Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sidhi486661

सीधी के धीरज सिंह ने बस में बुजुर्ग को CPR से बचाई जान

AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 11:14:51
Sidhi, Madhya Pradesh
सीधी के युवक धीरज सिंह ने इंदौर से भोपाल जा रही चार्टड बस में एक बुजुर्ग यात्री की जान बचाई। बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिससे बस में हड़कंप मच गया। धीरज सिंह ने तत्काल बिना समय गंवाए हुए बुजुर्ग को सीपीआर दिया और उसकी जान बचाई। बुजुर्ग को सोनकच्छ के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धीरज सिंह सीधी के आरएसएस के नगर संयोजक हैं और उनकी इस मानवता की मिसाल के लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Nov 07, 2025 13:15:53
Narsinghpur, Madhya Pradesh:शासकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में राहवीर योजना के तहत (Golden Hour Heroes) को फर्स्ट एड बॉक्स एवं सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहवीर योजना भारत सरकार की एक सड़क सुरक्षा पहल है जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को सुनियोजित और सुरक्षित सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1 घंटे के अंदर की चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने वाले को 25000 रुपए नगर पुरस्कार प्रदान किया जाता है साथ ही उसके उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना के समय प्रारंभिक उपचार एवं जीवनरक्षक सहायता के प्रति जागरूक करना है बाइट - डॉक्टर ऋषिकेश मीना, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर बाइट - डॉक्टर देवेंद्र रिपुदमन सिंह, मेडिकल ऑफिसर बाइट - वीरेंद्र जाटव पायलट 112
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 07, 2025 13:15:37
Delhi, Delhi:*दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के एक जगह ऐसी जहाँ लोग बंदरों के आतंक से परेशान, संगम विहार में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं 40 से 50 लोगों को बंदर अब तक काट चुके हैं। आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी सरकार और निगम पर कई सवाल उठाए कहा सरकार हर तरह से फेल है, संगम विहार जो कि उनकी विधानसभा का क्षेत्र है वहां पर बंदरों का आतंक है 40 से 50 लोगों को बंदर अबतक काट चुके है। निगम कोई भी सुध नहीं ले रहा है, लोग परेशान और डरे हुए हैं* *प्रेम चौहान, आप विधायक TT* बीजेपी सरकार सोई हुई है नगर निगम के जो काम होते हैं, वह नहीं हो रहे हैं। नॉर्मली डॉग बाइट की खबरें आती थी अब मंकी बाइट की बाइट हो रही है। नगर निगम में वेटनर Further text truncated to preserve core news content. Please replace with full cleaned version if required.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 07, 2025 13:15:27
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पदाधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 अक्टूबर को खलवारा बाजार निवासी नीलेश उर्फ नीलू रजक की एसीसी गेट के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। सघन खोजबीन के बाद पुलिस ने बहोरीबंद के रजवारा जंगल से अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए, अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बहोरीबंद के पास घेरा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों के पैर में गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। हत्या के बाद आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था। हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दो माह पहले कैमोर के स्कूल के गेट पर आरोपी अकरम खान और मृतक नीलेश रजक के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद से आरोपी अकरम खान ने नीलेश रजक को रास्ते से हटाने की ठान ली थी और उसने अपने साथी प्रिंस जोसफ के साथ नीलेश रजक की गोली मार हत्या कर दी थी, मुख्य आरोपी अकरम खान की निशानदेही पर हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें अकरम खान, प्रिंस जोसेफ, सलीम खान, मोहम्मद जैद अजहरी और हर्ष सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस फरार आरोपी लकी अंसारी ने उपलब्ध कराए थे, जिसने यह हथियार हर्ष सिंह से खरीदे थे। फिलहाल तीन आरोपी अमन खान, लकी अंसारी और छोटू सिंह अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 07, 2025 13:06:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मंत्री विजय शाह बीजेपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता मध्यप्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नंवबर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाया जाएगा जिसको लेकर एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने स्वतंत्रता के लिए कड़ा संघर्ष किया आजादी के लिए उनका योगदान अतुल्नीय है जिसको लेकर 11 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रदेश के 24 अदिवासी बहुल्य जिले में और 47 विधानसभाओं में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव यात्रा निकाली जाएगी। 15 नंवबर को जबलपुर और अलीराजपुर में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा वही अनुसूचित जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर कई कार्यक्रमों का आयोजित किए जाएंगे स्कूल कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी.तो वही जनजातीय के प्रतिभावान खिलाड़ियों समेत अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। बाईट हेमंत खंडेलवाल, प्रदेशाध्यक्ष, मप्र बीजेपी बाईट - विजय शाह जनजातीय मंत्री, मप्र
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 07, 2025 13:05:42
Narmadapuram, Madhya Pradesh:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 8 नवंबर को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से होटल हाइलैंड में चल रहे कांग्रेस जिलाअध्यक्षों के प्रशिक्षण में 'जाति, संविधान और राजनीति' जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी पचमढ़ी में रात्रि विश्राम करने के बाद 9 नवंबर को कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और फिर रवाना होंगे। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तैयारी कर ली है। राहुल कार्यकर्ताओं के बीच समय बिताएंगे। इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस की नब्ज भी टटोलने का प्रयास करेंगे। वहीं प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने राहुल गांधी के पचमढ़ी में होने वाले कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि भारत में, आजाद मुल्क में किसी भी देश मे आने जाने की स्वतंत्रता रहती है। आने-जाने के साथ-साथ अभिव्यक्ति की भी स्वतंत्रता रहती है। हम प्रजातांत्रिक देश हैं। राहुल जी कहीं भी जा सकते हैं, कही भी घूम सकते है, वैसे भी राहुल जी हर महत्वपूर्ण अवसर पर घूमते ही हैं। देश में जब चुनाव चलते हैं तब विदेश जाते है, बिहार में जब चुनाव चल रहे हैं तब मध्यप्रदेश आते है। ये तो मुझे लगता है सही वक्त पर उनके जो सही निर्णय रहते है ना उसको प्रमाणित करता है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 07, 2025 13:05:09
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में ब्लड बैंक बंद होने के बाद थैलेसीमिया मरीज की परेशानी बढ़ गई है। रांची के रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंद करने का निर्देश दिया है जिसके बाद रेड क्रॉस से ब्लड लेने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान दिख रहे हैं। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजनों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से वह रेड क्रॉस सोसाइटी से ब्लड ले रहे थे अब राज्य सरकार ने इसे बंद कर दिया है तो उन्हें खून लेने में परेशानी हो रही है। मरीज के परिजनों ने कहा कि लंबी दूरी तय कर रेड क्रॉस में ब्लड लेने आते थे यहां आसानी से उपलब्ध हो जाता था पर अब उन्हें खून की तकलीफ होगी। मरीज के परिजनों ने कहा कि सदर अस्पताल और रिम्स के जो ब्लड बैंक है उसमें लंबी कतारे लगती है। कई दफा मरीजों को तुरंत ही खून की जरूरत होती है। ऐसे में अगर खून नहीं मिलता तो मरीज की जान भी जा सकती है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 13:04:55
Patna, Bihar:तेजप्रताप यादव और रवि किशन बीजेपी सांसद एक साथ बाहर. चुनाव प्रचार से लौटने के बाद एक साथ बाहर निकले. तेजप्रताप यादव ने कहा जो रवि किशन से मुलाकात हुई है यह भगवान के भक्त हैं हम भी भगवान के भक्त हैं.यह मुलाकात हो गई है. हम तो कह ही हैं शुरू से ही जो बेरोजगारी मिटाएगा जो रोजगार देगा हम उसके साथ रहेंगे. भाजपा के नेता तेज प्रताप की प्रशंसा करें कर रहे हैं. इस पर तेज प्रताप ने कहा की प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे हम भी टीका लगाते हैं यह भी टीका लगाते हैं. वही रवि किशन ने कहा कि उनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम करते हैं. जो उनके हृदय में है वह ही यह बोलते हैं यह दिल दिमाग से ही बोलते हैं यह दिलवाले इंसान है और भोलेनाथ के भक्त हैं. महादेव की कृपा इन पर बनी हुई है. तेज प्रताप क्या भविष्य में बीजेपी में आ सकते हैं इस पर रवि किशन ने कहा कि भाजपा में सभी भोलेनाथ के भक्त हैं. सारे लक्ष्य जिनका लक्ष्य सेवा है विश्वास सेवा है बगैर कोई पर्सनल एजेंडा के उनके लिए भाजपा अपना पूरा सीना खोल के रखती है. और यह बात किसी से छुपी नहीं है निस्वार्थ सेवा जो करते हैं उसके लिए बीजेपी दरवाजे खोल के रखते हैं.. उसका समय है गलत सही बोलने की जरूरत नहीं हमारे बोलने से कुछ नहीं होगा. जनता और प्रभु सब जानती है वह आंख के अंदर से आत्मा पढ लेती है. यह बिहार वह नहीं रहा है बिहार अद्भुत हो गया है पहले से.
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 07, 2025 13:04:39
Saharsa, Bihar:भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने के अवसर पर सहरसा के पटेल मैदान में हॉकी एसोसिएशन सहरसा के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग जगहों से आए बालक-बालिकाओं की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं प्रतियोगिता में जीतने और हारने वाले दोनों टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम के आयुक्त ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने कहा कि आज भारतीय हॉकी के सौ साल पूरा होने के अवसर पर बच्चों के बीच हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया है.
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Nov 07, 2025 13:04:24
Chaibasa, Jharkhand:झारखंड के सारंडा वन क्षेत्र में झारखंड पुलिस और 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में गुरुवार, 6 नवम्बर को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र की तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बरामद वस्तुओं में 2 एस.एल.आर. राइफल, 1 .303 राइफल, ए.के-47 के 37 जिंदा कारतूस, एस.एल.आर. के 78 कारतूस, .303 के 130 कारतूस, कई मैगजीन, 16.68 किलोग्राम जिलेटिन पैकेट, 13 तैयार आईईडी, डिटोनेटर, रेडियो सेट, लैपटॉप, एफएम रेडियो और नक्सली साहित्य शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया। झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में सर्च अभियान अभी जारी है, ताकि नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। पुलिस ने कहा कि राज्य में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास के मार्ग में नक्सलवाद की कोई जगह नहीं है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 07, 2025 13:04:04
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top