Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

दीपावली के बाद जयपुर में कचरे का महासंकट, सफाई व्यवस्था पर सवाल

DGDeepak Goyal
Oct 22, 2025 06:10:35
Jaipur, Rajasthan
रोशनी के त्योहार की चमक उतरते ही गुलाबी नगरी की गलियों में अब सिर्फ कचरा ही कचरा दिख रहा है। चारदीवारी के भीतर की तंग गलियां और बाजारों के कोने-कोने में कचरे के ढेर ऐसे लगे हैं, मानो शहर में कोई दूसरा “कचरा उत्सव” मनाया जा रहा हो। दीपावली से पहले साफ-सफाई के दावे करने वाला निगम प्रशासन अब खुद सवालों के घेरे में है। लाइट्स और रंगोली के बीच बीते त्योहार के बाद सड़कों पर फैला प्लास्टिक, पत्ते, फूल, पैकिंग वेस्ट और पटाखों का कचरा अब शहर की सुंदरता पर दाग बन गए हैं। कई जगहों पर तो हालात ऐसे हैं कि गलियां तक बंद हो गईं। न पैदल निकलना आसान, न वाहन ले जाना मुमकिन। निगम की ओर से दीपावली पर “एक्स्ट्रा सफाई यूनिट” लगाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत में झाड़ू से ज्यादा कैमरे चले। ऐसा लग रहा है त्योहार खत्म होते ही साफ-सफाई का सिस्टम भी छुट्टी पर चला गया। स्थानीय लोगों का कहना है असली सफाई की जिम्मेदारी किसी ने नहीं निभाई। अब जब शहरवासी नई सुबह की ताज़गी की उम्मीद कर रहे थे, तब उन्हें मिल रही है सड़कों से उठती बदबू और कचरे की परतों से घिरी हवा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 22, 2025 08:17:24
Patna, Bihar:लोकेशन पटना लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना के बाज़ारों में अब रौनक देखी जा रही है…. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और पर्व को लेकर अब ख़रीदारी करते हुए नज़र आ रहे हैं….बाज़ार में बांस की बनी टोकरी , सूप, डगरा की डिमांड अधिक है ….छठ पर्व में पवित्रता का काफ़ी ध्यान रखा जाता है लिहाजा बाँस से निर्मित चीजों की जमकर ख़रीदारी हो रही है । बाज़ार में छोटे सूप का रेट 80 रुपये है वही बड़े सूप का रेट 150 है ….वही 200 से लेकर 300 रुपये तक टोकरी बिक रही है । लोगो का कहना है महापर्व है , जैसे समय मिल रहा है वैसे घर से निकल रहे है और खरीदारी कर रहे है ….आज से मार्केटिंग पर्व को लेकर शुरू हो गया है ।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 22, 2025 08:16:58
Noida, Uttar Pradesh:क्षेत्र भ्रमण के दौरान जदयू प्रत्याशी निवर्तमान विधायक के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दो बार विधायक रहे निरंजन मेहता पर आरोप है कि वह सिर्फ चुनाव के समय क्षेत्र में नजर आते हैं और एनडीए के नाम पर वोट लेकर जीते जाते हैं. जनसंपर्क के दौरान अलग-अलग जगह पर उनका विरोध हुआ है और उन्हें जनता के फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पहला वीडियो उदाकिशुनगंज के पिपरा करोती गांव का बताया जा रहा है, जहां जनसंपर्क करने पहुंचे निरंजन मेहता का लोगों ने विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी हुई. दूसरा वीडियो ग्वालपाड़ा का बताया जा रहा है, जहां जनता उनसे काफी नाराज दिख रही है और उनसे उनके द्वारा 10 साल में किए गए कार्यों का हिसाब मांगा गया. तीसरा वीडियो मुरलीगंज बाजार का बताया जा रहा है, जहां व्यवसाईयों के द्वारा उनका विरोध किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक निरंजन मेहता खुद कह रहे हैं कि हम दो बार ही आपके बीच आते हैं—एक बार वोट मांगने और दूसरी बार जीतकर धन्यवाद देने. फिलहाल यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 08:11:01
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर।कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास प्रयागराज हाईवे पर वाराणसी की स्विफ्ट डिजायर कार UP 65 OT 1885 की चपेट में आने से कथा वाचक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज गांव के रहने वाले पंडित राकेश पांडेय मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के समीप वाराणसी की स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।सड़क दुर्घटना में हुई कथा वाचक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पंडित राकेश पांडेयकर्मकांड व कथा वाचक के साथ सभी शास्त्रों के प्रकांड विद्वान भी थे।इस दुखद हादसे से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।वही टक्कर मारने वाली कर को पुलिसने जप्त करलिया है
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 22, 2025 08:09:09
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी।विधान सभा नैनवा हिंडोली लोकेशन =नैनवा हंसराज शर्मा नैनवाँ में वर्षो पुरानी परंपरा पटाखा युद्ध का हुआ आयोजन । पटाखा युद्ध में कई युवक हुए जख्मी। नैनवा। दीपावली के दूसरे दिन बैंलों की दीपावाली पर वर्षो से चल रही पटाखा युद्ध की परंपरा का इस बार भी निर्वहन हुआ शाम 8 बजे शुरू होने वाला पटाखा युद्ध रात 11 बजे तक चला । बैलों की दीपावली पर शाम 7 बजे शहर का बाजार पूरी तरह बंद हो जाता है । शहर के मालदेव चौक, शीतला गली, प्याऊ की गली, झंडे की गली, गढ़चौक में 8 बजे युवकों की टोलियों मोर्चाबंदी शुरू कर देती है । इसके बाद पटाखा युद्ध शुरू होता है । युवकों की टोलियों हाथों से सूतली बंब, राॅकेट, सिटिया, हुक्के जलाकर एक दूसरे पे फेेंकते है । इसकी चपेट में आने से कई युवक घायल भी हो जाते है व आगजनी की दुर्घटना भी हो जाती है । अंत मे पुलिस की समझाइश से पटाखा युद्ध को बंद करवा दिया गया ।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 22, 2025 08:08:36
Noida, Uttar Pradesh:थानागाजी, अलवर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत थानागाजी के समीप गड़ी नवल सिंह निवासी मुंशी सिंह की आज सुबह भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर मुंशी सिंह सुबह करीब 10 बजे अपनी दुकान बावड़ी स्टैंड जा रहा था। भोमिया बाबा मंदिर के पास हरी लकड़ी के कटान से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी। मौत हुई दर्दनाक — सिर के टुकड़े सड़क पर बिखरे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुंशी सिंह का सिर कटकर बिखर गया, मौके पर ही मौत हो गई। चालक हादसे के बाद मौके से फरार ग्रामीणों के अनुसार पिकअप चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। ग्रामीणों का आक्रोश — सड़क पर जाम घटना की सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नारायणपुर-थानागाजी मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस मौके पर रवाना थानागाजी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस प्रशासन मौके की ओर रवाना हो चुका है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 22, 2025 08:08:20
Mathura, Uttar Pradesh:गोवर्धन: देशी-विदेशी भक्तों ने किया 'गिर्राज जी' का महाभिषेक, गौड़िया संप्रदाय की आस्था का सैलाब गोवर्धन, मथुरा: ब्रजधाम गोवर्धन में गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर देश और विदेश से हजारों की संख्या में भक्त गिर्राज महाराज की पूजा-अर्चना करने और उनका अभिषेक करने के लिए गोवर्धन पहुँचे। यह विशेष पूजा गौड़िया सम्प्रदाय के भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सैंकड़ों गौड़िया संप्रदाय के अनुयायियों ने सामूहिक रूप से गिरिराज महाराज का भव्य अभिषेक किया। भक्तों ने भक्तिभाव से दूध, दही, घी, बूरा और शहद जैसे पंचामृत द्रव्यों से गोवर्धन महाराज का महाभिषेक किया। अभिषेक के बाद विभिन्न प्रकार के भोग (अन्नकूट) गिरिराज जी को अर्पित किए गए। दूर-दराज से आए भक्तों ने गिरिराज महाराज का पूजन और अभिषेक करने को अपना परम सौभाग्य बताया। उनका मानना है कि भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए इसी गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाया था। इस दिन गिरिराज जी की पूजा करना साक्षात भगवान कृष्ण की पूजा करने के समान है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और विभिन्न मंदिरों में देशी-विदेशी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। संतों और श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और संकीर्तन के साथ पूरी परिक्रमा लगाई। इस पर्व ने एक बार फिर ब्रज की संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय आस्था के संगम को प्रदर्शित किया। भक्तों ने कामना की कि गिरिराज महाराज सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और उन्हें सुख-समृद्धि प्रदान करें। यह आयोजन भक्ति, श्रद्धा और सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 22, 2025 08:07:22
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज — अलवर का छात्र रूस में लापता! अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कफानवाड़ा का रहने वाला अजीत सिंह चौधरी तीन दिन से रूस में लापता! अजीत रूस के Bashkir State Medical University (UFA, Russia) में कर रहा था एमबीबीएस की पढ़ाई परिवार से 19 अक्टूबर की रात 11 बजे तक हुई थी आखिरी बार बात उसके बाद से मोबाइल फोन स्विच ऑफ, कोई संपर्क नहीं नदी किनारे मिले अजीत के कपड़े और कुछ निजी सामान — परिवार में मचा हड़कंप! परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा — “हमें डर है कि हमारे बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है…” अजीत का पासपोर्ट नंबर Y7826818 बताया गया है परिवार ने केंद्र सरकार और रूस में भारतीय दूतावास से लगाई बेटे की तलाश की गुहार छात्र की खोजबीन के लिए रूस की स्थानीय पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी गई सूचना परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, कहा — “बस हमारा बच्चा सुरक्षित मिल जाए…”
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 22, 2025 08:06:04
Delhi, Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के सुरघाट पर निरक्षण करने पहुँची। वजीराबाद किनारे सुर घाट पर सफाई अभियान युद्ध स्तर पर। दिल्ली सरकार की तरफ से किया जा रहा है छठ पूजा घाट साफ। आपको बता दे छठ पूजा के कुछ ही दिन बचे है। उससे पहले छठ पूजा घाट को तैयार कर छठ व्रतधारियों को सौप जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली सरकार की मंत्री कपिल मिश्रा सहित फ्लड विभाग, DDA विभाग, नगर निगम के अधिकारी समेत सामूहिक निरीक्षण के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्द इस घाट को साफ कर छठ व्रतधारी को सौप जाए ...क्योंकि दिल्ली के वजीराबाद तिमारपुर में स्थित सुरघाट एक वीआईपी घाट है और यहां पर छठ पूजा के दौरान कई बड़े वीआईपी और मुख्यमंत्री समेत दिल्ली सरकार की मंत्री भी शामिल होते हैं। फिलहाल छठ पूजा को लेकर छठ पूजा से पहले दिल्ली सरकार की तैयारी तेज है।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 22, 2025 08:05:43
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में जिम्मेदार बने लापरवाह रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का अंबार मई में PM ने किया था वर्चुअल उद्घाटन यात्रियों को हर कदम पर परेशानी रेलवे स्टेशन पर बंदरों का जमावड़ा इसी साल मई में प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया था... उम्मीद थी कि अब यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेशन मिलेगा... लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है... स्टेशन की हालत इतनी बदहाल है कि... यात्रियों को हर कदम पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है... स्टेशन परिसर में बंदरों का जमावड़ा यात्रियों के लिए किसी खौफ से कम नहीं है... कई बार बंदर यात्रियों के हाथों से खाने-पीने का सामान छीन लेते हैं... जिससे लोग डर के साये में सफर करने को मजबूर हैं... वहीं टिकट काउंटर भी शाम के बाद बंद नजर आते हैं.... जिन पर ताले लटके रहते हैं... ऐसे में देर शाम या रात में आने वाले यात्रियों को टिकट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है... या फिर बिना टिकट सफर करने की नौबत आती है... बाइट- यात्री
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top