Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

धौलपुर जिले के राशन डीलरों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर दुकान बंद की चेतावनी

Aug 02, 2024 03:32:52
Dholpur, Rajasthan

धौलपुर जिले के राशन डीलरों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर और रसद अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। राशन डीलरों के अध्यक्ष श्रीभगवान ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कई बार मांग पत्र सौंपे हैं। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे गुरुवार से अपनी दुकानों को बंद करके राशन वितरण बंद कर देंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 15:59:40
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान आज उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर की देखरेख में अलीगढ़ रोड पर चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस टीम की भी मौजूद रही। अभियान के दौरान सड़क किनारे से कई अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे तख्त, टेंट और तंबू लगाकर दुकानें लगा रखी थी। इन दुकानों के बोर्ड और सड़क पर लगे टेंट-तिरपाल को नगर पालिका प्रशासन ने हटाकर अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन की कार्यवाही को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने अपना सामान खुद ही समेट लिया। सड़क किनारे सामान बेचने वाले विक्रेताओं में खलबली मच गई और कई ने अपना सामान वहां से हटा लिया। मौके पर अफरा-तफरी माहौल देखा गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दि है कि वे जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 15:54:16
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 15:49:53
1
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Dec 27, 2025 15:47:52
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में एक नाग ने लोगों का रास्ता रोक लिया। नागराज बीच रास्ते पर फन उठाकर खड़ा हो गया। इसके बाद दोनों तरफ की आवाजाही बंद हो गई। नागराज की ये तस्वीरें के पुवायां थाना क्षेत्र में नाहिल से मारेना रोड की हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यहां पर नेवले और नाग की लड़ाई चल रही थी। जिसमें नाग घायल हुआ है। लोगों के पहुंचने पर नेवला तो मौके से भाग गया लेकिन नाग बीच रोड पर अपना फन उठाकर लोगों को अपनी ताकत का एहसास दिखता रहा। इस दौरान किसी ने भी सड़क को पार करने की हिम्मत नहीं की। लगभग 1 घंटे तक नाराज सड़क पर फन उठा कर खड़ा रहा। कुछ समय के बाद नागराज गाने के खेत में जाकर लापता हो गया। इस दौरान कई लोग नाराज की मोबाइल से तस्वीर खींचते नजर आए।
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Dec 27, 2025 15:47:33
Noida, Uttar Pradesh:Indian Army Intensifies Winter Operations in Kishtwar and Doda to Flush Out Pakistani Terrorists As the bone-chilling winter descends upon the Himalayas and the 40-day period of Chillai Kalan grips Jammu and Kashmir, sources in the defence establishment have said that the Indian Army has intensified its counter-terrorism operations across the Kishtwar and Doda districts. Undeterred by freezing temperatures, treacherous terrain, and heavy snowfall, Army units have expanded their operational reach into higher and snowbound areas to pursue and neutralise Pakistani terrorists attempting to exploit the harsh season for concealment. Traditionally, the onset of Chillai Kalan the harshest phase of Kashmir’s winter spanning from December 21 to January 31 ushers in a temporary lull in terrorist activities, as communication routes close and heavy snowfall isolates mountain regions. However, this winter has marked a decisive shift in the operational approach of the Indian Army and other security forces. Instead of reducing activities, sources have said that the Army has adopted a proactive winter posture, establishing temporary bases and surveillance posts deep within snow-covered areas to maintain unbroken pressure on possible terrorist hideouts. Operating in sub-zero temperatures with limited visibility, Army patrols have been regularly traversing high-altitude ridgelines, valleys, and forested areas to deny terrorists any sanctuary. The shift according to experts signifies an evolution in counter-terrorism tactics, underlining both the Army’s adaptability and its resolve to maintain operational momentum irrespective of the season or terrain. A defining feature of this year’s counter-terror strategy has been the integrated approach to operations. The Indian Army is leading a synchronised effort involving multiple security and law enforcement agencies, including the Civil Administration, Jammu and Kashmir Police (JKP), Central Reserve Police Force (CRPF), Special Operations Group (SOG), Forest Guards, and Village Defence Guards (VDGs). This inter-agency cooperation ensures seamless sharing of intelligence, resource optimisation, and sharper operational execution. Intelligence from multiple agencies is carefully synthesised to draw precise situational pictures of terrorist movement and hideout patterns. Once intelligence is verified, coordinated joint operations are planned and launched, minimising overlaps and ensuring maximum impact with tactical precision. The synergy among ground units and intelligence frameworks has enhanced response time, enabling security forces to act swiftly the moment actionable information surfaces. As per assessment made by various intelligence agencies, there are approximately 30 to 35 Pakistani terrorists currently in the Jammu region. Inputs gathered over the past few months suggests that these Pakistani terrorist groups, finding themselves cornered by successful counter-terror operations, have shifted deeper into higher and middle mountain reaches of the region areas now devoid of habitation. These terrorists are believed to be seeking temporary winter hideouts to evade detection and avoid direct confrontation with security troops. Reports indicate that these remnants of terror groups are attempting to coerce or threaten local villagers for shelter and food supplies, though their support among locals and overground workers has sharply declined. The drying local support and continuous security vigilance at lower altitudes have forced them into isolation, further restricting their ability to regroup or plan coordinated attacks. The principal focus for the Army and other forces this winter is twofold: to eliminate remaining terrorist pockets within known areas and to ensure that terrorists remain confined to inhospitable higher reaches. This containment strategy not only prevents terrorists from infiltrating or regrouping in populated belts but also significantly disrupts their logistics and communication channels, reducing any operational capability. Security forces have launched concurrent operations along valleys, mid-altitude regions, and high ridges to maintain overlapping control and deny any potential movement corridor. Each operation is followed by sustained surveillance, ensuring that areas once cleared remain under watch. This “surveillance-sweep-surveillance” cycle forms the cornerstone of the Army’s new winter doctrine, balancing aggressive field operations with steady technological oversight. Operating in snowbound terrain demands specialised training and equipment. Recognising this, the Indian Army has deployed specially trained winter warfare sub - units across several key sectors. These troops, adept in high-altitude survival, snow navigation, avalanche response, and snow combat, have been instrumental in maintaining operational effectiveness during the winter surge. Modern technology has become a force multiplier in these operations. From drone-based reconnaissance to ground sensors and surveillance radars, a wide array of tools are being leveraged to detect movement, track heat signatures, and pinpoint possible movement routes. These systems, integrated into the Army’s overall information network, enable continuous monitoring and rapid decision-making even under adverse conditions. Thermal imaging devices and unmanned aerial systems have proved invaluable for night operations and in terrain where conventional scouting is hazardous. This infusion of technology, combined with the Army’s deep familiarity with the geography, allows for quick adaptation to evolving ground realities and ensures that no zone remains unmonitored. A notable element of the Army’s winter operations is its dynamic planning. Unlike static operations that rely on seasonal predictability, current planning mechanisms emphasise flexibility and responsiveness. Operational strategies are continuously refined based on real-time intelligence, weather dynamics, and terrain assessments. Commanders regularly review deployment plans, rotate patrolling and surveillance grids, and reposition troops to adapt swiftly to emerging threats. This fluidity in planning reflects an understanding that counter-terror operations in such environments demand both endurance and imagination where the ability to improvise is as valuable as the ability to persist. While the Army maintains its offensive posture in the hinterland, cooperation with local populations remains an essential part of the counter-terror fabric. Village Defence Guards (VDGs) continue to play an active role in securing peripheries and alerting authorities about suspicious movements. Their role as community sentinels has enhanced the collective security grid, ensuring early warnings and assistance during operations. The Army’s visible presence in remote, snowbound villages also reassures locals of continued security coverage, countering attempts by terrorist groups to intimidate or coerce communities. This human dimension of the counter-terror effort strengthens trust and reinforces the message that peace and stability remain shared goals across security forces and citizens alike. Sources have emphasised that the winter operations this season are guided by a clear doctrinal approach: Surveillance to Swift Operations and then Back to Surveillance. The philosophy emphasises an unbroken cycle of monitoring, quick response, and sustained watchfulness, minimising the chances of terrorist regrouping. This methodical rhythm allows forces to keep pressure constant while conserving resources and adapting to environmental challenges. Each operation whether a selective or area domination operation, or targeted strike is planned not as an isolated event but as a continuum in a larger, year-round security framework. This ensures that operational gains made during the harsh months carry forward into the summer, denying terrorists any breathing space. As temperatures in Kishtwar and Doda plummet and snow piles high on mountain passes, the Indian Army’s expanded footprint in these regions stands as a testament to its resilience and commitment. The message is clear: adverse weather will no longer provide a refuge for Pakistan-sponsored terrorism. Every valley, every ridge, and every snow-covered slope is under vigilant watch. Through coordinated strategies, technological strength, and unyielding soldierly spirit, the Army alongside its sister agencies continues to steer the fight with precision and purpose. Even in the heart of Chillai Kalan, when most activity in the mountains comes to a standstill, India’s defenders stand resolute, turning the season of stillness into one of unwavering vigilance and action.
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 27, 2025 15:47:02
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के गजरौला में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिंदू-सिख संबंधों और देश की राजनीति पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो लोग हिंदू और सिखों को अलग बताते हैं, वे केवल राजनीति के कारण समाज में भेद पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिंदू और सिख सनातन की दो भुजाएं हैं और सनातन के सवाल पर सभी को एकजुट रहना चाहिए। कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दिग्विजय सिंह भली-भांति जानते हैं कि राहुल गांधी से अब कुछ होने वाला नहीं है। यह बात सचिन पायलट और प्रियंका गांधी भी जानते हैं। उनके अनुसार राहुल गांधी राजनीति में कांग्रेस पार्टी को बर्बाद करने के लिए जाने जाते हैं और राहुल गांधी तथा उनकी टीम ही कांग्रेस के अंतिम संस्कार के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अब कोई कुछ कहे, इसका कोई अर्थ नहीं रह गया है। आने वाले चुनाव दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। अगर कांग्रेस ने राहुल गांधी को नेता के रूप में नहीं हटाया तो विपक्ष का सत्यानाश तय है। कुशीनगर में भाजपा विधायक द्वारा ब्राह्मण भोज के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हर समाज को एकजुट होकर बैठने का अधिकार है। यदि कोई विधायक या सांसद अपने समाज के लोगों के साथ बैठता है तो इसे पार्टी के खिलाफ नहीं माना जाना चाहिए। समाज के नेताओं से समाज की अपेक्षाएं होती हैं और यह हर समाज में स्वाभाविक है। भारत में कोई भी व्यक्ति अपने समाज से अलग नहीं होता, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सवाल किसी एक बिरादरी का नहीं, बल्कि सनातन का है और सनातन के विषय पर सभी को एक रहना चाहिए। मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को मोदी शब्द से नफरत है और इसी कारण तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में विपक्ष भाजपा विधायकों को पार्टी के खिलाफ खड़ा करना चाहता है, यह एक साजिश है, जिसमें खास तौर पर समाजवादी पार्टी खुश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और पूरा भारत एक झंडे के नीचे खड़ा है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 27, 2025 15:45:53
Lucknow, Uttar Pradesh:पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 यूपी पुलिस आज अपराधियों के लिए भय और नागरिकों के लिए विश्वास का बनी है प्रतीक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन में साझा किया 'स्मार्ट पुलिसिंग का विजन माननीय मुख्यमंत्री जी बोलेः साढ़े आठ वर्षों में यूपी पुलिस की छवि, संरचना और कार्यप्रणाली में ऐतिहासिक परिवर्तन सम्मेलन में बीट पुलिसिंग से साइबर सुरक्षा तक तकनीक आधारित पुलिसिंग पर व्यापक मंथन डेटा आधारित, वैज्ञानिक और नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पर मुख्यमंत्री जी का रहा फोकस लखनऊ, 27 दिसंबर। पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन- 2025 ‘पुलिस मंथन’ का शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में यूपी पुलिस के अब तक के कार्य, सुधार और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साढ़े eight वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपने परसेप्शन और कानून-व्यवस्था की छवि में उल्लेखनीय परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रयासों से उत्तर प्रदेश को आज देश-दुनिया में एक रोल मॉडल की तरह देखा जा रहा है और परिवर्तन की यह पहचान जनता के अनुभवों से सिद्ध होती है, न कि आत्मप्रशंसा से। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग का विजन साझा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक पुलिसिंग के हर स्तर पर व्यापक बदलाव हुए, भर्ती, प्रशिक्षण, अवसंरचना, तकनीक, साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक क्षमता, पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था, UP-112, सेफ सिटी मॉडल, महिला पुलिस भर्ती, और प्रीडिक्टिव पुलिसिंग की दिशा में निर्णायक प्रगति की गई है। पहले जहां प्रशिक्षण क्षमता सीमित थी, वहीं आज बड़े पैमाने पर 60,000 से अधिक आरक्षियों का प्रशिक्षण प्रदेश के अन्दर ही कराया जा रहा है। 75 जनपदों में साइबर थाने, 12 एफएसएल लैब और फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी जैसे संस्थागत बदलाव प्रदेश की नई सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी पुलिस अपराधियों के लिए भय और आम नागरिकों के लिए विश्वास व सम्मान का भाव स्थापित कर रही है। पुलिस की भूमिका अब केवल प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि प्रो-एक्टिव और प्रीडिक्टिव पुलिसिंग की ओर बढ़ चुकी है। उनके द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेस साझा करने, नवाचार अपनाने और समयबद्ध व बिंदुवार कार्य प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। अंत में मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह दो दिवसीय पुलिस मंथन कार्यक्रम नीति, रणनीति और बेहतर क्रियान्वयन के जरिए समग्र पुलिसिंग को नई दिशा देगा और यूपी पुलिस अपने कार्यों को उसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाती रहेगी। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सम्मेलन में दो दिन उपस्थित रहकर मार्गदर्शन देने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के गरिमामयी इतिहास में यह एक विशिष्ट क्षण है, जब माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस मंथन में सहभागिता की है। उनकी उपस्थिति यह भरोसा देती है कि राज्य नेतृत्व पुलिसिंग की चुनौतियों को समझता है, सुधार की प्रक्रिया में मार्गदर्शक है और परिणामों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस महानिदेशक ने विभिन्न सत्रों की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए, 2017 के बाद मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस की परिवर्तनकारी यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने भर्ती, प्रशिक्षण, आधारभूत संरचना, तकनीक-आधारित नागरिक सेवाओं, फॉरेंसिक सुदृढ़ीकरण, cyber policing, मिशन शक्ति केन्द्र, विशेष इकाइयों के गठन तथा अपराध के प्रति zero tolerance नीति के प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि सम्मेलन का लक्ष्य प्रत्येक सत्र से स्पष्ट उत्तरदायित्व, निर्णयों की स्पष्ट timeline और ठोस परिणाम सुनिश्चित करना है, ताकि यह मंथन कक्षों से निकलकर फील्ड में दिखाई दे और नागरिकों तक बेहतर, responsive एवं citizen-first police service पहुँचे। सम्मेलन के प्रथम दिवस कुल 07 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रत्येक सत्र के 07 नोडल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया । शनिवार को आयोजित सत्रों का सार * सत्र- 01 में Beat Policing विषय के नोडल अधिकारी एस०के० भगत, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा बीट पुलिसिंग से सम्बन्धित समस्या तथा उसके समाधान एवं Best practices के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया । तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा यक्ष ऐप का लोकार्पण किया गया । ‘यक्ष ऐप’- AI और Big Data Analysis की सहायता से तैयार किये गये बीट बुक का डिजिटल स्वरूप है। इसके माध्यम से बीट पर अपराध, अपराधियों तथा संवेदनशील क्षेत्रों का समग्र डाटा उपलब्ध होगा, जिससे पुलिस कार्यवाही अधिक तथ्यात्मक, विश्लेषणात्मक एवं लक्षित रूप में की जा सकेगी। यह ऐप बीट कर्मियों के रोज़मर्रा के कार्यों को आसान, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने में भी मददगार होगा । •सत्र- 02 में Crime Against Women, Children and Human Trafficking विषय की नोडल अधिकारी पद्मजा चौहान, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख कार्य, उपलब्धियां, चुनौतियां एवं भावी कार्ययोजना जिसमें नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र, समुदाय स्तर पर किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम एवं पारिवारिक विघटन के साथ लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालिकाओं की देखरेख एवं संरक्षण, मिशन-शक्ति के द्वारा महिलाओं एवं बाल-सुरक्षा, मिशन-शक्ति केन्द्र के द्वारा सकारात्मक बदलाव, Family Dispute Resolution Clinic (FDRC), एवं बलात्कार के प्रकरणों में कानून प्रवर्तन पर प्रस्तुतीकरण दिया गया । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन श्री अशोक मुथा जैन द्वारा बहू-बेटी सम्मेलन पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। •सत्र- 03 में Police Station Management and Upgradation विषय के नोडल अधिकारी सुजीत पांडेय, पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा थाना स्तर की पुलिसिंग में तकनीकी उन्नयन हेतु 'स्मार्ट एसएचओ डैशबोर्ड' की विशेषताओं और उपयोगिताओं के साथ साथ इसको लागू करने के सम्बन्ध में आने वाली चुनौतियों तथा समाधान आदि के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया । प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया गया कि उक्त एकीकृत डैशबॉर्ड के माध्यम से थाना प्रभारी सभी प्रमुख कार्यों पर नियंत्रण रख सकते है । इस डैशबॉर्ड के क्रियान्वयन से नागरिक शिकायतों के समाधान के समय में भारी कमी, पुलिस कर्मियों के बीच जवाबदेही में वृद्धि, यातायात प्रवाह में सुधार और अपराध निगरानी में तेजी आयेगी । * सत्र- 04 में Cyber Crimes विषय के नोडल अधिकारी श्री बिनोद कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रमुख कारणों, साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली इत्यादि की जानकारी देने के साथ-साथ साइबर अपराध की चुनौती से निपटने के लिए साइबर थाने व साइबर हेल्प डेस्क द्वारा किये जाने वाले प्रयासों तथा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) के सहयोग से Capacity Building हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया । * सत्र- 05 में Human Resource Development, Welfare, Police Behavior and Training विषय के नोडल अधिकारी पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, राजीव सभरवाल के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा पुलिस कर्मियों के व्यवहार में सुधार हेतु विशेषज्ञ एजेंसियो के माध्यम से कराए गए प्रयास एवं प्रशिक्षण, उ०प्र० प्रान्तीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों की सेवा सम्बन्धी समस्याओं एवं उसके निवारण, उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों एवं उनके आश्रित परिवार के स्वास्थ्य एवं कल्याण, कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं जागरूकता हेतु वामासारथी द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयासों एवं प्रचलित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, भारत सरकार के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म- i-GOT पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के पुलिसबल को प्रशिक्षण कोर्स कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया । * सत्र- 06 में Prosecution and Prisons विषय के नोडल अधिकारी दिपेश जुनेजा, पुलिस महानिदेशक, अभियोजन के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा विभिन्न अपराधों की मॉनिटरिंग हेतु ई-रिर्पोर्टिंग पोर्टल को विकसित किए जाने, चिन्हित माफिया की प्रकरणवार मॉनिटरिंग हेतु डेडीकेटेड डैशबोर्ड बनाए जाने, नवीन आपराधिक विधियों के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु डेडीकेटेड डैशबोर्ड बनाए जाने, अभियोजकों के दैनिक कार्यों के मूल्यांकन हेतु ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर 12 के0पी0आई0 निर्धारित किए जाने, पेपरलेस व्यवस्था में अभियोजन द्वारा मानव संपदा पोर्टल, ई-ऑफिस तथा ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर कार्य किए जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया । इसके अतिरिक्त डीजी कारागार प्रेम चन्द मीना द्वारा उत्तर प्रदेश की कारागारों का डिजिटलीकरण, डिजिटल तकनीक से पारदर्शिता, सुरक्षा, त्वरित न्यायिक प्रक्रिया, बंदियों का सुधार तथा प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माननीय न्यायालय में 50,000 से अधिक गवाही कराये जाने, AI आधारित सीसीटीवी निगरानी, ई-मुलाकात, हेल्थ ए.टी.एम., डिजिटल लाइब्रेरी, समय पूर्व रिहाई सॉफ्टवेयर, ई-अभिरक्षा प्रमाणपत्र आदि नवाचारों और कार्यवाहियों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया । * सत्र- 07 में CCTNS 2.0, Nyay Sanhita and Forensics विषय के नोडल अधिकारी नवीन अरोड़ा, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा बढ़ते अपराधों की जटिलता, साइबर अपराधों में वृद्धि तथा नागरिकों की त्वरित न्याय की अपेक्षाओं के दृष्टिगत पुलिसिंग को अधिक डेटा-आधारित, वैज्ञानिक एवं नागरिक-केंद्रित बनाये जाने, CCTNS के माध्यम से पुलिस रिकॉर्ड, FIR एवं विवेचना से संबंधित डेटा का एकीकरण एवं नई न्याय संहिताओं के अंतर्गत e-FIR, Zero FIR, e-Summon एवं e-Sakshya जैसी डिजिटल व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया ।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 27, 2025 15:45:22
Alwar, Rajasthan:अलवर में खेत के रास्ते को लेकर विवाद, लाठी-डंडों से हमला; चार लोग घायल अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बुर्जा गांव में खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित विपिन कश्यप के अनुसार, उनके नाम पर दर्ज 12 बिस्वा कृषि भूमि में रास्ते को लेकर आरोपियों ने दबाव बनाया। बताया गया कि आरोपी रामू, अजीराम और तोताराम पहले तीन फीट चौड़े रास्ते की मांग कर रहे थे, जिसे पीड़ित पक्ष ने देना भी स्वीकार कर लिया था। इसके बावजूद आरोपी करीब 13 फीट चौड़ा रास्ता निकालने और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। विपिन ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आरोपी रामू, अजीराम, तोताराम और मुनीराम, अन्य लोगों के साथ ब्रेज़ा कार और स्कूटी से मौके पर पहुंचे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में धर्मपाल (31), नंददा (28), सीमा (27) और विपिन (20) घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी स्कूटी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है। घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 27, 2025 15:45:10
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा पर 'नो हेलमेट' चालान कर दिया। फोटो-कैटगरी में बैटरी रिक्शा दर्ज, चालान वायरल होने के बाद हुई फजीहत। लखनऊ के आलमबाग थानाक्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक ई-रिक्शा पर 'नो हेलमेट' का चालान कर दिया। चालक के पास चालान का मैसेज पहुंचा तो वो हैरान रह गया। चालक अभी भी नहीं समझ पा रहा कि आखिर हेलमेट लगाने का नियम कब से बन गया। आलमबाग के अवध चौराहे पर 17 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे ई-रिक्शा UP 32 XN 8897 का चालन हो गया। चालन ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते किया गया जो एक हजार रुपए का था। चालक ने जब चालन का विवरण पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। उसमें दो पहिया गाड़ी बिना हेलमेट के चलाए जाने की बात लिखी थी। लेकिन फोटो ई-रिक्शा का लगा था वहीं गाड़ी की कैटगरी में श्री व्हीलर लिखा था।
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Dec 27, 2025 15:35:52
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 27, 2025 15:35:43
Motihari, Bihar:मोतिहारी के सुगौली नगर स्थित आज़ाद चौक पर आईडीएफसी फर्स्ट भारत बैंक में एक महिला ग्राहक ने जमकर हंगामा किया। हाथों में झाड़ू लेकर बैंक में पहुँची महिला ने बैंक में जमकर तोड़फोड़ भी किया। महिला की हंगामा देखने को लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। महिला ने बैंक की कथित लापरवाही के विरोध में हंगामा किया। महिला का आरोप है कि उसने अपना पूरा लोन चुका दिया था और बैंक से एनओसी भी प्राप्त कर ली थी। इसके बावजूद, उसका सिबिल स्कोर नहीं सुधारा गया और उसे डिफॉल्टर सूची से बाहर नहीं किया गया। बार-बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई समाधान नहीं मिला, तो महिला ने गुस्से में आकर झाड़ू और बांस के बल्ले से बैंक में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान बैंक के कांच लगे दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची。 पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे थाने ले गई。 वहीं, बैंक के ब्रांच मैनेजर ने महिला के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला केवल एनओसी पर हस्ताक्षर कराने आई थी, लेकिन स्टाफ के फील्ड में होने के कारण वह उग्र हो गई और उपद्रव करने लगी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top