Back
Akhilesh Kumar Sharma
Dungarpur314001blurImage

दिल छू लेने वाली कहानी: छात्र ने शिक्षक पर किया पत्थर वार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 26, 2024 10:57:04
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के महारावल स्कूल में एक छात्र ने शिक्षक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे शिक्षक अजीत रावल लहूलुहान हो गया। जिसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्कूल शिक्षक अजीत रावल कंप्यूटर लैब में काम कर रहे थे। उसी समय 11वीं के एक छात्र बदमाशी करते हुए आया व लैब का स्विच ऑफ कर दिया। इससे सभी कंप्यूटर बंद हो गए। छात्र की ये हरकत देख शिक्षक ने उसे डांटा तथा कंप्यूटर लैब से बाहर निकाल दिया। छात्र ने पत्थर लेकर शिक्षक पर वार कर दिया। वहीं घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया।

1
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम में 5 हुए गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 25, 2024 17:20:26
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर पुलिस ने असारवा-जयपुर एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश का मामला सुलझाया। 21 जुलाई को छेला खेरवाड़ा गाँव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिये रखे गए थे। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि आरोपियों का इरादा ट्रेन को पटरी से उतारकर लूटपाट करना था। सभी आरोपी ददोडिया गांव के निवासी हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में फर्जी नर्सिंग सेंटर का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 25, 2024 17:15:54
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर में फर्जी नर्सिंग सेंटर चलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जीतेश राज और पंकज नामक आरोपी बिना मान्यता के नर्सिंग प्रशिक्षण दे रहे थे। यह खुलासा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निरीक्षण के दौरान हुआ, जब सेंटर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सरकारी एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में मृत एनआरआई की याद में परिजनों ने बांटे 1500 पौधे

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:20:17
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के नरनिया निवासी एनआरआई रोहित कलाल (35) की कुवैत में 15 जुलाई को साइलेंट अटैक से जान चली गई। आज बुधवार को उनके निवास पर आयोजित सामाजिक बैठक और सुतकारा कार्यक्रम में परिजनों ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने मृतक की स्मृति में कार्यक्रम में आए लोगों को 1500 पौधे वितरित किए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह पहल न केवल रोहित की याद को जीवंत रखेगी, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर के राशन डीलर मांगें न मानने पर 1 अगस्त से करेंगे हड़ताल

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:17:28
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के राशन डीलर्स ने 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। राम रोटी अन्न क्षेत्र में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने यह निर्णय लिया। सरकार को 31 जुलाई तक मांगें पूरी करने का समय दिया गया है। राशन डीलर लंबे समय से कमीशन बढ़ाने, छीजत देने और बकाया कमीशन की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर यह निर्णय लिया गया। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 1 अगस्त से राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कठोर कारावास

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 24, 2024 16:13:56
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा और 20 हजार रुपए का जुर्माना सुनाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी के अनुसार, 30 नवंबर 2022 को गुजरात निवासी बलवंत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे गुजरात ले गया, जहां उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया था। आज कोर्ट ने अंतिम सुनवाई कर सजा सुनाई।

0
Report
Dungarpur314032blurImage

डूंगरपुर में डाइंग केडर के विरोध में डॉक्टरों का सामूहिक अवकाश

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 16:13:43
Karada Kawara, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सोमवार को डाइंग केडर के विरोध में सामूहिक अवकाश पर चले गए। उन्होंने कॉलेज में प्रदर्शन कर सरकार से डाइंग केडर हटाने और राज्य सेवा नियम लागू करने की मांग की। डॉक्टरों ने मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवकाश के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

0
Report
Dungarpur314032blurImage

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में लगी आग

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 16:04:31
Karada Kawara, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में आज सुबह एक घटना घटी। वार्ड में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। फायर अलार्म बजते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और वार्ड में भर्ती बच्चों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी बच्चे और उनके परिजन सुरक्षित हैं।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में रेल पटरी पर लोहे के सरिये रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 15:57:02
Manpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोटाना गांव के पास बीती रात एक घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये रखकर ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही डूंगरपुर एसपी मौनिका सैन और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि सरिये पास में चल रहे एक सरकारी कुएं के निर्माण स्थल से लाए गए थे। रेलवे पुलिस और सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में परचूनी सामान की आड़ में 6.50 लाख की अवैध शराब जब्त

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:33:03
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा पर रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की। नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 6.50 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की। परचूनी सामान की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार, ट्रक की तलाशी में 109 कार्टन शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक युसूफ खान (गुड़गांव निवासी) और उसके साथी यामिन को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में छात्रा के परिजनों ने अश्लील संदेश भेजने वाला शिक्षक खिलाफ किया प्रदर्शन

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:29:00
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया। विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) कर दिया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में 18 वर्षीय युवक ने ली खुद की जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:21:54
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के रंगेला फला डामोर गांव में एक घटना सामने आई। 18 वर्षीय कमलेश डामोर ने खुद की जान ले ली। एएसआई छतरसिंह के अनुसार, मृतक के पिता धुलेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल शाम खेतों में काम करने के बाद कमलेश लापता हो गया था। परिजनों ने खोजबीन के दौरान जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ उसका शव पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में नाबालिग मां के चार महीने के शिशु की गई जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:17:37
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में  अवैध संबंधों से जन्मे एक चार माह के शिशु की अचानक जान चली गई। शिशु की मां मात्र 17 वर्ष की है, जिसके गर्भवती होने का मुकदमा पहले से दर्ज था। एएसआई दयालाल पाटीदार के अनुसार, मृतक शिशु की मौसी के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जान जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में डाइंग कैडर के विरोध में 80 विशेषज्ञ चिकित्सक हड़ताल पर

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 11:11:47
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राजमेस के 80 विशेषज्ञ चिकित्सक डाइंग कैडर के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। 30 डॉक्टर जयपुर धरने में शामिल हुए। हड़ताल से ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग गईं और रुटीन ऑपरेशन टाल दिए गए। केवल आपातकालीन ऑपरेशन किए जा रहे हैं। मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण न होने से नेत्रहीन विद्यार्थियों और स्टाफ की बढ़ीं मुश्किलें

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 23, 2024 03:35:13
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले के फलोज में स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन विशेष आवासीय स्कूल को चलाने वाली संस्था के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं होने से नेत्रहीन विद्यार्थियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक 100 नेत्रहीन छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और 17 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं। अनुदान रुक जाने के कारण स्कूल में भोजन, पानी, दैनिक आवश्यक सामग्री और स्टाफ के वेतन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। परेशान नेत्रहीन विद्यार्थियों और स्टाफ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में संभागीय आयुक्त का दौरा, फर्जी नर्सिंग इंस्टिट्यूट सीज

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 22, 2024 11:11:49
Dungarpur, Rajasthan:

बांसवाड़ा संभाग के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्री सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके अलावा, शहर में चल रहे एक फर्जी नर्सिंग इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया और कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में पिता की डांट पर किशोरी ने ली खुद की जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 12:14:08
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के कांकरादरा गांव में एक 16 वर्षीय लड़की ने पिता द्वारा रात को बाहर जाने पर टोकने के बाद खुद की जान ले ली। सूचना के अनुसार परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां 7 दिनों के उपचार के बाद उसकी जान चली गई। आपको बता दें कि कोतवाली थाने के एएसआई अशोक कलाल ने मामले की जानकरी दी थी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

बांसवाड़ा से न्यूज पेपर ला रही सीएनजी ईको कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 11:53:09
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के तीजवड रोड पर जिला कारागृह के पास सुबह न्यूज पेपर से भरी CNG ईको कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग के चलते कार व न्यूज पेपर जलकर खाक हो गए। मामले के अनुसार झाडोल निवासी ने अपनी CNG ईको कार में बांसवाड़ा से न्यूज पेपर भरकर डूंगरपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान आसपुर-डूंगरपुर मार्ग पर जिला कारागृह के पास शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। वहीं चालक ने घटना की जानकारी दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में हुआ हादसा

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 10:07:29
Dungarpur, Rajasthan:

रविवार रात को डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में नारायण चौक के पास एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से छत का छज्जा टूट गया। घर में सोए परिवार  बाल बाल बच गए लेकिन घटना से घर को नुकसान पहुंचा। घर के निवासी ने बताया कि बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने लगी और तेज कड़ाके के साथ छत का छज्जा गिरा। मामले में कोई जानलेवा घायल नहीं हुआ लेकिन  आकाशीय बिजली गिरने से घर की दीवारों और छत को नुकसान हुआ है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर शहर व आसपास के क्षेत्रो में जमकर बरसे मेघ, शहर में सड़को पर भरा पानी

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 16, 2024 05:57:15
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून सीजन की पहली जमकर बारिश हुई। दिनभर की गर्मी और उमस के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम करीब सवा 4 बजे काले बादल छा गए और करीब 40 मिनट तक जोरदार बारिश हुई जिससे महारावल स्कूल, नगरपरिषद और भीतरी शहर की सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि, बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी और डूंगरपुर शहर व आसपास के गांवों में शाम को ठंडक महसूस हुई।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में अवैध शराब के लिए पैसे न देने पर कार चालक से हुई मारपीट

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 15, 2024 08:17:44
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर के चौरासी थाना पुलिस ने गेंजी घाटा में हुई एक घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार 12 जुलाई की रात, कार चालक  से पांच बदमाशों ने शराब के लिए पैसे मांगे। जिसके चलते मना करने पर उन्होंने चालक के साथ मारपीट की और कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। वहीं थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस अभी दो और आरोपियों की तलाश कर रही है।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

डूंगरपुर में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जुलाई से जयपुर में होगा शुरू

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 15, 2024 08:13:21
Dungarpur, Rajasthan:

राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 20 जुलाई से जयपुर में होगा। इसके लिए डूंगरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने लक्ष्मण मैदान में चयन ट्रायल आयोजित किया। साथ ही 175 खिलाड़ियों ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में अपना कौशल दिखाया और चयनकर्ताओं ने सभी प्रदर्शनों का बारीकी से मूल्यांकन किया। वहीं एसोसिएशन के सचिव सुशील जैन ने बताया कि चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 4 टीमें बनाई जाएंगी। आपको बता दें कि इसके बाद डूंगरपुर की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

धर्मांतरण पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी की चेतावनी

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Jul 14, 2024 15:41:01
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर में राज्य सरकार के पूर्व बजट के बाद टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर पहुंचे। उन्होंने जिला परिषद सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए धर्मांतरण को एक गंभीर चिंता का विषय बताया। खराड़ी ने कहा कि गरीब आदिवासियों को शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा के नाम पर गुमराह करके धर्मांतरण कराया जा रहा है जिससे वे एसटी का लाभ नहीं उठा पाते। इसके लिए डी लिस्टिंग होना जरूरी है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में बच्चों की बिक्री की घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

0
Report
Dungarpur314001blurImage

दोवड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोर का किया खुलासा

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Apr 25, 2024 09:36:01
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ मंदिर के बाहर से बाइक चोरी की वारदात का आज खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक भी बरामद की। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि धानी घटाऊ निवासी मनोज ननोमा ने कल एक रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट में बताया था की वह देवसोमनाथ मंदिर के बाहर बाइक खड़ी करके दर्शन करने गया था। वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। 

1
Report
Dungarpur314001blurImage

Dungarpur News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम, 3 भट्टिया व 1 हजार लीटर महुआ किया नष्ट

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Mar 21, 2024 14:15:55
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है| अभियान के तहत आज जिले की दोवडा थाना पुलिस ने लीलवासा गांव में अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हजार लीटर महुआ वाश नष्ट किया है, वही एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाली 3 भट्टियों व एक हजार लीटर महुआ वाश नष्ट किया| वही 25 लीटर देशी शराब के साथ लीलवासा निवासी विरमल पिता खेमजी अहारी को गिरफ्तार किया है|

0
Report
Dungarpur314001blurImage

Dungarpur News: लूट के मामले में फरार चल रहा अपराधी गिरफ्तार, 5 साल से था फरार

Akhilesh Kumar Sharma Akhilesh Kumar Sharma Mar 21, 2024 10:27:42
Dungarpur, Rajasthan:

डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे वारंट अपराधी को आज गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी पिछले 5 साल से फरार चल रहा था| पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है| थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया की जिले में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है| इसी अभियान के तहत दोवड़ा थाने के बेडावल गांव निवासी नारायण पुत्र भेरा कटारा लूट के मामले में आरोपी था।

0
Report