Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

नीमराना के बड़े तालाब पर छठ महापर्व की भव्य शोभा और श्रद्धालु महिलाएं

AYAmit Yadav
Oct 28, 2025 03:36:13
Jaipur, Rajasthan
नीमरানা (कोटपूतली-बहरोड़ जिले) के बड़े तालाब के किनारे मंगलवार सुबह छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया गया। आसपास के गांवों और कस्बों से आई सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर तालाब के किनारे पहुंचीं और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के दौरान वातावरण भक्ति और आस्था से भरा रहा। श्रद्धालु महिलाओं ने तालाब के तट पर गीत गाए और छठ माता की आराधना की। नीमराना प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए। छठ पर्व के मौके पर स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भोग प्रसाद और जल की व्यवस्था कर सहयोग दिया। सूर्य देवता की उपासना को समर्पित यह पर्व नीमराना क्षेत्र में धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TCTanya chugh
Oct 28, 2025 13:38:51
Delhi, Delhi:तीन ट्रायल अभी तक हो चुके हैं। पहला ट्रायल एक छोटे से क्लाउड पर किया गया था ताकि समझना सके कि कर पाएंगे। विजिबिलिटी चेक करें एयरक्राफ्ट का, उसे इलाके से वाक्य होना फिर दूसरा ट्रायल किया गया और आज भी जब दूसरा ट्रायल शुरू किया तो केवल 8 प्लेयर्स थे, 20 लेकर उड़ सकते हैं, वह आठ लेकर उड़ा था। यह देखने के लिए कि हम कितना क्या कैसे कर पाएंगे। दिल्ली में इंटर किया और जो हमारा आउटर दिल्ली का एरिया है, बुराड़ी के आसपास का, इसमें किया गया, मयूर विहार भी था, करोल बाग का निकला एरिया भी था। फिर दोबारा जाकर मेरठ लैंड किया और फिर आज की दूसरी और औवरऑल तीसरा ट्रायल हुआ, उसमें फिर से जो प्लेयर्स थे, वह छोड़े गए, वे भी आउटर दिल्ली में। अभी कुछ जगह से ऐसी जानकारी मिली है कि बूंदाबांदी हुई है। पूरी रिपोर्ट अभी तक IIT Kanpur ने नहीं दी है, जितनी मीडिया से जानकारी आ रही है या फिर सचिवालय के आसपास लोगों ने बताया। फेक्चुअल रिपोर्ट शाम तक आएगी कि इसमें क्या अंतर آیا, कहाँ बरसात हुई और इसका.depends_ करेगा 15 मिनट से 4 घंटे तक। सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि इसमें हमारा ट्रायल बहुत यूनिक है क्योंकि हमने 10 से 15 प्रतिशत NamI (Nami) पर बादलों में उसे नामी पर किया गया है और अगर इसे करने में कामयाब होता है, तो यह अपने आप में हिस्टोरिक होगा। देश की राजधानी के लिए मेरा मानना है कि अब तक की सबसे बड़ी हिस्टोरिकल उपलब्धि है—रेखा गुप्ता जी की सरकार में उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर involvement रखकर छोटी-छोटी चीजों तक बातचीत करके इसे करवाया है और कामयाबी हासिल की है। रूटीन में अब इसका ट्रायल चलेगा और जब तक हम इसे कर पाएंगे, इसका कितना रिजल्ट आएगा यह आने वाले दिनों में समझ आ जाएगा। रोज जितना संभव हो पाएगा उतने ट्रायल्स किए जाएंगे ताकि हर तरह से पता चले: यदि नामी 10% है तो 20% है, 50% है तो क्या है। अगर क्लाउड फीडिंग 50% पर करें और 70-75% पर तो 50% से कम में सफल हो पाए, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। मौसम खराब रहेगा, स्मॉग और फाग बनी रहेगी, तो इन सबके दौरान कामयाबी हासिल हो, और काम बादलों में ना हो, यह एक उपलब्धि होगी। हमारी टीम ने कोशिश की है, रेखा गुप्ता जी ने बड़ी ईमानदारी के साथ मेहनत की है; मुझे यकीन है जब कोई इंसान इतनी मेहनत करता है तो परिणाम भी अच्छा होता है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 28, 2025 13:38:05
Kurukshetra, Haryana:2810ZDN_KKR_CM_L_R कुरुक्षेत्र के लाडवा में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनोहने ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की एक-एक समस्या का समाधान करना सरकार की जिम्मेदारी है। नागरिकों की समस्या सुनने के लिए मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं, लेकिन लाडवा विधानसभा के नागरिकों को चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सप्ताह में दो दिन लाडवा में परिवार के सदस्य खुला दरबार लगाकर समस्याओं को सुनते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी सोमवार और वीरवार को समाधान शिविरों में जनता की समस्याएं सुना जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाडवा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लाडवा विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना, इनमें बीपीएल राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बिजली और पुलिस से संबंधित शिकायतें शामिल रही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समस्याएं सुनने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हित वर्तमान सरकार की नीतियों के केंद्र में है। प्रदेश में अब सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं। हाल ही में गन्ने का समर्थन मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के रूप में लगभग 1,48,000 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश राज के समय से चली आ रही आबियाना प्रणाली को खत्म कर किसानों को राहत दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन सबसे अधिक दी जा रही है, जिसे हाल अभी में 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये मासिक किया गया है। इसके अतिरिक्त, “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत गरीब महिलाओं को आगामी 1 नवंबर से 2,100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 28, 2025 13:37:31
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर-राजधानी में नहीं थम रहे डॉग बाइट के मामले हर महीने 600 से ज्यादा लोग बन रहे शिकार। SMS आंकड़ों के अनुसार 9 महीने में 5 लोगों की रेबीज से मौत एसएमएस अस्पताल में जनवरी से सितंबर तक 6 हजार से ज्यादा डॉग बाइट केस दर्ज डॉ. गोवर्धन मीणा बोले — “रेबीज का असर काटने की जगह पर निर्भर, वैक्सीन जरूरी” बांसखो निवासी गुलाब देवी रेबीज से जूझ रहीं, सिर पर कुत्ते के काटने से बिगड़ी हालत。 पेट में 14 इंजेक्शन का भ्रम दूर करें — अब हाथ की भुजा पर लगती है रेबीज वैक्सीन。 PHC और CHC पर वैक्सीनेशन सुविधा से गंभीर केसों में आई कमी。 विशेषज्ञों की अपील — कुत्ता काटे तो तुरंत घाव धोएं और नजदीकी अस्पताल पहुंचें” नगरीय निकायों के बर्थ कंट्रोल प्रयासों के बावजूद श्वानों की संख्या में नहीं आई कमी। आउटर कॉलोनियों और गांवों में बढ़ रहे श्वान बने बढ़ते डॉग बाइट केसों की बड़ी वजह。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 28, 2025 13:37:17
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 28, 2025 13:36:56
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 कुसुमदेव नगर (सिरसी) में सोमवार को एक घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंजु देवी, पत्नी मनिशंकर प्रजापति, रविवार को पर्व-त्योहार के कारण अपने रिश्तेदारों के यहाँ गई हुई थीं। सोमवार (28 अक्तूबर 2024) की दोपहर करीब 2 बजे जब वे घर लौटीं, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर की तलाशी लेने पर अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषण, करीब आठ लाख रुपये, मूल्य के अन्य कीमती सामान और जरूरी दस्तावेज़ गायब पाए गए। इसके अलावा, कमरे के एक हिस्से में आग लगाने के निशान भी मिले हैं, जिससे कुछ सामान जलकर क्षतिस्‍त हो गया है। सूचना पाकर कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया, फिंगरप्रिंट्स और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी है। लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की demanding || पीड़िता अंजू देवी ने प्रशासन से अज्ञात चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 28, 2025 13:36:44
Bihar:समस्तीपुर में अमित शाह की 29 अक्टूबर को विशाल जनसभा ।रोसड़ा विधानसभा सहित समस्तीपुर की दस विधानसभा सीटों पर बढ़ेगी सियासी गर्मी । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में 29 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा का आयोजन रोसड़ा स्टेडियम में होने जा रहा है ,जहां गृह मंत्री एनडीए गठबंधन की चुनावी मुहिम का शंखनाद करेंगे।सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.बीजेपी एमएलसी तरुण कुमार चौधरी ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और आमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह की यह जनसभा रोसड़ा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर के दस विधानसभा के लिए सभा को संबोधित करेंगे ।इस कार्यक्रम से रोसड़ा विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र पासवान सहित जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी को मिलेगा चुनावी मदद ।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 28, 2025 13:36:19
Motihari, Bihar:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मोतिहारीं के ढाका विधानसभा में अपने पार्टी के प्रत्यासी राणा रंजीत सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुचे । ओवैसी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुचे जिसमे बड़ी संख्या मुश्लिमो की थी । ओवैसी ने चुनावी मंच से  एनडीए और महागठबांधन दोनों के नेताओ को निशाना बनाया। ओवैसी ने कहा कि 15 वर्ष तेजस्वी का जंगल राज और 20 वर्ष नितीश कुमार के जंगलराज से बिहार को निकालना है । तेजस्वी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कहते है एम् वाई समीकरण और तीन प्रतिशत वाले डिप्यूटी सीएम होंगे बताइये 17 प्रतिशत वाले मुश्लमो को कितना टिकट मिला । ओवैसी ने SIR पर भी बड़ी बात कह दिया  उन्होंने कहा कि SIR के बाद मात्र दो घुसपैठी चिन्हींत हुए है और अमित शाह और मोदी कहते है घुसपैठी घुस गया । ये उन चूहों को क्यों नहीं पकड़ पाए । और हम पर आरोप लगाते है तो हम बतादे की ओवैसी चूहों का शिकार नहीं करता है ।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 28, 2025 13:35:59
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद डीसी आदित्य रंजन आज SNMMCH अस्पताल के ब्लड बैंक के निरीक्षण में पहुंचे. बता दें कि चाईबासा सदर अस्पताल की घटना को ले राज्य सरकार गंभीर है और राज्य के सभी जिलों के ब्लड बैंको की जाँच शुरू हो गई है। चाईबासा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की लापरवाही से 5 बच्चों के HIV पॉजेटिव पाए जाने का मामला सामने आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकममे में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद अब पूरे राज्य में ब्लड बैंकों की बड़े स्तर पर जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में today धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने SNMMCH में संचालित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद धनबाद ब्लड बैंक बेहतर कार्य कर रहा है. हालांकि कुछ उपकरण पुराने हो चुके हैं जिन्हें अपडेट करने की आवश्यकता है. अस्पताल प्रबंधन से उन सभी उपकरणों की सूची मांगी गई है. जिले के ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन कैंप, ब्लड स्टोरेज इन सभी का अध्ययन किया जायेगा और जो भी कमियाँ होंगी उस कमी को राज्य स्तर से तथा जिला स्तर से पूरा किया जायेगा.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 28, 2025 13:35:34
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 28, 2025 13:35:18
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जिले के ओसिया क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 दिन से लापता अधेड़ महिला चम्पा (70 वर्ष) का शव पुलिस ने मंगलवार को खेत में दफनाया हुआ बरामद किया है। यह दिल दहला देने वाला मामला थाना क्षेत्र के इशरवालों की ढाणी, चेराई का बताया जा रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर की गई गहन जांच के बाद आरोपी युवक अक्षय पुत्र हापुराम को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार, आरोपी अक्षय को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गहने लूटने के इरादे से चम्पा की बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में गाड़ दिया था। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने गांव में उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खुदाई कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण SP नारायण टोगस, उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला के सर पर लोहे की रोड से वार कर हत्या की थी। हत्या के बाद वह ओसिया से फरार होकर पटना चला गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ गहने भी बरामद किए हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है. बाईट नारायण टोगस एसपी
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 28, 2025 13:33:44
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश के बाद कोटा/दीगोद में शमशान घाट के निर्माण कार्य शुरू हुआ। शमशान तक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण खेत में अंतिम संस्कार करना पड़ा था। नागर ने जनता की समस्या सुनी और अधिकारियों को भूमि पेमाइश कराकर शमशान घाट निर्माण शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। भूमि का परिसीमन कराकर नींव की खुदाई भी शुरू की गई। मंत्री ने कहा कि खेत में अंतिम संस्कार करना यह बहुत पीड़ादायक है और शमशाम घाट के मार्ग सहित सभी जगह सुविधायुक्त शमशान घाट बनाने को प्राथमिकता में रखा गया है। घर जाकर परिजनों को ढांढ़स भी बंधाया गया। साथ ही ग्राम भगवानपुरा में शमशान के लिए भूमि आवंटित कर दी गई और प्रशासन के द्वारा शमशान के लिए भूमि का परिसीमन एवं जेसीबी से नींव खुदाई की गई। विभागीय बैठक में अधिकारियों को बार‑बार निर्देश दिए गए कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर शमशान घाट के अभाव में असुविधा न हो और उचित सुविधाओं वाले शमशान घाट सभी जगह बनें।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 28, 2025 13:33:18
Sawai Madhopur, Rajasthan:खंडार क्षेत्र में 36 घंटों से लगातार रिमझिम बारिश जारी, किसान के हाल बेहाल, धान की फसलों में 70 फीसदी नुकसान की आशंका। सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश की मार ने किसानों के अरमान पानी पानी कर दिए उपखंड मुख्यालय सहित उपतहसील मुख्यालय बहावंडा कलां, बालेर, छाण, पाली, दौलतपुरा, मई, सोनकच्छ सहित दर्जनों गांवों में तैयार धान की फसलें खेतों में गिर गयीं है जिससे किसान मायूस और हताश होकर अपनी बर्बादी का मंजर देख रहा है मानसून सीजन में बारिश ने पहले खरीफ फसलों को तबाह कर दिया और अब दुबारा से हो रहीं बारिश ने क्षेत्र में फिर से खलबली मचा दी है। बेमौसम बारिश से धान के साथ-साथ टमाटर और मिर्च की फसल भी प्रभावित हुई है। खेतों की क्यारियों में पानी भरा है हालात खेतों में फसले गलने के कगार पर पहुँच चुकी लेकिन अभी भी किसानों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। लगातार हो रही बारिश से किसानो की चिंता बढ़ी हुई है। खबर के अनुसार क्षेत्र में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांवों में लगभग इस बार 8 हजार बीघा जमीन पर धान की फसल की रोपाई की गई थी। रविवार को हुई तेज बारिश ने फसल खराब कर दी है। क्षेत्र के पीड़ित किसानों ने बताया कि धान की फसल कटने के कगार पर खड़ी थी। फसल पक चुकी थी, लेकिन बारिश आने से सारी फसल पानी में नीचे गिर गई। दरअसल पकी हुई धान की फसल को अधिक नुकसान होता है क्योंकि उसका दाना नीचे गिर जाता है और पौध टूट जाती है और दाना काला पड़ जाएगा। और जो फसल कट चुकी है, वह खेतों पर पड़ी हुई है। धान पानी में तेर गया है। लगभग 70 फीसदी धान खराब होने की आशंका है। पृष्ठभूमि – रविवार देर रात से बारिश होने से ठंड बढ़ी है। ग्रामीणों ने अपने कामों को छोड़कर घरों पर रजाई में दुबके नजर आए। क्षेत्र में बारिश के साथ शीत लहर भी चल रही है। बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग NH 552 की सड़क भी सुनी नजर आई。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 28, 2025 13:32:56
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 28 अक्टूबर- भारत की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) करेगी। सीआईएसएफ यूनिट बीडीपी नंगल का भाखड़ा बांध परियोजना (बीडीपी), नंगल में एक आधिकारिक अधिष्ठापन समारोह हुआ। इस अवसर पर नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक, सीआईएसएफ (उत्तरी खंड), एम. के. यादव, उप महानिरीक्षक, सीआईएसएफ (उत्तरी क्षेत्र-II) तथा श्री मनोज त्रिपाठी, अध्यक्ष, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) सहित सीआईएसएफ यूनिट बीडीपी नंगल के कमांडेंट श्री प्रतीक रघुवंशी उपस्थित रहे। यह समारोह बांध की सुरक्षा को राज्य पुलिस से औपचारिक रूप से सीआईएसएफ को हस्तांतरित करने का प्रतीक बना। भाखड़ा बांध, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित एक विशाल कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध है, जिसकी ऊंचाई 226 मीटर और लंबाई 518 मीटर है। यह बांध गोबिंद सागर जलाशय का निर्माण करता है, जो 168 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और 9.34 बिलियन क्यूबिक मीटर जल संग्रहण क्षमता रखता है। सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक भाखड़ा बांध की सुरक्षा संबंधित राज्य पुलिस बलों द्वारा बीबीएमबी की देखरेख में की जा रही थी। किन्तु तोड़फोड़ और आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने मई 2025 में 296 सशस्त्र कर्मियों वाली सीआईएसएफ की एक समर्पित इकाई की तैनाती को स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ अब भाखड़ा बांध के मुख्य दीवारों, जलद्वारों, बिजलीघरों, नियंत्रण कक्षों तथा प्रवेश द्वारों की निगरानी एवं सुरक्षा का दायित्व संभालेगी। राज्य पुलिस बलों को बीबीएमबी की समग्र सुरक्षा व्यवस्था में सहायक भूमिका में रखा गया है ताकि समन्वित सुरक्षा तंत्र सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ की तैनाती से भाखड़ा बांध परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिली है और यह कदम भारत की जल, ऊर्जा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top