डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अविनाश परमार पिछले साढ़े 4 माह से फरार था। घटना 18 मार्च 2024 को एक होटल बार में हुई थी, जहां 6 युवकों ने वेटर राजेंद्र भगोरा के साथ विवाद किया और उसे कांच की बोतल से घायल कर दिया। मामले में पहले दो आरोपी मनोज और आशीष कोटेड गिरफ्तार किए जा चुके थे। अब तीसरे आरोपी अविनाश की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस जांच में प्रगति हुई है।