Back
डूंगरपुर जिले में तालाबो को पुनर्जीवित करने की हुई पहल
Dungarpur, Rajasthan
डूंगरपुर जिले के भारतीय जैन संघटना की ओर से जिले के तालाबो को पुनर्जीवित करने की पहल की गई है | इस के तहत पाटडी गाँव के एडवार्ड समंद तालाब से सुखामुक्त अभियान का आगाज किया गया। इसकी शुरुआत कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने किया और इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख पेयजल स्रोत एडवर्ड समंद तालाब की डिसिल्टिंग का काम करते हुए उसकी भराव क्षमता को बढाया जाएगा।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Barnahal, Uttar Pradesh:
जमीनी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
जमीनी मामला न्यायालय में है बेचाराधीन
दूसरे पक्ष ने थाने में दी तहरीर पुलिस ने दोनों पक्षों से मामला किया दर्ज
दोनों पक्षों का पुलिस ने कराया चिकित्सीय परीक्षण दोनों पक्षों के आई थी गंभीर चोटें
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने मैं दी तहरीर
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया
थाना प्रभारी अनरुद्ध प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है
बरनाहल थाना क्षेत्र के सराय मुगलपुर गांव से जुड़ा है पूरा मामला
0
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में सब्जी बाजार की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर दुकाने बनाए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सब्जी बाजार की जगह गांव के लोगों की साझा संपत्ति है, जिसका उपयोग प्रतिदिन सब्जी और अन्य जरूरी सामानों की खरीद-बिक्री के लिए किया जाता है। लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग इस स्थान पर अवैध तरीके से पक्के निर्माण कर दुकाने खड़ी कर रहे हैं, जिससे बाजार की जगह लगातार सिमटती जा रही है। एसडीएम से की शिकायत।
0
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
*अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे एव स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों के पक्ष में उतरी कांग्रेस,डग प्रधान प्रतिनिधि एव मध्यप्रदेश के सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार के नेतृत्व में किसान पहुंचे एसडीएम ऑफिस, फसल खराबे का सर्वेक्षण करवाने एवं स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर ओर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, वही किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा एव बीमा क्लेम नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, इस दौरान ब्लॉक के कांग्रेस नेता एव कार्यकर्ता सहित सैकड़ों किसान रहे मौजूद*
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 08:34:26Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: RAMDAS ATHAWALE (UNION MINISTER) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ VOTE CHORI CAMPAIGN/ LOK SABHA LoP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S 50% TARIFF POLICY
0
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 03, 2025 08:34:16Mumbai, Maharashtra:
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई,साढ़े 12 करोड़ की 12.26 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद
मुंबई कस्टम्स के एयरपोर्ट आयुक्तालय के अधिकारियों ने मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है।
मामले की जानकारी:
चालक इंटेलिजेंस के आधार पर 03 सितंबर 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI), मुंबई पर एक यात्री को रोका गया। यह यात्री कुआलालंपुर से उड़ान संख्या MH194 से मुंबई पहुँचा था।
जाँच के दौरान यात्री के चेक-इन ट्रॉली बैग से 12.26 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया, जिसकी अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग ₹12.26 करोड़ आंकी गई है।
नशीला पदार्थ बैग में बेहद चालाकी से छुपाकर रखा गया था। कस्टम अधिकारियों ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत की गई है। मुंबई कस्टम्स की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप शहर में प्रवेश करने से पहले ही पकड़ ली गई।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 03, 2025 08:34:09Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में खाद की किल्लत पर सीएम ने बुलाई कलेक्टर्स की बैठक*
- खाद की किल्लत से बड़ी किसानों की परेशानी को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बुलाई अचानक बैठक...
- प्रदेश के कलेक्टर्स से सीएम डॉक्टर मोहन यादव बात कर साफ कहा कि किसान खाद के लिए लाइन में न लगे ऐसी व्यवस्था हो...
- मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि राज्य शासन हर स्थिति में किसानों के साथ है।
- मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि जिलों में उर्वरक उपलब्धता की सघन समीक्षा की जाए । इसके साथ ही जिले में उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए ,इससे किसानों को जिले में उर्वरक उपलब्धता की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन डबल लॉक , पैक्स और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक सत्यापन और उनकी मॉनिटरिंग अनिवार्यतः सुनिश्चित करें।
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowSept 03, 2025 08:34:02Srinagar, :
शाम तक मौसम सुधरेगा: मौसम निदेशक
Feed TVU 60 Seever :- 131
Met Director Byte :- Mukhtar Ahamd
श्रीनगर, 3 सितंबर:
जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने मंगलवार को कहा कि आज शाम तक मौसम सुधरने की उम्मीद है क्योंकि बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है।
उन्होंने जलाशयों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास जाने से बचने की सलाह दी।
मुख्तार अहमद ने कहा कि आने वाले दिनों में, जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति में सुधार होगा, हालाँकि कुछ स्थानों पर कभी-कभार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने आगे चेतावनी दी कि संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 08:33:56Noida, Uttar Pradesh:
ज़ी मीडिया कल जहां से दिख रहा था आपको ग्राउंड रिपोर्ट आज वह पूरा इलाका यमुना में तब्दील हो गया है घरों के अंदर 3 फीट से ज्यादा भर गया है पानी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ राहत बचाव कार्यों में लगी है
Rep- Syed Mubashshir
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 03, 2025 08:33:49Keonjhar, Odisha:
ବାଲେଶ୍ଵର ଜିଲ୍ଲାରେ ଲଗାଣ ବର୍ଷା ରେ ହାଲବେହେଲା । ରାସ୍ତା ଘାଟ ପାଣି ରେ ବୁଡି ଯାଇଥିବା ବେଳେ ଘରେ ଓ ଦୋକାନ ରେ ପଶିଲା ବନ୍ୟା ପାଣି।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 03, 2025 08:33:42Dholpur, Rajasthan:
बादलों से बरस रही आफत से किसान परेशान,खेतों में खड़ी खरीफ की अधिकतर फसल हुई खराब।
धौलपुर।जिले में इस मानसूनी सीजन में बादलों से बरसी आफत ने खरीफ की फसल को चौपट कर दिया है। चम्बल और पार्वती नदी के रौद्र रूप से कई गांवों में बाढ़ आ जाने से खेतो में खड़ी फसल नष्ट हो गई।
मानसूनी सीजन में अभी तक 750 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है। इस बार हुई बारिश ने खेत खलिहान को तालाब के रूप में तब्दील कर दिया है। खेतों में खड़ी खरीफ की करीब 50 फीसदी से अधिक फसल बारिश के पानी में डूब जाने से नष्ट हो चुकी है। किसानों ने कड़ी मेहनत कर और महंगे खाद बीज डाल कर खरीफ की फसल को दो तीन बार बुवाई की और उसे मुकाम तक पहुंचाया था। लेकिन लगातार हुई बारिश की मार से किसान सहम गया है। बारिश और बाढ़ से फसल खराबे को लेकर किसान सरकार की तरफ उम्मीद लगा रहा है।
किसानों ने बताया कि खेतों में मेहनत कर फसल को उगाकर तैयार किया था। लेकिन बारिश ने अरमानों पर पानी फैर दिया है। किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि ख़राब हुई फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। कृषि विभाग के अनुसार धौलपुर जिले में बाजरा मुख्य फसल है
जिले में बुवाई का का निर्धारित लक्ष्य 1 लाख हेक्टेयर के आसपास निर्धारित किया गया है,जबकि बुवाई 85000 हेक्टेयर में हुई है,
बरसात के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका। फसल खराबी का आकलन कर किसान को मुआवजा दिया जाएगा
बाइट. सरदारमल यादव जॉइंट डायरेक्टर कृषि विभाग
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 03, 2025 08:33:35Jaipur, Rajasthan:
बारिश के बाद जयपुर के हाल बेहाल है.... सड़कों पर जल जमाव है वहीं ट्रैफिक से आमजन परेशान है.... सुबह 9:00 बजे घर से निकला व्यक्ति 1:00 तक ऑफिस नहीं पहुंच पा रहा है... सड़कों पर रेंगते हुए वाहन नजर आ रहे हैं वही टूटी फूटी सड़कों पर पानी भर गया है... जिससे हाथों का खतरा भी बढ़ गया है.... मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा ऐसे में हालात और भी बिगड़ सकते हैं...
note
इसमें Wt है बाइट के साथ
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 08:33:31Noida, Uttar Pradesh:
Family of Mr. Bablu s/o md Badati age 50 yrs along with his wife Rani begum age 35 yr,and girl child nida 5 yrs has been rescued from flood affected Vishwakarma colony jaitpur extn. Part 1 with best efforts of NDRF and Delhi Police Teams
Rep- Syed Mubashshir
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 03, 2025 08:33:06Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place-- पखांजूर
एंकर,
भानुप्रतापपुर से यदि पखांजूर जाना हो या पखांजूर से जिला मुख्यालय की ओर जाना हो तो लोगो को जान जोखिम में डालकर आना जाना करना पड़ता है।क्यूंकि पखांजूर इलाके की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क की स्थति काफी बदहाल है।सड़क तो चौड़ी जरूर है परन्तु सड़क मे इतने गड्ढे है की गड्ढों मे सड़क खोजना पड़ गया है।सड़को पर इतने गड्ढे है की वाहन चालक कभी भी हादसा का शिकार हो सकते हैं।इस सड़क में रोज अधिकारियों के आलावा नेता मंत्रिओ का भी आना जाना लगा रहता।लेकिन न ही गंभीर समस्या के प्रति न तो सरकार गंभीर है और न ही सरकार के नुमाइंदे।पखांजूर के आंकड़े के अनुसार औसतन हर महीने पांच लोगो की जान सड़क हादसे के वजह से हुई है।जिससे पखांजूर इलाके के चार सौ से अधिक गाँव को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क अब खतरनाक साबित हो रही है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार वर्षो मे लोक निर्माण विभाग ने दो करोड़ 88 लाख रूपये का पेंच मरम्मत किया गया है लेकिन सड़क सड़क देखने पर लगता है सिर्फ खानापूर्ति हुई है।स्थानीय ग्रामीण चाहते है की सड़क की अच्छे तरीके से मरम्मत हो ताकि आवागमन करने मे परेशानिओ का सामना न करना पड़े।
बाईट 01 स्थानीय निवासी
बाईट 02 स्थानीय निवासी
बाईट 03 विजय बांगड़,एसडीओ लोकनिर्माण विभाग पखांजूर
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 03, 2025 08:32:58Noida, Uttar Pradesh:
Delhi Congress @ INCDelhi
दिल्ली को इतनी जल्दी भूल गई AAP?
बाढ़ की चपेट में ग्रस्त दिल्ली को नजरअंदाज कर आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट की राजनीति में जुटी हुई है और पंजाब में राहत सामग्री भेजने का दिखावा कर रही है जहाँ इनकी पहले से सरकार है।
क्या अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की बाढ़ और लोगों की मुश्किलें भी नज़र नहीं आ रही?
#शर्म_करो_AAP
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowSept 03, 2025 08:32:45रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर :- सरकारी अस्पताल में सुविधा के नाम पर लूटपोस्टमार्टम के लिए मृतक परिजनों से वसूले 5000 रुपये गए,धरमजयगढ़ के जमारगी-डी गांव में हुई मौत के बाद परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए 5000 रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि यह सब अधिकारियों की जानकारी में रहते हुए भी हुआ। बीएमओ बी एल भगत ने स्वीकार किया कि अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा पैसा लेने की बात सामने आई थी जिसे मेरे द्वारा पैसे वापस करवाए गए, लेकिन जिम्मेदारों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि बीएमओ ड्राइवर के द्वारा पैसा की मांग की गई थी जिस पर ₹5000 दिया गया था और जिनके द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया था उन्हें ₹2000 दिया गया था लेकिन दूसरे दिन गांव में ही रहने वाले एक डॉक्टर के द्वारा पैसा वापस भेजा गया था लेकिन हमारे द्वारा मन कर दिया गया अब पूरे मामले में यह सवाल उठता है कि सरकारी अस्पताल जनता को मुफ्त सुविधा देने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन यहां उल्टा लोगों से पैसा वसूला जा रहा है। रोजाना ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं, पर कुछ ही मामले मीडिया तक पहुंच पाते हैं। आम लोगों का आरोप है कि अधिकारियों को सब जानकारी होती है, फिर भी कार्रवाई नहीं की जाती।
बाइट 01गेंद सिंह चौहान ग्रामीण ।
बाइट 02 बी एल भगत बीएमओ धर्मजयगढ़ सिविल हॉस्पिटल।
0
Report