Back
अंतरा विधानसभा में वोटकटुवा उम्मीदवारों की चाल से बीजेपी-कांग्रेस की साख पर सवाल
BDBabulal Dhayal
Oct 23, 2025 11:46:19
Jaipur, Rajasthan
2310ZRJ_JPR_VOTE_Rपीटीसी ओएफसी से आई है मदन राठौड़ की बाइट ओएफसी से है एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष की बाइट इस फाइल के साथ है एक्सक्लूसिव वोटकटुवा एंकर अंता में नामांकन पत्रों की जांच में आज प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया का नामांकन खारिज हो गया,,,,बीस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैँ इनमें अधिकांश वो चेहरे हैँ,,जो खुद के दम पर नहीं बल्कि किसी और की वैशाखियों पर चुनावी मैदान में दिखाई पड़ रहे हैँ इनसे खतरा बीजेपी और कांग्रेस देानों को ही सता रहा है वीओ उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी नामांकन पत्रों की जांच में ही खारिज हो गई निर्वाचन आयोग ने उन्हें नाम वापस लेने का मौका ही नहीं दिया,,,आनन फानन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भरा गया पर्चा सिंबल के अभाव में निरस्त कर दिया गया,,,,प्रमोद जैन भाया को आशंका थी कि आपराधिक मुकदमों के चलते उनका नामांकन रदद हो सकता है,,पर कई आपत्तियों के बावजूद भाया की उम्मीदवारी बरकरार रही,,भाया के साथ बीजेपी के मोरपाल सुमन,पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और नरेश मीणा समेत बीस प्रत्याशी अब मैदान में हैं,,,,इनमें चार प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी के वोटकटुवा माने जा रहे हैँ,,,यानि बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने वाली परंपरागत जातियों से जुड़े उम्मीदवार,,,जिनकी पहचान गली मौहल्लों तक सीमित है,,,,बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों से सतर्क भी है और सावधान भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा है कि भाया ने इन अधिकांश उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है,,ताकि बीजेपी के वोट खराब किये जा सकें,,,पर भाया की इस चुनावी चाल को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी बाइट मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीओ इन सोलह उम्मीदवारों को अंता में स्थित उनके गांव गली मौहल्ले से बाहर शायद ही कोई जानता हो,,,पर चुनाव के जरिये एक तो पहचान बनाने की लालसा तो दूसरी ओर अपनी चहेती पार्टी के उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के मकसद से उन्हें मैदान में उतरने पर मजबूर कर दिया है कई बार तो बिना जनाधार के ऐसे कई नेताओं पर तरह तरह के आरोप भी सुर्खियों में रहते हैँ,,,जिसकी अपनी जाति में जितनी बड़ी पकड़,,,उसकी उतनी ही पूछ परख,,,कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पर इस तरह से वोट कटुवा उम्मीदवारों کا चुनाव में प्रयोग करने के आरोप लगते रहते हैं,,,,अंता में कौन कौन उम्मीदवार मैदान में ग्राफिक्स पंकज कुमार पुखराज सोनल दिलदार रामपाल मेघवाल अभयदास जांगिड़ बिलाल खान नरेश बंशीलाल नरोत्तम पारीक नौशाद योगेश कुमार शर्मा जमील अहमद मंजूर आलम सुनिता मीणा राजपाल सिंह शेखावत धर्मवीर ये सिर्फ चेहरे हैं मोहरे कोई और है,,,, बस चुनाव लड़ना है,,,पर किसके वोट काटने हैं,,,,और किसके कटवाने हैं,,,ये बड़ी पार्टियां बखूबी जानती है,,,,इनमें से अधिकांश दूसरों की वैशाखियों पर हैं,,,अंता विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं में कुछ जनाधार होने के बावजूद एसडीपीआई ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बजाय निर्दलीय नरेश मीणा का समर्थन कर प्रमोद जैन भाया की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा कर दिया है,,,कांग्रेस के हाथ से मुस्लिम वोटरों के खिसकने का खतरा बढ गया है,, बाइट अशफ़ाक हुसैन प्रदेश अध्यक्ष एसडीपीआई वीओ बढती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में वोटकटुवा उम्मीदवारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है इनमें से कब कौन चुपके से पर्चा उठा लेगा,,या किसी के समर्थन में बैठ जायेगा,,,अभी तय नहीं है,,,फिर भी मैदान में खड़े भी रहे तो इनकी प्रचार के दौरान पहुंच एक सीमित जाति और एक सीमित वर्ग तक सीमित रहेगी,,,,पर इनको मिलने वाले वोट पता नहीं नजदीकी मुकाबलों में किसका बना बनाया खेल बिगाड़ जायेंगे,,,ये वोटों की गिनती के दिन ही पता चलेगा,,फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि नाम वापसी के आखरी दिन तक इनमें से मैदान में कितने टिक पायेंगे पीटीसी बाबूलाल धायल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowOct 23, 2025 15:49:213
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowOct 23, 2025 15:49:020
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowOct 23, 2025 15:48:250
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowOct 23, 2025 15:48:080
Report
ASArvind Singh
FollowOct 23, 2025 15:47:520
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowOct 23, 2025 15:47:340
Report
ANAJAY NATH
FollowOct 23, 2025 15:46:140
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowOct 23, 2025 15:45:590
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowOct 23, 2025 15:45:370
Report
AMAbhishek Mathur
FollowOct 23, 2025 15:45:190
Report

3
Report
5
Report
PCPranay Chakraborty
FollowOct 23, 2025 15:18:461
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 23, 2025 15:18:361
Report