Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर में छात्रा के परिजनों ने अश्लील संदेश भेजने वाला शिक्षक खिलाफ किया प्रदर्शन

Jul 23, 2024 11:29:00
Dungarpur, Rajasthan

डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछा में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया। विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को एपीओ (अटैच्ड पेंडिंग ऑर्डर) कर दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 27, 2025 04:19:38
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय निकिता मेघवाल की जहरीली वस्तु के सेवन से संदिग्ध मौत मामले मे 36 घंटे बीतने के बाद भी पोस्टमार्टम प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन परिजनों से समझाईश कर रहा है मृतका अजाड़ी कलां की रहने वाली थी और रघुरनाथपुरा के एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शनिवार रात को युवती ने युवक के घर मे विषाक्त का सेवन कर लिया जहां से निकिता को उदयपुरवाटी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने रघुराथपुरा के युवक और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए गुढ़ागौड़जी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच सहमति नहीं बन पाई है। नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह और थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया परिजनों को समझाने में जुटे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों स्थिति क्लियर होगी।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 27, 2025 04:19:15
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित आड़ी भीत गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, इस भिड़ंत में बाइक पर सवार चार लोगों घायल हो गए,घटना के बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और चारों घायल को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए। परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर लोकेश और रितेश निवासी डेरी और दूसरी बाइक पर जीवा और सुरता निवासी छोटी सरवन जिसमें तीन लोगों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और एक का प्राथमिक उपचार किया गया। परिजनों ने बताया कि जीवा और सुरता बाइक लेकर अपने ससुराल जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी चारों को चोट लग गई।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 27, 2025 04:18:20
Jamui, Bihar:जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ पर रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकान और उसके ऊपर बने मकान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। घटना अजय कुमार की दुकान और आवासीय परिसर से जुड़ी बताई गई है। गोलीबारी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें नकाबपोश अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की। अचानक चली गोलियों की आवाज़ से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में छिप गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत लछुआड़ थाना अध्यक्ष उपेंद्र पाठक को दी। पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सोंखार गांव के कुछ युवकों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस फायरिंग की वजह बेहद चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच मोबाइल पर हुई गाली-गलौज और आपसी विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और यह गोलीबारी की घटना हुई। थाना अध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 27, 2025 04:17:07
Jalgaon, Maharashtra:चाळीसगाव-कन्नड मार्गावर रांजणगाव फाट्याजवळ पाचोरा येथील डॉक्टर कुटुंबावर दरोडेखोरांनी हल्ला करून सुमारे १ लाख २० हजारांचा ऐवज लुटल्याची धक्कादायक घटना घडली. डॉक्टर योगेश पाटील आपल्या कुटुंबासह पुण्याकडे जात असताना रांजणगाव फाट्यावरील पेट्रोल पंपा जवळून जात असताना त्यांना गाडीच्या खाली काहीतरी अवजड वस्तू लागल्याचा आवाज झाला. डॉक्टर पाटील यांनी कार थांबवताच अंगात काडी कपडे घातलेले आणि तोंडाला रुमाल बांधलेल्या सात ते आठ अनोळखी इसमांनी हातात लाकडी काठ्या घेऊन हल्ला केला. त्यांनी सोन्याचे दागिने आयफोन, दोन मोबाइल आणि रोख रक्कम असा साधारण सव्वा लाखांचा ऐवज लुटून व पोबारा केला. घटनेनंतर चाळीसगाव ग्रामीण पोलिसात गुन्हा दाखल करत पोलिसांनी तपास सुरू केला आहे. या घटनेमुळे परिसरात भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 04:15:29
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 27, 2025 04:07:25
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवान सत्यनारायण की कथा के बीच छठ पूजा का पावन गीत गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा के दौरान, उन्होंने अचानक उत्तर भारत के महापर्व छठ पूजा की महिमा का बखान करते हुए 'छठी मैया' का गीत गाया। उनका यह मधुर गायन सुनकर पंडाल में मौजूद हज़ारों भक्त भाव-विभोर हो गए。 गीत का यह वीडियो क्लिप तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री सभी पर्वों और लोक संस्कृति को भी पूरा सम्मान देते हैं。 पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपनी कथाओं में अलग-अलग राज्यों के लोक भजनों और गीतों को शामिल करते रहे हैं, लेकिन छठ पूजा जैसे पावन पर्व पर उनका यह गीत विशेष रूप से भक्तों को पसंद आ रहा है。 गाना -धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 27, 2025 04:06:32
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास एक छात्र ने ट्रैन से कटकर अपनी जान दे दी , घटना की सूचना पाकर जीआरपी और लोकल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक की shिनakh्त सदर کوतवालي क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी के पास रहने वाले 22 वर्षीय संस्कार संज्ञा के रूप में की गयी । मृतक ग्रेजुएशन का छात्र था और सरकारी नौकरी के लिये तैयारी में जुटा हुआ था, पास में ही उसकी स्कूटी भी मिली । छात्र द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई । फिलहाल परिजनों ने आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया है ।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 27, 2025 04:06:03
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में पुलिस और गौकशो में हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में एक गौकश जावेद के पैर में लगी गोली जावेद पर गैंगस्टर,गुंडा समेत 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज अमेठी में देर रात गोकशी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर गौकश ने फायरिंग शुरू कर दी। policía की जवाबी फायरिंग में एक गौकश जावेद के पैर में गोली लगी जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।घायल गौकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौकश पर गैंगेस्टर समेत 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।मौके से पुलिस ने तमंचा,कारतूस, मोटरसाइकिल चापड़ समेत गौवध के उपकरण बरामद हुए हैं। दर्शनीय पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गौहर का पूर्व नया पुरवा गांव के पास का है जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नल की आड़ में गोकशी करने वाले हैं मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो दो व्यक्ति अंधेरे में कुछ सामानों को रख रहे थे पुलिस द्वारा इन लोगों की घेराबंटी की गई तो एक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया घायल गोगास की पहचान जावेद पुत्र अजीत निवासी गौहर का पुरवा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके से पुलिस को 315 बर का तमंचा एक जिंदा कारतूस खोखा प्लास्टिक की बोरी लकड़ी काठीजा दो रस्सी चाकू और चपड़ बरामद हुआ है पूछताछ में गोकर ने बताया कि वह और उसका फरार साथी छुट्टा जानवरों को मार देते थे और उनका मांस भेज देते थे आज वह दोनों समान नाले के पास व्यवस्थित करने के बाद गवर्नर को पकड़ने जा रहे थे पकड़े गए गोकश जावेद के ऊपर जगदीशपुर थाने में पशु क्रूरता गोवध और गैंगस्टर सेम टी 11 मुकदमे दर्ज हैं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि थाना अध्यक्ष जगदीशपुर को सूचना मिली थी की कुछ लोग गौहर का पुरवा गांव के पास गावत करने वाले हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी में जावेद को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जावेद पर 11 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है बाइट ज्ञानेंद्र कुमार सिंह asp
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 27, 2025 04:05:49
Damoh, Madhya Pradesh:भालू ने किया हमला तो भैंसों ने बचाई चराहे की जान, गंभीर हालत ने अस्पताल में भर्ती.. एंकर/ दमोह से एक हादसे की रोचक खबर है जहां एक चरवाहे की जिंदगी उसकी भैंसों ने बचा ली यदि भैंसे वक्त पर नहीं आती तो शायद चरवाहा अपनी जिंदगी खो बैठता, क्योंकि जंगल में एक भालू चरवाहे की जान का दुश्मन बन गया था, भालू ने जानलेवा हमला किया जमीन पर पटक लिया और चरवाहे पर वार पर वार कर रहा था लेकिन इस गरीब चरवाहे की जान की हिफाजत उन भैंसों ने की जिनका पेट भरने के लिए वो उन्हें रोज़ाना जंगल में ले जाया करता है। मामला दमोह जिले के मडियादो इलाके का है जहां के सिद्धन के जंगल में एक चरवाहा मुन्ना यादव भैंसों को लेकर जंगल गया था, मुन्ना के लिए ये रोज का काम है और जंगल में कभी कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन अचानक एक विशाल भालू ने उस पर अटैक कर दिया, मुन्ना खुद को संभालता उसके पहले ही भालू ने उसे जमीन पर पटक लिया लेकिन जिन भैंसों को लेकर वो गया था उन्होंने चारों तरफ से भालू को घेर लिया और भैंसों ने मिलकर भालू से मुकाबला किया और ये सब देखकर भालू मुन्ना को छोड़कर भगा खड़ा हुआ, जंगल में गए दूसरे चरवाहों ने जब आवाजें सुनी तो वो भी भाग कर मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जंगल से बाहर निकले और घायल मुन्ना को हटा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मुन्ना के शरीर पर कई ज़ख्म हैं लिहाजा उसे दमोह के जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे लोगों के मुताबिक तीन से चार भैंसों को भी भालू के हमले से चोटें आई हैं । इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है और वन विभाग नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ घायल चरवाहे के इलाज में मदद करेगा। बहरहाल चरवाहे को भैंसों द्वारा बचाए जाने की इस घटना ने साबित कर दिया है कि अटैचमेंट इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी कम नहीं होता शायद तभी भैंसों ने उस चरवाहे की ज़िंदगी बचाई जो चरवाहा रोजाना भैंसों के पेट की आग बुझाने उन्हें जंगल ले जाता है। बाइट/ मुन्ना यादव ( घायल चरवाहा)
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top