Back
Akhilesh Kumar Sharma
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में अच्छी बारिश के लिए भोई समाज ने धनेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को किया जलमग्न

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 30, 2024 13:01:51
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर में अच्छी वर्षा के लिए भोई समाज ने किया अनोखा प्रयास। धनेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को जलमग्न कर मांगी बारिश की दुआ। जुलाई के अंत तक भी जिले में पर्याप्त वर्षा न होने से लोग चिंतित हैं।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में जानलेवा हमले का आरोपी 4 महीने बाद हुआ गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 30, 2024 12:56:11
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अविनाश परमार पिछले साढ़े 4 माह से फरार था। घटना 18 मार्च 2024 को एक होटल बार में हुई थी, जहां 6 युवकों ने वेटर राजेंद्र भगोरा के साथ विवाद किया और उसे कांच की बोतल से घायल कर दिया। मामले में पहले दो आरोपी मनोज और आशीष कोटेड गिरफ्तार किए जा चुके थे। अब तीसरे आरोपी अविनाश की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस जांच में प्रगति हुई है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

राजस्थान में महिला ने चचेरे देवर की धारदार हथियार से ली जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 29, 2024 12:12:57
Dungarpur, Rajasthan:

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के राजपुर गांव में एक महिला ने अपने चचेरे देवर की कुल्हाड़ी से जान ले ली। घटना रविवार शाम को हुई, जब मृतक मणिलाल ननोमा और उसकी भाभी लक्ष्मी के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर लक्ष्मी ने मणिलाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई। मृतक के भाई चंदूलाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में पुलिस ने लगाया सामाजिक जनजागरूकता शिविर

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 27, 2024 17:47:39
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर पुलिस ने बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की है। बलवाडा स्कूल में आयोजित सामाजिक जनजागृति शिविर में रेंज आईजी एस परिमला और एसपी मोनिका सैन ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों को युवाओं में अपराधिक प्रवृत्ति रोकने के बारे में जागरूक किया। साथ ही, युवाओं को शिक्षा और करियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में डाइंग केडर के विरोध में राजमेस डॉक्टर्स की हड़ताल जारी

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 27, 2024 13:47:07
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में राजमेस डॉक्टर्स की हड़ताल का आज छठा दिन है। डॉक्टर डाइंग केडर का विरोध कर रहे हैं और राज्य सेवा नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के छठे दिन, डॉक्टरों ने धरना स्थल पर 'डाइंग केडर पकोड़ा स्टॉल' लगाकर पकोड़े तलकर अपना विरोध जताया। डॉ. प्रभाष भावसार ने कहा कि सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने से उनकी मंशा स्पष्ट है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेशभर में आंदोलन जारी रहेगा। सरकार की निष्क्रियता के कारण डॉक्टर नाराज हैं।

0
Report
Dungarpur314036blurImage

ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत मामले में युवक की 5 दिन बाद हुई पहचान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 27, 2024 08:46:46
Ransagar Pachor, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के आसियावाव गांव में 21 जुलाई को खेतों में स्थित ट्रांसफार्मर पर लटका एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं हो पाई थी और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। जहां पांच दिन बाद शव की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी बबलू पुत्र शंकर सारण के रूप में की गई। बबलू अपने दोस्तों के साथ पश्चिम बंगाल से गुजरात मजदूरी के लिए निकला था। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।

0
Report
Dungarpur314036blurImage

राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मियों ने उठाया आवाज, विरोधी MLA के खिलाफ नारेबाजी

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 27, 2024 07:46:52
Phooti Talai, Rajasthan:

राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर डूंगरपुर रोडवेजकर्मी केन्द्रीय बस स्टैंड पर एकत्र हुए। इस दौरान कर्मियों ने MLA युनुस खान के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मियों ने बताया कि युनुस खान शुरू से ही राजस्थान रोडवेज के विरोधी रहे है। पूर्व में राजे सरकार में मंत्री रहते हुए भी उन्होंने रोडवेज को नुकसान पहुंचने का काम किया। साथ ही लोक परिवहन के निजी बसों को बढ़ावा देने की पैरवी की थी। एक बार फिर उन्होंने रोडवेज विरोधी का चेहरा दिखाते हुए निजी बसों के संचालन की पैरवी की।

1
Report
Dungarpur314001blurImage

दिल छू लेने वाली कहानी: छात्र ने शिक्षक पर किया पत्थर वार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 26, 2024 10:57:04
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के महारावल स्कूल में एक छात्र ने शिक्षक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे शिक्षक अजीत रावल लहूलुहान हो गया। जिसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कूल शिक्षक अजीत रावल कंप्यूटर लैब में काम कर रहे थे। उसी समय 11वीं के एक छात्र बदमाशी करते हुए आया व लैब का स्विच ऑफ कर दिया। इससे सभी कंप्यूटर बंद हो गए। छात्र की ये हरकत देख शिक्षक ने उसे डांटा तथा कंप्यूटर लैब से बाहर निकाल दिया। छात्र ने पत्थर लेकर शिक्षक पर वार कर दिया। वहीं घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया।

1
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम में 5 हुए गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 25, 2024 17:20:26
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर पुलिस ने असारवा-जयपुर एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश का मामला सुलझाया। 21 जुलाई को छेला खेरवाड़ा गाँव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिये रखे गए थे। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि आरोपियों का इरादा ट्रेन को पटरी से उतारकर लूटपाट करना था। सभी आरोपी ददोडिया गांव के निवासी हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में फर्जी नर्सिंग सेंटर का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 25, 2024 17:15:54
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर में फर्जी नर्सिंग सेंटर चलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जीतेश राज और पंकज नामक आरोपी बिना मान्यता के नर्सिंग प्रशिक्षण दे रहे थे। यह खुलासा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निरीक्षण के दौरान हुआ, जब सेंटर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सरकारी एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर जिले में छात्रा को अभद्र मैसेज भेजने वाले शिक्षक के खिलाफ गांव बंद

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:23:27
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के साबला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा में संस्कृत शिक्षक जितेंद्र मीणा द्वारा 12वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला तूल पकड़ रहा है। कल स्कूल में तालाबंदी के बाद आज ग्रामीणों के आह्वान पर रिछा गांव बंद रहा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है। विभाग ने अभी तक शिक्षक को केवल एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) किया है, जिससे लोगों में रोष है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में मृत एनआरआई की याद में परिजनों ने बांटे 1500 पौधे

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:20:17
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के नरनिया निवासी एनआरआई रोहित कलाल (35) की कुवैत में 15 जुलाई को साइलेंट अटैक से जान चली गई। आज बुधवार को उनके निवास पर आयोजित सामाजिक बैठक और सुतकारा कार्यक्रम में परिजनों ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने मृतक की स्मृति में कार्यक्रम में आए लोगों को 1500 पौधे वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह पहल न केवल रोहित की याद को जीवंत रखेगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर के राशन डीलर मांगें न मानने पर 1 अगस्त से करेंगे हड़ताल

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:17:28
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के राशन डीलर्स ने 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। राम रोटी अन्न क्षेत्र में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने यह निर्णय लिया। सरकार को 31 जुलाई तक मांगें पूरी करने का समय दिया गया है। राशन डीलर लंबे समय से कमीशन बढ़ाने, छीजत देने और बकाया कमीशन की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर यह निर्णय लिया गया। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 1 अगस्त से राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर कारावास

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:13:56
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा और 20 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी के अनुसार, 30 नवंबर 2022 को गुजरात निवासी बलवंत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे गुजरात ले गया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया था। आज कोर्ट ने अंतिम सुनवाई कर सजा सुनाई।

0
Report
Dungarpur314032blurImage

डूंगरपुर में डाइंग केडर के विरोध में डॉक्टरों का सामूहिक अवकाश

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 16:13:43
Karada Kawara, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सोमवार को डाइंग केडर के विरोध में सामूहिक अवकाश पर चले गए। उन्होंने कॉलेज में प्रदर्शन कर सरकार से डाइंग केडर हटाने और राज्य सेवा नियम लागू करने की मांग की। डॉक्टरों ने मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवकाश के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

0
Report
Dungarpur314032blurImage

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में लगी आग

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 16:04:31
Karada Kawara, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में आज सुबह एक घटना घटी। वार्ड में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। फायर अलार्म बजते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और वार्ड में भर्ती बच्चों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी बच्चे और उनके परिजन सुरक्षित हैं।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में रेल पटरी पर लोहे के सरिये रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 15:57:02
Manpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोटाना गांव के पास बीती रात एक घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये रखकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही डूंगरपुर एसपी मौनिका सैन और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि सरिये पास में चल रहे एक सरकारी कुएं के निर्माण स्थल से लाए गए थे। रेलवे पुलिस और सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में परचूनी सामान की आड़ में 6.50 लाख की अवैध शराब जब्त

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:33:03
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की। नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 6.50 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की। परचूनी सामान की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार, ट्रक की तलाशी में 109 कार्टन शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक युसूफ खान (गुड़गांव निवासी) और उसके साथी यामिन को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में छात्रा के परिजनों ने अश्लील संदेश भेजने वाला शिक्षक खिलाफ किया प्रदर्शन

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:29:00
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया। विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) कर दिया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में 18 वर्षीय युवक ने ली खुद की जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:21:54
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के रंगेला फला डामोर गांव में एक घटना सामने आई। 18 वर्षीय कमलेश डामोर ने खुद की जान ले ली। एएसआई छतरसिंह के अनुसार, मृतक के पिता धुलेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल शाम खेतों में काम करने के बाद कमलेश लापता हो गया था। परिजनों ने खोजबीन के दौरान जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ उसका शव पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में नाबालिग मां के चार महीने के शिशु की गई जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:17:37
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में  अवैध संबंधों से जन्मे एक चार माह के शिशु की अचानक जान चली गई। शिशु की मां मात्र 17 वर्ष की है, जिसके गर्भवती होने का मुकदमा पहले से दर्ज था। एएसआई दयालाल पाटीदार के अनुसार, मृतक शिशु की मौसी के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जान जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में डाइंग कैडर के विरोध में 80 विशेषज्ञ चिकित्सक हड़ताल पर

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:11:47
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राजमेस के 80 विशेषज्ञ चिकित्सक डाइंग कैडर के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। 30 डॉक्टर जयपुर धरने में शामिल हुए। हड़ताल से ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग गईं और रुटीन ऑपरेशन टाल दिए गए। केवल आपातकालीन ऑपरेशन किए जा रहे हैं। मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण न होने से नेत्रहीन विद्यार्थियों और स्टाफ की बढ़ीं मुश्किलें

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 03:35:13
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के फलोज में स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन विशेष आवासीय स्कूल को चलाने वाली संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं होने से नेत्रहीन विद्यार्थियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक 100 नेत्रहीन छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और 17 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं। अनुदान रुक जाने के कारण स्कूल में भोजन, पानी, दैनिक आवश्यक सामग्री और स्टाफ के वेतन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। परेशान नेत्रहीन विद्यार्थियों और स्टाफ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में संभागीय आयुक्त का दौरा, फर्जी नर्सिंग इंस्टिट्यूट सीज

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 22, 2024 11:11:49
Dungarpur, Rajasthan:

बांसवाड़ा संभाग के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्री सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके अलावा, शहर में चल रहे एक फर्जी नर्सिंग इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया और कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में पिता की डांट पर किशोरी ने ली खुद की जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 12:14:08
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के कांकरादरा गांव में एक 16 वर्षीय लड़की ने पिता द्वारा रात को बाहर जाने पर टोकने के बाद खुद की जान ले ली। सूचना के अनुसार परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां 7 दिनों के उपचार के बाद उसकी जान चली गई। आपको बता दें कि कोतवाली थाने के एएसआई अशोक कलाल ने मामले की जानकरी दी थी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

बांसवाड़ा से न्यूज पेपर ला रही सीएनजी ईको कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 11:53:09
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के तीजवड रोड पर जिला कारागृह के पास सुबह न्यूज पेपर से भरी CNG ईको कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग के चलते कार व न्यूज पेपर जलकर खाक हो गए। मामले के अनुसार झाडोल निवासी ने अपनी CNG ईको कार में बांसवाड़ा से न्यूज पेपर भरकर डूंगरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान आसपुर-डूंगरपुर मार्ग पर जिला कारागृह के पास शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। वहीं चालक ने घटना की जानकारी दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

0
Report