सरमथुरा कस्बे में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गली-गली में गाय, सांड और कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है, खासकर सब्जी मंडी और बस स्टैंड पर। आवारा जानवरों की आपसी लड़ाई में कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं आवारा कुत्तों के हमलों से लोग और भी भयभीत हैं जिससे मोहल्लों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

सरमथुरा में आवारा जानवरों के आतंक से नागरिक परेशान, कई लोग घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बक्सर नगर के सिंडिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान दो युवकों के साथ यातायात निरीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने तथा निर्धारित चालान राशि से अधिक वसूली किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर एक्शन लेते हुए बक्सर एसपी ने इसकी जांच का आदेश यातायात डीएसपी को दिया है।
मऊ जनपद की घोसी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी है. तहसील में एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
बांधवगढ़ के 3 प्रशिक्षित गज-सूर्या लक्ष्मण और गणेश सहित BTR की टीम ने पनपथा रेंज में वनकर्मी समेत तीन लोगों को घायल कर दहशत फ़ैलाने वाली बाघिन को कोठिया एवं कुशमाहा के नजदीक कक्ष क्रमांक RF-428 पनपथा बीट के पतौर रेंज से रेस्क्यू कर इंक्लोजर में कैद किया है. बता दें कि उक्त बाघिन द्वारा गत एक माह में दो बार कोठिया और कुशमाहा ग्राम में घुसकर एक वनकर्मी समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय,सहायक संचालक पनपथा बीएस उप्पल बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक रेंजर पतौर अर्पित मैराल,रेंजर पनपथा कोर,सूर्या लक्ष्मण और गणेश तीन प्रशिक्षित हाथियों के दल सहित रेस्क्यू टीम व फील्ड स्टाफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर तेज रफ्तार बाइक चढ़ गई है. बच्चा बाइक के बीच में फंसकर 20 कदम दूर तक फिसला,तेज रफ्तार बाइक के सामने घर के अंदर से दौड़ता हुआ मासूम बच्चा निकाला था,तभी यह हादसा हुआ. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. मासूम बच्चों के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर सौंपी है. यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के ओढेरा रोड का है।
सीतापुर डीएम और एसपी पहुंचे समाधान दिवस में। फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल सुन रहे हैं फरियादियों की फरियाद। डीएम और एसपी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल दिए निर्देश मिश्रिख तहसील में चल रहा है थाना समाधान दिवस।
मऊ जनपद की घोसी नगर पंचायत में बोर्ड बैठक के दौरान उपस्थित सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर जोरदार नारेबाजी की।
सीतापुर कोतवाल ने लगाई हिस्ट्रीशीटरो की पाठशाला। 124 हिस्ट्रीशीटरो को थाने पर बुलाकर लगवाई हाजिरी। अपराध न करने की दी सख्त चेतावनी। सिधौली कोतवाल बलवंत शाही ने कोतवाली सिधौली में हिस्ट्रीशीटरों की पाठशाला।
मैनपुरी, मगरमच्छ निकलने से लोगों में मचा हड़कंप. मगरमच्छ कार के नीचे छिपकर बैठा दिखा.लोगों ने मगरमच्छ को देखा मची भगदड़. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को किया बोरे में कैद, मौके पर सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग अधिकारी मगरमच्छ को अपने कब्जे में कर नहर में छोड़ा. पूरा मामला मैनपुरी के घिरोर बस्ती का।