Back
दिवाली से पहले जयपुर में घुमंतु परिवारों को स्वरोजगार के संसाधन मिले
VSVishnu Sharma
Oct 16, 2025 14:50:31
Jaipur, Rajasthan
दीपावली से पहले बेरोजगारों को परिवार का पेट पालने के संसाधन मिले तो उनके लिए वाकई खुशियों वाली दिवाली होगी। घुमंतु परिवारों को शहर बीजेपी की ओर से स्वरोजगार के लिए संसाधन वितरित किए गए। जयपुर की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 54 गरीब निराश्रित परिवारों को स्वरोजगार के लिए हाथ ठेले, साइिकल रिक्शा और बिक्री के लिए सामग्री दी गई तो उनके चेहरे खिल उठे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घुमंतु जाति उत्थान न्यास ऐसे बेघर और जगह जगह भटकने वाले घुमंतु परिवारों के स्थायी पुनर्वास के लिए काम कर रहा है। घुमंतु परिवारों के आवास के साथ उनके रोजगार के लिए भी प्रयास कर रहा है। बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घुमंतु जाति उत्थान न्यास ने शहर बीजेपी अध्यक्ष से सम्पर्क किया। इस दौरान बताया गया कि घुमंतु बस्ती में रहने वाले परिवारों को बसा दिया गया है, लेकिन उनके पास रोजगार के साधन नहीं है, जिससे परिवार का पेट पालने में परेशानी आ रही है। बीजेपी शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने इस परेशानी को समझा और पार्टी के सामाजिक सरोकार तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने की पहल शुरू की। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की अंबाबाड़ी आदर्श विद्यामंदिर में हुई संगोष्ठी से पहले इन परिवारों को रोजगार के साधन और सामग्री बाँटी गई।
central rail minister ashwani vaishnaw ने भी भाजपा की शहर इकाई की ओर से स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराए कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने इस कार्य की सराहना भी की। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल का कहना है कि पहली बार अपना काम शुरू करने जा रहे गरीब परिवारों को दिवाली पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया, ताकि दिवाली पर उनके घर में खुशियां आए. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है. गरीब परिवारों को सब्जी व फल के ठेले, ट्रॉली रिक्शा, वेल्डिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, लुहार का सामान, ज्यूस की मशीन अन्य कई रोजगार के साधन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घुमंतू जाति न्यास उत्थान की ओर से चिन्हित बेहद गरीब परिवारों को ठेले व बेचने की सामग्री दी गई. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक पार्टी के साथ सामाजिक सरोकार वाली पार्टी है और हमें समाज के वंचित वर्ग को भी आत्मनिर्भर बनाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पूरा करना है. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर भाजपा की और से ये पायलट प्रोजेक्ट है. पार्टी आगे भी इसी तरह जरूरतमंद और निराश्रित परिवारों को संबल देने का काम किया जायेगा.
गोयल ने कहा कि कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले घुमंतु परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बीड़ा उठाया है. पहले हमने 25 परिवारों को चिह्नित कर रोजगार के संसाधन देने का विचार किया था, लेकिन बाद में इनकी संख्या को बढ़ाकर 54 कर दी गई है. पार्टी का काम इन इन परिवारों ठेले या सामग्री दे कर ही ये काम खत्म नहीं हुआ. इनका काम आगे कैसे आगे बढ़ रहा है. इन्हे और कोई जरूरत तो नहीं है. इसको लेकर तक टीम बनाई गई जो नियमित इनसे सम्पर्क में रहेगी. एक परिवार को अगर रोजगार का साधन उपलब्ध होता है तो वह अपने परिवार के पांच सदस्यों का पेट पाल सकता है.
इधर चेहरे पर खुशी झलकी ... घुमतं परिवार की कौशल्या पति की मौत के बाद से दो बच्चों के साथ आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी. घर में अकेला कमाने वाला चला गया तो बच्चों का लालन पालन भी मुश्किल हो गया था. जैसे तैसे मजदूरी कर कौशल्या बच्चों को दो वक्त की रोटी खिला पा रही थी. लेकिन अब कौशल्या आत्मनिर्भर हो रही है. बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना देख रही है. कौशल्या ही नहीं राजकुमारी, काेमल, इंदिरा सहित ऐसी कई महिलाएं है. जिनके सपने भी साकार हो रहे हैं। दिवाली ठीक से पहले स्वरोजगार के मिले इन संसाधनों से घुमंतू परिवारों के चेहरे पर खुशियां आ गई. उन्होंने कहा कि अब इन संसाधनों से वो अपना और अपने परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे, अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट नहीं रहेगा.
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
1
Report
SPSatya Prakash
FollowOct 16, 2025 17:01:282
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowOct 16, 2025 17:01:153
Report
MTMD. TARIQ
FollowOct 16, 2025 17:01:010
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowOct 16, 2025 17:00:460
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowOct 16, 2025 17:00:350
Report
DGDeepak Goyal
FollowOct 16, 2025 17:00:230
Report
AKAshok Kumar1
FollowOct 16, 2025 17:00:08Noida, Uttar Pradesh:दीवाली के मौके पर लोक नायक अस्पताल ने बेड और स्टाफ बढ़ा दिया
0
Report
3
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowOct 16, 2025 16:52:100
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowOct 16, 2025 16:51:570
Report
PSPramod Sharma
FollowOct 16, 2025 16:51:420
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 16, 2025 16:51:210
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 16, 2025 16:50:580
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 16, 2025 16:50:310
Report