Back
Lokendra Mishra
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

Lokendra MishraLokendra MishraAug 10, 2024 11:43:43
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। तालाब, पोखर और खेत-खलिहान पानी से भर गए हैं। पिछले 30 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने धौलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों को बाढ़ जैसे हालात में डाल दिया है। खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है, और खेतों में खड़ी फसल चौपट होने की कगार पर है। बारिश के कारण मवेशियों के लिए चारे की कमी भी हो गई है। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

उत्तर प्रदेश का एक युवक 13 सितंबर 2021 को निकला है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने

Lokendra MishraLokendra MishraAug 10, 2024 02:15:39
Dholpur, Rajasthan:

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का युवक गौरव मालवीय 13 सितंबर 2021 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ने निकला है। पीठ पर 50 किलो वजन लेकर पैदल 47,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। वर्ष 2029 तक 2,74,000 किलोमीटर का सफर पूरा कर माउंट एवरेस्ट चोटी पर तिरंगा झंडा फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निकला है। गौरव मालवीय ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण, वन, जंगल को बचाना है। प्रदूषण की वजह से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। यात्रा के दौरान अब तक 13,000 से अधिक पौधा लगा चुका है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर जिले में हो रही जोरदार बारिश, शहर समेत ग्रामीण इलाकों में बन गए हैं जल भराव की हालत

Lokendra MishraLokendra MishraAug 10, 2024 02:13:29
Dholpur, Rajasthan:

पिछले 24 घंटे में जिले में जोरदार बारिश देखी गई है। बारिश ने धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों को पानी पानी कर दिया है। चारों तरफ जल भराव के हालत बन गए हैं। महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानी गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 3 फीट की पानी की चादर चलने से दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं। धौलपुर जिले में विगत 24 घंटे में 576 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

खाद बीज खरीदने के बहाने आए एक शख्स ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Lokendra MishraLokendra MishraAug 10, 2024 02:10:19
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले के बाड़ी शहर के सैपऊ रोड रेलवे स्टेशन के पास मनीष खाद बीज की दुकान से खाद-बीज खरीदने के बहाने आए एक अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमें 35 सेकंड के अंदर दुकान के काउंटर पर रखे करीब बीस हजार रुपये की कीमत के मोबाइल को चोर उड़ा ले गया है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुटी है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

तसीमो के रहने वाले लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Lokendra MishraLokendra MishraAug 07, 2024 10:51:55
Dholpur, Rajasthan:

तसिमो निवासी युवक ने अपने परिजनों के साथ, पुलिस अधीक्षक सुमित महेरडा को एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया गया है कि एक युवती की गांव के एक लड़के ने उसकी कुछ वीडियो क्लिपिंग बना ली थीं। जिसे लेकर वह लड़की को परेशान करता था। जिसकी शिकायत थाना सेपऊ में रिपोर्ट कराई गई। उस प्रकरण में गांव के ही कुछ दबंग लोग उसे जबरन राजीनामा करने के लिए धमका रहे हैं और राजीनामा नहीं करने पर उसे व उसके परिवार को जाति सूचक शब्द बोलकर वह गालियां देते है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

चम्बल नदी खतरे के निशान से दो मीटर चल रही है ऊपर, DM ने निगरानी के दिए निर्देश

Lokendra MishraLokendra MishraAug 07, 2024 10:48:05
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले से होकर गुजर रही चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने का सिलसिला जारी है। मध्य प्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण चंबल उफान पर है। काली सिंध और कोटा बैराज से पानी चंबल नदी में आने से वर्तमान में चंबल नदी 132.90 मीटर के निशान पर बह रही है,जाे खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर चल रही है.जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है। चंबल नदी अपने पूरे शबाब पर आने के साथ ही नदी के तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों की धड़कन भी बढ़ गई है।
0
Report
Dholpur328001blurImage

कक्षा दसवीं के छात्र का कुएं में मिला शव मामला

Lokendra MishraLokendra MishraAug 02, 2024 14:16:26
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के अंडवा पुरा गांव में 26 जुलाई 2024 को कक्षा दसवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में कुएं में मिली शव को लेकर परिजनों ने गांव के ही लोगों पर जान लेने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। परिजन दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में योगी बाबा रुद्रनाथ का मीट दुकानों को बंद करने और अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की मांग

Lokendra MishraLokendra MishraAug 02, 2024 06:00:02
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर में श्रावण मास के अवसर पर योगी बाबा रुद्रनाथ ने जिले भर में मीट की दुकानों को बंद करने और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आज जिला कलेक्ट्रेट पर अनशन पर बैठने की घोषणा की। बाबा ने कहा कि श्रावण मास में शिव देवालयों में पूजा अर्चना की जाती है लेकिन शहर में खुलेआम मीट की बिक्री की जा रही है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Lokendra MishraLokendra MishraAug 02, 2024 05:01:39
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है। उन्होंने बिजली संकट, अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिल में फिक्स चार्ज की दरों में बढ़ोतरी, पेयजल संकट और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताया। धरने की अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा ने की।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर जिले के राशन डीलरों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर दुकान बंद की चेतावनी

Lokendra MishraLokendra MishraAug 02, 2024 03:32:52
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले के राशन डीलरों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर और रसद अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। राशन डीलरों के अध्यक्ष श्रीभगवान ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कई बार मांग पत्र सौंपे हैं। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे गुरुवार से अपनी दुकानों को बंद करके राशन वितरण बंद कर देंगे।

0
Report
Dholpur328001blurImage

मचकुंड सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त, राहगीर हो रहे दुर्घटनाओं का शिकार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Lokendra MishraLokendra MishraJul 31, 2024 09:56:01
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर में बाड़ी रोड से मचकुंड धाम को जाने वाला सड़क मार्ग पिछले 6 महीनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क के कारण वाहन चालक और राहगीर लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को शहरवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में एनएच 44 पर बेकाबू टैंकर ने ली दो युवकों की जान

Lokendra MishraLokendra MishraJul 30, 2024 16:42:28
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले के एनएच 44 पर सागरपाड़ा के पास देर रात एक बेकाबू टैंकर ने ट्रक और ऑटो को टक्कर मारी। फिर सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ जब टैंकर आगरा की ओर से आ रहा था।

0
Report
Dholpur328001blurImage

योगी बाबा रुद्रनाथ के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पत्र

Lokendra MishraLokendra MishraJul 30, 2024 13:36:44
Dholpur, Rajasthan:

योगी बाबा रुद्रनाथ के नेतृत्व में धौलपुर जिले के सनातनियों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को पत्र सौंपा हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सनातनियों ने श्रावण मास में जिले में संचालित नीट की दुकानों को बंद करने की मांग की हैं। साथ ही जिले में अवैध बूचड़खानों को चिह्नित कर कार्रवाई की भी मांग की है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम पत्र देने पहुंचे योगी बाबा रुद्रनाथ ने बताया कि श्रावण मास में सनातनी शिव देवालयों मे पूजा अर्चना करते हैं।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में बेकाबू टैंकर की टक्कर से दो युवकों की गई जान, हाइवे पर जाम

Lokendra MishraLokendra MishraJul 30, 2024 12:10:59
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर जिले में एनएच 44 पर सागरपाड़ा के पास देर रात करीब साढ़े दस बजे एक बेकाबू टैंकर ने एक ट्रक और एक ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही जान चली गई। इसके बाद टैंकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया जिससे मकान, ट्रक और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे से गुस्साए सागरपाड़ा मोहल्ले के लोगों ने हाइवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया।

0
Report
Dholpur328001blurImage

बाड़ी में ठग ने चाय वाले को झांसा देकर 5 लाख की ठगी की

Lokendra MishraLokendra MishraJul 30, 2024 04:09:26
Dholpur, Rajasthan:

बाड़ी शहर में असम से आए एक ठग ने चाय वाले को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी की। ठग ने चाय वाले को अपनी बातों में फंसाकर उसे अपने कीमती जेवर गिरवी रखकर 5 लाख रुपये जुटाने पर मजबूर कर दिया। पीड़ित ने पैसे लेकर ठग के बताए स्थान पर पहुंच गया। मामले की जांच कर रहे एसआई हरवीर सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम अखरेली है और वह असम का निवासी बताता है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर के पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने भाजपा से इस्तीफा दिया, अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

Lokendra MishraLokendra MishraJul 30, 2024 04:06:32
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के बसेड़ी के पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर को पत्र लिखकर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पत्र में बेरवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा से इस्तीफा देने का कारण विचारधारा की असंगति है। उन्होंने अशोक गहलोत को भी कठघरे में खड़ा किया है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

राजस्थान में सीएनजी भरते ट्रक से पेट्रोल पंप कर्मी की गई जान

Lokendra MishraLokendra MishraJul 29, 2024 11:44:45
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में एनएच 44 पर स्थित बोहरा पेट्रोल पंप पर एक दुर्घटना हुई। रविवार रात को ट्रक में सीएनजी भरवाते समय खलासी ने गाड़ी चालू कर दी। ट्रक ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन और ट्रक चालक को टक्कर मारी। हादसे में सेल्समैन की मौके पर ही जान चली गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक सेल्समैन के शव को मुर्दाघर में रखवाया है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में सावन के दूसरे सोमवार के चलते शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Lokendra MishraLokendra MishraJul 29, 2024 11:31:21
Dholpur, Rajasthan:

धौलपुर में श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 4 बजे से ही मंगला आरती के साथ पूजा-अर्चना शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल से सहस्त्रधारा अभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद व शक्कर चढ़ाए। मंदिरों में 'हर हर महादेव' के जयघोष गूंजते रहे। सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है।

0
Report
Dholpur328001blurImage

धौलपुर में सावन का दूसरा सोमवार के चलते शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Lokendra MishraLokendra MishraJul 29, 2024 11:20:28
Dholpur, Rajasthan:

श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर धौलपुर जिले के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 4 बजे से ही मंगला आरती के साथ पूजा-अर्चना शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल से सहस्त्रधारा अभिषेक किया और बेलपत्र, धतूरा, घी, शहद व शक्कर चढ़ाए। मंदिरों में 'हर हर महादेव' के जयघोष गूंजते रहे। सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।

0
Report