Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328026

Dholpur - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से हुई घायल

May 10, 2025 15:42:36
Sirmathura, Rajasthan

सरमथुरा नादनपुर थाना क्षेत्र के नयापुरा रोड पर पुराने थाने के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नादनपुर लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने घायल महिला के चोट अधिक होने से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में ईएमटी डीके कुशवाह ने बताया कि घायल महिला बेबी पत्नी सोनू कुशवाहा अपने परिजन के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से जा रही थी, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला को अधिक चोटें आई है, वहीं  नादनपुर थाना पुलिस ने भी तात्पर्यता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Oct 24, 2025 14:04:03
Jaipur, Rajasthan:वक्फ ज़मीन विवाद: बोर्ड की कमजोरी या प्रशासनिक चुप्पी? —रामगढ़ रोड, मानपुर सड़वा , लालवास क्षेत्र में स्थित जमीयतुल हिदाया की वक्फ संपत्ति पर कब्ज़े और अवैध प्लॉटिंग का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबू सुफियान चौहान ने इस धार्मिक भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर निगम हेरिटेज को कई बार पत्र भेजे, मगर अब तक ज़मीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। बोर्ड की तरफ़ से खुद कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई, जिसके बाद जमीयतुल हिदाया संस्था ने शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार, इस शिकायत में निसार और सिराज, जो जयपुर हेरिटेज होटल के मालिक बताए जाते हैं, FIR समेत कई अन्य नाम दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दो मामलों में चालान पेश किए जा चुके हैं जबकि बाकी शिकायतें जांच के दायरे में हैं। विवाद वक्फ ट्रिब्यूनल में भी लंबित है, जहाँ यथास्थिति बनाए रखने की मांग की गई है। सूत्रों का कहना है कि लगभग 50-60 करोड़ रुपये की वक्फ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों का खेल लंबे समय से चल रहा है — और इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हौ सकते हैं इसी कारण अब इस पूरे मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) से भी जांच की मांग उठने लगी है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं वक्फ ज़मीन से जुड़ा यह विवाद वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग से तो नहीं जुड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो बची हुई लगभग 50 बीघा भूमि भी हाथ से निकल जाएगी। वक्फ बोर्ड का कहना है कि वह कानूनी कार्रवाई कर रहा है, मगर अब ज़रूरत है कि राज्य सरकार और जांच एजेंसियां खुद संज्ञान लें, ताकि धार्मिक संपत्तियों को भू-माफिया से बचाया जा सके। “यह वही ज़मीन है जहाँ धर्मस्थल की संपत्ति पर निजी प्लॉटिंग का आरोप है। प्रशासनिक चुप्पी से लोगों में नाराज़गी है, और अब सवाल उठ रहा है — क्या इस ज़मीन के सौदे की गहराई तक ED को जांच नहीं करनी चाहिए?” “दो चालान पेश हो चुके हैं, कई FIRs जांच में हैं और मामला ट्रिब्यूनल में लंबित है। लेकिन जब करोड़ों की वक्फ संपत्ति पर कब्ज़े के आरोप हों — तो क्या सिर्फ़ कागज़ी कार्रवाई काफी है? क्या अब वक़्त नहीं आ गया कि ED और राज्य एजेंसीं इस पूरे प्रकरण में खुलकर जांच करें?”
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 24, 2025 14:02:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 24-10-2025 लोकेशन: गोरखपुर गोरखपुर में सरकारी टीचर का हैवान चेहरा: मासूम पर बरसी हैवानियत! मुक्का मारकर तोड़ा दांत, कमरे में किया बंद: जहां एक सरकारी टीचर ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं! कक्षा 3 के मासूम बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा चेहरे पर दस से ज्यादा थप्पड़ मारे गर्दन पकड़कर घर के अंदर ले गया और मुक्का मारकर उसका दांत तोड़ दिया! सुनकर रूह कांप जाएगी आपकी ये हैवानियत सिर्फ इसलिए कि इस बच्चे ने नाली में पड़ी हुई एक क्रिकेट की बॉल उठा ली थी! घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकटमोचन नगर में 21 अक्टूबर को हुई लेकिन उसका वीडियो 24 अक्टूबर को सामने आया है। दयानंद शर्मा तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रहते हैं। वह बैंक रोड स्थित डॉक्टर के यहां एकाउंटेंट का काम करते हैं। उन्होंने बताया की 'मेरे 3 बेटे हैं। सबसे छोटा 8 साल का बेटा सूर्यांश शर्मा कक्षा-3 में पढ़ता है। 21 अक्टूबर को वह कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी उसे एक क्रिकेट बॉल नाली में पड़ी हुई दिखी। उसने नाली से बॉल निकाली। इसी बीच सूर्यांश के साथ खेलने वाला पड़ोस का एक बच्चा वहां पहुँचा। बॉल को लेकर सूर्यांश का उससे विवाद हो गया। इस दौरान उसके पिता वहां आ गए। वह बिहार में सरकारी टीचर है। उसने सूर्याश को दौड़ाकर पकड़ लिया। किसी तरह सूर्याश उसके चंगुल से छूटकर भागा। सूर्याश चिल्लाते हुए भाग रहा था। मगर आरोपी टीचर ने मेरे बेटे को दौड़ा कर पकड लिया। टीचर ने पहले सड़क पर गिरा कर सूर्यांश को जमकर पीटा। इसके बाद सूर्याश के बाल पकड़कर उसके चेहरे पर 10 से अधिक थप्पढ़ मारे फिर उसकी गर्दन पकड़कर मारते हुए अपने घर ले गया। वो पिता… जो बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर है वो क्लासरूम का नहीं, सड़क का ‘टीचर’ बन गया! टीचर ने सूर्यांश को दौड़ाकर पकड़ लिया… बच्चे के बाल नोचे थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ दिए फिर गर्दन पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले गया कमरे में बंद कर दिया और 30 मिनट तक पीटता रहा! मुक्का मारकर उसके दांत तोड़ दिए, हाथ, पैर, और कान पर भी आईं चोटें। कहता रहा मां-बाप को बुलाओ तभी छोड़ूंगा! किसी तरह मौका देखकर मासूम भाग निकला और घर पहुंचा। तो डर से कांपता बच्चा रोते हुए परिजनों को सब घटना बताया। बाईट: सूर्यांश शर्मा, पीड़ित छात्र। बाईट: दयानन्द शर्मा, पिता बाईट: ओमकार तिवारी, सीओ कोतवाली गोरखपुर। बच्चे के पिता दयानंद शर्मा का कहना है कि जब मैं और मेरी पत्नी शिकायत करने पहुंचे तो वह मुझे धमकी देने लगा। अभद्रता की और झगड़ा करने लगा। इसके बाद मैंने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। आरोपी टीचर वेदप्रकाश, मेरे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहता है。 मेरे बेटे को उसने कमरे में बंद कर दिया… चेहरे पर मुक्का मारकर दांत तोड़ दिया… अब मेरा बेटा दर्द से अब तक कराह रहा है और इतना डर गया है कि वह घर से बाहर नहीं निकलता। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने कहा है। बच्चे का मेडिकल कराया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी。 सोचिए… जो शख्स बच्चों को सिखाने की कसम खाता है। वो ही किसी बच्चे को इतनी बेरहमी से पीट दे तो क्या ऐसे शिक्षक पर "शिक्षक" कहलाने का हक बचता है? गोरखपुर पुलिस अब इस हैवान टीचर पर शिकंजा कसने की तैयारी में है… लेकिन सवाल यही कब तक मासूमों पर टूटेगा बड़ों का कहर? गोरखपुर में टीचर बना हैवान — मासूम पर बरसी बेरहमी।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 24, 2025 14:02:03
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा चुनाव दो बाहुबलियों के मैदान में उतरने से काफी दिलचस्प हो गया है। जनता का वोट हासिल करने के लिए कोई मंदिर में पूजा कर रहा है, तो कोई मस्जिद में जुम्मे की नमाज में शामिल हो रहा है। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज पंडारक के सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार पर निकले, वहीं बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह जुम्मे के दिन दरियापुर के शाही मस्जिद पहुंचे। मुस्लिम समाज के लोगों ने सूरजभान का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। उन्होंने मस्जिद में सिर झुकाया, दुआएं की और मजार पर भी जाकर इबादत की। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मरांची, दरियापुर समेत मोकामा पूर्वी के कई गांवों में जनसंपर्क किया। मोकामा से सूरजभान सिंह की पत्नी और मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी राजद से उम्मीदवार हैं। वहीं अनंत सिंह आज पूजा अर्चना के लिए पंडारक के द्वापरयुगीन सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान सूर्य की उपासना की और आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे। वहीं पंडारक पहुंचते ही ढोल बाजे के साथ मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। अनंत सिंह के घमासान चुनाव प्रचार के बाद अब सूरजभान सिंह खुद चुनावी मैदान में उतर आए हैं。
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 24, 2025 14:00:48
Saharsa, Bihar:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक चुनावी सभा को संबोधित करने सहरसा के सौरबाजार हाई स्कूल मैदान पहुंचे जहां उन्हीने NDA से बीजेपी के प्रत्यासी डॉ आलोक रंजन झा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान उनके साथ बेतिया सांसद संजय जयसवाल, केन्द्रीय मंत्री सतीशचन्द्र दूबे भी मौजूद थे. सभा को सम्बोधित करते हुए सी.एम. डॉ मोहन यादव ने बिहार वासियों की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने NDA के सरकार की तारीफ करते हुए सभा मे आए हुए लोगों से बीजेपी प्रत्यासी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में वोट डाल कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि जनता कुशासन और सुशाशन के सरकार को पहचान चुकी है इसबार भी NDA, 243 सीटो पर जीत दर्ज करेगी और बिहार में फिर NDA की सरकार बनेगी.
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 13:59:40
4
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 24, 2025 13:59:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में स्टंट जो काफी खतरनाक हो सकता है। चलती कार के रूफ टफ पर ये स्टंट काफी खतरनाक और जानलेवा हो सकता है। बोकारो से एक चिंताजनक दृश्य सामने आया है। एडीएम बिल्डिंग से नया मोड़ की ओर जाती एक कार में बच्चों की जान से खेलने जैसा दृश्य देखने को मिला। कार के सनरूफ पर दो बच्चे बैठे हुए थे, जबकि तीसरा बच्चा सनरूफ से सिर बाहर निकाले हुए था। अक्सर देखा जाता है कि कुछ अभिभावक रोमांच या फैशन के नाम पर बच्चों को इस तरह सफर कराते हैं, लेकिन यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ज़रा-सी ब्रेक, मोड़ या सामने से आने वाले वाहन की हल्की टक्कर भी बड़ा हादसा बन सकती है। यातायात विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हैं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी हैं। अभिभावकों को चाहिए कि ऐसे रोमांच के नाम पर बच्चों की ज़िंदगी को खतरे में न डालें।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 24, 2025 13:59:10
Muzaffarpur, Bihar:जन्म से दृष्टिहीन मुजफ्फरपुर का पप्पू निष्पक्ष चुनाव को लेकर गीत के जरिए मतदाताओं को कर रहा है जागरूक। बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के नए-नए तरीके अपना रहा है। मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के रतवारा के रहने वाले पप्पू कुमार जन्म से दृष्टिहीन हैं, उन्होंने खुद गीत लिखकर उसे लय में सजाकर गाते हैं ताकि लोग निष्पक्ष मतदान करें। आज पप्पू का गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन चुका है। पप्पू प्रतिभा के धनी हैं पर उन्हें सरकार से अभी तक सहायता नहीं मिली है; उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कार्यालय तक खत लिखा है.
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 24, 2025 13:58:57
Bettiah, Bihar:Anchor ____बेतिया से खबर है जहां जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के नौतन विधानसभा और बेतिया विधानसभा में रोड शो किया प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है बता दे आज प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर थे जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार से भाजपा को झाड़ू मार कर बिहार की जनता खदेड़ दे यह वही बीजेपी की सरकार है जिसने दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर बारह हजार ट्रेन चलाने का वादा किया था लेकिन आज बिहार के नौजवानों को देश के कई राज्यों में धक्के खाने पड़ रहे हैं ट्रेन नहीं चलाया जा रहा है बिहार के नौजवानों को बिहार आने से रोका जा रहा है यह वही बीजेपी की सरकार है जो गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन चला रही है लेकिन बिहार के लोगों के लिए छठ जैसे महापर्व में ट्रेन नहीं चल रही है ताकि बाहर रहने वाले मजदूर बिहार नहीं आ सके युवा बिहार नहीं आ सके बीजेपी यह जानती है की मजदूरी करने वाले युवा लाचार बिहारी अगर बाहर से आएंगे तो भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे और भाजपा की सरकार चली जाएगी आज नरेंद्र मोदी का जो बिहार का दौरा है तो उनसे यह सवाल होना चाहिए कि वह बारह हजार ट्रेन कहां है अगर बिहारीयो को अपने बच्चों के भविष्य से प्रेम है तो वह अबकी बार इस भाजपा की सरकार को झाड़ू मार कर बिहार से खदेड़ने का काम करें क्योंकि यह बिहार के नौजवानों के दुश्मन हैं यह बिहार के लोगों को मजदूर समझते हैं और बिहार के लोग बाहर आज छठ जैसे महापर्व में धक्के खा रहे हैं प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस दस दिनों में बिहार की जनता को यह सोचना होगा कि लालू राबड़ी की सरकार चाहिए या एनडीए की सरकार चाहिए एक जंगल राज की सरकार थी तो यह भ्रष्टाचारियों और लुटेरों की सरकार है इन दोनों सरकारों के सामने बिहार की जनता के लिए जनसुराज एक विकल्प है जनसुराज प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं है यह पूरे बिहार के अवाम की पार्टी है इसलिए अबकी बार बिहार की जनता सोच समझ कर मतदान करें बच्चों की भविष्य के लेकर उनकी पढ़ाई को लेकर रोजगार को लेकर स्वास्थ्य को लेकर अबकी बार बिहार की जनता मतदान करें कि अगले छठ में बिहार की जनता को देश के अन्य स्टेशनों पर धक्का नहीं खानी पड़े
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top