Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314036

ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत मामले में युवक की 5 दिन बाद हुई पहचान

Jul 27, 2024 08:46:46
Ransagar Pachor, Rajasthan

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के आसियावाव गांव में 21 जुलाई को खेतों में स्थित ट्रांसफार्मर पर लटका एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं हो पाई थी और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। जहां पांच दिन बाद शव की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी बबलू पुत्र शंकर सारण के रूप में की गई। बबलू अपने दोस्तों के साथ पश्चिम बंगाल से गुजरात मजदूरी के लिए निकला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Nov 03, 2025 14:19:22
Churu, Rajasthan:सांडवा CHC की व्यवस्था वेंटिलेटर पर, घायल के टूटे पैर पर गत्ता लगाकर किया रेफर, चूरू। जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकार चिकित्सा व्यवस्था के बड़े बड़े दावे करती है वहीं सांडवा की CHC दावों की पोल खोलती नजर आई है। जहां CHC स्वयं की व्यवस्था वेंटिलेटर पर दिखाई दी है। आज पारेवड़ा-ईयारा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 25वर्षीय रामोतार पुत्र जिया राम बावरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सांडवा की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया। जहां पर घायल के भाई नानूराम बावरी ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सा सामग्री के अभाव में डॉक्टरों ने घायल के टूटे पैर पर गत्ता लगाकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। भाई नानूराम ने बताया कि दुर्घटना से सिर में चोट लगी थी और पैर की हड्डी बाहर निकली हुई थी, फिर भी पट्टी बांधने का सामान न होने के कारण पैर पर कागज का गत्ता लगाकर बांधा गया और रेफर कर दिया गया। आपके बता दें कि स्थानीय लोगों ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं। उन्हें इलाज के लिए सुजानगढ़ या बीकानेर जैसे बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी महेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल सामान के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित में दिया है। उन्होंने कहा कि आज तक कोई प्राथमिक उपचार का सामान नहीं पहुंचा, जिसके कारण घायलों का प्राथमिक उपचार करने के लिए कागज के गत्ते का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। नवरतन प्रजापत
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Nov 03, 2025 14:19:05
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର - କ୍ଲାସ ରୁମ ଛାଡି ରାଜରାସ୍ତାରେ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ। ଏପରି ଘଟଣା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ହାଟଡିହି ବ୍ଲକ ଜଳସରପୁର ହାଇସ୍କୁଲରେ। ଶିକ୍ଷକ ଶିକ୍ଷୟତ୍ରୀ ମାନେ ଉପଯୁକ୍ତ ଶିକ୍ଷାଦାନ ନକରି ବିଦ୍ୟାଳୟରେ ନିଜ ନିଜ ଭିତରେ ଗୋଷ୍ଠୀ ବିବାଦରେ ବ୍ୟସ୍ତ ରହୁଛନ୍ତି। ଯାହାକୁ ନେଇ ବିଚ ରାସ୍ତାରେ ଶିକ୍ଷୟତ୍ରୀ ଓ କିରାଣୀଙ୍କ ଭିତରେ ଗଣ୍ଡଗୋଳ ଲାଗି ଥାନା ପର୍ୟନ୍ତ କଥା ଯାଇଛି। ଏ ଘଟଣା ପରେ ବିଦ୍ୟାଳୟର ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମାନେ ଟାୟାର ଜାଳି ଜାବିନୀପୁର -ଗେଡ଼ମା ରାସ୍ତାକୁ ଅବରୋଧ କରି ବସିଛନ୍ତି। ବିଦ୍ୟାଳୟର ବିଜ୍ଞାନ ଶିକ୍ଷୟିତ୍ରୀ ନିୟମିତ ସ୍କୁଲ ଆସୁନଥିବା ବେଳେ ଉପଯୁକ୍ତ ଶିକ୍ଷାଦାନ ନ କରି ବ୍ୟବସାୟ କରୁଛନ୍ତି ବୋଲି ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମାନେ ଅଭିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି। ପ୍ରଧାନ ଶିକ୍ଷକ ମଧ୍ୟ ନିୟମିତ ସ୍କୁଲ ଆସୁନଥିବାରୁ ସ୍କୁଲରେ ଅରାଜକତା ଦେଖା ଦେଇଛି ବୋଲି ଅଭିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି ବିଦ୍ୟାଳୟ ର ଛାତ୍ରୀ।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 14:18:47
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Nov 03, 2025 14:18:40
Noida, Uttar Pradesh:महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे के घर हुई चोरी की वारदात ने सबको चौंका दिया है. जळगाँव जिले के रमनंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित उनके बंगले में लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हो गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ हैं? कि चोरी करने वाला गैंग तीन राज्यों में सक्रिय एक शातिर गिरोह है. घटना सोमवार रात की है. उस समय बंगला खाली था. मौके का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़े और अंदर दाखिल हुए. सुबह करीब साढ़े छह बजे जब केयरटेकर ने ताला टूटा देखा, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार, चोरी में करीब 68 ग्राम सोना, सात किलो चांदी और 35 हजार नकद रुपये लूटे गए. खास बात यह कि घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिससे आरोपियों को वारदात को अंजाम देने का पर्याप्त समय मिल गया. रमनंद नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. जांच में एक सुराग मिला—अपराध में इस्तेमाल हुई एक सुजुकी बर्गमैन दोपहिया (MH-19-ER-5539) बरामद हुई. वाहन मालिक से पूछताछ में पता चला कि चोरी उसके रिश्तेदारों ने की थी.इसके बाद पुलिस ने मास्टर कॉलोनी निवासी जियाउद्दीन हुसनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उल्हासनगर और कल्याण में छापेमारी कर चिराग इकबाल सैय्यद और कैलाश हीराचंद खंडेलवार को पकड़ा गया. आरोपियों के पास से छह लाख इक्कीस हजार रुपये मूल्य का सोना-चांदी जब्त हुआ. हालांकि गिरोह के तीन मुख्य सदस्य—मोहम्मद बिलाल उर्फ बिल्ला अब्दुल करीम चौधरी, एजाज अहमद उर्फ सलीम चौधरी और ‘बाबा’ (पूरा नाम अज्ञात)—अभी भी फरार हैं. ये तीनों मुंबई और Gujarat में दर्ज 20 से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामलों में वांछित हैं. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा किया है—जब एक वरिष्ठ राजनेता के घर में इस तरह सेंध लग सकती है, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं? खडसे ने भी इस पर गहरी चिंता जताई हैं? और समाज को जागरूक और सतर्क रहने का संदेश दिया है. तीनों मुख्य आरोपी अभी भी फरार
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 03, 2025 14:17:04
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर ये तस्वीर कहीं और की नहीं हमारे मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव क्षेत्र की है। जहां सड़क नहीं होने से गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच रही जिसके कारण लोगों को मरीजों को खाट पर पैदल ही लेकर जाना पड़ रहा है। गांव के लोगों की हालात क्या हैं ये तस्वीरें बयां कर रही। दरअसल पूरा मामला नरसेिंहपुर के गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाँव बिछुआ का है यहाँ के बाशिंदे आज भी इसी कच्ची सड़क से सरकार के दिखाए सपने को देख रहे हैं। जो तस्वीरें आप टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं वो शनिवार की हैं बिछुआ गांव के एक किसान का काम के दौरान ट्रैक्टर पलट जाता है जिससे उस किसान को चोटें आती हैं....अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया जाता है लेकिन गांव में सड़क नहीं होने से बिछुआ में एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है...फिर क्या था गांव के लोग उस चोटिल किसान को खाट पर बिठाकर अपने कंधों पर खाट को रखकर करीब 3 किलोमीटर दूर खड़ी एम्बुलेंस तक ले जाते है..इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब भी इस गाँव में कोई बीमार होता है उसे igualmente इसी तरह खाट पर ले जाकर अस्पताल तक ले जाया जाता है... बिचुआ गांव की यह 3 किलोमीटर की कच्ची सड़क भाजपा सरकार के 15 साल के विकास के दावों की पोल खोल रही है... इस मामले में गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा आप भी सुनिए...
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 03, 2025 14:15:39
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के मोहनपुर में घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम का अपहरण हो गया। 48 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल सका है, ऑपरेशन विशेष मुस्कान के पहले दिन सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को हिला दिया है। पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश में लगी हैं। ड्रोन से जंगल और खदानों को तलाशा जा रहा है। पुलिस की नजर में वारदात प्री प्लांड लग रहा है, इसमें बच्चे का नजदीकी भी शामिल हो सकता है। बच्चे की मां ने भी पति और ससुराल वालों पर शक जाहिर किया है। कई थानों की टीमें, जंगल, पहाड़ और खदानों को खंगाला गया। रविवार सुबह ड्रोन से जंगल का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन 48 घंटे बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला। पुलिस की नजर में बच्चे के अपहरण में उसके परिवार का नजदीकी शामिल हो सकता है। पता चला है कि अपहृत बच्चे की मां का परिचित छोटू उर्फ़ HariSh Prajapati मोहनपुर के पास मंडरा रहा था। उसकी मौजूदगी की वजह मां और परिवार बता रहे हैं। इसलिए छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फोन हिस्ट्री खाली है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 03, 2025 14:11:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने अपने वायरल वीडियो पर दी सफाई फेसबुक लाइव के मेरे बयान को विपक्ष ने तोड़ मोड़कर पेश किया:मंत्री लोधी मैं तोड़ मरोड़कर पेश किए गए मेरे वीडियो का पूर्णतः खंडन करता हूँ: मंत्री लोधी फेसबुक लाइव पर मेरी विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम पर बात कर रहा था जब तक व्यक्ति संकल्पित होकर नशा नहीं छोड़ता तब तक सुधार संभव नहीं है विपक्ष ने फेसबुक लाइव के मेरे 45 मिनिट के वीडियो में से कुछ हिस्सा निकालकर तोड़ मरोड़कर पेश किया बिहार,गुजरात में हमारी सरकार ने कठोरता से शराब बंदी लागू की है कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पेट में दर्द होता है कांग्रेस ने कभी शराबंदी लागू नहीं की,हमारी सरकार शराब बंदी कर रही, माफिया पर एक्शन ले रही तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमने मप्र के 15 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 03, 2025 14:10:57
Ayodhya, Uttar Pradesh:यogi सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है, अयोध्या में भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है, 9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाएगा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के देखरेख में जिला क्रिकेट संघ अयोध्या द्वारा 9 नवम्बर से T20 की तर्ज पर अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों का प्रतिभाग होगा जो की सभी उत्तर प्रदेश की आठ नदियों के नाम सरयू गंगा जमुना बेतवा हिंडन चंबल गोमती व मनोरमा के नाम से होगी, जो हमारी संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाता है। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। एक टीम में 16 सदस्य का चयन होगा जिसमें 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल के और पांच खिलाड़ी अतिथि प्लेयर होंगे जो कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले की हो सकते हैं। इस आयोजन से अयोध्या मंडल में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले जाएंगे जो की कलर ड्रेस और सफेद बाल से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में सभी ऑफिशियल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का संचालन जय सियाराम ग्रुप आफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे होंगे, जीतने वाली टीम को 11 लाख रुपए और रनर को साढे 5 लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 03, 2025 14:10:02
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं का जनसंपर्क अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के चकदिन हाई स्कूल और हिलसा विधानसभा में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार (अस्थावां) और डॉ. पुष्पांजय कुमार (बरबीघा) हिलसा विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम मुखिया के पक्ष में वोट देने की अपील की।सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार जनता की सेवा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा अगर आपके लिए कोई बलिदान देना पड़ा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि अस्थावां की जनता से उनका रिश्ता अटूट है,और यह रिश्ता वर्षों से जनसेवा के जरिए और मजबूत हुआ है,2005 से पहले के दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा उस समय भय का माहौल था लेकिन आज एनडीए सरकार ने विकास और विश्वास का वातावरण बनाया है।सभा के अंत में चिराग पासवान ने लोगों से अपील की कि एनडीए के हाथों को मजबूत करें और बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखें。
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 03, 2025 14:09:33
Mumbai, Maharashtra:आज भोजपुर जिला के जगदीशपुर, संदेश, आरा और बड़हरा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में धुंआधार जनसभाओं को संबोधित किया। भोजपुर के सबसे अंतिम सभा उन्होंने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरिया पड़रिया खेल मैदान में की, जहाँ उन्होंने राजद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बदल देना है। भाजपा जदयू के राज में छात्र, युवा, महिला सभी लोग ठगा महसूस कर रहे है। अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव जी ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माताओं और बहनों को माई बहिन मान योजना का लाभ मिलेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रण पत्र (घोषणापत्र) को समर्थन देने और सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। यही नहीं उन्होंने नौटंकी कर दिग्भ्रमित करने वालों से सावधान रहने और किसी भी ओर ध्यान न देते हुए चुपचाप लालटेन पर वोट देने की अपील की। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपलोगों को मुझसे कोई शिकایت है? उन्होंने कहा कि सरोज को मैने दो बार टिकट दिया...वो हार गया तो जीवन भर उसी को टिकट मिलेगा ? उन्होंने उपस्थित युवाओं से वादा किया कि आपका तेजस्वी आपसे वादा करता है कि हर घर से एक सरकारी नौकरी देगा। उन्होंने जनसमूह से पूछा कि आपको नौकरी चाहिए न? तो कैसे मिलेगा? युवाओं का जवाब था वोट कर जीताकर। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद दिलाते हुए जीत का माला पहनाया और कहा कि भोजपुर की जनता का यह प्रेम और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अब समय आ गया है कि हम मिलकर एक नए बिहार की नींव रखें।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 14:09:11
Patna, Bihar:एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव के द्वारा चरमपंथी कहे जाने पर किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने ओवैसी के समक्ष खुले मंच से तेजस्वी यादव को दिया तालिबानी सजा देने का धमकी ....तेजस्वी यादव का आंख,उंगली और जुबान काटने का दिया धमकी। वही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा लालू परिवार को दाढ़ी रखने और टोपी पहनने वाले को चरमपंथी नजर आता है। इस पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता अजय पासवान ने कहा कि तौसीफ आलम का जो बयान आया है तेजस्वी यादव को लेकर के यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है. और ओवैसी जी ने किस बात का खंडन नहीं किया है तालिबानी सजा देने की जो बात कही है इसकी घोर निंदा की जा सकती है. इससे जो साबित होता है कि एआइएमआइएम बीजेपी के बी टीम के रूप में बिहार में काम कर रही है बाइट : अजय पासवान, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और तेजस्वी यादव दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. आज जब बिहार में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो बिहार के सड़कों और शहरों में असदुद्दीन घूम करके वोट मांगने का काम कर रहे हैं और जब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाती है तो बिहार छोड़कर बाहर चले जाते हैं फिर उन्हें बिहार के मुसलमान से कोई वास्ता नहीं रहता है. तेजस्वी यादव जो केवल भारतीय जनता पार्टी कब है दिखाकर मुसलमान केवल डराते हैं धमकाते हैं जबकि मुसलमान के हित और विकास से कोई मतलब नहीं है. दोनों एक दूसरे पर आज क्या कर रहे हैं इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. आज अपने स्वार्थ की आपूर्ति के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. जबकि मुसलमानो का हितैषी दोनों में से कोई नहीं है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अवैशी को चरमपंथी कहा हम इन चीजों में विश्वास नहीं रखते हमारी पार्टी या हमारे नेता किसी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हैं और इस तरह की टिप्पणी नहीं करते हैं. ओवैसी साहब के पार्टी ने जिस शब्दों का उपयोग तेजस्वी के लिए किया भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में नहीं चलेगा. तेजस्वी राजनीति में कच्चे हैं बात नहीं समझते हैं जो मन में आता है बोल देते हैं. यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र के जननी बिहार है. और नेता बनने के लिए नीतीश कुमार से सीखना होगा सबक लेना पड़ेगा चाहे भाषा हो आचरण हो व्यवहार हो. यह दोनों बहुत निंदनीय है दोनों तरफ से जो बातें कही गई है वह निंदा लायक है और निंदनीय है. बाइट : निहोरा प्रसाद यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ओवैसी उसी तरह का बात कर रहे हैं जिस तरह का बात बीजेपी करती है. जिस तरह से बीजेपी नॉरेटिव सेट करती है उसी तरह असदुद्दीन ओवैसी भी उसी तरह का नेरेटीव सेट करके बिहार के राजनीति में मुसलमान को वर्गलाना चाहते हैं. बिहार का सभी वर्ग सभी जाट सभी समूह तेजस्वी जी का साथ है क्योंकि तेजस्वी जी ने मुद्दों के आधार पर जनता का विश्वास जीता है. और नफरत के खिलाफ नौकरी और रोजगार का जो आयाम दिया है उसके साथ बिहार के सारे लोग खड़े हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top