Back
जयपुर में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, 12 लाख के नकली नोट बरामद
ASAshutosh Sharma1
Dec 25, 2025 06:01:09
Jaipur, Rajasthan
जयपुर पुलिस ने पिछले दिनों नकली नोटों क़ो लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। अब इस पूरे मामले में बड़े खुलासे हुए है। पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने बाजार में अब तक 12 लाख से ज्यादा के नकली नोट सप्लाई कर दिए है। गिरोह ने ये नकली नोट राजस्थान, पंजाब, गुजरात और कश्मीर में खपाए है। पुलिस समेत तमाम एजेंसीयों के लिए ये एक अलर्ट है कि नकली नोटों की खेप कश्मीर तक भी पहुंच रही है जिसका इस्तेमाल क्या हो रहा था इसकी जांच जरुरी है। सहारनपुर की इस गैंग ने नकली नोट बनाना यू ट्यूब से सीखा, घर में फैक्ट्री लगाई और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर इन्हे बेचने के लिए विज्ञापन तक दिए। गिरोह ने 1 लाख असली नोटों के बदले तीन लाख के नकली नोट बाजार में बेचे।
जयपुर में चित्रकूट क्षेत्र में नकली नोटों क़ो लेकर हुई कार्रवाई में करीब 6 लाख से ज्यादा नकली नोट पकड़े गए.. जयपुर पुलिस ने दो आरोपियों क़ो दबोचकर उनसे करीब 6 लाख 51 हजार नकली नोट बरामद किए। इस एक्शन के बाद जयपुर पुलिस ने मास्टर माइंड क़ो सहारनपुर से दबोचा जो घर में फैक्ट्री लगाकर नकली नोट तैयार करता था। यही नोट राजस्थान, गुजरात, पंजाब और क Kashmir तक पहुंच रहे थे।
नकली नोटों की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। स्पेशल ऑपरेशंस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए नकली नोट हूबहू असली जैसे हैं, जिन्हें पहचान पाना आम लोगों के लिए बेहद मुश्किल है। राहुल प्रकाश ने कहा कि जाली नोटों का इस तरह से तयार होना अपने आप में बेहद गंभीर मामला है। आरोपी खासतौर पर रात के समय नोट चलाने के उद्देश्य से इन्हें डिजाइन करते थे, ताकि कम रोशनी में फर्क न पकड़ा जा सके। जयपुर में पुलिस अब तक इस गिरोह से 6 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद कर चुकी है, जबकि मामले में गिरोह के सभी सदस्यों क़ो गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं।
आरोपी बाजार में आसानी से मिलने वाले अच्छे क्वालिटी के प्रिंट पेपर, जो बॉन्ड पेपर जैसे दिखते हैं, का इस्तेमाल करते थे। नकली नोट तैयार करने के लिए फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का सहारा लिया जाता था। आरोपी पहले असली नोट को स्कैन करते, फिर उसे लैपटॉप में एडिट कर प्रिंट निकालते थे। नोट के रंग को असली नोट से मिलाने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद से कलर सेटिंग की जाती थी और इस पर काफी मेहनत की जाती थी।
सिक्योरिटी फीचर्स की नकल-
नोट में सिक्योरिटी थ्रेड यानी सेफ्टी थ्रेड दिखाने के लिए आरोपी ब्लैक डॉट का प्रिंट तैयार करते थे, जिसमें पाउडर जैसी ink का इस्तेमाल होता था। इसके ऊपर बाजार में मिलने वाली फॉयल लगाकर लेमिनेशन की जाती थी, जिससे गर्म होने पर फॉयल कागज से चिपक जाती थी। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक लाख रुपये के असली नोटों के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट सप्लाई करते थे, जिससे वे भारी मुनाफा कमाते थे। गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासतौर पर इंस्टाग्राम पर नकली नोटों से जुड़ी डीलिंग के लिए विज्ञापन देता था। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने नकली नोट बनाना यूट्यूब से सीखा था..
गिरोह में शामिल कुछ आरोपियों ने बीसीए तक की पढ़ाई की है, जबकि कुछ बारहवीं पास हैं। सभी आरोपी सहारनपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने घर में ही नकली नोट छापने की फैक्ट्री बना रखी थी। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह राजस्थान, पंजाब, गुजरात और क Kashmir तक नकली नोटों की सप्लाई कर चुका है। अब तक करीब 12 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में खपाए जा चुके हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowDec 25, 2025 07:30:340
Report
SKSunny Kumar
FollowDec 25, 2025 07:30:110
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 25, 2025 07:26:43Noida, Uttar Pradesh:देहरादून में सांसद खेल महोत्सव-2025 का समापन समारोह कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowDec 25, 2025 07:26:350
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowDec 25, 2025 07:26:260
Report
RSRajkumar Singh
FollowDec 25, 2025 07:26:140
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowDec 25, 2025 07:25:500
Report
VSVishnu Sharma1
FollowDec 25, 2025 07:25:330
Report
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 25, 2025 07:25:180
Report
ASArvind Singh
FollowDec 25, 2025 07:24:570
Report
SDShankar Dan
FollowDec 25, 2025 07:24:500
Report
SDShankar Dan
FollowDec 25, 2025 07:24:350
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 25, 2025 07:23:560
Report
