PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328026

सरमथुरा में कार खाई में गिरी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Sept 01, 2024 07:21:44
Mallapura, Rajasthan

सरमथुरा हाईवे पर डोमपुरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। सभी घायल बाड़ी उपखंड के सिगोरई गांव के निवासी बताए गए, जो किसी परिजन को गंगापुर में डॉक्टर दिखाने जा रहे थे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Aug 18, 2025 08:21:48
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा) हुसैन की याद में 40 वें पर रामगढ़ पचवारा में ताज़िए निकाले गए! मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मदीना मस्जिद से शुरू होकर तय मार्ग से गुजरते हुए मुख्य चौक पर कई जिले और तहसील से आए अखाड़ा बाजों ने अपनी कलां का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए !
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 18, 2025 08:21:34
Jhunjhunu, Rajasthan:
सूरजगढ़ में काकोडा़ सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला छुपा था महिला के भेष में, पुलिस ने उसी हालत में करवाई शिनाख्त परेड़ झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में वगत 15 जुलाई को चिड़ावा रोड़ पर काकोडा़ सरपंच संदीप डैला व उसके साथी निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह की कार को पिकअप व बोलेरो गाड़ियों से रोककर लाठी डंडों व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला करने के एक आरोपी रोहित उर्फ मोनू निवासी तोलासेही को पुलिस ने गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड़़ करवाई। रोहित तोलासेही के जोहड़ में महिला के कपड़े पहनकर व महिला के वेषभूषा में वहां छिपा हुआ था। मुखबिर से इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसे दबिश देकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त रोहित सलवार कुर्ती व दुपट्टा पहन कर छुपा हुआ था। आज पुलिस ने उसी वेषभूषा में उसकी घटना स्थल से सूरजगढ़ अनाज मंडी तक शिनाख्त परेड़ करवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए व पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। बाइट 1 धर्मेंद्र मीणा थानाधिकारी सूरजगढ अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 18, 2025 08:21:21
Udaipur, Rajasthan:
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित उदयपुर फाइल्स फ़िल्म के निर्माता अमित जानी आज उदयपुर पहुचे। यहां उन्होंने उदयपुर एसपी योगेश गोयल से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए निर्माता अमित जानी ने कहा कि फिल्म रिलीज के बाद काफी षड्यंत्र रहा। लेकिन लोगों का रिस्पांस अच्छा था। जानी ने कहा कि बॉलीवुड में भी माफिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 सितंबर से फिल्म दुनिया के अन्य देशों में भी रिलीज होने जा रही है। शुरुआत में फिल्म के कम शो होने पर उन्होंने कहा कि धमकियां मिल रही थी ऐसे में सिनेमाघरों में डर था। लेकिन जहां चली वहां कुछ नहीं हुआ। जिससे धीरे धीरे अब फिर से अन्य सिनेमाघरों में चलने की गति बढ़ रही है। बाइट- अमित जानी, डायरेक्टर
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 18, 2025 08:21:14
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले की लालसोट थाना पुलिस ने खेत में पशु चरा रही महिला के गले से सोने का जंतर छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक जंतर भी बरामद किया है प्रकाश बंजारा और संतोष सैनी है आरोपी ।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 18, 2025 08:21:08
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान संजय कुमार मुर्मू का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव धरमपुर (प्रखंड-बिरनी) पहुंचा। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो दिन पूर्व बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान संजय मुर्मू शहीद हो गए थे। वे अपनी ड्यूटी निभाते हुए मानवता और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण पेश कर अमर हो गए। गांव पहुंचते ही शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर भारत माता की जय", "संजय बाबू अमर रहें, "जब तक सूरज चांद रहेगा, संजय बाबू का नाम रहेगा" जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सुरक्षा बलों के जवान मौके पर मौजूद रहकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। धरमपुर गांव समेत पूरे बिरनी प्रखंड में मातम पसरा है, लेकिन साथ ही गर्व भी है कि धरती मां के इस सपूत ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 18, 2025 08:20:57
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVBB VISUAL BYTE 1808ZBJ_BAGA_BEATING_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ खाद लेने आये किसानों पर पुलिस नें लाठीचार्ज किया है. पुलिस की पिटाई से कई किसान घायल हुए हैं। घटना पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा 2 प्रखंड कार्यालय के सटे बिस्कोमान भवन की है । दरअसल कतारबद्द किसानों कों यूरिया नहीं मिलने पर जोरदार हंगामा के बाद लाठी चार्ज हुआ है । बताया जा रहा है की पिछले तीन दिनों से लाइन में खड़े किसानों के साथ धक्का मुक्की के बाद बवाल मचा तो प्रभारी क़ृषि पदाधिकारी अभय मिश्रा के इशारे पर लाठी चार्ज का आरोप लगा है। जिसके बाद प्रशिक्षु BAO औऱ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी नें लाठी चार्ज की घटना से इंकार किया है लेकिन पुलिस द्वारा किसानों कों दौड़ा कर पिटाई करने का वीडियो भी सामने आया है औऱ जख़्मी किसान पिटाई के निशान व चोट भी दिखा रहें हैं जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहें हैं। बता दें की लम्बे दिनों से बगहा में खाद की किल्लत से जूझ रहें अन्नदाताओं पर दोहरी मार पड़ी है ज़ब बगहा शहर में पुलिस की बर्बरता से किसानों में कड़ी नाराज़गी देखीं जा रही है। बाइट - छोटेलाल चौधरी, पुलिस की पिटाई से जख़्मी किसान बाइट - आकाश कुमार, पीड़ित किसान बाइट - भागीरथ प्रसाद, हवलदार, बगहा पुलिस बाइट - अभय मिश्रा, प्रशिक्षु बीओ सह प्रभारी क़ृषि पदाधिकारी बगहा 2
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Aug 18, 2025 08:20:48
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के कुमारखंड मे एक महिला ने अपने दो माशूमो के साथ तलाब मे छलांग लगाकर की आत्म हत्या, पति से फोन पर हुई थी झगड़ा, झगड़े के बाद गुस्से मे महिला ने उठया ये खौफनाक कदम। मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने किया मामले का बड़ा खुलासा। दरअसल पूरा मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र के रौता गाँव से जुड़ा है। जहाँ दिल दहलाने वाली घटना इलाके मे लोगों को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद दोनों माशूम की शव गाँव के बगल मे एक तालाब से बरामद हुई जबकि महिला का शव दूसरे दिन सुबह उसी तालाब से बरामद हुई है। वहीं मृतका की पहचान रौता वार्ड संख्या 11 निवासी राकेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी आशा देवी तथा दोनों बच्चे 02 वर्षीय कृति कुमारी 01 वर्षीय पुत्र रियांशु कुमार के रूप में हुई है। वहीं दिल दहलाने वाली घटना के बाद ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना कुमारखंड थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतिका महिला के पति तीन माह पहले मजदूरी के लिए पंजाब गए हुए हैं। पुलिस के मुताविक मृतिका को पति से हीं किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका के पति से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं इस मामले मे मृतका के ससुर सुनील यादव ने बताया कि हम जुट निकालने के लिए बहियार गए हुए थे। करीब 11 बजे जब लौटे तो घर का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खोलने पर देखा कि घर में आग लगी हुई है, इसके बाद हम लोग आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के बाद दोनों बच्चों के शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे और इन माशूम के माँ को भी हम लोगों ने ढूंढा लेकिन वे लापता थी। वहीं दूसरे दिन सुबह माशूम बच्चों के माँ की भी शव उसी तालाब से बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि घर मे हम लोगो से कोई विवाद भी नहीं था। हालांकि इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले मे मृतिका की माँ आशा देवी के लिखित आवेदन पर मृतिका के पति राकेश कुमार पर कुमारखंड थाना मे मामला दर्ज की गयी है उन्होंने बताया कि मृतिका से पति राकेश को फोन पर झगड़ा हुआ था इसी आक्रोश मे मृतिका ने ये खौफनाक कदम उठाया। बहरहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 08:19:58
Ganderbal, :
A school bus carrying students on a picnic was involved in an accident at Haripora Ganderbal, with reports indicating that minor injuries were sustained; further details are awaited.
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 18, 2025 08:19:48
Guwahati, Assam:
पूरे असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है। इस दौरान असम के विश्वनाथ में कल से बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ और आज सुबह 7:00 बजे भी लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है । करीब 309 परिवार से भी ज्यादा परिवार के घर में बुलडोजर चलेगा आज देखा जाए तो असम में लगातार बुलडोजर एक्शन के खिलाफ सभी मुस्लिम संगठन जोरदार आवाज उठा रहे हैं । असम के मुस्लिम संगठन इतिहाद फ्रंट के प्रमुख नुरुल इस्लाम ने असम सरकार के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सरासर गलत कार्रवाई कर रहे हैं इतिहास में इस तरह से मुसलमान पर जुल्म स्वाधीनता के बाद नहीं हुआ था परंतु आज असम में जिस तरह से मुसलमान पर बुलडोजर एक्शन से जुल्म चल रहा है यह सरासर गलत है । इसे असम सरकार रोकना चाहिए वही देखा गया कि असम के विश्वनाथ में सिर्फ मुसलमान के घर में नहीं धर्मस्थल पर भी बुलडोजर एक्शन चल रहा है। इस पर इतिहाद फ्रंट में नाराजगी व्यक्त की। BYTE--- Noorul Islam एतिहद फ्रंट Asam Pramukh गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
2
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 18, 2025 08:19:26
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा नोएडा में तेजी से बढ़ा डेंगू, जिला अस्पताल में पहुचे मरीज जिले में अब तक 291 डेंगू के मरीज,एक महिला डॉक्टर की हुई मौत सोसायटी और गांव में तेजी से बढ़ रहे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ब्लड टेस्ट की सुविधा डॉक्टर की टीम कर रही इलाज सीएमएस डॉक्टर अजय राणा ने की अपील साफ़ सफ़ाई पर दे विशेष ध्यान घर के गमलों और कूलर में व आस पास ना होने दे जमा गंदा पानी गंदे पानी में पैदा होते है मच्छर, मच्छर के काटने से फैलता है डेंगू नोएडा में डेंगू बुख़ार को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट बाइट… डॉक्टर अजय राणा सीएमएस नोएडा जिला अस्पताल
2
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 18, 2025 08:19:14
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा में मानसून की बारिश को लेकर लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, तो कुछ जगहों पर बारिश का इंतजार है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ का कहना है कि हरियाणा के कुछ जिलों में आज भी बारिश की संभावना है, जबकि 22 अगस्त से 24 अगस्त तक तीन दिन समस्त हरियाणा में अच्छी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मानसून की बारिश का दौर जारी रहता है। मानसून की शुरुआती दिनों में हिसार, सिरसा फतेहाबाद इस क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, लेकिन अब उत्तरी हरियाणा में ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। किसानों को बारिश का फायदा मिलेगा। 121- डॉ मदन खीचड़ मौसम वैज्ञानिक एचएयू हिसार
1
comment0
Report
AMAjay Mehta
Aug 18, 2025 08:19:09
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। नगर परिषद कार्यालय के बाहर महिलाओं ने बोला हल्ला नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर गेट के आगे धरने पर बैठी महिलाएं शहर की हंस कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान हैं कॉलोनी वासी कॉलोनी वासियो का आरोप बार बार शिकायत के बाद भी नही सुन रहा कोई अधिकारी कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी न होने से कॉलोनी में पनपने लगे हैं मच्छर, बीमारियां फैलने का खतरा
1
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 18, 2025 08:18:55
Bhiwani, Haryana:
लोगों के साथ वॉक थ्रू व महेंद्रगढ़ भाजपा विधायक कंवर सिंह टीचर हत्याकांड दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना छठे दिन भी जारी, धरने पर पहुंचे महेंद्रगढ़ भाजपा विधायक कंवर सिंह
4
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 18, 2025 08:18:41
Shimla, Himachal Pradesh:
सुन्नी की थली पंचायत में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला मंडी को जोड़ने के लिए सुन्नी में बनाया जाएगा डबल लेन पुल- विक्रमादित्य सिंह घराट नाला से घांघर तक डबल लेन पुल का होगा निर्माण कार्य मंडी और शिमला जिलों को आपस में जोड़ेगा डबल लेन पुल कोलडैम रिजर्वायर का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर जलस्तर सुन्नी में इन्फ्रास्ट्रक्चर को हो रहा है नुकसान जल्द कोलडैम एसजेवीन और विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे उच्चस्तरीय बैठक समस्या का पक्का समाधान निकालने का किया जाएगा प्रयास- विक्रमादित्य सिंह
3
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 18, 2025 08:18:36
Kurustikur, Chhattisgarh:
Kanker breaking जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी के एनीकेट पार। कंधे में बाइक रखकर ग्रामीण कर रहे हैं नदी पार। बीते 24 घंटे के मूसलाधार बारिश ने मेंढकी नदी में आया पानी का उफान। एनीकेट के ऊपर से बह रहा है पानी। कोयलीबेडा थानाक्षेत्र में है मेंढकी नदी।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top