Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
दिल्ली पुलिस के सवालों के बीच पाखंडी बाबा घुमा-फिरा जवाब दे रहे
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 29, 2025 18:03:01
Delhi, Delhi
न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की पाखंडी चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ जारी है लेकिन पाखंडी बाबा इतना शातिर है कि वो पुलिस को हर सवाल का जवाब घुमा-फिराकर दे रहा है...यानि वो ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है पाखंडी बाबा को जब पुलिस उसके इंस्टीट्यूट लेकर पहुंची...तब भी वो खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा था पाखंडी बाबा से कुछ इसी तरह के सवाल पूछे गए... कितने समय से दिल्ली इस मैनेजमैंट इंस्टिट्यूट को चला रहे हो ? इस इंस्टीट्यूट में आपके साथ कितने लोग जुड़े हैं ? आपके खिलाफ जो आरोप है..उस पर क्या कहना है..? आपके मैनेजमेंट की छात्राएं जो आरोप लगा रही है..उस पर क्या कहना है ? पीड़ित छात्राओं से आपका क्या संबंध है? आप और आपके संस्थान को फंडिंग कहां से मिलती है? क्या आपके पास फंड का हिसाब-किताब है? किन-किन बैंकों में खाते हैं और कौन संचालन करता है? आपके पास मौजूद मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे में क्या-क्या रिकॉर्डिंग है? CCTV फुटेज में दिख रहे लोग कौन हैं ? क्या आप अपने फोन की चैट, कॉल डिटेल्स की पुष्टि करते हैं? क्या अपने किसी महिला को अपने प्राइवेट रूम में बुलाया था ? और क्यों बुलाया ?
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPawan Tiwari
Sept 29, 2025 19:02:05
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी पैनल के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज की जांच में खुलासा हुआ कि सरकारी धन के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग के लिए फर्जी पैनल तैयार किया गया। 23 सितंबर को इंस्पेक्टर हवलदार सिंह यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। इस घोटाले में पूर्व सपा दर्जा प्राप्त मंत्री सलिल सिंह उर्फ टीटू, निवर्तमान जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा, और निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आरोप है कि फर्जी पैनल बनाकर शिक्षकों की भर्ती की गई और वेतन के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए गए। मुकदमे में कुल 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 17 बलरामपुर जनपद से संबंधित हैं। प्रमुख आरोपी शिक्षकों और प्रबंधकों में उतरौला भारतीया इंटर कॉलेज की प्रबंधक विमला त्रिपाठी और प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज, रेहरा बाजार बीपीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक नित्यानंद शुक्ला और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय तिवारी और प्रधानाचार्य हरि प्रकाश वर्मा, तुलसीपुर स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम पांडेय, एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद तिवारी, मथुरा बाजार रामशंकर भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतुल कुमार सिंह और प्रधानाचार्य मनीराम तिवारी शामिल हैं। इसके अलावा पचपेड़वा लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, तुलसीपुर बसंत लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक और अन्य शिक्षकों पर भी केस दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। FIR कॉपी ओर सपा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का फोटो
1
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 29, 2025 19:01:50
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- लूट के बदमाशो से हुईं मुठभेड़, एक आरोपी बदमाश के पैर में लगी गोली ANCHOR-- कौशांबी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ लिया। घायल बदमाश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। VO--चरवा थाना क्षेत्र के तेरामील इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने 18 सितंबर को कूड़ापुर निवासी राजेंद्र पटेल से पचास हज़ार रुपये कैश और मोटरसाइकिल लूटी थी। एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपी बदमाश तेरहामील के पास खड़े है। सूचना पर पहुची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि भाग रहे दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग कर दबोच लिया। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजेन्द्र और नितिन प्रसाद बताया है। नितिन के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मुठभेड़ के बाद साफ है कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए अब पुलिस का शिकंजा और भी कड़ा होगा। BYTE-- अभिषेक सिह, सीओ चायल
3
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 29, 2025 19:01:30
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली की कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की बड़ी साजिश रच रही आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 13 सितम्बर को एसजेएस स्कूल के पास एक महिला के गहनों की चोरी हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि ये महिलाएं टीम बनाकर महिलाओं के गले से चेन, मंगलसूत्र और पर्स और जेब काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं। गिरफ्तार महिलाएं, महिमा, शशिकला, सुनीता, सरिता, बिन्दु, गीता, रेखा और रिंकी—गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और अंबेडकरनगर की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से त्योहारों के सीज़न में भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने वालों को राहत मिलेगी। बाइट.. अरुण नौहवार.. सीओ सिटी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 29, 2025 19:01:19
Mathura, Uttar Pradesh:वृंदावन: ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन-आरती के समय में बड़ा बदलाव, कल से लागू होगी नई सारिणी मथुरा--श्रीधाम वृन्दावन (मथुरा): देश-दुनिया के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। ठाकुर श्री बाँकेबिहारी जी महाराज मंदिर के दर्शन, आरती और सेवा के समय में बड़ा परिवर्तन किया गया है। यह नई व्यवस्था कल दिनांक 30 सितंबर 2025 से प्रभावी हो जाएगी। यह बदलाव मंदिर की हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय और जिलाधिकारी मथुरा के आदेशानुसार किया गया है। यह समय सारिणी ग्रीष्मकालीन होली की दौज से दीपावली की प्रतिपदा तक लागू रहेगी। श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन के लिए अब नई समय सारिणी का पालन करना होगा। बाँकेबिहारी मंदिर की नई दर्शन सारिणी (30 सितंबर 2025 से) मंदिर प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रमुख समय इस प्रकार रहेंगे: प्रातःकालीन सेवा: * दर्शन खुलने का समय: सुबह 07:00 बजे * श्रृंगार आरती: सुबह 07:10 बजे * राजभोग आरती: दोपहर 12:25 बजे * दर्शन बंद: दोपहर 12:30 बजे सांयकालीन सेवा: * दर्शन खुलने का समय: शाम 04:15 बजे * शयन आरती: रात्रि 09:25 बजे * दर्शन बंद (पर्दा): रात्रि 09:30 बजे भक्तों से अपील की गई है कि वे दर्शन के लिए आने से पहले इस परिवर्तित समय का ध्यान रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 29, 2025 19:00:40
Sikar, Rajasthan:सीकर गोविंद सिंह डोटासरा सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर बिफर गए सीकर जिला परिषद की बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर बिफर गए। मामला एक हैड कांस्टेबल से जुड़ा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा को कहा कि मैंने आपको कहा था कि हेड कांस्टेबल बदतमीज है। उस मामले में कोई भी रिजल्ट आया नहीं। वह हेड कांस्टेबल 7 दिन छुट्टी पर गया। फिर सुभाष महरिया ने कॉल किया तो उसे वापस ड्यूटी पर लगा दिया गया। डोटासरा ने कहा कि हाल बुरा है एडिशनल साहब,पुलिस का हाल बुरा है। जो श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पैसे ले रहे हैं वह सारे के सारे सीकर में उतर गए हैं। यहां गुंडे पैसे ले रहे हैं। आप सब लोग तो ऐसे बैठे हो जैसे कि हमें तो नौकरी करनी है,भाड़ में जाए सीकर। ऐसा नहीं चलने देंगे। जब भी कोई जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद कहता है तो उसके बाद में यदि पुलिस रिस्पांस जीरो है तो लानत है। डोटासराने एडिशनल एसपी को कहा कि मैंने आपको एक बात कही थी क्या किया आपने। वह हेड कांस्टेबल वहीं बैठा है और कह रहा है करवा लो कुछ। डोटासराने कहा कि हमारी यह औकात हो गई कि हम एक हेड कांस्टेबल को नहीं हटवा सकते। आप उसे ऑफिस में लगाओ ना एसपी या आपके रीडर लगा लो। अगर हम कहते हैं तो एक्शन होना चाहिए। हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं,यहां कांग्रेस और बीजेपी नहीं है। चुनाव हुआ प्रतिनिधि सत्ता पर बराबर का हक रखता है। सांसद कह रहा है फिर भी आप बराबर कह रहे हो ऐसा नहीं है,ऐसा नहीं है। डोटासरा ने कहा कि आप उस हेड कांस्टेबल को कॉल करो,वह वहां पर ही पोस्टेड नहीं हो तो मैं रिजाइन करके जाता हूं यहां से। डोटासरा ने एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा को कहा कि आपको मुझे जवाब देना चाहिए था कि यह नहीं हो सकता क्योंकि यह महरिया साहब की मूंछ का सवाल है, तो मैं आपको नहीं कहता। हारे हुए लोगों की आपको मानोगे तो जिला नहीं चलेगा। हम लोग इतने कमजोर नहीं है। एक हेड कांस्टेबल की यह औकात है कि जो हमें कहे कि मेरा ट्रांसफर करवा दिया जब कांग्रेस का शासन था, इसलिए अब मैं यहीं रहूंगा मेरी मर्जी से। डोटासराने एडिशनल एसपी को कहा कि आपको सीकर में 2 साल हो गए और मैंने केवल दो बार ही आपको कॉल किया। यदि ऐसा रिस्पांस हो तो हम पुलिस से क्या उम्मीद कर सकते हैं। हमें कोई काम नहीं पड़ेगा। हम मुजरिम की पैरवी करने वाले नहीं है। दारू के मामलों में पर भी करने वाले नहीं है, हम लोग तो जनता की पैरवी करते हैं। यदि उस पर कोई रिस्पांस नहीं आता है तो उस बात का क्या मतलब। बाइट गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ़
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 29, 2025 19:00:23
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - लोसल विधानसभा - धोद स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी Skr 05 9414665435 X- PublicChoupal लोसल में ज्वैलर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखों की नगदी सहित सोना लूट कर ले गए बदमाश। एंकर खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर ज्वैलर व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए की नगदी और सोना लूट कर ले जाने की घटना सामने आई है। सोना चांदी व्यापारी धर्मेंद्र सोनी देर शाम को अपनी दुकान से घर लौट रहा था इसी दौरान घर के गेट के पास पहुंचते ही पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर व्यापारी धर्मेंद्र सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाश धर्मेंद्र के गले से सोने की चेन जेब से करीब 2 लाख की नगदी और जेब में रखा करीब 45 ग्राम सोना लूट कर लें गए। बदमाशों ने व्यापारी के पास से सोनी चांदी सहित अन्य सामान से भरा बैग छिनने का भी प्रयास किया इसी दौरान व्यापारी धर्मेंद्र सोनी के चिल्लाने की आवाज करने पर आसपास के पड़ोसियों ने पहुंचकर बीच बचाव करने का प्रयास किया इसी दौरान बदमाश व्यापारी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई वहीं मारपीट में घायल हुए व्यापारी धर्मेंद्र सोनी को लोसल के उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है। प्रत्यक्ष दर्शी लोगों ने बताया कि हमलावर हाथ में सरिया और लाठियां लेकर आए थे। मारपीट में व्यापारी धर्मेंद्र सोनी के सर में चोट लगी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है तथा जांच में जुट गई है। बाइट 01 मोनू सोनी व्यापारी की भतीजी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 29, 2025 19:00:12
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर--शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में नगर निगम दक्षिण की ओर से गांधी मैदान में सोमवार को दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आगाज हुआ। पारंपरिक गुजराती गीतों पर प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ गरबा किया। रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी से नहाए गांधी मैदान में डीजे साउंड के साथ जब गुजराती वेशभूषा में पहने शहरवासियों ने जब गरबा खेलना शुरू किया तो पूरा पांडाल गरबा की मस्ती मे सरोबार हो गया। गरबा महोत्सव के पहले दिन केसरियो रंग'''', ''''पताई राजा'''', ''''मुने एकली मेलिने तू रामे'''', ''''गोरी राधा'''', ''''मोती वेराणा,'''' ''''राधा ने श्याम '''', ''''मार तो मेले'''', ''''गरबाडियो'''', ''''सूरज धीमा उगो'''' सरीखे पारंपरिक गीतों पर देर शाम तक शहरवासियों ने गरबा खेल कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। एक अलग स्वरूप में नजर आया गांधी मैदान शहर की हृदयस्थली में स्थित गांधी मैदान विभिन्न आयोजनों का साक्षी रहा है। वर्षों पहले तक यहां नवरात्रि पर गरबा मौसम आयोजित होते थे, लेकिन पिछले करीब एक दशक से यहां नवरात्रि पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा था। नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने पिछली बार।पहल करते हुए गांधी मैदान में पुनः गरबा महोत्सव की शुरुआत की थी और इस वर्ष दुबारा भव्य गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। गरबा महोत्सव को लेकर पूरे गांधी मैदान को न केवल आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, बल्कि गरबा खेलने के लिए व्यवस्थित पंडाल भी तैयार किया गया। दीप प्रज्वलन एवं मां की आरती के साथ हुआ कार्यक्रम का आगाज गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर दक्षिण वनिता सेठ के साथ विधायक अतुल भंसाली,संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह,आ आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, सेवानिवृत आयकर आयुक्त फतेहसिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथूसिंह राठौड़, मेला समिति अध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी सहित सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मां अंबे की आरती के साथ ही गरबा महोत्सव की शरुआत हुई। मैदान में की गई आतिशबाजी भी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण उपायुक्त पुष्पा सिसोदिया, उपायुक्त ताराचंद वेंकट, ,एडीसीपी सुनील के पंवार, मेला समिति सदस्य अलका हरिसिंह पंवार, सावित्री गुर्जर, सुमन सैन, मंजू प्रजापत, पूजा राठी सहित नगरनिगम अधिकारी, कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेष भुरानी ने किया। बाईट अतुल भंसाली विधायक
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 29, 2025 18:47:11
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर---जोधपुर आयुक्तालय के कुड़ी थाना क्षेत्र के झालामंड में प्रेम विवाह प्रसंग के चलते चाकू तलवारों एवं पत्थरबाजी करते हुए दो गुट आपस में भिड गए जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है 28 सितम्बर की रात्रि में झालामंड सर्किल से गुडा जाने वाली रोड पर यह घटना कारित हुई लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जानकारी जुटाने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कारवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार यह घटना प्रेम विवाह के चलते एक लड़की को जबरदस्ती घर से भगाने के चक्कर में हुई। घटना के बाद दोनो पक्ष आमने सामने हो गए और चाकू एवं तलवारों से हमला कर दिया।
5
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 29, 2025 18:45:41
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में हिन्दू युवा जनजातीय संगठन ने थांदला के कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि विधायक ने भगवान बाबा रामदेवरा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हिन्दू युवा जनजातीय संगठन ने थांदला और झाबुआ के कांग्रेस विधायकों पर धर्मान्तरण के आरोप भी लगा दिए है उधर, थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी से इंकार करते हुए उल्टा विरोध करने वाले संगठनों पर ही पलटवार कर दिया और विरोध करने वालो को चंदा वसूलने और दलाली करने वाला करार दिया। कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया ने यहाँ तक कहा कि वह पुतला दहन करने वालों को छोड़ेंगे नहीं और पुलिस में रिपोर्ट करेंगे। यह मामला अब केवल विरोध तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कांग्रेस विधायक और संगठनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग बन चुका है। तीन दिन पहले दिए गए उनके बयान को लेकर भड़के इस विवाद से माहौल और गरमाने की आशंका है। बाइट - महेश डोडीयार ( हिन्दू युवा जनजातीय संगठन बाइट = वीरसिंह भूरिया ( थांदला से कांग्रेस विधायक
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 29, 2025 18:45:26
Bihar:दुर्गा पूजा का मेला देखने देर शाम गया सपरिवार, इधर घर में हो गई लाखों की चोरी ।जांच में जुटी पुलिस । एंकर :समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगरदही खरीदाबाद वार्ड संख्या- 35 एक कुरियर ऑफिस के पीछे से सोमवार की शाम एक घर से लाखों रुपये के सामान व जेव के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की पहचान रवि साह के रूप में की गई है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की परिवार के सभी लोगों के साथ वह दुर्गा मेला देखने व सांझ जलाने मंदिर गया था। जब देर शाम लौटने पर उसने घर का सारा सामान उलट-पुलट देखा व घर से लाखों रुपये के जेवर व सामान भी गायब था। घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बाइट: पीड़ित
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top