Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413001

सोलापुर में भोंगे हटाने से कायम रहेगा धर्मनिरपेक्ष सौहार्द: प्रशासन के अनुसार 99% स्थलों से हटे भोंगे

AAABHISHEK ADEPPA
Oct 07, 2025 04:48:44
Solapur, Maharashtra
सोलापूर ब्रेकिंग: सोलापूर होणार भोंगेमुक्त, सर्व धर्मीयांच्या पुढाकाराने शहरातील 99 टक्के धार्मिक स्थळावरील भोंगे काढून लावण्यात आले स्पीकर. - सोलापुरातील धार्मिक स्थळावरील भोंगे स्वतःहून उतरवले - सोलापूर पोलीस आयुक्तालयात झालेल्या शांतता कमिटीच्या बैठकीत हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, शीख, ख्रिश्चन धर्माच्या धर्मगुरूंनी घेतला निर्णय - यामध्ये प्रामुख्याने 192 मस्जिद, दर्गा, 79 मंदिरे, 10 चर्च आणि 8 बौद्ध विहार असे एकूण 289 धार्मिक स्थळांवरील भोंगे खाली उतरवले - पोलीस आयुक्त एम राजकुमार यांच्या शिष्टाईला यश प्राप्त झाले. - मागील महिन्यात किरीट सोमय्या यांनी मोर्चाचं आयोजन केले होते मात्र पोलिसांनी त्याला परवानगी नाकारली होती - त्यानंतर पोलीस आयुक्तांनी सर्व धर्मगुरूंनी चर्चा करत भुंगे उतरवण्याचे तसेच आवाज मर्यादा पाळण्याचं आवाहन केलं होतं - धार्मिक स्थळांवरील भोंगे काढावे यासाठी आज शांतता कमिटीची बैठक बोलवण्यात आली - मात्र बैठकीला येण्यापूर्वीच सर्वच धार्मिक स्थळांवरील भुंगे संबंधित धर्मगुरूंनी स्वतःहून उतरवून बैठकीला उपस्थित राहिले - त्यामुळे आजची बैठक ही अभिनंदनाची बैठक झाल्याची भावना पोलीस आयुक्तांनी बोलून दाखवली - पोलीस आयुक्तांच्या आवाहनानुसार आम्ही आमच्या 99 टक्के धार्मिक स्थळांवरील भोंगे हटवले आहेत - मात्र आगामी काळात याची अंमलबजावणी सामाजिक सांस्कृतिक राजकीय कार्यक्रमांमध्ये ही व्हावी ही पोलीस आयुक्तांकडून अपेक्षा आहे - तर 900 वर्षांची परंपरा असलेल्या ग्रामदैवत सिद्धरामेश्वरांच्या मंदिरावरील भोंगा देखील आम्ही खाली उतरवला आहे. - आम्ही सर्वच धर्माच्या धर्मगुरूंंचे आभार मानतो आणि अभिनंदन करतो.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 07, 2025 06:37:39
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 07, 2025 06:36:20
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र पर कुछ दिन पहले एक झगड़े के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच के ही छात्र और उसके भाई को झूठे केस में फंसा दिया। इसी बात से आहत होकर छात्र ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। मामला रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र कक्षा 12 में पढ़ता था। उसके पिता धर्मेंद्र ने बताया कि बीती 27 तारीख को गांव में मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने उनके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार जांच की मांग की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस की इस कथित लापरवाही से निराश होकर छात्र ने आज अपने घर के बरामदे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन जब सुबह उठे तो वह पंखे पर फंदे पर झूल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रमाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की दबाव नीति के कारण ही छात्र ने अपनी जान गंवाई है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 07, 2025 06:36:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका निरंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी थी। मृतका के पिता पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के ओरियारा निवासी मुन्नी यादव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने आठ लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में देकर पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये की और मांग को लेकर पुत्री को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार को प्रमिला देवी ने फोन कर मायके वालों को सूचित किया था कि ससुराल के लोग मारपीट कर रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि रस्सी से गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका का पति सूरत में एक निजी कंपनी में कार्य करता है, और उसके इशारे पर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर सास, ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 07, 2025 06:35:58
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 07, 2025 06:35:34
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।जबलपुर में नर्मदा महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर का आगमन हुआ। भजन गायिका का मैथिली ठाकुर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राजनीति में आने का भी संकेत दिया। बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर का कहना है कि यदि उन्हें राजनीति में आने का मौका मिला तो बिल्कुल पूरी शिद्दत से वहां पर वह काम करेगी उन्होंने गायन के क्षेत्र में जिस तरह से पूरी मेहनत की है यदि राजनीति में मौका मिलता है तो वह राजनीति में भी पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे।उनका कहना है कि बिहार चुनाव करीब आ गए हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह चुनाव भी चुनाव लड़ेंगी।नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के लिए बिहार की गायिका मैथिली ठाकुर जबलपुर पहुंची थी और उन्होंने अपने भजनों से सारी जनता का मन मोह लिया था इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राजनीतिक और नौकरशाह हो सभी से उनके रिलेशन है ऐसे में यदि उन्हें राजनीति में मौका मिलता है तो वह उसे सहर्ष स्वीकार करेंगी बाइट मैथिली ठाकुर भजन गायिका
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 07, 2025 06:35:15
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश में 14 बच्चों की कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई मौत के बाद गोंडा जिले में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। जिसको लेकर के गोंडा में भी औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है और तत्काल प्रभाव से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही साथ औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा लगातार प्राइवेट और सरकारी दवाओं के गोदाम का निरीक्षण करके लगातार अलग-अलग दवाओं का नमूना लिया जा रहा है। जांच के लिए उन्हें भेजा जा रहा है अब तक गोंडा जिले में 10 अलग-अलग दवाओं के 10 नमूने लिए जा चुके हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। सभी सरकारी अस्पताल और सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया गया है। कि किसी भी हालत में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री नहीं की जाएगी। ना ही सरकारी अस्पतालों द्वारा किसी भी मरीज को दिया जाएगा लापरवाही मिलने पर या बिक्री किए जाने पर या मरीजों को दिए जाने पर अगर कहीं शिकायत मिलेगी तो जिम्मेदारी तय करते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों,दवाओं के थोक विक्रेताओं और सरकारी अस्पतालों से कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक को लेकर के भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 07, 2025 06:34:47
Ujjain, Madhya Pradesh:शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर उज्जैन में पारिवारिक माहौल में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की विशेषता रही — महिलाओं द्वारा तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन और लव जिहाद पर केंद्रित एक झांकी, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आयोजकों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान अकसर गरबा पंडालों में बाहरी तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, जिससे पारिवारिक लोग पारंपरिक गरबों से दूरी बनाने लगे हैं। इसी सोच के तहत यह गरबा महोत्सव आयोजित किया गया — ताकि समाज में संस्कारिक और पारिवारिक गरबा संस्कृति को प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर पर महिलाओं ने हनुमान चालीसा के साथ तलवारबाज़ी कर आत्मरक्षा का संदेश दिया। मंच पर लगाई गई “लव जिहाद” की झांकी के माध्यम से युवतियों को जागरूक रहने और आत्मबल बढ़ाने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने कहा कि इस गरबा महोत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था और भारतीय परंपरा को सम्मान देना है, ताकि महिलाएं न केवल सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनें, बल्कि आत्मरक्षा में भी निपुण हों。
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 07, 2025 06:34:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:स्लग: बुर्के में मोहब्बत... सड़क पर बवाल: बुर्के में प्रेमिका को लेकर भाग रहे युवक को पब्लिक ने सड़क पर पीट-पीटकर किया लहूलुहान! गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है... जहां एक युवक अपनी प्रेमिका को बुर्के में छिपाकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी... भीड़ ने उसे पकड़ लिया और बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया! मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए एक रिपोर्ट ... गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े ये नज़ारा देख लोगों के होश उड़ गए। बिहार के रहने वाले मोहम्मद अली मंसूरी नाम के युवक को लोगों ने बुर्के में छिपी एक युवती के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि वह युवती उसकी पत्नी निशा थी... जिसे वो मायके से मनाकर वापस ले जा रहा था। लेकिन तभी... लड़की के परिजन व कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते विजेता होटल के सामने सड़क पर ही महाभारत शुरू हो गया। नाराज भीड़ ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और वो लहूलुहान हालत में वहीं सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया और घायल युवक को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल गोरखपुर भेजा गया। इलाज के दौरान विहार के सिवान जिला निवासी युवक मोहम्मद अली का कहना है कि युवती से उसकी मुलाकात 3साल पहले बेंगलुरु में हुई थी उसने करीब तीन चार साल पहले निशा से लव मैरेज किया था और दोनों का एक बेटा भी है। कुछ दिन पहले निशा नाराज होकर मायके चली आई थी। जिसे मोहम्मद अली वापस ले जाने के लिए पहुंचा था... तो लड़की के परिवारवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और आम पब्लिक के सामने बीच सड़क पर ही उसकी जमकर पीटाई कर दिया। जबकि परिजनों का कहना है कि युवती नाबालिग है। वही इस मामले को लेकर गीडा थाने की पुलिस का कहना है पति पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया था। फिलहाल दोनों तरफ के लोगों के द्वारा थाने पर कोई तहरीर नही दी गई है। तो गोरखपुर में एक लव स्टोरी सड़क पर बवाल बन गई! बुर्के में छिपी मोहब्बत जब बेनकाब हुई... तो पहुंच गई अस्पताल! अब देखना ये है कि ‘मोहब्बत के मैदान’ में कौन जीतता है — इश्क या इज़्ज़त! बुर्के में मोहब्बत... सड़क पर बवाल!
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 07, 2025 06:34:14
Aligarh, Uttar Pradesh:बच्चों की जान लेने वाले कफ सिरप पर सख्त हुई अलीगढ़ ड्रग टीम, एक-एक शीशी की हो रही जांच — जनहित में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद अब अलीगढ़ में भी ड्रग विभाग सख्त मोड में आ गया है। दीपक लोधी डी आई के नेतृत्व में जिलेभर में कफ सिरप पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी जहरीली या घटिया दवा से यहां के बच्चों की जान न जाए। दीपक लोधी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा लखनऊ के आदेश पर ये विशेष अभियान शुरू किया गया है। अब तक जिले से 21 सैंपल जांच के लिए जन औषधि प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं, जिनमें आज लिए गए 8 सैंपल भी शामिल हैं। उन्होंने साफ कहा — अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो औषधि अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि किसी भी दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना न करें, क्योंकि एक गलत दवा किसी की जिंदगी छीन सकती है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 07, 2025 06:33:59
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर हैंडपंप और ट्यूबवेल से निकल रहीं मछलियां, दुल्लहपुर में प्रकृति का अजब करिश्मा, ग्रामीणों में हड़कंप और हैरानी" बारिश के बाद ग्रामीणों के हैंडपंप से मछलियां निकलने लगीं नंदू कुशवाहा के ट्यूबवेल से निकली सवा किलो मछलियां सिंघी, टेगना, गिरई और गोईজা मछलियां ट्यूबेल से आईं बाहर सीता, प्रमिला और चंपा देवी के हैंडपंप से भी निकली मछलियां दूषित हुआ हैंडपंप का पानी, बदबू और पीला रंग बना ग्रामीणों की परेशानी ग्रामीण बोले– जानवर तक नहीं पी रहे हैं ये पानी अब पीने और खाना बनाने के लिए आरओ का पानी मंगा रहे हैं ग्रामीण आसपास के गांवों से लोग देखने के लिए जुटे, कैसे निकल रही हैं मछलियां खंड विकास अधिकारी ने दिए जांच के आदेश, जलकल विभाग की टीम करेगी पूरे मामले की जांच कोई मान रहा करिश्मा, कोई बता रहा विज्ञान की चाल दुल्लहपुर के जमसड़ा गांव में हैरानी और चर्चा का माहौल गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में इन दिनों अजब नजारा देखने को मिल रहा है: भारी बारिश के बाद यहां के हैंडपंप और ट्यूबवेल से अचानक मछलियां निकलने लगी हैं। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। गांव के निवासी नंदू कुशवाहा बताते हैं कि उन्होंने करीब 25-30 साल पहले ट्यूबवेल लगाया था, और 5 अक्टूबर की सुबह जब पानी चलाया, तो करीब सवा किलो मछलियां — सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा — ट्यूबवेल के साथ बाहर निकल आईं। इसी तरह, गांव की सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी के हैंडपंप से भी मछलियां निकलने की घटना सामने आई। प्रमिला देवी ने बताया कि जब वो नहाने गईं तो उनके हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं। वहीं चंपा देवी ने बताया कि उनके हाथ पर मछली निकल आई, जिसे देख वो दंग रह गईं। ग्रामीणों के मुताबिक, 4 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद गांव के करीब 20-25 घरों में पानी दूषित हो गया है। पानी पीला और बदबूदार है, जिसे पालतू जानवर भी पीने से इनकार कर रहे हैं। अब ग्रामीण खाना बनाने और पीने के लिए आरओ का पानी मंगाने को मजबूर हैं। वहीं इस अनोखी घटना को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंच रहे हैं। हर कोई इस करिश्मे को देखकर हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि हैंडपंप से मछलियां निकलें। इस पूरे मामले पर खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने कहा कि यह जलकल विभाग का मामला प्रतीत होता है और जल्द ही जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। फिलहाल, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन ग्रामीणों के बीच यह घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है। कोई इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहा है, तो कोई इसे जलस्रोतों के आपसी मिलान का नतीजा मान रहा है। बाइट- नंदलाल कुशवाहा- ग्रामीण बाइट- प्रमिला- ग्रामीण महिला बाइट- चंपा देवी- ग्रामीण महिला
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 07, 2025 06:33:37
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 07, 2025 06:32:35
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 07, 2025 06:32:27
Bikaner, Rajasthan:कोलायत के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा रेल हादसा टला। हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं। बीकानेर–जैसलमेर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित। कई ट्रेनों के रूट व समय में किया गया बदलाव। बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में रेल हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच हुआ, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर रेलवे प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। हादसे के कारण बीकानेर–जैसलमेर रेलमार्ग प्रभावित हुआ है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि 12468 जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस आज बीकानेर तक ही जाएगी, जबकि 12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस कल बीकानेर से चलेगी। इसके अलावा 14704/03 लालगढ़–जैसलमेर–लालगढ़ ट्रेन को रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 07, 2025 06:32:19
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सड़कों पर त्योहारी सीजन में बिना अनुमति के पंडाल और स्वागत द्वार लगाने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। अब मामले में अगले माह सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डीबी में हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने कुछ नए दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इसमें वर्तमान में हुए धार्मिक समारोहों के दौरान सार्वजिक स्थानों पर की गई गड़बड़ी का उलेख है। उनके अनुसार रायपुर शहर में वर्ष 2022, 2023, 2024 में गणेश और दुर्गा त्योहार में लगे पंडालों के लिए ना तो कलेक्टर कार्यालय से अनुमति ली गई थी ना ही नगर पालिक निगम से। दोनों ही कार्यालयों ने उन्हें लिखित में बताया कि इन तीनों वर्षों में गणेश पंडाल और दुर्गा पंडाल के लिए उनके द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी गई। त्योहारी सीजन के दौरान पूरे शहर में अव्यवस्था फैली रहती है। रायपुर की संकरी सड़कों में, जहां पार्किंग की भी जगह नहीं मिलती, सड़क जाम कर, बिना अनुमति के विभिन्न आयोजन किए जाते हैं, जिससे आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा 22 अप्रैल 2022 को जारी किए गए आदेश के अनुसार विभिन्न संस्थाओं-संगठनों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि आयोजन के लिए जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, जिससे आम नागरिकों के आवागमन, बाजार व्यवस्था एवं सुरक्षा के उपाय करने तथा सुचारु रूप से प्रशासनिक व्यवस्था बनाई जा सके। आदेश में विविध, निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनीतिक व अन्य संगठन अथवा संस्थाओं के द्वारा विभिन्न आयोजन, धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल जिसमें भीड़ आती हो उसके लिए कलेक्टर की अनुमति अनिवार्य है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top