरी तरह से कार चालक की लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है。 फिलहाल, दोनों गंभीर रूप से घायल युवक मथुरा के मेहता नर्सिंग होम में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 09, 2025 08:30:53
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर मे भारी बारिश से फसल नुकसान झेल रहे किसानों के दर्द पर अब सियासत गरमा गई है। श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने हाल ही में किसानों के मुआवजे को लेकर उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “श्योपुर के भाजपा नेता सिर्फ ऊपर के मंत्रियों के पास जाकर फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं, किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।” वहीं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने पलटवार करते हुए ये दावा करते हुए विधायक बाबू जंडेल पर गंभीर आरोप लगाए,उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि “विधायक जंडेल ने अधिकारियों और नेताओं से कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलना चाहिए, बस हमें भाषण देने का मौका मिल जाए। उन्होंने अधिकारियों से ऐसी रिपोर्ट तैयार करवाने को कहा जिससे किसानों को मुआवजा न मिले।” दोनों नेताओं के बीच इस आरोप-प्रत्यारोप के चलते श्योपुर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। किसानों का कहना है कि वे राजनीति नहीं, बल्कि अपने नुकसान की ईमानदार भरपाई चाहते हैं।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 09, 2025 08:30:25
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही वन मंडल में ग्रीन क्रेडिट और क्षति पूर्ति वृक्षारोपण योजना मजाक बनी हुई है, योजना में नित नया घोटाला सामने आ रहा है यहां पौधा तैयारी और वृक्षारोपण के समय उपयोग की जाने वाली वर्मी कंपोस्ट खाद पौधारोपण के 4 महीने बाद मंगाई गई है और गुपचुप तरीके से अलग-अलग जगह में छुपाकर रखी गई है, मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने खुलासा किया कि पौधा तैयारी के समय उन्हें वर्मी कंपोस्ट न मिलने की वजह से बिना खाद के ही पौधे तैयारी और पौधारोपण करना पड़ा और अब जो खाद आई है उसमें 90% मिट्टी है ऐसे में वन विभाग के रवैया पर सवालिया निशान खड़े हो रहे... Zee media की खास रिपोर्ट.. मरवाही वन मंडल के अंतर्गत चार परिक्षेत्र पेंड्रा ,गौरेला, दिखाया था अब पौधा लगाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवयव वर्मी कंपोस्ट की खरीदी का मामला सामने आया है , दरअसल मरवाही में नर्सरी में पौधा तैयारी और रोपण के दौरान वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग ही नहीं हुआ इसका खुलासा खुद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया है, बर्मी कंपोस्ट का दूसरा उपयोग नर्सरी से पौधे लेजाकर वृक्षारोपण क्षेत्र में लगाने के दौरान खोदे गए गढ़ो में किया जाता है जहां उपजाऊ मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य खाद मिलकर पौधे रोपित किए जाते हैं, पर यह बात भी अब प्रमाणित हो गई कि जब वर्मी कंपोस्ट अभी मंगाया गया तो गड्ढों में वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं डाली गई, मतलब बिना वर्मी कंपोस्ट के पौधे रोपण क्षेत्रों में रोपित कर दिए गए, विभाग ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तीन ट्रक वर्मी कंपोस्ट खाद मंगाया है जो फिलहाल मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत चीजगोहना रोहणी में लगभग 1500 बोरी, एवं खोडरी वन परिक्षेत्र के सधवानी बीट गार्ड के निवास कक्ष के अंदर 755 बोरी छुपा कर रखी हुई है... मरवाही में नर्सरी में पौधा तैयारी और रोपण के दौरान वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग नहीं हुआ इसका खुलासा खुद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया है, बर्मी कंपोस्ट का दूसरा उपयोग नर्सरी से पौधे लेजाकर वृक्षारोपण क्षेत्र में लगाने के दौरान खोदे गए गड्ढों में किया जाता है, जहां उपजाऊ मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट और अन्य खाद मिलकर पौधे रोपित किए जाते हैं, पर यह बात भी अब प्रमाणित हो गई कि जब वर्मी कंपोस्ट अभी मंगाया गया तो गड्ढों में वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं डाली गई, मतलब बिना वर्मी कंपोस्ट के पौधे रोपण क्षेत्रों में रोपित कर दिए गए, विभाग ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तीन ट्रक वर्मी कंपोस्ट खाद मंगाया है जो मरवाही में उपलब्ध है... वॉकथ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन मरवाही वनमंडल में इस वर्ष ग्रीन क्रेडिट और कैंपा योजना मिलाकर लगभग 5 लाख पौधों का रोपण किया गया है बिना वर्मी कंपोस्ट खाद के पौधे लगाना अनियमितता है।
0
comment0
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Nov 09, 2025 08:26:40
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 09, 2025 08:21:02
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 08:19:10
Pratapgarh, Rajasthan:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 दिसम्बर तक बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है। प्रतापगढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या ने गत शुक्रवार को दलोट के चकुंडला, भचुंडला और मीरावता में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिकों से फीडबैक लिया, सभी मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरने में बीएलओ का सहयोग कर सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता संबंधित जानकारी यथासंभव उपलब्ध कराएं जिससे उनकी मैपिंग पूर्ववर्ती मतदाता सूची से की जा सके। एडीएम ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर परिगणना परिपत्रों का वितरण कर रहे हैं। ईआरओ फील्ड में लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 08:18:58
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा, धौलपुर: सरमथुरा कस्बे के प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया। अन्नकूट का आयोजन भक्तमंडल के सहयोग से किया गया। अन्नकूट के आयोजन की तैयारी अलसुबह से ही शुरू हो गई। इसके पहले मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर की धुलाई की गई। साथ ही मंदिर में आकर्षक झांकी सजाई गई। इसके पश्चात हलवाई अन्नकूट प्रसादी बनाने में जुट गए। दोपहर प्रसादी तैयार होने पर पहले श्रीजी को अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया गया। और विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात सभी को अन्नकूट प्रसादी वितरित की गई। हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसादी लेने के लिए बाबा मंदिर पहुंचे।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 09, 2025 08:18:46
Panna, Madhya Pradesh:एक्सक्लूसिव नगर वाटिका और नगर वन में प्रकृति के साथ रहने का होगा अद्भुत अनुभव केंद्र सरकार ने पन्ना वन विभाग को 2 करोड़ 30लाख खर्च के लिए दिए, तितली पार्क , दुर्लभ वनस्पति के दर्शन , ओपन जिम , पाथ वे , योग स्थल , रुकना , खाना बनाना ये सब एक स्थान पर पाकर लोग होंगे आनंदित आकर रुक सकेंगे और खाना भी पका सकेंगे ==================== डीएफओ ने बताया कि स्मृति दिन में विस्तारित हो रहे नगर वन में जब निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा तब पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए आने वाले लोग या पन्ना के मंदिरों के दर्शन करने के लिए आने वाले लोग यहां बनाई गई झोपड़ी में रह सकेंगे और साथ ही प्राकृतिक परिवेश के भीतर में खाना भी पीकर खा सकेंगे यह एक अद्वितीय अनुभव होगा प्रकृति के बीच में रहना साफ स्वच्छ हवा पक्षियों के दर्शन से निश्चित रूप से यहां आने वाले लोग प्रफुल्लित होंगे रनिंग , योग , खुली व्यायामशाला (ओपन जिम) और तितली उद्यान भी ====================== नगर वन में एक ऐसा बगीचा भी तैयार किया जाएगा जहां पर विभिन्न प्रकार की तितलियां यहां आने वाले लोगों को देखने के लिए मिलेगी प्रकृति की सुंदरता नगर में सबसे उंचे पहाड़ पर चढ़कर देखी जा सकेगी और यहां आने वाले बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाए जाएंगे लोगों के लिए पैदल चलने और रनिंग करने के लिए व्यवस्थित मार्ग उपलब्ध होगा और साथ ही खुला जिम का निर्माण भी कराया जा रहा है जिससे लोग प्रकृति के बीच में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे बाइट -- गर्वित गंगवार डीएफओ उत्तर पन्ना
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 09, 2025 08:18:27
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर न्यायोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कराया मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ बच्चों ने चढ़कर लिया हिस्सा। अनूपपुर : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माया विश्वलाल अनूपपुर के निर्देेशानुसार आज न्यायोत्सव के तहत विधिक सेवा सप्ताह 2025 के आयोजन किया जाना है। इसका उद्देश्य विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना, विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गो के लिए न्याय तक पहुँच सुनिश्चत करना है। इस समारोह मे 09 नवंबर की सुबह विधिक जागरूकता प्रदर्शनी एवं मैराथन दौड़ के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जिसमे स्कूल कॉलेज के बच्चो ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top