विश्वास सैनी बने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी ने आमेर कस्बे के निवासी विश्वास सैनी को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह निर्णय भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी और अन्य प्रमुख नेताओं के निर्देश पर लिया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विश्वास सैनी को उनके नए पद के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गम्भीरी नदी में डूबा बाइक सवार युवक, सर्च ऑपरेशन जारी
गम्भीरी नदी में एक युवक डूब गया जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से रूपवास से मंगोली की ओर जा रहा था। घटना देवरी के पास उस समय हुई जब युवक ने नदी की सपाट को पार करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए, और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है।
जैसलमेर के गोल्डन सिटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 घंटे में लगाए 5 लाख पौधे
जैसलमेर के गोल्डन सिटी ने आज एक अनूठा इतिहास रचा है। प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) के नेतृत्व में जिला प्रशासन और जनता ने मिलकर केवल 1 घंटे में 5 लाख से अधिक पौधे लगाए। इस ऐतिहासिक पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य रेतीले टीलों को हरित क्रांति की ओर ले जाना है। इस पहल ने जैसलमेर को हरा-भरा बनाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
जयपुर के आबादी क्षेत्र में आया बारासिंघा
जयपुर के आबादी क्षेत्र में बारासिंघा के आने से स्थानीय लोगों में कौतूहल मचा है। वन विभाग की अनदेखी के कारण बारासिंघा भोजन की तलाश में आबादी में घुस आया है, जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। पहले भी आमेर की घाटियों में बारासिंघा और पैंथर देखे जा चुके हैं, और पैंथर पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि सड़क पर ट्रैफिक के बीच बारासिंघा के साथ हादसा हो सकता है। वन विभाग को इस मामले में पर्याप्त इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि वन्यजीव आबादी क्षेत्र में न आ सकें।
आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से काटे टिकट
आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से टिकट काटने का निर्णय लिया है, क्योंकि आमेर महल में ई-टिकटिंग का सर्वर डाउन हो गया था। इस दौरान विभाग ने कुल 280 से अधिक टिकट बुकलेट से काटे। प्रशासन ने पर्यटकों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है। आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने इस बारे में जानकारी दी।
आमेर में भारी बारिश से ऐतिहासिक परकोटे की दीवार गिरी, मकान क्षतिग्रस्त
आमेर में फिर से भारी बारिश के दौरान ऐतिहासिक परकोटे की दीवार गिर गई जो नीचे बने मकान पर गिर गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। दीवार गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन किसी की जनहानि की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि उस समय कोई भी व्यक्ति मकान के आसपास मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर आमेर के पार्षद और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे, मकान को खाली करवाया और आसपास के मकान वालों को सचेत रहने के निर्देश दिए। घटना देर रात की बताई जा रही है और आमेर थाने के पीछे की है।
राजस्थान बजट घोषणाओं पर कलेक्टर की बैठक, विकास कार्यों के निर्देश जारी
राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अवधेश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सरकारी गर्ल्स कॉलेज, हेलीपैड निर्माण, वन जिला, वन स्पोर्ट्स स्कीम, अनूपगढ़ में जिला अस्पताल शुरू करने, रायसिंहनगर सीएचसी में लैब निर्माण, और बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों पर निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सफाई व्यवस्था को लेकर SDM का वार्डों में निरीक्षण, कचरा फैलाने वालों को चेतावनी
नगर पालिका बोर्ड के कुछ पार्षदों द्वारा सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद, एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी ने आज सुबह शहर के विभिन्न वार्डों में पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई सुधारने के निर्देश दिए और मौके पर कचरा फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में कचरा फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, सोमवार रात को भी एसडीएम ने स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था का निरीक्षण किया था।
महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल भानपुर कलां में छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी कार्यशाला
महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में कानूनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापिका और समस्त अध्यापिकाएं मौजूद रही। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र जमवारामगढ़ काउंसलर ईशा शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग सुपरवाइजर हेमा मीणा, भानपुर कलां साथिन ललिता सैनी और एम.एस.एस.के. इंटर्न मोनिका सैनी की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई।
अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में बरसात के पानी से हुआ जलमगध
जयपुर के आमेर में स्थित अंबिकेश्वर महादेव मंदिर में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी भर गया है। 12 साल बाद इस मंदिर के भूगर्भ का जल स्तर बढ़ा है। यह मंदिर 14 खंभों पर टिका हुआ है और इसका भूतल 22 फुट गहरा है। ऐसा माना जाता है कि द्वापर युग में श्रीकृष्ण इस मंदिर में आए थे और इसका उल्लेख भागवत पुराण में भी मिलता है। बारिश के बंद होने पर मंदिर का पानी वापस भूगर्भ में समा जाता है लेकिन मंदिर के ऊपर से डाला गया पानी नहीं समाता।
भोईखेड़ा में प्रेमी जोड़े के शव संगम पर तैरते हुए मिले
चित्तौड़गढ़ के पास भोईखेड़ा में नदियों के संगम पर एक जोड़े का शव तैरते हुए मिलने से हड़कंप मच गया। शव एक-दूसरे के हाथ से बंधे हुए थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे प्रेमी जोड़ा हो सकते हैं तथा प्यार में अपनी जान ले ली है। सूचना पर ग्रामिण व पुलिस एकत्र हुए। जहां पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है जबकि युवती की शिनाख्त जारी है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है तथा परिजनों के मत पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना चित्तौड़गढ़ के पास भोईखेड़ा की है, जहां गंभीरी और बेडच नदी का संगम होता है।
युवक ने पेड़ पर 3 घंटे तक चिल्लाया, लोगों में मचा हड़कंप
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर में बुधवार को हड़कंप मच गया जब एक युवक पेड़ पर चढ़ कर चिल्लाने लगा। यह युवक करीब 3 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा। नगर परिषद और सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पेड़ से नीचे उतारा। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई और उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना चित्तौड़गढ़ शहर के यूआईटी कार्यालय के पास वटवृक्ष के चौराहे पर हुई।
जमवारामगढ़ में नियमविरुद्ध स्टोन क्रेशर से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
जमवारामगढ़ के ग्राम पंचायत साईंवाड़ में नियमों की अवहेलना करते हुए संचालित हो रहे स्टोन क्रेशर स्थानीय लोगों के लिए समस्या बन गए हैं। आबादी क्षेत्र के नजदीक स्थित इन क्रेशरों से उड़ने वाली धूल ग्रामीणों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। साईंवाड़ और चाववाला गांव के निवासी बीमारियों के खतरे से चिंतित हैं। इसके अलावा, क्रेशरों से निकलने वाली धूल से आसपास के किसानों की खेती योग्य भूमि भी बंजर होती जा रही है।
आमेर में श्रावण मास के पहले सोमवार पर रामेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक
श्रावण मास के पहले सोमवार को जयपुर के आमेर स्थित रामेश्वर मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक हुआ। देवस्थान विभाग के मंत्री जोगाराम कुमावत ने भगवान भोलेनाथ को दूध, धतूरा और बिल्व पत्र चढ़ाया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई और मनोकामना मांगी गई। मंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सावन के महीने में भक्त शिवालयों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।
डेढ़ महा पूर्व हनुमान चौराहे पर हुए हादसे में युवक की इलाज के दौरान गई जान
डेढ़ महा पूर्व हनुमान चौराहे पर हुए हादसे में युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में जान चली गई। बता दें कि प्रतापगढ़ के धमोत्तर में हनुमान चौराहे पर एक बाइक व वेन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की जान चली गई। जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि डेढ़ महा पूर्व धमोत्तर के हनुमान चौराहे पर बाइक व वेन में टक्कर हुई थी। वहीं हादसे में बाइकसवार घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए प्रतापगढ़ भेजा गया।
बाघिन रानी के शावकों की बायोलॉजिकल पार्क रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटलकेयर यूनिट में हो रही देखभाल
आमेर में वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक अरविंद माथुर ने जानकारी दी कि बाघिन रानी के शावकों की बायोलॉजिकल पार्क रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटलकेयर यूनिट में देखभाल हो रही है। दरअसल बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से 1 की अचानक मृत्यु हो गई थी। जहां बाघिन के असामान्य व्यवहार से 2 शावकों अलग किया गया। राजस्थान में पहली बार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में 23 दिन के शावकों का डॉ. अरविंद की निगरानी में पालन हो रहा, साथ ही स्ट्रेस व शोक फ्री रखने का प्रयास हो रहा है।
राजस्थान में स्कूली बस और ट्रेलर की हुई टक्कर
NH 65 पर नेचर पार्क के पास स्कूली बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। सूचना के अनुसार हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर जान चली गई, जबकि बस पलटने से उसमें सवार बच्चे घायल हो गए। जिसके चलते बच्चों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और सभी घायलों को स्थानीय राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं बस चालक की गंभीर स्थिति के कारण उसे सीकर रेफर किया गया। लक्ष्मणगढ़ पुलिस चौकी के एएसआई बाबू खान ने बताया कि लगभग 10-12 बच्चों को लक्ष्मणगढ़ के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान के कुचेरा नेशनल हाईवे पर कार-बाइक की हुई टक्कर
कुचेरा के नेशनल हाईवे 58 पर गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना के अनुसार घटना सिंधलाश फांटे के पास हुई। साथ ही टोल एंबुलेंस कर्मचारी फारुख खान, बुधाराम, आरपीओ विक्रम और मेल नर्स हेमचंद गेहलोत घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा ले गए। वहां डॉक्टर नमन, गौतम और मेल नर्स राजेंद्र, मुकेश, बंटी आदि ने घायलों का इलाज किया और बाद में घायल दंपति को नागौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जयपुर में विष्णु महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ जिसमे कलश यात्रा हुई आयोजित
जयपुर के आमेर स्थित ठाकुर सीताराम मंदिर में आठ दिवसीय विष्णु महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ है। साथ ही इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने कलश यात्रा का आयोजन किया। जिसके चलते महिलाएं सिर पर कलश लेकर भजन गाते और नृत्य करते हुए जगतशिरोमणी मंदिर से ठाकुर सीताराम मंदिर तक पहुंचीं। वहीं कथावाचक रसराजदास महाराज प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा सुनाएंगे। सूचना के अनुसार कार्यक्रम 21 जुलाई को प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ समाप्त होगा।
राहुल गांधी के बयान पर हिंदू समाज में आक्रोश, किया पुतला दहन
राहुल गांधी के एक बयान के विरोध में समस्त हिंदू समाज के नेताओं ने पुतला दहन करके अपना प्रतिक्रियात्मक विरोध दिखाया। उन्होंने गांधी चौराहे पर इसका शवयात्रा निकाला और बड़ी संख्या में लोगों ने नारेबाजी की।
खेड़ली में फर्जी पट्टे के विरोध में महिला ने किया आमरण अनशन
नगर पालिका खेड़ली द्वारा एक ही जमीन पर दो अलग-अलग पट्टे जारी करने के विरोध में महिला ने आमरण अनशन शुरू किया है। सूचना के अनुसार वे अपने परिवार के साथ दूसरे दिन भी नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी हैं। वही महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। साथ ही वे फर्जी पट्टे को रद्द करने और अपनी जमीन बचाने की मांग कर रही हैं।
जिला परिषद और पंचायतीराज उपचुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी
रविवार को होने वाले उपचुनावों में जिला परिषद सदस्य, सरपंच, और वार्ड पंचों के लिए मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला परिषद वार्ड संख्या 15, पंचायत समिति धरियावद के ग्राम पंचायत भाण्डला, पंचायत समिति पीपलखूंट के ग्राम पंचायत जामली के वार्ड पंच 3, पंचायत समिति सुहागपुरा के ग्राम पंचायत पटेलिया के वार्ड पंच 3 और पंचायत समिति धमोत्तर के ग्राम पंचायत ग्यासपुर के वार्ड पंच 7 के मतदान केंद्रों पर दल भेजे गए हैं।
खेड़ा कल्याणपुर में प्राचीन देवी मंदिर में चोरी
खेड़ली क्षेत्र के खेड़ा कल्याणपुर गांव में प्राचीन नकटी देवी के मंदिर में चोरों ने धाबा बोल दिया। चोरों ने देवी के दो चांदी के छत्र और दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी की और पास के कमरे में सो रहे साधु का सामान भी ले गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत खेड़ली थाना पुलिस को सूचना दी।
सिरोही के पिंडवाड़ा में खेत में काम करते समय महिला की करंट लगने से गई जान
सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के ठंडी बेरी गांव में महिला की करंट लगने से जान चली गई। सूचना के अनुसार महिला अपने खेत में काम कर रही थी तभी वह बिजली के तारों के संपर्क में आ गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आपको बता दें कि पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बांसी घाटे में बस पलटने से दो की गई जान और 12 हुए घायल
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड में उदयपुर से आ रही लोक परिवहन बस बांसी घाटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। साथ ही एक यात्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। जिसके चलते धरियावद और बांसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
जमवारामगढ़ में BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुनी PM मोदी की 'मन की बात'
जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सायपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की 'मन की बात' का 111वां एपिसोड सुबह 11 बजे सुना। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद यह पहली 'मन की बात' थी। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं राजेन्द्र कुमार मीणा और रामस्वरूप ने कहा कि 'मन की बात' सुनने के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश विकास के रास्ते पर चल रहा है और विदेशों में भारत की नई पहचान बनी है।