Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

छारेड़ा के आयुर्वेदिक औषधालय में स्टाफ नदारद, नंदी महाराज का वीडियो वायरल

Jul 25, 2024 04:07:13
Dausa, Rajasthan

दौसा जिले के छारेड़ा ग्राम पंचायत के आयुर्वेदिक औषधालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि औषधालय में स्टाफ अनुपस्थित है जबकि नंदी महाराज कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं। यह कमरा आयुर्वेदिक डॉक्टर के लिए निर्धारित है लेकिन वहां नंदी महाराज ही दिख रहे हैं। यह घटना सरकारी महकमों की लापरवाही को उजागर करती है और सवाल उठाती है कि मोटी पगार लेने वाले कर्मचारी कब अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Jan 28, 2026 07:17:41
Chatra, Jharkhand:चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत स्थित मारंगलोईया गांव में कुंए में लगाये गये चापानल की रिपेयरिंग करना कारिगरो के लिए आफत बन गया। रिपेयरिंग के दौरान कुंए में ढलाई कर बनाया गया छत अचानक से धराशाई हो गया। इस घटना में चापानल रिपेयरिंग कार्य में लगे एक बुजुर्ग कारिगर की मलबे के नीचे दबाने से मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां से घायल तीनों कारीगरों को कुएं से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं मलबे के नीचे दबे बुजुर्ग कारीगर के शव को भी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक बुजुर्ग कारीगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना में बुजुर्ग कारीगर की पहचान हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव निवासी 62 वर्षीय साजो गोप के रूप में की गई। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिस कुएं में लगे चापानल को रिपेयर करने चारों कारीगर पहुंचे थे,वह कुंआ और चापानल दोनों 10-15 साल पुराना है। जिस वक्त कुएं का निर्माण करवाया गया था उसे वक्त ही कुएं के ऊपरी हिस्से पर ढलाई कर चापानला भी लगाया गया था, जो लगने कुछ वर्षों के बाद से ही बंद पड़ा हुआ था। किसको रिपेयर करवाने के लिए कुछ लोगों के द्वारा कारीगरों को बुलाया गया था। घटना में घायल तीन लोग मारंगलोईया गांव के ही रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 28, 2026 07:17:21
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 28, 2026 07:17:05
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होने वाला है सत्र से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है सत्ता पक्ष जहां बजट के जरिए विकास, कल्याणकारी योजनाओं और आर्थिक रोडमैप को पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्षी दल कम संख्या बल के बावजूद सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं RJD के पूर्व विधायक और  मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा की बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते राष्ट्रीय जनता दल की जो सकारात्मक भूमिका सदन के अंदर में होगी, वो जन सरोकार से जुड़े हुए सवाल होंगे। ​चाहे वो गिरती हुई कानून व्यवस्था हो या जो सत्ता प्रतिष्ठान ने चुनाव में जो वादे किए हों, उन सभी सवालों को लेकर के हम सरकार को आगाह भी करेंगे, सवाल भी पूछेंगे। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी शक्ति यादव ने कहा चूंकि हाल के दिनों में मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया और पटना में जिस तरह से अबलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं खुल कर के आईं और प्रशासनिक गठजोड़ के खुलासे के बाद सत्ता प्रतिष्ठान ने जो चुप्पी साधी, वह भी सवाल होगा। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी ​उतना ही नहीं, सीड मनी आपने दिया—क्या हुआ ₹2 लाख का? अभी तक आपने कौन सा कदम बढ़ाया? और बिहार के खजाने की स्थिति क्या है, इस पर श्वेत पत्र लाने की ही बात हम कहेंगे। ​चूंकि जीएसटी एडवांस के पैसे (17,000 करोड़) या फिर विश्व बैंक के जो कर्ज थे, जो योजना मद की राशि थी, वो पैसे जो डाइवर्जन हुए, आपदा के पैसे जो डाइवर्जन हुए—ये सारे सवाल ही नहीं सिर्फ रहेंगे, 70,000 करोड़ जो अभी तक हिसाब नहीं मिल रहा है, उस पर भी सवाल होंगे।तो विपक्ष होने के नाते हर सकारात्मक सवालों को सदन के अंदर में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रमुखता के साथ रखेंगे बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा इस सत्र में कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से जन समस्याओं को उठाएगी। कांग्रेस पार्टी लगातार बिहार में ध्वस्त विधि व्यवस्था पर पुरजोर तरीका से सदन में अपनी बात को रखेगी। ​किसानों के बाद, नौजवानों के बाद, मजदूरों के बाद, बेरोजगारों के बाद, शिक्षा के बाद, स्वास्थ्य की बात—हर मुद्दों पर हम सरकार को घेरेंगे। ​हम उद्योग के मामले पर सरकार को घेरेंगे, पलायन रुके इस पर सरकार को घेरेंगे, स्वास्थ्य और शिक्षा ध्वस्त पूरी तरह से है हम इस पर भी सरकार को घेरेंगे। ​जन समस्याओं को उठाना विपक्ष का कर्तव्य और धर्म है बाइट--- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी के MLC कमल किशोर यादव ने कहा विपक्ष सदन में क्या घेरेगा रूलिंग पार्टी को, जो विपक्ष का नेता स्वयं ही भागे फिर रहा हो, लोगों के सामने चेहरा दिखाने से घबराता हो। और इस बिहार में जो विकास की गति बढ़ी है और जो विकास हुआ है—किसी भी क्षेत्र में, शिक्षा से लेकर परीक्षा से लेकर, हॉस्पिटल से लेकर सड़क से लेकर, बिजली से लेकर पानी से लेकर, सड़क से लेकर—किसी क्षेत्र में अछूता नहीं रहा है। जो वह विपक्ष, रूलिंग पार्टी को घेर नहीं सकता है, उनको घेरने की क्षमता नहीं है। हाँ, फिर सदन चलते-चलते कहीं जाकर लुक  जाए, यह हो सकता है。 बाइट--- नवल किशोर यादव एमएलसी बीजेपी जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा जो विपक्ष है और विपक्ष की जो पार्टियाँ हैं, पॉलिटिकल पार्टियाँ, वो कभी बिहार के विकास के लिए सीरियस नहीं हुई। उन लोगों ने जो डेमोक्रेटिक वैल्यूज़  जो लोकतांत्रिक चीजें हैं, उनको कभी सीरियस नहीं लिया ​आपको अंदाज़ा होगा और बिहार की जनता देख रही है कि हाउस  जो चलता है, वो प्रोडक्टिव कैसे हो, कैसे बिहार की जनता और बिहार के विकास के लिए उसमें योजनाएँ बनाई जाएं, इसका कोई एजेंडा विपक्ष के पास नहीं होता है। विपक्ष सिर्फ यह चाहता है कि हम हाउस को हाइजैक करें और हाउस में ऐसे इशूज़  पर बात की जाए जो परिवार से संबंधित हो, जो राष्ट्रीय जनता दल के करप्शन से संबंधित हो और इन्हीं पर ये हंगामा करके हाउस को हाइजैक किए रहते हैं मुझे यह लगता है कि हम लोग जो यह बजट सत्र लेकर के आ रहे हैं, एक बड़ा बजट बिहार को देने जा रहे हैं। बिहार के नौजवानों के लिए, बिहार की महिलाओं के लिए, बिहार के किसानों के लिए, बिहार के जो इंडस्ट्रियलिस्ट  हैं उनके लिए, बिहार में जो इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन लाना है उसके लिए, एक बड़ी प्लानिंग के साथ हमारी सरकार यह बजट सेशन लेकर आ रही है। बाइट--- खालिद अनवर जदयू एमएलसी विपक्ष को इस बजट का सपोर्ट करना चाहिए विपक्ष को और इसमें जो आइडियाज़ हैं कि बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए जो नीतीश कुमार ने सोचा है—कि उनकी ज़िंदगियां आसान हों और 'ईज़ ऑफ लाइफ' का जो कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं—उस कॉन्सेप्ट को कैसे धरातल पर उतारा जाए, इस पर बात होनी चाहिए और हमारी सरकार यही करने जा रही है। बाइट----खालिद अनवर जदयू एमएलसी
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 28, 2026 07:16:11
Alwar, Rajasthan:अलवर कोतवाली क्षेत्र में कार से चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश; शहर में बढ़ती वारदातों से लोगों में आक्रोश अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर अलवर शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अलवर शहर की स्कीम नंबर तीन, मकान नंबर 349 निवासी ओम प्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि जब वे सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी कार का ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ था। पास जाकर देखने पर पता चला कि बदमाश कार से एसी, स्टीरियो, दोनों हेडलाइट और करीब सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो अज्ञात युवक मौके पर आए, जिनमें से एक ने नकाब पहन रखा था। उनके हाथ में हथौड़ा था, जिससे उन्होंने पहले ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा। बदमाशों ने पहले रेकी की और कार का हॉर्न भी बजाया। जब आसपास से कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने बेखौफ होकर कार से सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं, पीड़ित ओम प्रकाश खंडेलवाल ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कॉलोनी में नियमित गश्त नहीं होने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बाइट: ओपी खंडेलवाल – गाड़ी मालिक
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 07:09:27
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jan 28, 2026 07:09:18
Kondagaon, Chhattisgarh:कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। धरोवर समिति का मकसद एक है विलुप्त हो रही प्राकृतिक धान की किस्मो को बचाने के साथ किसानों को रासायनिक खेती छोड़ परम्परागात देशी खेती के लिए प्रेरित करना जिससे भूमि बंजर होने से बचे उर्वरकता शक्ति बड़े इसमें सफल हो भी हो रहा इनका प्रयास इसके लिए समिति के प्रयास को देखते हुए कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की है । छत्तीसगढ़ को यूं ही धान का कटोरा नहीं कहा जाता है लेकिन बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में आज यह पहचान खतरे में है। अधिक उत्पादन के लालच में हाईब्रिड धान की बढ़ती खेती ने पारंपरिक देसी प्रजातियों को विलुप्ति के कगार पर ला खड़ा किया है। ऐसे समय में कोंडागांव के किसान शिवनाथ यादव और उनकी ‘धरोहर समिति’ उम्मीद की एक मजबूत मिसाल बनकर सामने आए हैं। करीब 25 वर्षों की निरंतर मेहनत से शिवनाथ यादव ने धान की 290 देसी और विलुप्त होती किस्मों को सहेज कर रखा है, जबकि 44 किस्मों पर उनका शोध अभी भी जारी है। यह काम केवल बीज संग्रहण तक सीमित नहीं, बल्कि पारंपरिक ज्ञान, पर्यावरण संरक्षण और किसानों के अधिकारों की रक्षा से जुड़ा एक व्यापक आंदोलन है। प्रेरणा से आंदोलन तक शिवनाथ यादव को देसी बीजों के संरक्षण की प्रेरणा मुंबई की स्वयंसेवी संस्था रूरल कम्यूनस के फाउंडर स्व. मुन्नीर से मिली। इसी प्रेरणा के साथ उन्होंने वर्ष 1995 में कोंडागांव के गोलावंड में किसानों का समूह बनाकर ‘धरोहर’ की नींव रखी। तब से लेकर आज तक यह समूह देसी बीजों के संरक्षण और संवर्धन में जुटा है। उनके इस उल्लेखनीय कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली। पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण, कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में धरोहर समिति को प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। बेचते नहीं, बांटते हैं बीज धरोहर समिति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बीजों का व्यापार नहीं करती। शिवनाथ और उनका समूह बीजों की अदला-बदली करता है और किसानों को खुद बीज उत्पादन के लिए प्रेरित करता है। पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिकों का सहयोग लेकर धान की किस्मों को संरक्षित किया जा रहा है। शिवनाथ यादव बताते हैं, “पहले किसान जमीन की प्रकृति के अनुसार अलग-अलग किस्म का धान बोते थे। गोबर की खाद और प्राकृतिक तरीकों से कीट नियंत्रण होता था, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता था। आज अधिक उत्पादन की होड़ में रासायनिक खाद और दवाओं का अत्यधिक उपयोग हो रहा है, जिसका असर पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों पर पड़ रहा है。” देसी धान: पोषण भी, औषधि भी शिवनाथ यादव के अनुसार देसी धान की कई किस्में पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर हैं। काटा मैहर धान में प्राकृतिक रूप से आयरन पाए जाने की बात पारंपरिक ज्ञान में मिलती है। इलायची आलचा जैसी किस्में दवाई के रूप में उपयोग की जाती रही हैं。 सुगंधित और विशेष किस्मों में — पतला श्रेणी: बादशाहभोग, लोकटी माछी मोटा श्रेणी: दांदर, कुमड़ा फूल, कुकड़ी मुंही, अलसागार, बासमुही अर्ली वैरायटी: भूरसी, लालू-14, धंगढ़ी काजर सहित अनेक किस्में शामिल हैं, जिन पर शोध जारी है। जैविक खेती की बढ़ती संभावनाएं आज देश-विदेश में ब्लैक राइस, रेड राइस और पोषक तत्वों से भरपूर देसी चावल की मांग बढ़ रही है। इससे बस्तर अंचल में जैविक खेती और किसानों की आय बढ़ाने की नई संभावनाएं बन रही हैं। शिवनाथ यादव का मानना है कि यदि देसी बीजों को संरक्षित कर उन्हें बाजार से जोड़ा जाए, तो यह क्षेत्र आत्मनिर्भर कृषि की मिसाल बन सकता है। विरासत को बचाने की जंग धरोहर समिति का यह प्रयास सिर्फ खेती नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और जैव विविधता को बचाने की लड़ाई है। शिवनाथ यादव जैसे किसानों की मेहनत यह साबित करती है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो विलुप्त होती विरासत को भी फिर से जीवन दिया जा सकता है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Jan 28, 2026 07:08:14
Harda, Madhya Pradesh:मौसम का कहर,ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह जिले में चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट ली। बीती रात जिले में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक तेज बारिश दर्ज की गई। ग्रामीण इलाकों में स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब बोर और चने के आकार के ओले गिरे। सबसे अधिक ओलावृष्टि सोनतलाई क्षेत्र के सेनगुड, पांचातलाई, करनपुरा, कचबेड़ी, जामली, बिछोला, हनीफबाद और डोमरी सहित लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में हुई। तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी चना, गेहूं, सरसों और मक्का की फसलें आड़ी पड़ गईं और कई जगह पूरी तरह बिछ गईं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान का सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। बाइट 01 बसत सारण, किसान बाइट 02 सुनील जाट,किसान बाइट03 पवन विश्नोई,किसान बाइट 04 सतीश विश्नोई, किसान
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 07:07:54
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलों पर बयान महाराष्ट्र प्लेन क्रैश को लेकर कहा- मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली.. उप मुख्यमंत्री थे महाराष्ट्र के उनके साथ और भी अन्य चार लोग थे कद्दावर नेता थे विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच समन्वय के लिए उनका नाम था विशेष प्लानिंग करने में उनकी बड़ी महारत थी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को संबल प्रदान करें डीजी कॉन्फ्रेंस की समीक्षा को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री आज DG कॉन्फ्रेंस की समीक्षा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री से प्राप्त दिशा निर्देश मार्गदर्शन पर हमारे विभाग के माध्यम से चर्चा होगी 。 राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा- 7 तारीख को बस्तर पंडुम में माननीय राष्ट्रपति का आगमन होगा जो कि बस्तर की समृद्धि के लिए आयोजित किया जा रहा है इसके पश्चात 9 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी दौरा होगा 8 तारीख को गृह मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक भी रखी गई है..
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Jan 28, 2026 07:07:41
Raipur, Chhattisgarh:डीएड आवेदकों ने आज सुबह स्कूल शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव का घेराव किया.... पदर्शन के दौरान एक आवेदक की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया...गजेंद्र यादव ने डीएड आवेदकों से मिलने के लिए शाम का वक्त दिया है....पिछले एक महीने से डीएड आवेदक आमरण अनशन कर रहे हैं... डीएड आवेदकों का कहना है 2621 बीएड वाले को बर्खास्त करने के बाद उनके स्थान पर डीएड आवेदकों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है.... अभी तक डीएड आवेदकों की भर्ती प्रक्रिया में लगभग 2300 पद रिक्त हैं, जिनको बहाल करने के लिए हाईकोर्ट दो बार आदेश दे चुकी है...इसी के खिलाफ महीने से आवेदक आंदोलन कर रहे हैं..आवेदकों का कहना है कि इस दौरान करीब 200 आवेदकों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top