Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rakesh Saini
Jaipur302027

विश्वास सैनी बने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

RSRakesh Saini Sept 23, 2024 11:00:28
Rajasthan:

भारतीय जनता पार्टी ने आमेर कस्बे के निवासी विश्वास सैनी को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह निर्णय भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी और अन्य प्रमुख नेताओं के निर्देश पर लिया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विश्वास सैनी को उनके नए पद के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

0
comment0
Report
Jaipur302027

गम्भीरी नदी में डूबा बाइक सवार युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

RSRakesh Saini Sept 23, 2024 10:59:08
Rajasthan:

गम्भीरी नदी में एक युवक डूब गया जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से रूपवास से मंगोली की ओर जा रहा था। घटना देवरी के पास उस समय हुई जब युवक ने नदी की सपाट को पार करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए, और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है।

0
comment0
Report
Jaipur302027

जैसलमेर के गोल्डन सिटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 घंटे में लगाए 5 लाख पौधे

RSRakesh Saini Sept 23, 2024 10:57:36
Rajasthan:

जैसलमेर के गोल्डन सिटी ने आज एक अनूठा इतिहास रचा है। प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (इको टास्क फोर्स) के नेतृत्व में जिला प्रशासन और जनता ने मिलकर केवल 1 घंटे में 5 लाख से अधिक पौधे लगाए। इस ऐतिहासिक पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य रेतीले टीलों को हरित क्रांति की ओर ले जाना है। इस पहल ने जैसलमेर को हरा-भरा बनाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया है।

0
comment0
Report
Jaipur302036

जयपुर के आबादी क्षेत्र में आया बारासिंघा

RSRakesh Saini Sept 19, 2024 11:37:53
Jaipur, Rajasthan:

जयपुर के आबादी क्षेत्र में बारासिंघा के आने से स्थानीय लोगों में कौतूहल मचा है। वन विभाग की अनदेखी के कारण बारासिंघा भोजन की तलाश में आबादी में घुस आया है, जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। पहले भी आमेर की घाटियों में बारासिंघा और पैंथर देखे जा चुके हैं, और पैंथर पालतू जानवरों का शिकार कर चुका है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि सड़क पर ट्रैफिक के बीच बारासिंघा के साथ हादसा हो सकता है। वन विभाग को इस मामले में पर्याप्त इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि वन्यजीव आबादी क्षेत्र में न आ सकें।

1
comment0
Report
Advertisement
Jaipur302028

आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से काटे टिकट

RSRakesh Saini Sept 18, 2024 09:48:02
Jaipur, Rajasthan:

आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से टिकट काटने का निर्णय लिया है, क्योंकि आमेर महल में ई-टिकटिंग का सर्वर डाउन हो गया था। इस दौरान विभाग ने कुल 280 से अधिक टिकट बुकलेट से काटे। प्रशासन ने पर्यटकों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है। आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने इस बारे में जानकारी दी।

1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top