Back
डूंगरपुर में मौत की अफवाह से हंगामा, DSP की कार पर पथराव
ASAkhilesh Sharma
Sept 29, 2025 12:19:14
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन- पुलिस कस्टडी में बीमार युवक की अस्पताल में मौत की अफवाह, सराडा डीएसपी की कार पर पथराव, शीशे फूटे, लोगो ने 2 बार दोवड़ा तिराहे पर जाम लगाया
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में दोवड़ा थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी की तबियत खराब होने के दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत की अफवाह उड़ी। परिजन व गाँव के लोग दोवड़ा थाने के पास ही तिराहे पर इकट्ठे हो गए। लोगो ने 2 बार जाम लगाया। पुलिस ने लोगो से समझाइश कर जाम खुलवाया। वही सराडा से ड्यूटी पर आए डीएसपी की कार को लोगों ने रोककर पथराव कर दिया। वही कार का साइड ग्लास भी खींचकर तोड़ दिया। पथराव ने कार के शीशे फूटे है। वही पुलिस लोगो से समझाइश की ओर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही | इसके बाद परिजनो ने जनप्रतिनिधियो के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना देकर पुलिस की मारपीट से युवक की तबियत बिगड़ने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की |
बॉडी- दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को शुक्रवार को अलसुबह डूंगरपुर शहर में उसकी बुआ के घर से चोरी के एक मामले में पकड़ा था। उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने आई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दिलीप की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। परिजनों को पता चलने पर परिजन व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया था। वही युवक की तबियत खराब होने और उसे उदयपुर रेफर कर दिया था। आज सोमवार को परिवार के लोग ओर बीएपी समर्थक भी थाने पहुंच गए। उदयपुर अस्पताल में भर्ती युवक की मौत की अफवाहों से लोग आक्रोशित हो गए। लोगो ने पुलिस पर युवक से मारपीट का आरोप लगाया। वही दोवड़ा थाने के पास ही डूंगरपुर, पुनाली , फ्लोज रोड पर तिराहे पर जाम लगा दिया। लोगो ने 2 बार जाम लगाया और पुलिस ने समझाइश पर उन्हें हटाया। इस बीच सराडा से ड्यूटी पर आए डीएसपी चांदमल सिंगाड़िया अपनी सरकारी कार से थाने की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश युवकों ने उनकी कार रोक ली। पीछे से कुछ युवकों ने हल्ला करते हुए पत्थर मारा। जिससे कार के शीशे फूट गए। वही एक युवक डीएसपी की कार के सामने आकर उसकी तरफ का दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा नहीं खुलने पर साइड ग्लास तोड़ दिया। वही उनकी कार पर मुक्के मारे। हालांकि पथराव में डीएसपी को कोई चोट नहीं आई है। वही पुलिस ने युवक का उदयपुर अस्पताल में इलाज चलने की बात कही है।
डूंगरपुर के अलावा उदयपुर से बुलाया भारी पुलिस बल तैनात
लोगो के हंगामे ओर माहौल तनावपूर्ण होने से डूंगरपुर जिले के सभी थानों की पुलिस को दोवड़ा में तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी अशोक कुमार, डीएसपी समेत कई अधिकारी ओर जवान तैनात किए गए है। वही उदयपुर ओर सलूंबर जिले से भी पुलिस बल की बुलाया गया है।
कलेक्ट्री पहुंचे बीएपी नेता ओर लोग
दोवड़ा थाने के पास हंगामे के बाद बीएपी नेता ओर लोग थाने पहुंचे। आसपुर विधायक उमेश डामोर, दिग्विजय सिंह चुंडावत समेत कई लोगों ने कलेक्ट्री पहुंचकर आक्रोश जताया ओर परिजनों के साथ धरना दिया । वही युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ने कहा अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, मामले की होगी जाँच
इधर इस पुरे घटनाक्रम को लेकर एसपी डूंगरपुर मनीष कुमार ने बताया कि बीमार युवक का उदयपुर के अस्पताल में ईलाज जारी है | जिसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है | वही उन्होंने कहा कि परिजन जिन पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगा रहे है उस मामले की जांच की जायेगी और दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्रवाई भी की जाएगी | एसपी ने लोगो से अफवाह पर ध्यान नहीं और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है |
बाईट-1 उमेश डामोर बीएपी विधायक आसपुर
बाईट-2 मनीष कुमार एसपी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowSept 29, 2025 14:20:160
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 29, 2025 14:20:010
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 29, 2025 14:19:51Ranchi, Jharkhand:रांची
Slug
ZBJ_RNC_CHANDAN_WT_R
हरमू इलाके में भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसकी भव्यता सबको लुभा रहा है।
4
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 29, 2025 14:19:430
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 29, 2025 14:19:360
Report
NSNivedita Shukla
FollowSept 29, 2025 14:19:220
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 29, 2025 14:18:430
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 29, 2025 14:18:250
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowSept 29, 2025 14:18:140
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 29, 2025 14:17:570
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 29, 2025 14:17:450
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 29, 2025 14:17:320
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 29, 2025 14:17:150
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowSept 29, 2025 14:16:590
Report