Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 2909ZRJ_JPR_TRAINS को लेकर बड़ा ऐलान!

KCKashiram Choudhary
Sept 29, 2025 16:02:41
Jaipur, Rajasthan
के लिए बाइट- शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 29, 2025 18:15:30
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गैंगस्टर अभियुक्त की 40 लाख से अधिक अवैध संपत्ति को डुगडुगी बजाकर की गई कुर्क, अभियुक्त परवेज अहमद पर 10 गंभीर आपराधिक मुकदमें हैं दर्ज। Anchor :- जनपद आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाये जा रहे हैं। उसी के अंतर्गत आज शाम को 10 मुकदमें का आरोपी तथा वर्ष 2023 में गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त परवेज अहमद, इनकी निजामाबाद तहसील में दो संपत्ति जिसकी सर्किल रेट के अनुसार कुल कीमत 40 लाख 88 हजार रुपए की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को डुगडुगी बजाकर प्रशासन ने कुर्क किया। इस कार्रवाई ने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि अपराध जगत से अर्जित संपत्ति भी सुरक्षित नहीं रह पायेगी। V.O. :- आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरवां का निवासी परवेज अहमद जिनकी संपत्ति कुर्क की गई है। जिले के निजामाबाद तहसील में 4 अप्रैल 2018 को ग्राम पवई लाडपुर में खरीदी गई आवासीय भूमि, गाटा संख्या 247, जिसकी कीमत 12,60,000 रुपये तथा दूसरी संपत्ति भी निजामाबाद तहसील में ही 21 मार्च 2022 को ग्राम शेरवां में खरीदी गई आवासीय भूमि, गाटा संख्या 566, जिसकी कीमत 28,28,000 रुपये आंकी गई। दोनों संपत्तियों की कुल कीमत 40,88,000 रुपये बताई गई। बताया गया कि मुकदमा अपराध संख्या 76/2023, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14(1) के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ रविन्द्र कुमार द्वारा 29 सितंबर 2025 को कुर्क करने का आदेश दिया गया था। इस आदेश के अनुपालन में संपत्ति को विधिसम्मत जब्त किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इनके और भी संपत्ति की जानकारी की जा रही है। आगे जो भी जानकारी प्राप्त होगी, उस अनुसार कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 29, 2025 18:15:18
Danti, Uttar Pradesh: atten zee national Slug:-"8th Day- महागौरी" Date :-29.09.25 Place :- मीरजापुर Report :- राजेश मिश्र Anchor :-सर्व मंगलं मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके । शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥ भक्तों के सारे पापों को जला देनेवाली और आदिशक्ति मां दुर्गा का आठवां स्वरूपा महागौरी की पूजा नवरात्र के अष्टमी तिथि को किया जाता है । पौराणिक कथानुसार मां महागौरी ने अपने पूर्व जन्म में भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी, जिसके कारण इनके शरीर का रंग एकदम काला पड़ गया था । तब मां की भक्ति से प्रसन्न होकर स्वयं शिवजी ने इनके शरीर को गंगाजी के पवित्र जल से धोया, जिससे इनका वर्ण विद्युत-प्रभा की तरह कान्तिमान और गौर वर्ण का हो गया और उसी कारणवश माता का नाम महागौरी पड़ा । माता महागौरी की आयु आठ वर्ष मानी गई है, इनकी चार भुजाएं हैं, जिनमें एक हाथ में त्रिशूल है, दूसरे हाथ से अभय मुद्रा में हैं, तीसरे हाथ में डमरू सुशोभित है और चौथा हाथ वर मुद्रा में है, इनका वाहन वृष है । नवरात्र की अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा का बड़ा महात्म्य है, मान्यता है कि भक्ति और श्रद्धा पूर्वक माता की पूजा करने से भक्त के घर में सुख-शांति बनी रहती है और उसके यहां माता अन्नपूर्णा स्वरुप होती है । इस दिन माता की पूजा में कन्या पूजन और उनके सम्मान का विधान है । नवरात्र शक्ति आराधना तथा आदिशक्ति माँ जगतम्बा की परम कृपा प्राप्त करने का विशिष्ट काल है। अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है निशाकाल में पूजन अर्चन करने से भक्तो को अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है । प्रतिपदा से नवमी तक नौ तिथियों में माँ की नौ शक्तियों का वास होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र में आद्याशक्ति सृष्टि के सृजन, उत्थान तथा जन कल्याणार्थ अपनी समस्त दैवीय शक्तियों के साथ पृथ्वी पर अवतरित होती हैं। इस समय पूर्ण श्रद्धा तथा आस्था के साथ संयम व नियमपूर्वक ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए पूजन आराधना करने से जगतजननी की नौ शक्तियां जाग्रत होकर नवग्रहों को नियंत्रित कर साधक को कष्टों से मुक्ति प्रदान कर सुख- शांति, ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति कराती हैं। नवरात्र के आठवें दिन शक्ति स्वरूपा "महागौरी" के साथ शिव की पूजा आराधना करने से भक्तो को सिद्धि की प्राप्ति होती है । एक रिपोर्ट .... Vo1 :- श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेतांबर धरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा ॥ मां दुर्गा जी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है। इनका वर्ण पूर्णत: गौर है, इस गौरता की उपमा शंख, चन्द्र और कुन्द के फूल से दी गई है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं। भगवती महागौरी बैल के पीठ पर विराजमान हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय-मुद्रा और नीचे के दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बायें हाथ में डमरु और नीचे के बायें हाथ में वर-मुद्रा है। इनकी मुद्रा अत्यन्त शान्त है। दुर्गा पूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और अत्यन्त फलदायिनी है। इनकी उपासना से पूर्व संचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं। उपासक सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है। नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा-अर्चना सुख-शांति के लिए की जाती है। धन, ऐश्वर्र्य और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माँ अपने भक्तों के लिए अन्नपूर्णा स्वरूप हैं। इनकी उपासना भक्तों के लिए सर्वाधिक कल्याणकारी है। जो स्त्री महागौरी की पूजा भक्ति भाव के साथ करती है, उनके सुहाग की रक्षा स्वयं देवी करती हैं। पुरुष माँ के महागौरी रूप की पूजा करते हैं, उनका जीवन सुखमय हो जाता है । आठवें दिन माँ विंध्यवासिनी महागौरी के रूप में दर्शन देकर भक्तों के सभी कष्टों का हरण कर लेती हैं - Bite 1:-पं०अखिलेश चंद्र(आचार्य, विन्ध्याचल) Vo 2 :- सिद्धपीठ में देश के कोने - कोने से आने वाले भक्त माँ का दर्शन पाने के लिए आस्था के साथ माँ का जयकारा लगाते हुए लम्बी लम्बी कतारों में लगे रहते हैं । भक्तो की आस्था से प्रसन्न होकर माँ उनकी झोली भर देती है, जब मां बुलाती हैं तो बेटे दौड़े चले आते हैं । मां सबका कल्याण करें, सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् की कामना से दर्शन पूजन कर रहे हैं - Bite 2:- पंकज (श्रद्धालु) Bite - हिमांशु Fvo :- भक्तो को परम शांति व आनंद की प्राप्ति माता के दर्शन पूजन से होता है । दरबार में आने वाले भक्त माँ से जिस भी मनोकामना कि अभिलाषा करते हैं वह सभी पूरी होती है, किसी को खाली हाँथ नही जाने देती ।
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 18:14:46
Madhubani, Bihar:FOREIGN,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने नाइजीरिया नागरिक को लिया हिरासत में।काठमांडू सेंट्रल जेल से हुआ था फरार। जयनगर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने मामले की जानकारी खुफिया विभाग और एसएसबी के अधीकारियों को दिया। एसएसबी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, खुफिया विभाग के अधिकारियों रेलवे इंटेलीजेंस सहित अन्य अधिकारियो और नेपाल के सुरक्षा अधिकारीयों के द्वारा पूछताछ के बाद बताया कि गिरफ्तार नाईजीरिया नागरिक नेपाल के काठमांडू सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी है। आंदोलन में अन्य कैदियों के साथ ये भी जेल से फरार हो गया था । नारकोटिक्स मामले में 2010 से काठमांडू जेल में बन्द था और नेपाल आंदोलन के समय अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 29, 2025 18:03:19
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA 1 की टीम ने अवैध असला रखने के 2 आरोपी किए गिरफ्तार, 2 देसी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद किए बरामद कुरुक्षेत्र:- CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि टीम गुप्त के आधार पर साहा रोड पर पहुंची तो सत्संग घर के पास खड़े दो लड़के पुलिस टीम को देखकर तेज क़दमों से चलने लगे। पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों नौजवान लड़कों को रोककर उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अतुल मोर व निहाल सिंह वासीयान गांव लंडी जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 देसी कटते व 4 जिन्दा रौंद बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाईट:- कुरुक्षेत्र CIA1 के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
2
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 29, 2025 18:03:10
New Delhi, Delhi:एंकर : विराट पार्क में रामलीला और दशहरे का भव्य पंडाल लगा लोकेशन : दक्षिणपुरी विराट साउथ डिस्ट्रिक्ट विजुअल: विराट मेले के, रामलीला के, मुख्य कार्यालय मेला परिसर के ज़ी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट साउथ डिस्टिक से Vieo राजधानी दिल्ली में जगह-जगह रामलीला और मेला लगा हुआ है हम आपको बता दें हिंदू समाज के इतिहास को जिंदा रखने के लिए l बुराई पर अच्छा है की जीत दर्शाते हुआ जगह-जगह राम जी की रामलीला होती है और लोगों के मनोरंजन के लिए मेले लगाए जाते हैं और साथ ही रावण और उसके अन्य दो सहयोगियों को फूंका जाता है हम आपको बता दें राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली में विराट पार्क में भव्य रामलीला और मेले का आयोजन किया गया हम आपको बता दें यह पिछले कई सालों से रामलीला और मेला लगता है जिसके मुख्य संचालक ओपी अरोड़ा है हम आपको बता दें तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से भव्य रामलीला का पंडाल सजा हुआ है और खाने का स्टाल और झूलो भी लगे हुआ है हम आपको बता दें यही पर साइड में दशहरे के दिन रावण और उसके दो अन्य साथियों को फूंका जाएगा रावण को दशहरे के दिन फूंका जाने से यह दर्शाया जाता है की बुराई पर अच्छाई की जीत वहीं अगर हम बात करें रामायण की जिसमें राम जी ने अपनी जिंदगी का काफी समय वनवास में कटा उसके बाद रावण सीता को उठा कर ले जाते हैं और हनुमान जी ने रावण की लंका को अपनी पूंछ से जला दिया था और उसके बाद रावण का वध श्री राम ने अपने हाथों से किया था जिसमें यह दर्शाया गया है बुराई पर अच्छाई की जीत हम आपको बता दें की मेले में सिक्योरिटी और भीड़ वाली जगह और पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है मेले के बाहर से ही बड़ा ही तरीके से लाइनों से सिक्योरिटी चेक करते हुए लोग को अंदर आने दे जाता है और पुलिस का भी काफी मुस्तैद है अगर हल्का सा भी कोई लगता है संवेदनशील व्यक्ति या कोई हरकत करता है उस पर तुरंत उसे पर एक्शन लिया जाता है ज़ी मीडिया के लिया विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 29, 2025 18:03:01
Delhi, Delhi:न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की पाखंडी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ जारी है लेकिन पाखंडी बाबा इतना शातिर है कि वो पुलिस को हर सवाल का जवाब घुमा-फिराकर दे रहा है...यानि वो ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है पाखंडी बाबा को जब पुलिस उसके इंस्टीट्यूट लेकर पहुंची...तब भी वो खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा था पाखंडी बाबा से कुछ इसी तरह के सवाल पूछे गए... कितने समय से दिल्ली इस मैनेजमैंट इंस्टिट्यूट को चला रहे हो ? इस इंस्टीट्यूट में आपके साथ कितने लोग जुड़े हैं ? आपके खिलाफ जो आरोप है..उस पर क्या कहना है..? आपके मैनेजमेंट की छात्राएं जो आरोप लगा रही है..उस पर क्या कहना है ? पीड़ित छात्राओं से आपका क्या संबंध है? आप और आपके संस्थान को फंडिंग कहां से मिलती है? क्या आपके पास फंड का हिसाब-किताब है? किन-किन बैंकों में खाते हैं और कौन संचालन करता है? आपके पास मौजूद मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे में क्या-क्या रिकॉर्डिंग है? CCTV फुटेज में दिख रहे लोग कौन हैं ? क्या आप अपने फोन की चैट, कॉल डिटेल्स की पुष्टि करते हैं? क्या अपने किसी महिला को अपने प्राइवेट रूम में बुलाया था ? और क्यों बुलाया ?
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 29, 2025 18:02:48
Noida, Uttar Pradesh:इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड - 2024 में भी बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया था जल जीवन मिशन - जल- पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित है जल जीवन मिशन यूपी की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी - स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में जल संरक्षण के बारे में बता रहे कर्मचारी - सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन बना युवाओं के आकर्षण का केन्द्र लखनऊ/नोएडा, 28 सितंबर। इंटरनेशल ट्रेड शो में देश और दुनिया से आए लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी और जल संरक्षण की सीख देने के लिए बनाए गए ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को ट्रेड शो के बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया। जल जीवन मिशन यूपी को ये पुरस्कार ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर 7 की सबसे शानदार प्रदर्शनी के लिए दिया गया। रविवार को जल जीवन मिशन के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने विभाग की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। इंटरनेशनल ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर-7 में 496 वर्ग मीटर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ प्रोटोटाइप के जरिए नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है। जिससे 2019 के बाद जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड के गांवों में आए बदलावों को लोग समझ सकें। स्वच्छ सुजल गांव की फोटो गैलरी पूरे जल जीवन मिशन की कहानी बयां करती हैं। जिसके जरिए ट्रेड शो में आने वाले लोग उत्तर प्रदेश के हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाने के सफर को कम समय में बेहद आसानी से समझ सकते हैं। 2400 में से 70 प्रदर्शनियों को मिला पुरस्कार इंटरनेशनल ट्रेड शो में कुल 2400 प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इसमें से अलग अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शनियों को सम्मानित किया गया है। हजारों स्कूली बच्चों और कारोबारियों को दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में सिर्फ जल जीवन मिशन से गांवों में आए बदलावों को ही नहीं दिखाया जा रहा है। बल्कि भविष्य में जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 25 सिंतबर से शुरू हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो में अब तक हजारों कारोबारियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छ सुजल गांव में जल संरक्षण के लिए जल शपथ दिलाई जा चुकी है। विदेशों से आए दर्शकों ने भी इस प्रदर्शनी के जरिए जल संरक्षण के बारे में जाना। साउथ अफ्रीका से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने बताया कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमने जल से संकट को झेला है। इसलिए जल संरक्षण के लिए जल जीवन मिशन द्वारा किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय हैं। 2.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने को भी विदेशी दर्शकों और कारोबारियों ने खूब सराहा। रविवार को प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के रहने वाले हरिहर प्रसाद जब प्रदर्शनी में पहुंचे, तो उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रदर्शनी को देखकर कहा कि इस योजना ने प्यासे बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का काम किया है। सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन बना युवाओं के आकर्षण का केन्द्र स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में बने सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। गेम के माध्यम से भी युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर युवा ग्रामीण परिवेश को समझ रहे हैं।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 29, 2025 18:01:38
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर कड़ी मेहनत कर 15 वर्षीय राजवीर ने बनाई मां शेरावाली की प्रतिमा, परिवार और समाज कर रहा गौरवान्वित मुंगेर प्रतिभा और लगन उम्र की मोहताज नहीं होती। इसका उदाहरण हैं खड़गपुर के कन्या मध्य विद्यालय के समीप मोहल्ले में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र राजवीर, जिन्होंने इस वर्ष नवरात्र के अवसर पर अपने घर में मां शेरावाली की आकर्षक प्रतिमा तैयार की है। राजवीर हेब्रोन मिशन स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं और पेंटिंग व कला के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने 8 से 10 दिन की कड़ी मेहनत कर पुआल, फेविकोल, मिट्टी और विभिन्न रंगों का प्रयोग करते हुए प्रतिमा को साकार किया। इस बार प्रतिमा को सोने-चांदी के आभूषणों से अलंकृत कर श्रृंगारित किया गया है, जो देखने वालों को भक्ति और श्रद्धा से भर देता है। यह पहला अवसर नहीं है जब राजवीर ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हो। इससे पूर्व वर्ष 2024 में उन्होंने अयोध्या में स्थापित भगवान राम की प्रतिमा और मुंगेर के शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी की प्रतिमा के स्वरूप की मिट्टी की मूर्ति भी बनाई थी। विशेष रूप से शादीपुर की बड़ी दुर्गा महारानी की प्रतिमा हर साल एक ही स्वरूप में बनती है और पूरे बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है। इस प्रतिमा को आधार बनाकर राजवीर ने अपनी कला को और निखारा। राजवीर बताते हैं कि वे छह साल की छोटी उम्र से ही प्रतिमा निर्माण का कार्य करते आ रहे हैं। मूर्तियों को जीवंत बनाने के लिए वे ऑनलाइन माध्यम से जानकारी लेते हैं और आवश्यक सामग्री स्थानीय बाजार से जुटाते हैं। उनके अधिवक्ता पिता जयप्रकाश साह, माता और बहन ने हमेशा उनका प्रोत्साहन किया है। परिवार का यही सहयोग उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनकी मेहनत और रचनात्मकता को देखकर न केवल परिवार, बल्कि समाज के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीते वर्ष उन्होंने मुंगेर की बड़ी दुर्गा महारानी प्रतिमा के साथ ही अपनी बनाई प्रतिमा का भी विसर्जन किया था। इस बार उनकी मां शेरावाली की प्रतिमा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उनकी प्रतिभा की खूब सराहना कर रहे हैं। राजवीर की यह कला न केवल उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी कि सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बाइट : राजवीर
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 29, 2025 18:01:25
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - टामटिया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के टामटिया गांव में बीती रात नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स एंड हार्डवेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बॉडी - टामटिया गांव में दुकान से धुआं और लपटें उठते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कई युवाओं ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, वहीं सागवाड़ा नगर पालिका की एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। वही बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। घटना की सूचना मिलते ही वरदा पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। दुकान में वायर, मोटर, पंखे, एग्जॉस्ट फैन, सीमेंट समेत बड़ी मात्रा में कीमती इलेक्ट्रिक और हार्डवेयर का सामान भरा हुआ था। दुकान संचालक राजू पाटीदार ने बताया कि दिवाली सीजन को देखते हुए उन्होंने हाल ही में लाखों रुपये का नया स्टॉक खरीदा था, लेकिन आग में पूरा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई इस आगजनी से भारी नुकसान हुआ है।  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 29, 2025 18:00:43
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:ग़ाज़ीपुर सैदपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 25 हज़ार का इनामिया चंद्रभान उर्फ भुटकुन गोली लगने से घायल गिरफ्तार दूसरा बदमाश पवन भी पुलिस के हत्थे चढ़ा पुलिस ने मौके से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक की बरामदगी की घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे गाज़ीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामिया वांछित बदमाश चंद्रभान उर्फ भुटकुन घायल हो गया, जबकि उसका साथी पवन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से असलहे, कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। इस बात की पुष्टि सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने की है। इस दौरान उंन्होने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सैदपुर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तोड़रपुर गोलीकांड का वांछित बदमाश फरार होने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने सहमलपुर के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चंद्रभान उर्फ भुटकुन के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी सैदपुर भेजा गया, जबकि दूसरा आरोपी पवन मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल .32 बोर, एक तमंचा .315 बोर, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आपको बता दें कि घायल बदमाश चंद्रभान उर्फ भुटकुन के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट- रामकृष्ण तिवारी - सीओ सैदपुर, गाजीपुर
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top