Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302027

खेड़ली में प्राचीन नकटी देवी मंदिर में हुई चोरी

Jun 29, 2024 10:00:19
Jaipur, Rajasthan

खेड़ली थाना क्षेत्र के खेड़ा कल्याणपुर गांव में स्थित प्राचीन नकटी देवी मंदिर में चोरी की घटना हुई है। सूचना के अनुसार चोरों ने देवी के दो चांदी के छत्र और दानपात्र चुराए, साथ ही मंदिर में सो रहे साधु का सामान भी ले गए। वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। आपको बता दें कि यह मंदिर वर्ष में एक बार ही खोला जाता था।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Oct 20, 2025 03:19:52
3
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 20, 2025 03:19:46
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 20, 2025 03:19:30
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम दिवाली की जगमगाती शाम… हर गली, हर मोहल्ला, हर घर रोशनी से नहाया होता है। लेकिन ज़रा सोचिए… जहां हमेशा सन्नाटा और शोक पसरा रहता है अगर वही जगह दिवाली की रौनक से चमक उठे, तो कैसा नज़ारा होगा? जी हां, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ऐसा श्मशान घाट है, जहां हर साल दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है। यह परंपरा बरसों पुरानी है। दीपावली से एक दिन पहले, यानी नरक चतुर्दशी या यम चौदस की रात, यहां का श्मशान घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठता है। चारों ओर रंग-बिरंगी रंगोलियां सजती हैं, आतिशबाज़ी होती है, और लोग अपने परिवार के साथ श्मशान में दीप जलाते हैं। यहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी एक साथ शामिल होते हैं। इस अद्भुत परंपरा का मकसद है अपने पूर्वजों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करना। लोगों का मानना है कि दीपावली केवल जीवितों की नहीं, बल्कि उन आत्माओं की भी होती है जो अब इस संसार में नहीं हैं। इसलिए, श्मशान में दीप जलाकर वे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उन्हें भी त्योहार की इस उज्ज्वल खुशी में शामिल करते हैं। पहले कुछ ही परिवार इस आयोजन में आते थे, मगर अब यह एक समुदायिक उत्सव का रूप ले चुका है। रतलाम का यह श्मशान घाट आज श्रद्धा और उत्सव का संगम बन गया है जहां दीयों की रोशनी में जीवन और मृत्यु के बीच की सीमाएं मानो मिट सी जाती हैं। यहाँ की दिवाली हमें सिखाती है खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, और अपने पूर्वजों को याद करना भी उत्सव का हिस्सा हो सकता है। वो रोशनी जो घरों में जगमगाती है, वही रतलाम के श्मशान में आत्माओं को भी शांति देती है… बाइट - गोपाल सोनी ( समाज सेवी) बाइट - राकेश रांका ( आम नागरिक) बाइट - देविका बेरागी ( महिला) बाइट - श्यामलाल ( ब्राह्मण समाज पदाधिकारी) WT_SHAMSHAN_DIWALI_R. MP4 रतलाम - चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 20, 2025 03:16:33
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 20, 2025 03:16:26
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 20, 2025 03:15:51
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में AQI भी वेरी पुअर कैटेगरी की तरफ पहुंच चुका है आज सुबह के data के मुताबिक सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार में पाया गया कल से AQI का ट्रेंड लगातार बढ़ ही रहा है और उसके चलते कल शाम में CAQM ने GRAP 2 भी लागू कर दिया है दिल्ली एनसीआर में विजुअल्स में देखा जा सकता है हवा में कितना पॉल्यूशन है लोगों से भी बात करी जो कर्तव्य पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए आ रखे थे और उनका कहना है कि बहुत दिक्कत हो रही है उनका यह कहना है कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है पहले वह आराम से चल पाए थे जॉगिंग कर पाते थे पर अब दिक्कत आने लगी है और साथ ही में आज जब पटाखे चलेंगे तो और पॉल्यूशन बढ़ेगा उससे भी उन्हें और दिक्कत हो सकती है
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 20, 2025 03:15:10
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में AQI भी वेरी पुअर कैटेगरी की तरफ पहुंच चुका है आज सुबह के data के मुताबिक सबसे ज्यादा AQI आनंद विहार में पाया गया कल से AQI का ट्रेंड लगातार बढ़ ही रहा है और उसके चलते कल शाम में CAQM ने GRAP 2 भी लागू कर दिया है दिल्ली एनसीआर में विजुअल्स में देखा जा सकता है हवा में कितना पॉल्यूशन है लोगों से भी बात करी जो कर्तव्य पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए आ रखे थे और उनका कहना है कि बहुत दिक्कत हो रही है उनका यह कहना है कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है पहले वह आराम से चल पाए थे जॉगिंग कर पाते थे पर अब दिक्कत आने लगी है और साथ ही में आज जब पटाखे चलेंगे तो और पॉल्यूशन बढ़ेगा उससे भी उन्हें और दिकत हो सकती है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top