Back
BJP office in Jaipur: unruly crowd, doors shut during hearing; Khara promises continued access
VSVishnu Sharma
Dec 08, 2025 11:53:11
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई सुनवाई के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ अनियंत्रित हो गई। बड़ी संख्या में सुनवाई के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं को कंट्रोल करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। हालत यह हुई कि कई बार कार्यालय के दरवाजे तक बंद कर दिए गए। हालांकि बाद में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अंतिम कार्यकर्ता की सुनवाई तक प्रदेश कार्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा हम हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चल रही कार्यकर्ता सुनवाई चार दिन के अंतराल के बाद सोमवार को फिर शुरू हुई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्यकर्ताओं की सुनवाई की। सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुनवाई के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। नागौर तथा दौसा से कार्यकर्ता व लोग बड़े ग्रुप में पहुंचे। वहीं दूसरी ओर प्रदेशभर से भी अलग अलग समस्याएं लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचे। हालत यह कि जहां मंत्री सुनवाई कर रहे थे उसकी बाहर की गैलेरी में कार्यकर्ता खचा खच भर गए। वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ता हॉल में प्रवेश करने की मशक्कत करते दिखाई दिए। इस दौरान वहां तैनात कार्यालय कर्मियों को लोगों को काबू में करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कार्यालय बिल्डिंग में हॉल में जाने के मुख्य दरवाजे को बंद कर देना पड़ा। इसके बाद मीडिया बाइट के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने कक्ष में घुसने की कोशिश की। इस दौरान कार्यालय कर्मचारियों से हॉट टॉक भी हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान में देरी होने पर नारेबाजी भी की, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।
इधर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि दो साल से मंत्री अपने आवास पर सप्ताह तीन दिन आम जन की जनसुनवाई कर रहे हैं. पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की सुनवाई शुरू की है. जहां तक कांग्रेस के सवालों की बात, उनके शासन में तो न आमजन की और न कार्यकर्ता की मंत्री सुनवाई नहीं होती थी, पांच साल तक जनता परेशान रही. कार्यकर्ता अलग अलग प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे हैं. कार्यकर्ता की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. पानी,रोड, जमीन सहित कई तरह की समस्याएं लेकर कार्यकर्ता पहुंचा है. सुनवाई में कोशिश की गई है कि उनकी समस्याओं को हल किया जाए. कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान निकाला गया है , कुछ समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया गया. दीया कुमारी ने कहा कि कई बार ऐसी समस्या भी सुनवाई में आती है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन उसकी समस्या को सुन कर उसे संतुष्ट किया जाता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
उधर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया गया है। आज 150 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी गईं। पचास साठ कार्यकर्ता हॉल में जनसुवाई के लिए बैठे हैं, जब तक अंतिम कार्यकर्ता को नहीं सुन लेंगे तब तक सुनवाई करेंगे। इस कार्यालय से नहीं जाउंगा। खर्रा ने कहा कि अलग अलग तरह की शिकायतें आई। निकाय, अतिक्रमण से संबंधित, कार्यालयों में कर्मचारियों के काम नहीं करने से संबंधित है । जिस जिस प्रकार की शिकायतें आ रही हैं। संबंधित अधिकारी विभाग को भेजकर टिप्पणी प्राप्त कर रहे हैं । कार्यकर्ता की शिकायत क्या थी कार्यालय अधिकारी का क्या जवाब आया। उसका अध्ययन कर किसी अधिकारी या कार्यालय ने गलत सूचना दी है तो हम मुताबिक कार्रवाई करेंगे। शिकायत के अनुसार बातचीत प्रस्तुत की है सरकार के स्तर पर सीएम से अनुरोध किया। अधिकारी के स्तर पर निर्णय होना है करवाएंगे ।
गरीब की पीड़ा पहुंचा रहे कार्यकर्ता ...
खर्रा ने कहा कि आमजन पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेता है। उनकी व्यथा को सुनकर, आवेदन लेकर कार्यकर्ता हम तक जयपुर लेकर आरहे हैं। हम प्रदेश कार्यालय में सुनवाई कर रहे हैं। प्रतिदन हमारे आवास पर रोज सौ से ढाई तक समूह में लोग आते हैं, उनको भी सुनते हैं। आमजन की पीड़ा को हम तक पहुंचाने का कार्यक्रम चल रहा है।
बाइट - दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री
बाइट - झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री
पीटीसी - विष्णु शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 08, 2025 13:26:240
Report
KRKishore Roy
FollowDec 08, 2025 13:26:160
Report
ADAbhijeet Dave
FollowDec 08, 2025 13:26:040
Report
0
Report
STSumit Tharan
FollowDec 08, 2025 13:25:490
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowDec 08, 2025 13:25:370
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 08, 2025 13:25:190
Report
AYAmit Yadav
FollowDec 08, 2025 13:24:560
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 08, 2025 13:24:370
Report
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 08, 2025 13:24:140
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 08, 2025 13:23:510
Report
ASAmit Singh
FollowDec 08, 2025 13:23:310
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 08, 2025 13:23:170
Report