
धौलपुर में बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
धौलपुर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। तालाब, पोखर और खेत-खलिहान पानी से भर गए हैं। पिछले 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने धौलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों को बाढ़ जैसे हालात में डाल दिया है। खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है, और खेतों में खड़ी फसल चौपट होने की कगार पर है। बारिश के कारण मवेशियों के लिए चारे की कमी भी हो गई है। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है।
उत्तर प्रदेश का एक युवक 13 सितंबर 2021 को निकला है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का युवक गौरव मालवीय 13 सितंबर 2021 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने निकला है। पीठ पर 50 किलो वजन लेकर पैदल 47,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। वर्ष 2029 तक 2,74,000 किलोमीटर का सफर पूरा कर माउंट एवरेस्ट चोटी पर तिरंगा झंडा फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निकला है। गौरव मालवीय ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण, वन, जंगल को बचाना है। प्रदूषण की वजह से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। यात्रा के दौरान अब तक 13,000 से अधिक पौधा लगा चुका है।
धौलपुर जिले में हो रही जोरदार बारिश, शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बन गए हैं जल भराव की हालत
पिछले 24 घंटे में जिले में जोरदार बारिश देखी गई है। बारिश ने धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों को पानी पानी कर दिया है। चारों तरफ जल भराव के हालत बन गए हैं। महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानी गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 3 फीट की पानी की चादर चलने से दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं। धौलपुर जिले में विगत 24 घंटे में 576 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
खाद बीज खरीदने के बहाने आए एक शख्स ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के सैपऊ रोड रेलवे स्टेशन के पास मनीष खाद बीज की दुकान से खाद-बीज खरीदने के बहाने आए एक अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमें 35 सेकंड के अंदर दुकान के काउंटर पर रखे करीब बीस हजार रुपये की कीमत के मोबाइल को चोर उड़ा ले गया है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुटी है।
तसीमो के रहने वाले लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
तसिमो निवासी युवक ने अपने परिजनों के साथ, पुलिस अधीक्षक सुमित महेरडा को एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया गया है कि एक युवती की गांव के एक लड़के ने उसकी कुछ वीडियो क्लिपिंग बना ली थीं। जिसे लेकर वह लड़की को परेशान करता था। जिसकी शिकायत थाना सेपऊ में रिपोर्ट कराई गई। उस प्रकरण में गांव के ही कुछ दबंग लोग उसे जबरन राजीनामा करने के लिए धमका रहे हैं और राजीनामा नहीं करने पर उसे व उसके परिवार को जाति सूचक शब्द बोलकर वह गालियां देते है।