Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dudu303008
कार्तिक पूर्णिमा पर देवयानी सरोवर की भीड़: श्रद्धालुओं की आस्था का दृश्य
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 05, 2025 06:47:25
Dudu, Rajasthan
सांभरलेक (जयपुर) – कार्तिक पूर्णिमा पर देवयानी सरोवर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान पुण्य कर रहे हैं. पूर्णिमा पर सरोवर में हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे. अल सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. नगर पालिका प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिए पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम तैनात हैं. SDM ऋषि राज कपिल EO छगन लाल यादव ने कल निरीक्षण किया.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 09:42:08
Dholpur, Rajasthan:आर्मी जवान का इलाज के दौरान निधन,राजाखेड़ा के गांव टीकापुरा के थे निवासी,परिजनों में मचा कोहराम, आर्मी की 262 फील्ड रेजीमेंट में दे रहे थे सेवाएं धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव टीकापुरा निवासी आर्मी जवान कमल किशोर का इलाज के दौरान निधन हो गया। लांस नायक कमल किशोर जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में तैनात थे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान कमल किशोर बीमारी से जूझ रहे थे जिनका इलाज आगरा के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था। मृतक आर्मी जवान के चचेरे भाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनके ताऊ के लड़के कमल किशोर पुत्र शिव सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे जो आर्मी की 262 फील्ड रेजीमेंट में अपनी सेवा दे रहे थे जितेंद्र सिंह ने बताया कि कमल किशोर का आर्मी हॉस्पीटल का इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगरा आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहां आज मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। आर्मी जवान कमल किशोर चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। जवान कमल किशोर के पिता शिव सिंह एक किसान है और माता बतसिया गृहणी है। आर्मी जवान की मौत की सूचना से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है इसी के साथ पूरे राजाखेड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के साथ क्षेत्रवासियों ने सोशल मीडिया के जरिए कमल किशोर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की。 युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार आर्मी जवान कमल किशोर की पार्थिव देह को सेना के वाहन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव टीकापुरा लाई गई, इससे पहले युवाओं ने राजाखेड़ा से टीकापुरा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। सेना का वाहन जवान की पार्थिव देह को लेकर जैसे ही गांव पहुंचा तो कमल किशोर अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। कमल किशोर को सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी जिसके बाद उनके भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 05, 2025 09:41:50
Delhi, Delhi:नई दिल्ली द कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज ऑर्थोटिक्स एंड प्रोस्थेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओपीएआई) – दिल्ली चैप्टर द्वारा अंतरराष्ट्रीय कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक दिवस 2025 (International Prosthetics & Orthotics Day 2025) का भव्य आयोजन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री (सामाजिक कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, सहकारी एवं निर्वाचन विभाग), दिल्ली सरकार ने समारोह का शुभारम्भ किया माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “कृत्रिम अंग एवं ऑर्थोटिक्स विशेषज्ञ केवल पुनर्वास का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अभिन्न अंग हैं। इनकी भूमिका विकलांग व्यक्तियों को स्वावलंबी, आत्मविश्वासी और समाज का सक्रिय हिस्सा बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार समाज के सभी वर्गों तक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में ओपीएआई जैसी संस्थाओं का योगदान सराहनीय है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 05, 2025 09:41:20
0
comment0
Report
PNPratap Naik1
Nov 05, 2025 09:41:08
Bandoli, Goa:गोव्याच्या बागा आणि डारू विक्री असलेल्या दुरस्त बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबादचा मजकूर लिहिल्याच समोर आले. या घटनेमुळे गोव्यात खळबळ उडाली असून पोलिसांनी दुकानात काम करणाऱ्या सर्वांना ताब्यात घेऊन चौकशी सुरू केली आहे. पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक झळकल्यानंतर स्थानिक आक्रमक झाले, त्यांनी तातडीने धाव घेऊन पोलिसांना घटनेची माहिती दिली. कलंगूट आणि हाणजून पोलीस घटनास्थळी दाखल होऊन एलईडी बोर्डाचे कनेक्शन कातडीने بند केले. ही घटना मंगळवारी रात्री उघडकीस आली. दोन्ही दुकानाच्या एलईडी डिजिटल बोर्डावर पाकिस्तान जिंदाबाद जिल्ह्याचे दिसून आलं. पोलिसांनी दोन्ही दुकानाच्या मालकांसह कामगारांना ताब्यात घेऊन दुकान मालका विरोधात गुन्हा नोंद केला आहे. दरम्यान गोव्याचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत यांनी पाकिस्तान जिंदाबादचा फलक लिहिणाऱ्या विरोधात कडक कारवाई करणार अस आश्वासन दिले. पण या घटनेमुळे मात्र स्थानिक गोवेकर चांगलेच आक्रमक झाले.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 05, 2025 09:40:45
Noida, Uttar Pradesh:हम दो हमारे छह... हापुड़ में बाइक सवार ने नियमों का किया ऐसा उल्लंघन... पुलिस ने जोड़ लिए हाथ! जानिए क्या है पूरा मामला हम दो हमारे दो... यह नारा सरकार ने जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया. यहां एक बाइक सवार बाइक पर अपने 6 बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर उतरा तो ट्रैफिक पुलिस कमी भी हैरान रह गई पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को देखते ही उसके हाथ जोड़ लिए. हापुड़ पुलिस की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर में कहा गया.. हम दुश्मन नहीं हितैषी हैं.. हम पर तो विश्वास करो। आपकी परवाह हमको है.. थोड़ी सी तो आप करो! हापुड़ पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹7000 का चालान किया है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स भी कमेंट कर रहे है. कि हम दो और हमारे छह.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 05, 2025 09:40:35
Delhi, Delhi:अगर आप भी शेयर मार्किट के ज़रिए मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है क्योंकि वेब सीरीज “मनी हाइस्ट” से प्रेरित होकर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर सीक्रेट ग्रुप बनाकर लोगों से 150 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। इनके असली नाम वैसे तो अर्पित, प्रभात और अब्बास है लेकिन दुनिया के नज़र में ये खुदको वेब सीरीज “मनी हाइस्ट” के प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा दिखाते थे। भारत में भी वेब सीरीज़ मनी हाइस्ट की तर्ज पर 150 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी घटी। प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा बनकर अर्पित, प्रभात और अब्बास ने 150 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया। पेशे से वकील अर्पित बनकर प्रोफेसर, प्रभात वाजपेयी ने साइबर क्राइम की दुनिया में अमांडा की भूमिका निभाई; अब्बास को फ्रेडी के नाम से जाना जाता था। देश के सबसे बड़े 23 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट से भी इनके तार जुड़े हैं। इस साइबर फ्रॉड में सामने आई चीन की चालाकी। आलीशान होटलों को बनाते थे अपना ठिकाना। ये जल्दी पैसे कमाने के लालच ने इन्हें कानून के गुनाहगार बना दिया। इनका गुनाह था कुछ चीनी नागरिकों के जाल में फंसकर शेयर मार्किट में हाई रिटर्न इनवेस्टमेंट नाम से ग्रुप बनाकर लोगों से निवेश कराना और पैसा निकालते ही अकाउंट ब्लॉक कर देना। पुलिस के अनुसार, आरोपी “Secure the Game” और “Pintoss” नाम के सीक्रेट व्हाट्सएप्प ग्रुप्स के ज़रिए काम करते थे और आलीशान होटलों में बैठकर सारा साइबर क्राइम खेला जाता था।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 09:38:36
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर मंडी समिति में एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान खरीद में नंबर कटौती और अव्यवस्था को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। नाराज़ किसानों ने एसएमआई कार्यालय के बाहर अपनी धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी और पूरे सिस्टम की आवाज़ बंद कर दी। किसानों का आरोप है कि उनका नंबर लगने के बावजूद धान नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं रसूखदारों और किसान यूनियन से जुड़े लोगों के वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है — और उनका धान तुरंत खरीद लिया जा रहा है। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने साफ कहा कि उनका धान खतौनी में भी दर्ज है और ट्रॉली में भी वही धान लाकर खड़ा किया गया है, फिर भी नंबर लगने के बावजूद खरीद नहीं हो रही। जब किसान शिकायत लेकर एसएमआई से संपर्क करने पहुंचे, तो पहले तो एसएमआई ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही किसानों से मिलने की कोशिश की। बाद में जब किसानों को एसएमआई की लोकेशन का पता चला, तो वे सभी एकत्रित होकर वहां पहुंचे। मौके पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर वार्ता हुई। किसानों की नाराज़गी देखते हुए आखिरकार एसएमआई को झुकना पड़ा और किसानों की शिकायत सुनने व समाधान का आश्वासन देने के लिए तैयार होना पड़ा。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 05, 2025 09:38:17
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के महरमपुर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत एक मेगावाट सोलर प्लांट स्थापित करने वाले हरिसिंह बिजली विभाग के चक्कर काटते थक गए। 11 महीने बीतने के बावजूद पावर हाउस से कनेक्शन नहीं जुड़ा। थक हारकर पीड़ित परिवार सहित हरिसिंह ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी। पीड़ित ने बताया कि लॉटरी में चयन के बाद तीन करोड़ रुपये कर्ज लेकर प्लांट लगाया। शुरू में कनेक्शन हुआ, लेकिन अंडरग्राउंड केबल काट दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि पीड़ित हरिसिंह को ही शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। बैंक किश्त न चुकाने पर जमीन कुर्क करने की तैयारी में है। केबल जोड़ने पर डिस्कॉम ने पहले स्टे, फिर सड़क पीडब्ल्यूडी की बताकर टालमटोल की, जबकि राजस्व रिकॉर्ड में सड़क पीडब्ल्यूडी के नाम नहीं है। जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 05, 2025 09:38:02
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ शहर के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पारंपरिक विधि-विधान से ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक पर्व में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान गणेश के जयकारों से मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मंदिर ट्रस्ट मंडल के भरत व्यास और रवि ओझा ने बताया कि प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ध्वजापरिवर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह गणेश जी के अभिषेक, महाआरती और पूजन से हुआ। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार और पंडितों की उपस्थित में नवीन ध्वजा का विधिवत परिवर्तन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनियों से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए भगवान गणेश के जयकारे लगाए। ट्रस्ट मंडल ने बताया कि दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 05, 2025 09:37:43
Washim, Maharashtra:वाशिम: अँकर:दिवाळीच्या सुट्यांमध्ये प्रवाशांकडून एसटी बसांना प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. जिल्ह्यातील बहुतांश पूर्ण क्षमतेने भरून धावत होत्या.प्रवाशांची वाढती गर्दी लक्षात घेऊन एसटी प्रशासनाने जादा गाड्यांची व्यवस्था करून प्रवास सुरळीत पार पाडला. १८ ऑक्टोबर ते ३१ ऑक्टोबर या दिवाळीच्या कालावधीत वाशिम विभागातील एसटी बसांनी तब्बल २ लाख ७४ हजार किलोमीटर इतका प्रवास केला.या १४ दिवसांत वाशिम एसटी विभागाला १ कोटी ६७ लाख रुपयांचा महसूल प्राप्त झाला आहे,अशी माहिती महामंडळा कडून देण्यात आली.दिवाळीच्या हंगामात एसटीला मिळालेली ही कमाई समाधानकारक असल्याचे अधिकारी सांगत असून,आगामी काळातही प्रवाशांना अधिक चांगल्या सेवा देण्याचा निर्धार एसटी प्रशासनाने व्यक्त केला आहे।
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Nov 05, 2025 09:37:18
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top