Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

जोधपुर जीआरपी ने 170 गुम मोबाइल लौटाए CEIR पोर्टल से ट्रेसिंग के साथ

BBBhupendra Bishnoi
Oct 18, 2025 10:35:03
Jodhpur, Rajasthan
आज से शुरू हुए दीपो उत्सव के बीच यह खुशी कुछ अलग थी यह खुशी थी जोधपुर जीआरपी एसपी के कार्यालय में जहां 170 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाये जा रहे है धनतेरस के दिन अपने मोबाइल वापस प्राप्त कर इन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा भूपेन्द्र साहु, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर एवं राघवेन्द्र सुहास, महानिरीक्षक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार सतनाम सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर के निर्देशन में संदीप सिंह, वृताधिकारी जीआरपी वृत जोधपुर के सुपरविजन में जिले के सभी जीआरपी थानों में ट्रेनो में गुम हुये मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद करने का विशेष अभियान 17 सितम्बर से 20 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 16.10.2025 तक जिला जीआरपी जोधपुर के अधीनस्थ 10 जीआरपी थानो द्वारा विशेष टीमे बनाईाकर कुल 170 मोबाइल बरामद किया जाकर CEIR पोर्टल अनब्लाक किये गये है। बरामद सभी मोबाइल को परिवादी गणो आज को सुपुर्द किये जा रहे है। जीआरपी एसपी सतनाम सिंह ने आमजन से अपील है कि मोबाइल फोन गुम / चोरी होने पर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से जारी CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। लगभग 4 साल बाद मोबाइल वापस प्राप्त होने पर रामचंद्र की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था रामचंद्र ने कहा कि जब उनकी सरकारी नौकरी लगी तो पहले वेतन से उन्होंने मोबाइल खरीदा और अपने परिचय को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए इस दौरान उनका यह मोबाइल गुम हो गया 6 महीने बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उन्हें मोबाइल वापस मिलेगा लेकिन आज जैसे ही उनके पास फोन आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और आज उन्होंने अपना मोबाइल वापस प्राप्त करने के बाद जीआरपी का धन्यवाद भी दिया बाईट रामचन्द्र परिवादी बहरहाल जीआरपी एसपी कार्यालय में लोगों की खुशी का आज कोई ठिकाना नहीं था क्योंकि धनतेरस के दिन उनकी गाड़ी कमाई से लिया गया मोबाइल उन्हें वापस मिल गया था
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 18, 2025 12:43:39
Shahabad, Uttar Pradesh:मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बरी के जंगल में बीस दिन पूर्व भैंस चराने गए युवक का शव मिलने के सिलसिले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का पर्दा फाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे आला कत्ल भी बरामद किया है। हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 27 सितंबर को थाना मझिला पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरी के जंगल में 30 वर्षीय उमेश यादव पुत्र रतीराम निवासी ग्राम बरी का शव पड़ा हुआ है। जो एक दिन पूर्व जगंल में भैंस चराकर वापस घर नहीं लौटा था। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 12:37:11
1
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 12:34:26
Churu, Rajasthan:चूरू। जिले के साण्डवा थाना क्षेत्र में नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के पिता ने साण्डवा थाना में रिपोर्ट दी थी, कि आरोपी मानाराम मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को दस्तयाब किया गया और परिजनों के सुपुर्द की गई। न्यायालय में दर्ज बयान में पीड़िता ने आरोपी पर बहला फुसलाकर भगा लेजाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। अनुसंधान अधिकारी जयप्रकाश द्वारा जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
3
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 18, 2025 12:34:07
Saharsa, Bihar:एंकर - सहरसा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के इंडियन इनक्लूसिव पार्टी से प्रत्याशी आईपी गुप्ता का इन दिनों एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में महागठबंधन के प्रत्याशी आईपी गुप्ता को उनके समर्थक दूध और गंगाजल से स्नान करवा रहे हैं और साथ ही साथ बेलपत्र और फूल भी चढ़ाया जा रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी आईपी गुप्ता को नीचे में बैठाकर गैलन से गंगाजल उनके शरीर पर डाल रहे हैं तो कोई कार्यकर्ता गैलन में भरा हुआ दूध डाल रहा है साथ ही साथ उनके शरीर पर बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है ऐसा लगता है कोई शिवलिंग पर जल चढ़ा रहा है. वायरल वीडियो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय पंडित बासुकी नाथ झा का कहना है की गंगाजल से धुलवाना दूध बेलपत्र, फूल चढ़वाना क्या वो देवता हैं देवता से भी बढ़कर है क्या. बेलपत्र गंगाजल दूध यह महादेव को चढ़ता है महादेव तो हैं नहीं ये सनातन धर्म का अपमान है और हिन्दू जाति के लिए कलंक है.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 12:33:07
Jaipur, Rajasthan:क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है? ब्यावर के पाली बाजार, अग्रसेन बाजार में पटाखों की दुकानों से बढ़ा खतरा ब्यावर। शहर का प्रमुख पाली बाजार, अग्रसेन बाजार जो ब्यावर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस समय खतरे की जद में दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ अस्थाई पटाखा बिक्री के लाइसेंस जारी किए हैं। दुकानों के बाहर सड़कों पर लगी पटाखों की अस्थाई दुकानें किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। बाजार की दोनो ओर घनी रिहायशी कॉलोनियाँ हैं और दिवाली की सजावट के चलते पूरे क्षेत्र में स्वागत द्वार और सजावटी सामग्री लगी हुई है। ऐसी स्थिति में अगर जरा सी भी आग लग जाए, तो दमकल की गाड़ी का वहां तक पहुँचना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए जगह-जगह पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति दी है, जबकि यहां दिनभर महिलाओं और बच्चों सहित भारी भीड़ रहती है। अगर कोई हादसा होता है तो लोगों का सुरक्षित बाहर निकलना लगभग असंभव होगा。 गौरत है कि साल 2023 में ब्यावर के एक रिहायशी इलाके में स्थित पटाखों के गोदाम में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के दावे किए थे, लेकिन इस बार की स्थिति देखकर लगता है कि उन्हीं गलतियों को दोहराया जा रहा है。 शहरवासी सवाल कर रहे हैं: > “क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?” शहर के जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पाली बाजार में सुरक्षा जांच, फायर सेफ्टी क्लियरेंस, और अस्थाई दुकानों की संख्या पर नियंत्रण जैसे कदम तुरंत उठाए जाएँ ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 12:30:48
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 18, 2025 12:30:30
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर। धनतेरस के पर्व पर शनिवार को जिलेभर में बाजारों में रौनक देखने को मिली। खासतौर पर ज्वेलरी शॉप्स पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। सोने-चांदी की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन ग्राहकी उम्मीद से कहीं बेहतर रही। सुबह से ही शहर की मुख्य बाजारों गांधी चौक, बाड़मेर बाजार, जैन बाजार और स्टेशन रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानदारों के मुताबिक, इस बार सोने के सिक्के, हल्के वजन के आभूषण और चांदी के बर्तन की सबसे अधिक मांग रही। पिछले साल की तुलना में इस बार सोने की कीमतें करीब ₹1,32,920 प्रति दस ग्राम और चांदी ₹1,84,900 प्रति किलो के करीब पहुंच गईं, फिर भी ग्राहकों ने शुभ दिन पर खरीदारी करना नहीं छोड़ा। दुकानदारों का कहना है कि लोगों ने निवेश के नजरिए से भी सोने-चांदी की खरीदारी की। वहीं, आम लोगों का कहना था कि “धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ होता है, कीमतें चाहे कितनी भी हों।” कुल मिलाकर, धनतेरस पर बाड़मेर के बाजारों में चमक और उमंग दोनों दिखाई दीं, जिसने स्थानीय व्यापार को भी नई ऊर्जा दी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top