Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 12 लाख के नकली नोट बरामद

ASAshutosh Sharma1
Dec 25, 2025 06:01:09
Jaipur, Rajasthan
जयपुर पुलिस ने पिछले दिनों नकली नोटों क़ो लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। अब इस पूरे मामले में बड़े खुलासे हुए है। पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने बाजार में अब तक 12 लाख से ज्यादा के नकली नोट सप्लाई कर दिए है। गिरोह ने ये नकली नोट राजस्थान, पंजाब, गुजरात और कश्मीर में खपाए है। पुलिस समेत तमाम एजेंसीयों के लिए ये एक अलर्ट है कि नकली नोटों की खेप कश्मीर तक भी पहुंच रही है जिसका इस्तेमाल क्या हो रहा था इसकी जांच जरुरी है। सहारनपुर की इस गैंग ने नकली नोट बनाना यू ट्यूब से सीखा, घर में फैक्ट्री लगाई और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर इन्हे बेचने के लिए विज्ञापन तक दिए। गिरोह ने 1 लाख असली नोटों के बदले तीन लाख के नकली नोट बाजार में बेचे। जयपुर में चित्रकूट क्षेत्र में नकली नोटों क़ो लेकर हुई कार्रवाई में करीब 6 लाख से ज्यादा नकली नोट पकड़े गए.. जयपुर पुलिस ने दो आरोपियों क़ो दबोचकर उनसे करीब 6 लाख 51 हजार नकली नोट बरामद किए। इस एक्शन के बाद जयपुर पुलिस ने मास्टर माइंड क़ो सहारनपुर से दबोचा जो घर में फैक्ट्री लगाकर नकली नोट तैयार करता था। यही नोट राजस्थान, गुजरात, पंजाब और क Kashmir तक पहुंच रहे थे। नकली नोटों की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। स्पेशल ऑपरेशंस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए नकली नोट हूबहू असली जैसे हैं, जिन्हें पहचान पाना आम लोगों के लिए बेहद मुश्किल है। राहुल प्रकाश ने कहा कि जाली नोटों का इस तरह से तयार होना अपने आप में बेहद गंभीर मामला है। आरोपी खासतौर पर रात के समय नोट चलाने के उद्देश्य से इन्हें डिजाइन करते थे, ताकि कम रोशनी में फर्क न पकड़ा जा सके। जयपुर में पुलिस अब तक इस गिरोह से 6 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद कर चुकी है, जबकि मामले में गिरोह के सभी सदस्यों क़ो गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं। आरोपी बाजार में आसानी से मिलने वाले अच्छे क्वालिटी के प्रिंट पेपर, जो बॉन्ड पेपर जैसे दिखते हैं, का इस्तेमाल करते थे। नकली नोट तैयार करने के लिए फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का सहारा लिया जाता था। आरोपी पहले असली नोट को स्कैन करते, फिर उसे लैपटॉप में एडिट कर प्रिंट निकालते थे। नोट के रंग को असली नोट से मिलाने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद से कलर सेटिंग की जाती थी और इस पर काफी मेहनत की जाती थी। सिक्योरिटी फीचर्स की नकल- नोट में सिक्योरिटी थ्रेड यानी सेफ्टी थ्रेड दिखाने के लिए आरोपी ब्लैक डॉट का प्रिंट तैयार करते थे, जिसमें पाउडर जैसी ink का इस्तेमाल होता था। इसके ऊपर बाजार में मिलने वाली फॉयल लगाकर लेमिनेशन की जाती थी, जिससे गर्म होने पर फॉयल कागज से चिपक जाती थी। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक लाख रुपये के असली नोटों के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट सप्लाई करते थे, जिससे वे भारी मुनाफा कमाते थे। गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासतौर पर इंस्टाग्राम पर नकली नोटों से जुड़ी डीलिंग के लिए विज्ञापन देता था। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने नकली नोट बनाना यूट्यूब से सीखा था.. गिरोह में शामिल कुछ आरोपियों ने बीसीए तक की पढ़ाई की है, जबकि कुछ बारहवीं पास हैं। सभी आरोपी सहारनपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने घर में ही नकली नोट छापने की फैक्ट्री बना रखी थी। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह राजस्थान, पंजाब, गुजरात और क Kashmir तक नकली नोटों की सप्लाई कर चुका है। अब तक करीब 12 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में खपाए जा चुके हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Dec 25, 2025 07:30:11
Patna, Bihar:राजधानी के बेली रोड पर निर्मित लोहिया पथ चक्र आज पटना की एक अलग पहचान बन चुका है. इसका अत्याधुनिक और शानदार डिजाइन देशभर के इंजीनियरों को भाने लगा है. इसी अनोखे और प्रभावी मॉडल से प्रेरित होकर अब दूसरे राज्यों में भी लोहिया पथ चक्र की तर्ज पर पथ चक्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. लोहिया पथ चक्र का डिजाइन एनएचएआई के इंजीनियरों को खूब पसंद आया. अब वो इस मॉडल को देशभर में लागू करने वाली है. सबसे पहले ओडिशा सरकार इस पुल और अंडर पास वाले डिजाइन को अपने यहां लागू करने वाली है. एनएचएआई के साथ ही ओडिशा सरकार की टीम ने पटना आकर लोहिया पथचक्र की जानकारी ली है और कम जगह में बने इस डिजाइन को सराहा है. इस पथ चक्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे करीब 10 किमी की सड़क ट्रैफिक सिग्नल से मुक्त हो गई है. सबसे व्यस्त सड़कों में से एक बेली रोड यानी नेहरू पथ अब पूरी तरह से जाममुक्त हो गई है. हड़ताली मोड़ से पटना के अलग अलग इलाकों में जाने के लिए कनेक्टिविटी मिल गई है. इसकी एक और खासियत यह है कि नेहरू पथ पर हाई कोर्ट से पुलिस मुख्यालय की तरफ, बोरिंग रोड से नेहरू पथ, दारोगा राय पथ को बोरिंग रोड और नेहरू पथ, नेहरू पथ को बोरिंग रोड सहित आस पास से करीब आठ से दस सड़कें एक ही जगह आकर मिलती है, इसके बावजूद भी जाम की स्थिति नहीं बनती है. इसका असर दारोगा राय पथ वाले हिस्से में तीन लेन को जोड़ने वाला अंडरपास बन जाने से दिख रहा है. यह बोरिंग रोड से आर ब्लॉक तक के हिस्से को आसानी से जोड़ता है. इसके साथ ही बीपीएससी के सामने लोहिया पथचक्र के पहले चरण के पूरा होने से राजधानी के एक बड़े हिस्से की कनेक्टिविटी बैली रोड से कहीं अधिक मजबूत हो गई है. अब सर्कुलर रोड अंडरपास के माध्यम से एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, सचिवालय समेत कई प्रमुख इलाकों से आने-जाने वाली गाड़ियां सीधे बेली रोड पर पहुंच रही हैं. पहले इन क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को बेली रोड पार करने के लिए यू-टर्न लेना पड़ता था. यह पथ चक्र अब एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है. इस चक्र के ऊपर से अटल पथ गुजर रही है. अटल पथ से हड़ताली मोड़ स्थित यह पथ चक्र का लुक बेहद शानदार दिखाई देता है. तिरंगे के रंग में लाइटों से इस पूरे क्षेत्र को सजाया गया है. लोहिया पथचक्र फेज-2 के अंतर्गत हड़ताली मोड़ पर करीब 5 मीटर की गहराई में अंडरग्राउंड गोलंबर बनाया गया है. दारोगा राय पथ स्थित विजिलेंस ऑफिस से हड़ताली मोड़ तक 350 मीटर लंबा पुल है. इसके अलावा, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में बुद्धा होटल तक 250 मीटर लंबा ब्रिज है. बोरिंग रोड के हिस्से में दो लेन का पुल और सर्विस रोड दो लेन का है.
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 25, 2025 07:26:35
Shahdol, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग तेंदुए की दहशत से गांव में खौफ शहडोल - जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत तीखवा–डबरौहा मार्ग पर तेंदुआ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। जिस स्थान पर तेंदुआ नजर आया, वहां से गांव की दूरी मात्र 50 मीटर बताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। राहगीर द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक तेंदुए के दिखने से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गश्त बढ़ाने, निगरानी और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 25, 2025 07:26:26
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। प्रदेश सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट में पैरवी के लिए महाधिवक्ता कार्यालय की नई लीगल टीम बनाई है। एडिशनल एजी और डिप्टी एजी समेत 59 वकीलों की टीम एडवोकेट जनरल के साथ काम करेगी। पिछले माह महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था। इसके बाद विवेक शर्मा को उनके स्थान पर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। कुछ दिनों बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने भी इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी पुरानी नियुक्तियों को रद्द किया और कुछ समय बाद नया दूसरा आदेश जारी करते हुए।59 वकीलों की नई टीम बना दी है। टीम में 6 अतिरिक्त महाधिवक्ता, 8 उप महाधिवक्ता, 17 शासकीय अधिवक्ता और 18 उप शासकीय अधिवक्ता शामिल है। अतिरिक्त महाधिवक्ताओं में प्रवीन दास, आशीष शुक्ल, यशवंत ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, गैरी मुखोपाध्याय, शशांक ठाकुर, उप महाधिवक्ताओं में संजीव पाण्डेय, विनय पाण्डेय, धर्मेश श्रीवास्तव, आनंद ददरिया, डा सौरभ पाण्डेय, प्रसून कुमार भादुड़ी, दिलमंत रति मिंज, सुमित सिंह के नाम हैं।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 25, 2025 07:26:14
Hajipur, Bihar:हाजीपुर में पासिंग विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सदर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पासिंग नहीं देने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गय biom. इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर युवकों की डस्टर गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए। यह वारदात दिग्घी मरमाला चौड़ के पास हुई। मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बड़ढ़िहा गांव निवासी स्वर्गीय रामकिशुन राय के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक 22 वर्षीय मनीष कुमार हैं, जो बैजनाथ राय के पुत्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रशेखर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि मनीष कुमार का इलाज जारी है। घायल मनीष ने बताया कि वे अपने दोस्त आकाश कुमार के यहां हाजीपुर में भोज खाने आए थे। भोज के बाद वे अपनी डस्टर गाड़ी से घर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी एक काले रंग की फॉर्च्यूनर से सट गई। इसके बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी से एक युवक नीचे उतरा और उन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। मनीष के अनुसार हमलावर ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और चंद्रशेखर के पेट में चाकू मार दिया।चाकू लगने के बाद चंद्रशेखर बेहोश होकर वहीं गिर गए। मनीष ने बताया कि उन्होंने किसी तरह चंद्रशेखर को उठाकर अपनी जान बचाई। इधर सदर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि पासिंग नहीं देने के कारण गुस्साए फॉर्च्यूनर चालक ने कार सवार दो व्यक्तियों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। उन्होंने पुष्टि कि है कि चंद्रशेखर को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है。
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 25, 2025 07:25:50
Latehar, Jharkhand:लातेहार बरवाडीह पंचायत सचिवालय के सामने क्रिसमस पर्व को लेकर बधाई वाला बैनर लगाए जाने के दौरान एक युवक 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बैनर लगाया जा रहा था। घायल युवक की पहचान पलामू जिले के पथरा निवासी शिवपूजन साव के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। करंट लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंटू कुमार, ड्रेसर कुंदन कुमार तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बैनर लगाने के दौरान एहतियात बरतने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 07:25:18
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने श्याम निशान यात्रा को किया रवाना, विधिवत पूजा अर्चना के बाद किया रवाना विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के पावन धाम जाने वाली श्याम निशान यात्रा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया। रींगस के खाटू मोड़ स्थित निशान भवन में धार्मिक विधि-विधान से पूजा करके श्याम पदयात्रा को रवाना किया गया। अलवर जिले से आए श्याम पदयात्रियों का प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। चारों ओर “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इससे पूर्व खंडेला विधायक सुभाष मील ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पारंपरिक तरीके से साफा बंधवाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं श्याम भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बाबा श्याम के प्रति भक्तों की आस्था अद्भुत है। श्रद्धालुओं का यह समर्पण देखकर वे स्वयं अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा की कृपा से समाज में सद्भाव, सेवा और संस्कारों की भावना निरंतर प्रबल होती है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 25, 2025 07:24:50
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर में क्रिसमस ईव की रात मरुधरा की धरती रोशनी, संगीत और खुशियों से जगमगा उठी। 30 फीट ऊंचे सजे-धजे क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल की धुनों पर थिरकते देसी-विदेशी सैलानी, सांता की मस्ती और 300 डिशेज के शाही बुफे के बीच जैसलमेर में क्रिसमस यादगार अंदाज में मनाया गया। होटल, रिसॉर्ट और बाजार देर रात तक उत्सव के रंग में डूबे रहे। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे पर्यटन स्थल और होटल प्रमुख पर्यटन स्थलों और होटलों को रंगीन लाइटों से सजाया गया। प्रभु यीशु के आगमन के स्वागत में कहीं सांता क्लोज बच्चों को चॉकलेट बांटते दिखे, तो कहीLIVE म्यूजिक की धुनों पर सैलानी बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आए। आधी रात तक स्वर्णनगरी में उल्लास का माहौल बना रहा। 30 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री बना आकर्षण का केंद्र इस बार क्रिसमस का सबसे बड़ा आकर्षण 30 फीट ऊंचा भव्य क्रिसमस ट्री रहा, जिसे मोमबत्तियों, सितारों और रंगीन झालरों से सजाया गया। कई होटलों में बेथलहम के तारे का प्रतीक माने जाने वाले ‘पाइनसेरिया’ के लाल-पीले फूलों से विशेष सजावट की गई, जो सैलानियों के लिए सेल्फी पॉइंट बने। 300 डिशेज का शाही बुफे, विदेशी व्यंजनों की धूम क्रिसमस को खास बनाने के लिए होटलों ने खान-पान के भव्य इंतजाम किए। रात्रि भोज में करीब 300 प्रकार की डिशेज परोसी गईं। बुफे में पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों के साथ इटालियन, कॉन्टिनेंटल फूड, स्पेशल क्रिसमस केक और पुडिंग शामिल रहे। लाइव म्यूजिक के साथ सैलानियों ने स्वाद और संगीत—दोनों का आनंद लिया। जिंगल बेल पर थिरके कदम, सांता ने बांटी खुशियां जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, पूरा शहर ‘मैरी क्रिसमस’ के उद्घोष से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सांता क्लोज की एंट्री होते ही बच्चों में खासा उत्साह दिखा। सांता ने जिंगल बेल पर नाचते हुए बच्चों और पर्यटकों को चॉकलेट व उपहार बांटे। क्रिसमस कैरल्स और बॉलीवुड फ्यूजन ने समां बांध दिया।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 25, 2025 07:24:35
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर दक्षिण यूरोप से जैसलमेर पहुंचे गिद्ध पारिस्थितिकी में है महत्वपूर्ण भूमिका देगराय ओरण बनी शरणस्थली जैसलमेर सरहदी जैसलमेर में जहाँ इन दिनों देशी-विदर्शी पर्यटकों की बूम है। वही जिले की प्रसिद्ध देगराय ओरण में इन दिनों विदेशी मेहमानों का जमावड़ा नजर आ रहा है। मध्य एशिया और यूरोप के बर्फीले इलाकों से हजारों मील का सफर तय कर दुनिया के सबसे विशालकाय पक्षियों में शुमार सिनेरियस गिद्ध (Cinereous Vulture) और यूरेशियन ग्रिफन गिद्ध (Eurasian Griffon Vulture) के झुंड ने यहां पहुँच रहे है। देगराय ओरण क्षेत्र में ये वन्य जीव सैकड़ो की तादात में इन दिनों मौजूद है। ये मुख्य रूप से स्पेन, दक्षिण यूरोप, तिब्बत, मंगोलिया और कजाकिस्तान से उड़कर यहां आते हैं। जब बर्फीले इलाको में तापमान जीरो से कई डिग्री नीचे चला जाता है और बर्फ की चादर बिछने के कारण भोजन नही मिलता तो ये दक्षिण की ओर रुख करते हैं। देगराय ओरण इन पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना इसलिए भी है क्योंकि यहां का इको सिस्टम अभी भी शुद्ध है। यहां हजारों की संख्या में पशुधन है। प्राकृतिक रूप से मरने वाले जानवरों के शव इन गिद्धों के लिए खजाने का काम करते हैं। इसके साथ ही यहां मौजूद ऊंचे खेजड़ी और कुमठ के पेड़ इनके सुरक्षित विश्राम के लिए उपयुक्त हैं。 स्थानीय पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सांवता ने इन दुर्लभ पक्षियों की गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद किया है। उन्होंने बताया कि इस बार ओरण के आसमान में इन दोनों प्रजातियों का एक साथ दिखना जैव-विविधता के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है। बाईट- सुमेरसिंह सांवता-पर्यावरण प्रेमी
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top