Back
4500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस की धूम
DRDamodar Raigar
Dec 01, 2025 11:20:28
Jaipur, Rajasthan
देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैले प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान के विकास और समृद्धि की यात्रा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर दस दिसम्बर को जयपुर के JECC सभागार में प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जोर शोर से चल रही तैयारियां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास स्तर पर मानीटरिंग की जा रही है।
प्रवासी राजस्थानी दुनिया में राजस्थान के आर्थिक और सांस्कृतिक राजदूत—देश के विभिन्न राज्यों और दुनिया के कई देशों में प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है, राजस्थान की संस्कृति, उद्यमिता और परम्पराओं को दुनिया भर में पहुंचाया है। प्रवासी राजस्थानी पूरी दुनिया में राजस्थान के आर्थिक और सांस्कृतिक राजदूत हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन्हें अब अपनी मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं। कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान के तहत उन्होंने प्रवासी राजस्थानी समुदाय के अनुभवों का लाभ राजस्थान को दिलाने और उन्हें राजस्थान के विकास में सहयोगी बनाने की पहल की है। इसी सोच के साथ उन्होंने कुछ समय पहले प्रतिवर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किए जाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में दस दिसम्बर को होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न विभागों के केंद्रीय और राज्य के अधिकारी, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
—विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सत्र, लगभग 4500 प्रवासी होंगे शामिल, प्रवासी राजस्थानी सम्मान—
प्रवासी राजस्थानियों के साथ खुला संवाद, 13 नीतियां होंगी जारी—
आयोजन में प्रवासी राजस्थानियों के साथ खुला संवाद होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन व जल संसाधन सहित विभिन्न क्षेत्रों पर सेक्टरोल सत्र होंगे। प्रवासी राजस्थानी राजस्थान की अब तक की विकास यात्रा से परिचित हो सकें और साथ ही यह भी जान सकें कि राजस्थान के विकास में वे किस तरह ओर किन क्षेत्रों में अपना सक्रिय सहयोग दे सकते हैं। इस अवसर पर राजस्थान की विकास यात्रा को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रवासी राजस्थानियों के लिए परंपरागत राजस्थानी व्यंजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रहेगा। आयोजन प्रवासी राजस्थानी समुदाय की उल्लेखनीय उपलब्धियां का उत्सव है, इसलिए इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को प्रवासी राजस्थानी सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा।
—13 नीतियां होंगी जारी
1. ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी, 2. NRR पॉलिसी, 3. कृषि खाद्य प्रसंस्करण नीति, 4. AI-ML पॉलिसी, 5. इंडस्ट्रीयल पॉलिसी, 6. नई पर्यटन नीति, 7. स्पोर्ट्स पॉलिसी, 8. ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी, 9. ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट एंड एग्रो फॉरेस्ट्री पॉलिसी, 10. राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी, 11. टेक्निकल स्किल पॉलिसी, 12. सेमीकंडक्टर पॉलिसी, 13. एयरो स्पेस एंड डिफेन्स पॉलिसी
4500 प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे— हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट के आयोजनों में भागीदारी को लेकर तैयारी चल रही है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन आयोजनों में मौजूद रहे, इन आयोजनों में प्रवासी राजस्थानियों का उत्साह रहा। प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और लगभग 4500 प्रवासी राजस्थानी इस आयोजन में शामिल होंगे।
—ये प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल
—आयोजन में मुख्य तौर पर वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल, सीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन हरिमोहन बांगुर, वेलस्पन लिविंग लिमिटेड की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी माधव सिंघानिया, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, आनंद समूह की चेयरपर्सन अंजली सिंह, तीतागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उमेश चौधरी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ मोतीलाल ओसवाल सहित प्रवासी राजस्थानी होंगे शामिल।
इस आयोजन में मुख्य तौर पर वेदांता समूह के संस्थापक अनिल अग्रवाल, श्रीसीमेंट लिमिटेड के चेयरमैन हरिमोहन बांगुर, वेलस्पन लिविंग लिमिटेड की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयनका, जेके सीमेंट लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सिंघानिया, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, आनंद समूह की चेयरपर्सन अंजली सिंह, तीतागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उमेश चौधरी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मोतीलाल ओसवाल सहित उद्योग, व्यापार, प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे।
पर्यटन राजस्थान की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए मुख्य आयोजन से पूर्व इस विषय पर एक प्री समिट का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के मार्गदर्शन में हुए प्री समिट से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में अपार संभावनाएं जताई, आगामी दिनों में राजस्थान पर्यटन राज्य सालभर चलने वाला पर्यटक आएंगे।
बाइट—सुरेश कुमार ओला, आयुक्त उद्योग और वाणिज्य सरकार सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshok Kumar sharma
FollowDec 01, 2025 12:02:050
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowDec 01, 2025 12:01:480
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowDec 01, 2025 12:01:330
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 01, 2025 12:00:280
Report
0
Report
0
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 01, 2025 11:53:430
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 01, 2025 11:53:200
Report
ASAMIT SONI
FollowDec 01, 2025 11:53:070
Report
NSNivedita Shukla
FollowDec 01, 2025 11:52:580
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 01, 2025 11:52:450
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowDec 01, 2025 11:52:350
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 01, 2025 11:51:290
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowDec 01, 2025 11:50:480
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowDec 01, 2025 11:50:340
Report