Back
डोटासरा के आरोप पर बीजेपी ने तीखा हमला, सुनवाई पर सत्ता की मलाई
VSVishnu Sharma
Dec 04, 2025 14:33:14
Jaipur, Rajasthan
सुनवाई पर सियासी तकरार शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सुनवाई पर सवाल उठाया तो बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हताशा में बयान दे रहे हैं डोटासरा। बीजेपी पदाधिकारियों ने तंज कसा कि डोटासरा ने सिर्फ सत्ता की मलाई खाई है, कार्यकर्ताओं की सुनवाई क्या होती है वो नहीं जानते। वो हमेशा मनगढ़ंत बातें बोलते हैं। बीजेपी कार्यालय में मंत्रियों की सुनवाई पर siyasi tkarar शुरू हो गई है। पहले दिन सुनवाई के दौरान ही बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि यह सिर्फ कार्यकर्ता सुनवाई है। हालांकि तीसरे दिन कार्यकर्ताओं के साथ कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए। इसको लेकर बीजेपी नेताओं से उनकी तीखी बहस तक हो गई। इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस सुनवाई पर सवाल उठाए हुए कह दिया कि बीजेपी की जनसुनवाई में लोग नहीं आ रहे हैं और जो लोग आ रहे हैं उन्हें भी धक्के मार बाहर निकाला जा रहा है. मंत्रियों के उनके विभाग के सचिव नहीं मानते हैं. अपनी फरियाद लेकर आ रहे कार्यकर्ताओं से विधायक या विधायक प्रत्याशी का लेटर लाने की बात कही जा रही है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने डोटासरा के बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा के बयान को पूरी तरीके से हताशा से भरा हुआ बताया. पटेल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान संभावित हार की आशंकाओं के बीच हताशा वाला है. हमारे अधिकारी सभी मंत्रियों की सुनते हैं, विधायक कार्यकर्ताओं की सुनते हैं. कहीं कोई विरोधाभास नहीं है. मंत्री, विधायक आमजन की जनसुनवाई कर रहे हैं. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई हो रही है. पटेल ने कहा कि वो सरकार अलग थी जिसमें शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से पूछा तबादलों के पैसे देने पड़ते हैं और शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए पैसे देने की बात कही. डोटासरा को अपनी सरकार के समय से बाहर निकलना चाहिए. अब वो सरकार नहीं जो होटलों बंद थी, अब वो सरकार है जो हर दिन विकास के नया आयाम स्थापित कर रही है. जहां तक अधिकारियों के तबादलों की बात है नियम प्रक्रिया से मुख्यमंत्री सब की सलाह से समय समय पर करते रहते हैं। हमारी भजनलाल सरकार विकसित राजस्थान की परिकल्पना के साथ डबल इंजन की सरकार है जो दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने कहा कि डोटासरा का ऐसा स्वभाव रहा है, उन्होंने सरकार में रहकर सिर्फ और सिर्फ मलाई खाई है। उनका जो रिकॉर्ड रहा है किसी से छिपा नहीं रहा है। जनता तकलीफें थी, जब होटलों में बैठकर कुर्सी बचाने या कुर्सी छीनने का प्रयास कर रहे थे। डोटासरा के बयानों को गंभीरता से नहीं लें। मंत्रियाें की सुनवाई नहीं होती है इसका कोई आधार नहीं है, केवल आरोप लगा रहे हैं। डोटासरा मनगढंत कुछ भी कह लें, कोई ध्यान नहीं देता। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि यह सिर्फ कार्यकर्ताओं की सुनवाई है। तीन दिन होने वाले सुनवाई में संबंधित मंत्रियों का चार्ट बन गया। मोटे तौर पर ऐसा मापदंड बनाया गया कि कार्यकर्ता जिले, प्रदेश पदाधिकारी या किसी मंडल अध्यक्ष में किसी न किसी की पदाधिकारी की अनुशंषा के साथ लेकर आए। इससे आगे चलकर क्लेश उत्पन्न नहीं हो। स्पष्ट है कि पार्टी कार्यालय पर तो पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई हाेगी। सरकार में मंत्री सुबह आवास और दोपहर बाद सचिवालय में जन सुनवाई करते हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AZAmzad Zee
FollowDec 04, 2025 15:06:2350
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 04, 2025 15:06:1660
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowDec 04, 2025 15:05:3658
Report
AZAmzad Zee
FollowDec 04, 2025 15:05:0859
Report
VSVishnu Sharma
FollowDec 04, 2025 15:04:2157
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 04, 2025 15:03:2759
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowDec 04, 2025 15:02:2044
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowDec 04, 2025 15:01:4910
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 04, 2025 15:00:190
Report
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 04, 2025 14:50:180
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 04, 2025 14:49:2396
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowDec 04, 2025 14:49:0744
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 04, 2025 14:48:5168
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 04, 2025 14:48:16113
Report