Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

शाहपुरा महिला कॉलेज में सेमेस्टर के विरोध पर द्वितीय वर्ष की छात्राओं का प्रदर्शन

PSPradeep Soni
Nov 21, 2025 08:00:45
Jaipur, Rajasthan
शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)- शाहपुरा स्थित महिला कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली के विरोध के मामले ने तूल पकड़ लिया। द्वितीय वर्ष की छात्राओं को ‘नॉट प्रमोटेड’ किए जाने के बाद नाराज़ छात्राएं कॉलेज के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गईं और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की。
151
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 08:47:44
Tonk, Rajasthan:टोंक लांबा हरि सिंह: पेयजल बिल बकाया वसूली के लिए 350 उपभोक्ताओं को नोटिस, एक सप्ताह में जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे 350 उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने को लेकर नोटिस थमाया गया है। कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक ने बताया कि विभागीय टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को नोटिस सौंप रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ता आगामी एक सप्ताह में बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके पेयजल कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि विभाग के विभिन्न श्रेणी—राजकीय, घरेलू और व्यावसायिक—के नल कनेक्शनों पर कुल मिलाकर करीब 14 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि लंबित है। बाइट 01 कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 21, 2025 08:47:23
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर टमाटर हाइब्रिड की आवक कम होने से राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर के भाव में तेजी आई,, जयपुर मुहाना मंडी में थोक भाव हाइब्रिड टमाटर 50 से 55 रुपए मिलने से लोगों के जेब का बजट भी गड़बड़ा रहा,, वहीं में प्रदेश में शादियों का दौर होने से टमाटर महंगे भावों में मिल रहा,, सर्दियों के मौसम में जहां टमाटर 10 से ₹15 भाव में थोक भाव में मिलता था,, वही टमाटर 50 से 55 रुपए थोक भाव में मिल रहा है,, वही कुछ हरी सब्जियां भी महंगे दामों में मिल रही,, इससे पहले कभी भी टमाटर के वह हरी सब्जियों के बाहों में तेजी नहीं देखी गई,, दिसंबर मध्य माह में नई फसल आने के बाद टमाटर के भाव में कमी देखी जाएगी तो वही हरी सब्जियां के भाव में भी कमी देखी जाएगी,, दक्षिण मध्य माह के बाद ही भावों में कमी आएगी- फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी जयपुर अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि फिलहाल मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी बनी हुई है,, अगर तेजी की बात करें तो मटर में तेजी है,, टमाटर में अप्रत्याशित रूप से तेजी है,, टमाटर के भाव में जो तेजी बनी हुई है वह अक्टूबर के माह में बारिश हो जाने से भावों में तेजी आई,, महाराष्ट्र और एमपी की तरफ से माल की आवक बेहद कम है,, इस समय तक टमाटर की गाड़ियां लगभग 40 के करीब आती थी, वह अब मुहाना मंडी में 10 से 15 ही आ रही है,, टमाटर के भाव में नरमी दिसंबर के मध्य माह में देखी जाएगी जब तक यह तेजी बरकरार रहेगी,, जब तक नई फसल नहीं आएगी तब गुजरात और मध्य प्रदेश से टमाटर आना शुरू हो जाएगा,, हरी सब्जियों की बात करें तो हरी सब्जियों में भी तेजी बनी हुई है,, क्योंकि इस बार स्थानीय स्तर पर बारिश अच्छी हुई थी जिसकी वजह से सब्जियां खराब हुई,,,, इस समय टमाटर के भाव थोक में बारह से अठारह रुपये प्रति किलो होते थे जो कि अभी फिलहाल पचास रुपये प्रति किलो से ऊपर है,, टमाटर, मटर, हरी सब्जियां जैसे धनिया, पालक, मेथी, बथुआ इनमें तेजी है और बरकरार रहेगी,,,, मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव- टमाटर हाइब्रिड 50 से 55 रुपए किलो टमाटर देसी 40 से 45रुपए किलो नींबू 20 से ₹25 किलो अदरक 55 से ₹60 किलो लौकी 15 से 22 रुपए किलो कद्दू 12 से ₹15 किलो बैगन 20 से ₹25 किलो मिर्ची 15 से 20 रुपए किलो शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए किलो गाजर 10 से ₹20 किलो मटर 65 से 90 रुपए किलो बालोड 50 से 60 रुपए किलो ग्वार फली 70से 80 रुपए किलो मोगरी 50से 60 रुपए किलो तुरई 30 से ₹35 किलो धनिया 35 से 45 रुपए किलो पालक 30 से ₹40 किलो मेथी 25 से30 रुपए किलो पत्ता प्याज 15 से 20 रुपए किलो बथुआ 15 से ₹25 किलो खीरा देसी 10 से ₹15किलो खीरा पोली हाउस 20 से ₹25 किलो फूलगोभी 25 से ₹35 किलो पत्ता गोभी 20 से ₹30 किलो बाइट- योगेश तंवर
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 08:46:49
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना परिवारवाद के आरोप पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि केवल एक की गिनती नहीं होनी चाहिए एक दर्जन की गिनती होनी चाहिए जो परिवार के लोग हैं और मंत्री बने हैं. 11 से 12 लोग ऐसे हैं जो मंत्री बने हैं उनके पिता और परिवार के लोग पहले राजनीति में रहे हैं. यह नया मॉडल है गुजरात मॉडल है नरेंद्र मोदी का जिसमें सच को झूठ और झूठ को सच बनाने की एक महारत हासिल है. SIR को लेकर के बंगाल में विरोध देखने को मिल रहा है बिहार में भी SIR हुआ और हुआ और परिणाम NDA के पक्ष में आया इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि जो बिहार में हम लोगों ने जिस आधार पर विरोध किया था उसी आधार पर बिहार और पूरे देश में विरोध हो रहा है. यह बात सही साबित हुआ कि जिस तरीके से महागठबंधन के जो वोटर लोगों को मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया. एक तरफा अपने लोगों को रिवर्स वोटर माइग्रेशन के जरिए देश के विभिन्न कोनों में लोगों के नाम जोड़कर के और फिर यह लोग दूसरे राज्यों में चुनाव होगा वहां नाम जोड़ करके इस तरीके से पूरा गुजरात मॉडल को बिहार में प्रयोग करने का सफल रहे और वही प्रयोग बंगाल और देश को अन्य राज्यों में भी लेकर के जाएंगे. विधानसभा चुनाव के परिणाम काफी कम सीट आरजेडी लेकर के आई 2010 जैसा परिणाम देखने को मिला इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि 2020 के बाद में हम लोगों ने ज्यादा वोट पाया है बिहार में लेकिन जो नए वोटर के रूप में जो रिवर्स माइग्रेट वोटर के बारे में बात कर रहा हूं जो दूसरे राज्यों से लाकर के नाम जोड़ा इन लोगों ने 65-70 लाख लोगों का और हमारे जो महाठबंधन समर्थन से 70-72 लाख जिन लोगों का नाम काट दिया गया यह पूरे वोट में अंतर आया है. अन्यथा हम लोगों ने पिछली बार से ज्यादा वोट पाए हैं. पूरे चुनाव में राजद कहां पर चूक गई इस पर सांसद ने कहा कि अगर इस तरीके से देश में चुनाव होगा तो चुनाव का कोई अर्थ नहीं है. इसी तरीके से चीन में भी रूस में भी चुनाव होता है. जहां विपक्ष के लिए कोई स्पेस नहीं है सरकारी साधनों से मतदाताओं को जो अंतिम समय में जो प्रभावित करने का खेल है यह किसी के लिए भी लेवल प्लेयिंग नहीं है और जब लेवल प्लेयिंग नहीं होगा तो स्वाभाविक है चुनाव का परिणाम इसी तरीके से आएगा.
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:43:56
Orai, Uttar Pradesh:जालौन यूपी = संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप जालौन जिले के रेडर थाना अंतर्गत बरगुवा गांव में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका रंजना पत्नी अजय कुशवाहा, उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। रंजना अपने पति के साथ गुजरात में रहकर गोलगप्पे का व्यवसाय करती थी। परिजनों के आरोप — गुजरात में पीट-पीटकर की गई हत्या मृतका के पिता एवरन सिंह कुशवाहा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी की गुजरात में बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजना की हत्या उसके पति अजय कुशवाहा, सास, ससुर और ननद ने मिलकर की है। पिता के मुताबिक कई दिनों से बेटी के साथ मारपीट और उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही थीं।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 21, 2025 08:41:58
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके के गांव कीरतपुर में मात्र 20 दिन के अंदर ही डेंगू के चलते हुए चौथी मौत, गांव में रहस्यमय बुखार के चलते 100 से अधिक लोग बताई जा रहे हैं बीमार, 10 की हालत बताई जा रही है काफी गंभीर。 कीरतपुर गांव के प्रधान का कहना है कि मात्र 20 से 25 दिन में डेंगू बुखार के चलते गांव में चार की जान चली गई हैं और अन्य बीमारी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है यानी मात्र 20 से 25 दिन में गांव कीरतपुर में 7 लोगों की मौत होने से गांव में दहशत फैली हुई है。 ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं कर रही है ठीक से काम अभी तक गांव में किसी भी बड़े अधिकारी ने नहीं किया है दौरा बड़ा सवाल कि आखिर इतनी मौत होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों नहीं निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारियां।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 21, 2025 08:41:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- बिजली चेकिंग के लिए गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीण और किसान यूनियन टिकैत ने बनाया बंधक。 ग्रामीणों का आरोप सुबह 5:00 बजे विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर छतों,दीवारों से कुंदे。 घरों में महिलाएं और बच्चियों स्नान रही थी कुछ लोग सो रहे थे गांव में हुआ भय का माहौल。 भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अरब सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाया धरना, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को भी धरना स्थल पर बैठाया बनाया बंधक。 ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग, पुरानी बिजली की लाइन बदली जाएं, सुबह सूरज उगाने के बाद और शाम को ढलने से पहले गांव में हो चेकिंग。 ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग पूरी न होने पर खुर्जा जेवर मार्ग को जाम करने की दी चेतावनी。 थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव भादवा में धरना प्रदर्शन जारी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top