Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर के नादिया पंचायत में सहकारिता सदस्यता अभियान शिविर का सफल आयोजन

ASAkhilesh Sharma
Oct 07, 2025 03:01:54
Dungarpur, Rajasthan
नादिया पंचायत में सहकारिता सदस्यता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को नवीन सहकारिता कानून के प्रावधानों की जानकारी दी गई। वहीं पैक्स, डेयरी, सहकारी समितियों में युवाओं एवं महिलाओं को सदस्य के रूप में जोड़ा गया। साथ पीएम किसान योजना के तहत लंबित आवेदनों की ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग भी की गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 07, 2025 04:50:04
Bhandara, Maharashtra:भंडाऱ्यातील नागपुरे कुटुंबियांनी आईचे मृतदेह वैद्यकीय महाविद्यालयाला केले दान... मृत्युनंतर देह संपतो परंतू अवयवदान केल्यास आपण लोकांना नवीन जीवन देऊ शकतो. तर मृतदेह दान केल्यास नवीन संशोधन करू शकतो किव्हा वैद्यकीय क्षेत्रात शिक्षण घेत असलेल्या विद्यार्थी सराव करू शकतो.येणाऱ्या पिढी करिता नवे ज्ञान प्राप्त करू शकतो.‘मरावे परी देह अन् अवयवरूपी उरण्याचा प्रयत्न करावा’, अशीच मनात भावना ठेवून व सामाजिक जिव्हाळा निर्माण करून भंडाऱ्यातील नागपूरे कुटुंबियांनी 80 वर्षीय जयवंता नागptrे यांचे मृतदेह हे त्यांच्या मुलगा सुनील नागपुरे यांनी आईचे मृतदेह दान केले आहे.आणि इतर नागरिकांनी या कार्यसाठी समोर यावे असे आव्हान सुद्धा केले आहे.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 07, 2025 04:49:54
Shekhpur, Rajasthan:भरतपुर शहर के अटलबन्द थाना इलाके में देर रात्रि को एक ट्रक और एक कार आपस में भिड़ गए। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं तीनों युवक नशे में थे, जो वहीं खड़े रहे। घटना के बाद आगरा- जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। घटना शीशम तिराहे की है। एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी है। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी। कार में तीन युवक सवार थे। उन्होंने ट्रक के सामने से काफी स्पीड में कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं निकल पाई। दूसरी तरफ से ट्रक भी काफी स्पीड में था। ट्रक सीधा कार में जा घुसा। ड्राइवर ने ट्रक के काफी ब्रेक मारे। जैसे ही कार डिवाइडर से लगी तो, कार और ट्रक रुक गए। ट्रक ने कार को करीब 20 मीटर तक घसीटा। गनीमत यह रही कि, इतनी बड़ी घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कार ड्राइवर समेत तीनों युवक नशे में थे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया।
1
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 07, 2025 04:49:34
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली में चोरी के शक में पीट पीट कर मौत के घाट उतारे गए युवक से जुड़ा एक अन्य वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मृतक हरिओम जीवित है और उसे भीड़ ने घेर रखा है। यह वायरल वीडियो तब का बताया जा रहा है जब ग्रामीणों ने युवक को चोर समझकर 112 नम्बर डायल किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की स्थिती और ग्रामीणों का मंशा न भांप सकी और फर्ज़ अदायगी कर वहां से चलती बनी। उसके बाद ही युवक का अगले दिन रेलवे लाइन के पास शव मिला था। उधर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने मामले में लापरवाही बरतने वाले एक एसआई समेत दो अन्य सिपाहियों को निलंबित किया है। इससे पूर्व थानाध्यक्ष को हटाए जाने के अलावा एक एसआई व तीन सिपाहियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की गई थी। दरअसल ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रायबरेली में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला था। भीड़ को शक था कि युवक चोर है। हालांकि मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ युवक एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी के पद पर तैनात पत्नी से मिलने आया था। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच को जेल भी भेज दिया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है। यहाँ बीते एक अक्टूबर को फतेहपुर जिले में शहर कोतवाली इलाके के तरावती का पुरवा निवासी 38 वर्षीय हरिओम भटकते हुए पहुँच गया था। बताया जा रहा कि उसकी पत्नी एनटीपीसी के पास स्थित बैंक में सफाईकर्मी है जिससे मिलने वह जा रहा था। मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ होने के चलते अचानक उमड़ी ग्रामीणों के सवालों का सही उत्तर न दे पाने के कारण लोगों ने उसे चोर समझ लिया था। चोरी की अफवाहों के बीच उन्मादी हुए ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हरिओम की मौत से घबराये ग्रामीणों ने उसके अर्धनग्न शव को प्रयागराज लखनऊ रेल लाइन के ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास फेक दिया था।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 07, 2025 04:49:15
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान कंपनी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया ।गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई । जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग विहार में फ्रूटी के पेपर से स्ट्रे बनाने वाली Strawman paper straws नाम की एक कंपनी में भीषण आग लग गई है ।सूचना के बाद दो गाड़ियों को मौके पर पहुंच कर आग पर кाबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। इसके बाद आसपास से करीब 15 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई।जिसके बाद करीब 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। बाईट-- प्रदीप कुमार जिला दमकल अधिकारी आग में काफी नुकसान हुआ है यह कम्पनी 3 फ्लोर की बनी हुई थी। कंपनी के अंदर कोई भी फंसा हुआ नहीं है। आग लगने की सूचना देरी से मिली थी। उससे पहले ही आग काफी कंपनी में फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में फ्रूटी की पाइप बनाई जाती है ।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूल डाउन की प्रक्रिया जारी है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 07, 2025 04:49:04
Jaipur, Rajasthan:झालावाड़ शातिर बदमाशों द्वारा 28.14 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई कार्रवाई श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा की ग्राम झालावाड़ में स्थित खातेदारी भूमि पर किया गया था अतिक्रमण श्रीनाथजी मंदिर मंडल नाथद्वारा के मुख्य निष्पादन अधिकारी के पत्र पर लिया गया एक्शन SDM अभिषेक चरण के नेतृत्व में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नरेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया अतिक्रमण कार्रवाई में जिला प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद ASP चिरंजीलाल मीणा, CO झालावाड़ हर्षराज खरेडा CO साइबर मनोज सोनी, CO ट्रैफिक सुरेश कुड़ी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद मंदिर की जमीन पर अब्दुल हफीज, अरबाज उर्फ शब्बीर मेहरुद्दीन उर्फ अमन, सलमान और अब्दुल रशीद ने कर रखा था अतिक्रमण अतिक्रमण कर पूरे क्षेत्र को बना रखा था अपराध स्थली आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट मारपीट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन प्रकरण हैं दर्ज
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 07, 2025 04:48:52
Noida, Uttar Pradesh:आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बरेली जाने वाले डेलिगेशन के सदस्यों के घर पर योगी सरकार ने पुलिस भेज दी है और सदस्यों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, बरेली के ज़िलाध्यक्ष राम सिंह मौर्या को पुलिस ने बरेली जाने से रोका. लखनऊ: रुहेलखंड प्रांत के प्रभारी नदीम अशरफ जायसी पुलिस हिरासत में. अपराध रोकने के बजाय पुलिस AAP नेताओं को बरेली जाने से रोकने में लगी है. रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष हैदर भाई और प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला के घर पर पुलिस की मुस्तैदी देखिए. AAP पदाधिकारी बरेली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं उनके घरों में पुलिस पहुँच गई. मेरठ ज़िलाध्यक्ष AnkushAAP का नाम भी बरेली जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में नहीं, उनके घर भी पुलिस पहुँच गई. हमको नहीं बुलडोज़र को रोको.
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 07, 2025 04:48:44
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग: सोलापूर होणार भोंगेमुक्त, सर्व धर्मीयांच्या पुढाकाराने शहरातील 99 टक्के धार्मिक स्थळावरील भोंगे काढून लावण्यात आले स्पीकर. - सोलापुरातील धार्मिक स्थळावरील भोंगे स्वतःहून उतरवले - सोलापूर पोलीस आयुक्तालयात झालेल्या शांतता कमिटीच्या बैठकीत हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, शीख, ख्रिश्चन धर्माच्या धर्मगुरूंनी घेतला निर्णय - यामध्ये प्रामुख्याने 192 मस्जिद, दर्गा, 79 मंदिरे, 10 चर्च आणि 8 बौद्ध विहार असे एकूण 289 धार्मिक स्थळांवरील भोंगे खाली उतरवले - पोलीस आयुक्त एम राजकुमार यांच्या शिष्टाईला यश प्राप्त झाले. - मागील महिन्यात किरीट सोमय्या यांनी मोर्चाचं आयोजन केले होते मात्र पोलिसांनी त्याला परवानगी नाकारली होती - त्यानंतर पोलीस आयुक्तांनी सर्व धर्मगुरूंनी चर्चा करत भुंगे उतरवण्याचे तसेच आवाज मर्यादा पाळण्याचं आवाहन केलं होतं - धार्मिक स्थळांवरील भोंगे काढावे यासाठी आज शांतता कमिटीची बैठक बोलवण्यात आली - मात्र बैठकीला येण्यापूर्वीच सर्वच धार्मिक स्थळांवरील भुंगे संबंधित धर्मगुरूंनी स्वतःहून उतरवून बैठकीला उपस्थित राहिले - त्यामुळे आजची बैठक ही अभिनंदनाची बैठक झाल्याची भावना पोलीस आयुक्तांनी बोलून दाखवली - पोलीस आयुक्तांच्या आवाहनानुसार आम्ही आमच्या 99 टक्के धार्मिक स्थळांवरील भोंगे हटवले आहेत - मात्र आगामी काळात याची अंमलबजावणी सामाजिक सांस्कृतिक राजकीय कार्यक्रमांमध्ये ही व्हावी ही पोलीस आयुक्तांकडून अपेक्षा आहे - तर 900 वर्षांची परंपरा असलेल्या ग्रामदैवत सिद्धरामेश्वरांच्या मंदिरावरील भोंगा देखील आम्ही खाली उतरवला आहे. - आम्ही सर्वच धर्माच्या धर्मगुरूंंचे आभार मानतो आणि अभिनंदन करतो.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 07, 2025 04:48:29
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव 10-10 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़। पुलिस और बाइक सवार बदमाशों की बीच मुठभेड़। वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर झोकी फायर। जवाबी करवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। एक बाइक पर सवार दो आरोपी। घायल बदमाश में एक ने खुद की पहचान विवेक उर्फ़ सुआ बताई। दूसरा घायल बदमाश सोलंकी के रूप में पहचाना गया। हरदोई जिले के रहने वाले दोनों आरोपी। दोनों ने बीते 3 अक्टूबर को बांगरमऊ क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूली। बदमाशों से दो तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, और 9900 रुपये भी बरामद। दोनों बदमाशों पर कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे। 10-10 हजार के इनामिया आरोपी हैं दोनों बदमाश। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के डहन गांव के पास हुई मुठभेड़।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 07, 2025 04:48:18
Damoh, Madhya Pradesh:मिडिल स्कूल के बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड कर किए वायरल.. एंकर/ लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वो पढ़े लिखे अच्छे नागरिक बने और उनका भविष्य बेहतर हो, सरकारें भी बच्चों को बेहतर भविष्य देने कोशिशें कर रही हैं लेकिन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने की जगह उनसे मजदूरी कराई जा रही है। ताजा मामला एमपी के दमोह जिले से आया है जहां के गाड़ाघाट में सरकारी मिडिल स्कूल में स्कूल यूनिफार्म में स्कूल बिल्डिंग में ही बच्चे मजदूरी करते सामने आए है, और इस गांव के ही लोगों ने मासूमों से कराई जा रही मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल किया है। दरअसल गाड़ाघाट की प्राथमिक शाला में स्कूल की छत खराब थी, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने इस इमारत की छत को सीमेंटेड कराया और छत पर लेंटर डाला गया, इस सीमेंट डली छत को तराई की जरूरत यानी पानी की जरूरत है जिसके लिए छत पर बराबर पानी डालना जरूरी है और यहां पानी डाला भी जा रहा है, नियमानुसार ये तराई निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को कराना चाहिए लेकिन यहां मजदूरों की जगह स्कूल के मासूम बच्चों को इसमें लगाया गया है। ये बच्चे इसी स्कूल के छात्र है जो अपने घरों से बकायदा स्कूल यूनिफार्म पहन कर स्कूल बैग और किताबें कापियां लेकर पढ़ने आते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने की जगह उनसे पानी भरवाया जा रहा है और फिर वो पानी छत को मजबूत करने के लिए डलवाया जा रहा है। ये सब दो दिनों से हो रहा था और स्कूल के मजदूरी पर लगे बच्चों ने जब अपने घरों में बताया तो अभिभावक गुस्सा हुए, चूंकि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना है लिहाज़ा स्कूल प्रबंधन से बुराई नहीं लेना चाहते लेकिन उन्होंने बच्चों की मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर वायरल किए है और जिसके बाद हड़कंप मच गया है.
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 04:48:07
Delhi, Delhi:नोट - इसमें पीड़ित लड़की की आवाज नहीं है, उसने एडिट करके भेजा है। लेकिन बातचीत क्या हुई उसका ब्यौरा दिया है बाबा चैतन्यानंद मामले में बड़ा खुलासा लड़कियों को स्वामी चैतन्यानंद फाइव स्टार होटल में बुलाता था बाबा अलग-अलग जगह पर एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था पहली बार पीड़ित लड़कियों की बाबा की बाबा से डीन बातचीत सामने आई महिला ब्रिगेड की कमांडर पीड़ित लड़कियों को एक फाइव स्टार होटल में जाने के लिए कह रही है लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी अपने कपड़े साथ लेकर आओ लेकिन लड़कियां वहां जाने से मना कर देती हैं पिरीद कहती है कि उनके पीरियड चल रहे हैं इसमें डीन कहती है तुम लोग बहाने बाजी कर रही हो तुम्हारे नंबर काम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा लेकिन लड़कियों की जो बातचीत हुई है उस पूरी बातचीत का ब्योरा हमारे पास है Audio 1 हैलो हाँ बोलो गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था। मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दीजिए। ठीक है, मैम और दूसरा, कल यहाँ से आने के बाद , कल 23 तारीख को जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूँगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहाँ स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हे वहाँ उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी। ठीक है, मैम ठीक है? तो कल जब ऑफिस के लिए निकलो तो अपने कपड़े साथ ले आना, और मुझे अत्री सर का नंबर मैसेज कर देना। ठीक है, मैम ठीक है। audio 2 हैलो हाँ हाँ जी, मैम ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं? ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहाँ डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डाँटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतज़ाम कर लो। वहाँ का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं। मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूँ। अब क्या करूँ, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूँगी। इससे ज़्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती। ठीक है, ठीक है। audio 3 हैलो हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है मैम, मुझे ये भी कहना था कि मतलब मेरे और XYZ , दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं। दोनों के? उसका पाँचवाँ दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं। दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूँ।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 04:47:56
Delhi, Delhi:10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार थाना शालीमार बाग एवं थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से 10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 07 स्मार्टफोन (बैन IMO ऐप इंस्टॉल) एवं 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद。 उत्तर-पश्चिमी जिले की विदेशी शाखा (Foreigner Cell) की टीम ने तीन अलग-अलग अभियानों में 10 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 8 व्यक्ति थाना शालीमार बाग क्षेत्र से तथा 2 व्यक्ति थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से पकड़े गए। सत्यापन के दौरान पाया गया कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे तथा दिन में भीख एवं रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे。 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हैदरपुर मेट्रो स्टेशन तथा नई सब्जी मंडी, महेन्द्रा पार्क के आसपास देखे गए हैं। रूटीन चेकिंग के दौरान एकत्र की गई कार्रवाई योग्य सूचना के आधार पर टीम ने मुखबिर की सहायता से छापेमारी की। इस दौरान थाना शालीमार बाग क्षेत्र में हायदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास 8 संदिग्ध व्यक्तियों तथा थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र में नई सब्जी मंडी के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वयं को भारतीय नागरिक बताया, परंतु उनके विरोधाभासी बयान एवं संदिग्ध हावभाव ने उनकी पहचान पर संदेह उत्पन्न किया। विस्तृत जांच के दौरान उनके दस्तावेजों की जांच, डिजिटल फुटप्रिंट्स के विश्लेषण एवं मोबाइल गैलरी तथा सोशल मीडिया खातों की पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि उनके बांग्लादेश से गहरे संबंध हैं। ऑनलाइन गतिविधियों और बांग्लादेशी खातों से जुड़ाव के प्रमाणों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि वे अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिसके पश्चात् उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल फोन एवं इंस्टाग्राम खातों से बांग्लादेश स्थित स्थानों की तस्वीरें बरामद हुईं। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपनी वास्तविक बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार की तथा अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र प्रस्तुत किए। आगे यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी (GAS) कराई थी ताकि वे महिलाओं जैसा दिख सकें। अपनी पहचान छिपाने हेतु वे भारी मेकअप, साड़ी या सलवार सूट, नकली बाल (विग्स) और अन्य स्त्री-संबंधी आभूषणों का उपयोग करते थे। उन्होंने अपनी आवाज़ एवं शारीरिक हावभाव भी महिला जैसी बनाने हेतु परिवर्तित किए हुए थे। यह सफल ऑपरेशन विदेशी शाखा की तकनीक-आधारित पुलिसिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहाँ साइबर इंटेलिजेंस, निगरानी और फील्ड ऑपरेशंस को समन्वित रूप से उपयोग में लाकर अवैध प्रवास जैसी गंभीर चुनौतियों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को बिना वैध यात्रा दस्तावेज़, वीज़ा या अनुमति पत्र के भारत में निवासरत पाया गया, जिससे उन्होंने Foreigners Act, 1946 एवं अन्य प्रासंगिक आप्रवासन कानूनों का उल्लंघन किया है। 1 मोहम्मद अनवर हुसैन @ रानी पुत्र अबुल हुसैन ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- तत खाना, पोस्ट- एलएन मिल्स, थाना- सिद्दिरगंज, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 2 मोहम्मद जकारिया सिकदर @ टोमा पुत्र शाह आलम सिकदर ट्रांसजेंडर 27 वर्ष ग्राम- आमतली, पोस्ट- कताखाली, थाना- नलचिटी, जिला- झलाकाठी, राज्य- बरिशाल, बांग्लादेश 3 मोहम्मद आलमिन @ ईशू पुत्र मोहम्मद अनवर ट्रांसजेंडर 26 वर्ष ग्राम- बंदर, पोस्ट- बंदर, थाना- बंदर, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 4 तपोश विश्वास @ नंदनी पुत्र ले. रॉबिन विश्वास ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- मरियम पाड़ा, पोस्ट- खुलना, थाना- खुलना टाउन, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 5 मोहम्मद मेहदी हसन सजल @ लीमा पुत्र कमरुल हसन अक्कास ट्रांसजेंडर 21 वर्ष ग्राम- काठपट्टी रोड वार्ड नं.-7, पोस्ट- बरगुना, थाना- बरगुना, जिला- बरगुना, राज्य- बरगुना, बांग्लादेश 6 मोहम्मद सैयद चौधरी @ निशिता पुत्र ए. जलिल चौधरी ट्रांसजेंडर 35 वर्ष ग्राम- कैमु‍दिन, पोस्ट- गोलान्डो, थाना- गोलान्डो, जिला- राजबाड़ी, राज्य- ढाका, बांग्लादेश 7 मोहम्मद पिंटू @ पिंकी पुत्र मोहम्मद मोस्तफा ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- आनंदीपुर, पोस्ट- सोनाइमुरी, थाना- सोनाइमुरी, जिला- नोआखाली, बांग्लादेश 8 सूरज हवलदार @ अन्नी पुत्र बारिक हवलदार ट्रांसजेंडर 20 वर्ष ग्राम- कालीबाड़ी, पोस्ट- कालीबाड़ी, थाना- रूपशा, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 9 मोहम्मद आलिफ होसन अकांदा सोजीब @ स्नेहा पुत्र अबुल कलाम अकांदा आज़ाद ट्रांसजेंडर 25 वर्ष ग्राम- श्रीबर्दी, पोस्ट- श्रीबर्दी, थाना- शेरपुर, जिला- शेरपुर, राज्य- श्रीबर्दी, बांग्लादेश 10 मोहम्मद महाबुल अहमद @ मौरी पुत्र सिराज अली ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- बुल्ला, पोस्ट- बुल्ला, थाना- लखाई थाना, जिला- शिलेट, राज्य- होबीगंज, बांग्लादेश *बरामदगी:* 07 स्मार्टफोन, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल पाया गया 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र उनके फोन गैलरी से बरामद विदेशी नागरिकों की निर्यात/निर्वासन (Deportation) की कार्रवाई Foreigners Regional Registration Office (FRRO) के साथ समन्वय में प्रारंभ की जा रही है। दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध रूप से निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 07, 2025 04:47:24
Nuh, Haryana:नकली सोने की ईंट बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी काबू, आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, नकली सोने की ईंट, हथौड़ी सहित अन्य समान बरामद । साइबर थाना नूंह पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट के टुकड़े, हथौड़ी और छैनी सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इब्बन पुत्र कासम निवासी तिरवाड़ा थाना बिछौर तथा तौफिक पुत्र महमूद निवासी सालाहेड़ी थाना नूंह के रूप में हुई है। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर पुलिस की एक टीम घासेड़ा बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि इब्बन और तौफिक फर्जी सिमों की मदद से लोगों को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं और फिलहाल बाईपास पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रेड कर दो युवकों को दबोच लिया जिन्होंने पूछताछ में उपरोक्त इब्बन और तौफीक के रूप में अपनी पहचान बताई। तलाशी लेने पर इब्बन से एक मोबाइल फोन, अन्य व्यक्तियों के नाम जारी दो सिम कार्ड और एक छोटी पॉलीथिन में पीले रंग की धातु के सैंपल मिले। जबकि तौफिक से एक मोबाइल फोन, एक हथौड़ी, छैनी और नकली सोने की ईंट के टुकड़े बरामद किए गए। दोनों के मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध चैट, व्हाट्सऐप पर ईंटों के फोटो व क्यूआर कोड मिले।पुलिस के अनुसार पूछताछ में इब्बन और तौफिक ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप पर सोने की ईंट बेचने का झांसा देते और लोगों से ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और अब तक कितने लोगों से ठगी की जा चुकी है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 07, 2025 04:46:56
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाई कोर्ट से किलोखड़ी, खिजराबाद, नांगली राजापुर और गढ़ी मेंडू गांवों के सैकड़ों किसानों को राहत मिली है। इन लोगों की ज़मीनें 1989 में यमुना तटीयकरण परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थीं। कोर्ट ने मुआवजा राशि 89,600 प्रति बीघा से बढ़ाकर 2 लाख से अधिक प्रति बीघा कर दिया है।कोर्ट ने सरकार को बकाया राशि ब्याज सहित देने का निर्देश दिया है। जस्टिस तारा वितstata गंजू की बेंच का यह फैसला 140 से अधिक अपीलों पर आया, जो ग्रमीणों ने 2006 के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर की थीं। उस फैसले में निचली अदालत ने मुआवजा राशि 27,344 से बढ़ाकर 89,600 प्रति बीघा किया गया था। हाई कोर्ट ने ये मानते हुए कि किसानों को ज़मीन का उचित मूल्य नहीं मिला, इस मुआवजा राशि को 2 लाख प्रति बीघा कर दिया था।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 07, 2025 04:46:49
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से अजान को लेकर विवाद गहरा गया है. हनुमान सेना नामक हिंदू संगठन ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया है. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे शहर में हर घर पर बड़े स्पीकर लगाकर दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने मंगलवार को प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए कहा, अगर एक सप्ताह के अंदर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो हम हर घर में बड़े-बड़े स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी ध्वनि प्रदूषण और उससे जुड़ी व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. संगठन के इस ऐलान के बाद शहर में माहौल गरमाने की आशंका है. प्रशासन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस अल्टीमेटम ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top