
डूंगरपुर में बिजली निगम कर्मचारियों ने लाइनमैन की जान जाने पर लापरवाही का आरोप लगाया
डूंगरपुर में बिजली निगम के कर्मचारियों ने 3 दिन पहले बिजली पोल पर फॉल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से लाइनमैन युवक की जान जाने के मामले में निगम के प्रशासनिक स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि कर्मचारियों ने इसे जानबूझकर ली गई जान का मामला बताते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। साथ ही उन्होंने दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है।
एसपी मोनिका सेन की सागवाड़ा जनसुनवाई
एसपी मोनिका सेन ने सागवाड़ा थाने में जनसुनवाई की। लोगों ने ढाबों और होटल्स में अवैध रूप से शराब पिलाने के साथ ही स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई करने की मांग रखी है। इस पर एसपी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। SHO मोनिका सेन से जनसुनवाई में लोगों की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सागवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही बाइकर्स पर पाबंदी लगाने की बात कहीं।
प्रशासन की ओर से बिजली व पेयजल न मिलने पर नाराज कांग्रेस विधायक ने किया प्रदर्शन
बिजली और पेयजल में विफलता को लेकर आज कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा ने बल्ब की माला पहनकर कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग ने हाथों में ट्यूबलाइट लेकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े, वहीं महिलाओं ने सिर पर मिट्टी का मटका रखकर चलती नजर आई।
डूंगरपुर ACB टीम ने बिलडी भू अभिलेख निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डूंगरपुर भू अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को ACB टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने सलमाती भूमि का नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ACB उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सच्चाई की पृष्टि के बाद उन्हें ट्रैप में लिया गया।
डूंगरपुर जिले में तालाबो को पुनर्जीवित करने की हुई पहल
डूंगरपुर जिले के भारतीय जैन संघटना की ओर से जिले के तालाबो को पुनर्जीवित करने की पहल की गई है | इस के तहत पाटडी गाँव के एडवार्ड समंद तालाब से सुखामुक्त अभियान का आगाज किया गया। इसकी शुरुआत कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने किया और इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख पेयजल स्रोत एडवर्ड समंद तालाब की डिसिल्टिंग का काम करते हुए उसकी भराव क्षमता को बढाया जाएगा।