Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302028

आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से काटे टिकट

Sept 18, 2024 09:48:02
Jaipur, Rajasthan

आमेर महल प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभागीय बुकलेट से टिकट काटने का निर्णय लिया है, क्योंकि आमेर महल में ई-टिकटिंग का सर्वर डाउन हो गया था। इस दौरान विभाग ने कुल 280 से अधिक टिकट बुकलेट से काटे। प्रशासन ने पर्यटकों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया है। आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने इस बारे में जानकारी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Dec 10, 2025 12:31:24
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Dec 10, 2025 12:31:20
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर - विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी सुचारू रूप से पारदर्शिता से जारी है जिले में धान खरीदी के लिए 1 लाख 10 हजार 887 किसानों का पंजीयन किया गया था इन्हीं पंजीकृत किसानों से अब तक 10 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है। वहीं उपार्जन केन्द्रों से 01 लाख क्विंटल से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है 10 सहकारी बैंकों के माध्यम से जिले में धान खरीदी से किसानों को धान की राशि का सुविधापूर्वक भुगतान किया जा रहा है। किसानों को बैंक में लाइन लगने की समस्या ना हो, उन्हें आसानी से भुगतान की सुविधा मिले। इसके लिए किसानों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है एवं चेक बुक प्रदान किया गया है। अब तक किसानों से 267 करोड़ रूपये का धान खरीदा गया है और 230 करोड़ रूपए से अधिक धान खरीदी का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यापक तैयारियों, निरंतर निगरानी और किसान हितैषी पहल ने इस वर्ष खरीदी व्यवस्था को और अधिक सुगम बना दिया है। धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, इससे खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मानिटरिंग सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही धान खरीदी संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसान 7755299003 में सम्पर्क कर धान खरीदी संबंधी अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं。
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 10, 2025 12:30:49
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी की रहने वाली महिला टीचर ओमनी वैन कार से स्कूल जा रही थी, जैसे ही कार ललितपुर जनपद के तालबेहट के पास पहुंची तभी हाईवे पर खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में दो महिला टीचर की मौत हो गई। जबकि 4 टीचरें जख्मी हो गई, बताया जा रहा है टीचर आरती शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला टीचर ज्योति सुंदरानी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, ओमनी कार में 6 महिला टीचर सवार थी, वहीं कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ओमनी वैन कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 10, 2025 12:30:37
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में रेत से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा, तीन मोटरसाइकिलें चकनाचूर; कोई जनहानि नहीं कटनी जिले की बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विलायत कला-स्लीमनाबाद मार्ग पर रेत से भरा एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। घटना सुबह करीब 10 बजे पंसोखर ग्राम के पास हुई। ट्रक क्रमांक MP20 ZZ 5363 भारी मात्रा में रेत भरकर चंदिया से सिहोरा की ओर जा रहा था। पंसोखर ग्राम के समीप सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान रेत से लदा यह भारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें मलबे के नीचे आ गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इन मोटरसाइकिलों के मालिक और घटना के समय वहां मौजूद लोगों की सुरक्षा को लेकर तत्काल चिंता बनी, लेकिन राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय तीनों मोटरसाइकिलों के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 12:30:32
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 12:25:01
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 10, 2025 12:22:04
Guwahati, Assam:असम में लगातार मुसलमान के खिलाफ जुल्म होते जा रहे हैं एक तरफ बुलडोजर एक्शन और दूसरे तरफ पुशबैक करके मुसलमान को बांग्लादेश भेज दिया जा रहा है देखा जाए तो इसी बात पर असम के इंडीजीनस मुस्लिम संगठन के लीडर अशरफ अली ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा इंडीजीनस मुसलमान को पुछबेक करके बांग्लादेश में भेज दिया जा रहा है जो सरासर गलत है और दूसरी ओर इंडीजीनस मुस्लिम को घर में बुलडोजर भी चल रही है जो भी सरासर गलत है । वहीं दूसरी और इतेफ्रंट के प्रमुख Nurul Islam भी इस तरह से मुसलमान पर जो जुल्म हो रहे हैं उसका कर विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की है और कहा कि असम में सिर्फ मुसलमान को ही टारगेट किया जाता है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 10, 2025 12:21:44
Bareilly, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव ने एसआईआर को हिंदू और मुसलमान के धर्म में बांट के रख दिया है यह कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का, उन्होंने एसआईआर मुद्दे पर अखिलेश यादव को निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर कोई नई चीज नहीं है न हीं इसमें किसी का वोट काटने का प्रावधान है, लेकिन अखिलेश यादव लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि एसआईआर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों का वोट काटने का काम कर रही है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जबकि एक ही है ऐसी प्रणाली है जिससे वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में अखिलेश यादव लगातार एसआईआर का विरोध कर रहे हैं ,जो बेहद गलत है एसआईआर को कभी भी हिंदू और मुसलमान धर्म में नहीं बांहा जा सकता है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 10, 2025 12:21:22
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 10, 2025 12:21:08
Jalgaon, Maharashtra:#पिक पाणी# चोपड्यात महाविस्तार एप मध्ये शेतकऱ्यांचे नोंदणी कॅम्प कॅम्पला जिल्हा कृषी अधीक्षकांची उपस्थिती. महाराष्ट्र राज्य शासनातील कृषी विभागाने शेतकऱ्यांसाठी महा विस्तार एप कार्यान्वित केलेला आहे त्या एपच्या फायदा शेतकऱ्यांना मोठ्या प्रमाणावर होणार आहे. चोपडा तहसील कार्यालयाच्या आवारात चोपडा तालुक्यातील सातपुडा पर्वतरांगांमध्ये असलेल्या आदिवासी बांधवांसाठी नेटवर्कच्या अडचणी येऊ नये यासाठी नोंदणी कॅम्प चे आयोजन करण्यात आले होते. चोपडा तालुका कृषी विभागाच्या वतीने आयोजित केलेल्या कॅम्पला जिल्हा कृषी अधीक्षक कुर्बान तडवी तालुका कृषी अधिकारी दीपक साळुंखे यांच्यासह कृषी विभागाचे कर्मचारी उपस्थित होते. महाविस्तार ॲप मध्ये शेतकऱ्यांची नोंदणी कॅम्पमध्ये आदिवासी बांधवांनी मोठ्या प्रमाणावर सहभाग नोंदवला व त्यांची नोंदणी करण्यात येत होती.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top