PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

Jul 27, 2024 04:36:50
Dausa, Rajasthan

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा ने एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया वित्त मंत्री बनाया जो कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने कहा भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि दे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 13, 2025 10:25:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया _ शहर के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विकासखंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज दिन सोमवार को 3:00 किया गया जिसमें शहर के विद्यालयों जिसमे सेंट जोसेफ स्कूल, संदीपनी आरएनए स्कूल, मास्टरमाइंड स्कूल, केवीएम स्कूल, प्राइम मोटिवेशन स्कूल, गर्ल्स स्कूल, ज्ञानदीप स्कूल, बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल के 60 प्रतिभागियों बच्चों ने अपनी उपस्थिति संयोजित की जिसमे 30 बच्चे जिलास्तरीय के ल
0
comment0
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 13, 2025 10:24:40
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है आए दिन आदिवासी एवं चाकू बाजी की घटनाएं आम हो गई है वहीं एक वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ यह वीडियो सूत्रों की मां ने तो देर रात छोटी बजरिया नर्मदापुरम का बताया जा रहा है यहां एक युवा के आपसी विवाद के चलते सारे रहा तलवार लेकर घूमता नजर आ रहा है तलवार लेकर घूमते युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं अब यहां वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:23:11
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
यूपी के महराजगंज जिले के एक गांव में बुधवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब रात से हो रही झमाझम बारिश के बीच एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। जिसके नीचे एक ही परिवार के मासूम सहित कुल 7 लोग दब गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को मलबे से निकाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है। वही हादसे की सूचना पाकर तहसीलदार अस्पताल पहुंच घायलों की हाल जाना।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:22:24
Patran, Punjab:
पीएम श्रीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पातडा़ं में सीएचसी पातडांं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल प्रबंधन के सहयोग से मंगलवार को छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हीमोग्लोबिन (HB) टेस्ट किया। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार, सावन, वरिंदर कुमार ने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में खून की कमी (एनीमिया) की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। शिविर के दौरान सभी छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें वजन, लंबाई, आंखों व दांतों की जांच शामिल रही। जांच के बाद जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां दी गईं और संतुलित आहार व सही खानपान के बारे में जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:20:54
New Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग मैनपुरी महिला की दुकान पर ताला डालने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा महिला ने हंगामा करते हुए दुकान के ताले तोड़ने का किया प्रयास किरायेदार कर रहा दुकान पर अवैध कब्ज़ा- महिला महिला ने ज्वालनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास महिला के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस दुकान का न्यायालय में चल रहा मामला गंभीरता को देखते हुए पहुंची एडीएम पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का है
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 13, 2025 10:20:43
Ajmer, Rajasthan:
superfast BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन ब्यावर व श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार के संयुक्त संयोजन में बुधवार को संयोजक संजय घीया के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तिरंगा प्रभात फेरी की शुरुआत रघुनाथजी के बड़े मंदिर से हुई। तिरंगा प्रभात फैरी को नगर परिषद राजस्व अधिकारी विकास कुमावत व अधीक्षण अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा प्रभात फेरी महादेवजी की छत्री, गोपालजी मोहल्ला, शीतला माता गली, सूरजपोल गेट, सुभाष उद्यान, तेजा चौक से भारत माता सर्किल से रघु नाथजी के मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा प्रभात फेरी में पुरुष व महिलाएं तिरंगे के गौरवमयी नारंगी सफेद व हरे परिधान पहनकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने तिरंगा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के दौरान भजन गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर तिरंगा प्रभात फेरी में शामिल देश भक्त, शहरवासी तथा राहगीर देश भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते व नाचते नजर आये। शहर में पहली बार हुई इस अनूठी पहल की सभी ने प्रशंसा की और सभी ने ये कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा प्रभात फेरी से वातावरण देशभक्ति व धर्ममय हो गया। समापन के मौके पर भारत माता सर्किल पर मानव श्रृंखला बना देश भक्तों द्वारा राष्ट्रगान भारत माता को समर्पित किया गया। तिरंगा प्रभात फैरी में संजय घीया, सत्यनारायण सोनी, गणपत परिहार, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, एमएल शर्मा, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन जोशी, जगदीश अरोड़ा तथा हरीप्रसाद सहित बड़ी संखख्या में देशभक्त मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 13, 2025 10:20:31
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद को लेकर की पुरुषों के साथ अब महिलाओं की भी साधन सहकारी समितियां के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। सुबह 7:00 से लेकर शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी गोंडा में लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है। माधवगंज साधन सहकारी समिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कड़ी मेहनत करके महिलाएं यूरिया खाद के लिए लाइन में लगी हुई है और उन्हें धानेपुर थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह द्वारा धक्का देकर के हटाकर लाइन में सीधा खड़ा किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोंडा में यूरिया खाद का वितरण कराया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी साधन सहकारी समितियां पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:20:29
New Delhi, Delhi:
मेरा जिला मेरी खबर भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा करहल विधानसभा में निकली गई तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का किया गया अपमान बाइक सवार एवं हाथ में उल्टा झंडा लिए दिखे तमाम लोग यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते दिखे युवा भारतीय जनता पार्टी के करहल विधानसभा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह रहे मौजूद करहल विधानसभा के नगर पंचायत क्षेत्र में निकल गई थी तिरंगा यात्रा भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता एवं पदाधिकारी यात्रा में हुए सम्मिलित करहल विधानसभ
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 13, 2025 10:20:21
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.....देश भर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या है। एयर पॉल्यूशन से राहत दिलाने के लिए बरेली के एक छात्र ने प्रदूषण कैचर यंत्र बनाया है। चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने फील्ड परीक्षण के दौरान इस यंत्र को प्राथमिक तौर पर सफल बताया है। अधिक परिष्कृत परिणाम के लिए अब छात्र को उच्च तकनीकी संस्थानों से मदद दिलाई जाएगी। बीबीएल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने प्रदूषण कैचर मॉडल विकसित किया है। वीओ 01 कृष्णा सक्सेना के मुताबिक इस पोर्टेबल मॉडल को चौराहों और उद्योगों की चिमनी पर लगाया जा सकता है। इसके एक पंखे से दूषित हवा मशीन में प्रवेश करेगी। अंदर पेट्रोलियम जैली लगी है, जिसमें दूषित कण चिपक जाएंगे और दूसरी तरफ से शुद्ध हवा निकलेगी। यंत्र में एक्यूआई सेंसर भी लगाया गया है। जीपीएस से लैस कैमरे से आसपास कचरा जलते ही यंत्र को सूचना आ जाएगी। यह प्रोजेक्ट सीबीएसई की विज्ञान प्रदर्शनी और इंस्पायर मानक में जिला और मंडल के लेवल पर चयनित हो गया है। अब यह प्रदेश प्रदर्शनी में जाएगा। बीते दिनों सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट के फील्ड परीक्षण का आदेश दिया था। बरेली डीआईओएस की मौजूदगी में चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में इस यंत्र का परीक्षण किया। समिति में वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर और जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के एक-एक प्रवक्ता शामिल थे। परीक्षण में वायु शुद्धिकरण के संबंध में मॉडल की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। एक्यूआई को एलसीडी पर कम होते हुए दर्ज किया गया। बाइट कृष्णा सक्सेना, छात्र समिति की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डीआईओएस ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मॉडल में और अधिक सुधार के लिए किसी उच्च तकनीकी संस्थान का सहयोग लिया जाए। छात्र को तकनीकी सहयोग मिलने पर और अधिक परिष्कृत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कृष्णा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल का पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है। यदि तकनीकी और वित्तीय सहायता मिले तो वे मॉडल को काफी अपग्रेड कर सकते हैं। सक्सेना ने बताया कि मॉडल को तैयार करने में मेंटर जलज सक्सेना ने उनका मार्गदर्शन किया है। बाइट, डॉ शानू, प्रिंसिपल , बीबीएल स्कूल बाइट जलज अग्रवाल, कृष्णा के टीचर
0
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:19:58
Barnahal, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग मैनपुरी महिला की दुकान पर ताला डालने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा महिला ने हंगामा करते हुए दुकान के ताले तोड़ने का किया प्रयास किरायेदार कर रहा दुकान पर अवैध कब्ज़ा- महिला महिला ने ज्वालनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास महिला के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस दुकान का न्यायालय में चल रहा मामला गंभीरता को देखते हुए पहुंची एडीएम पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का है
5
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 13, 2025 10:19:25
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
FLASH दस हजार की रिश्वत लेत जनपद का लिपिक गिरफ्तार ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। दस हजार की रिश्वत लेते जनपद का लिपिक मुकेश वर्मा गिरफ्तार,संबल योजना मे हितग्राही की संबल राशि दो लाख की सहायता राशि के एवज मे बीस हजार की मांगी थी रिश्वत ,रिश्वत की राशि दस हजार लेते रंगे हाथो सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकडा ,सागर लोकायुक्त पुलिस ने बडामलहरा जनपद पंचायत मे की कारवाई। बाईट-राहुल लोधी -शिकायतकर्ता बाईट-रंजीत सिंह -टीआई लोकायुक्त सागर
1
comment0
Report
Aug 13, 2025 10:19:19
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग अज्ञात कारणों के चलते गोदाम में लगी भीषण आग दूध और कोल्ड ड्रिंक के गोदाम लगी भीषण आग गोदाम में आग लगने से मची अफरा तफरी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की घटना बाइट- संतोष कुमार सीओ सदर मैनपुरी
4
comment0
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 13, 2025 10:19:14
Delhi, Delhi:
TOP BAND BEL से जुड़ी बड़ी खबर `6500-7000 Cr की डील संभव सूत्रों के हवाले से खबर - सेना ने शत्रुघ्न EW सिस्टम के लिए RFP दिया - जल्द समघात EW सिस्टम के लिए भी RFP - सेना को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की जरूरत - BEL बनाएगी शत्रुघ्न और समघात EW सिस्टम - EW सिस्टम के लिए `6500-7000 Cr की डील संभव - अगले 1 साल में डील पर हस्ताक्षर होंगे ज़ी बिज़नेस को जवाब - BEL ने ज़ी बिज़नेस के ईमेल का जवाब नहीं दिया
1
comment0
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 13, 2025 10:19:09
Delhi, Delhi:
Interview with Ashok Kumar Gupta, Chairman, Optiemus Infracom Limited - BIS ने स्क्रीन गार्ड के माप दंड ताये किए हैं। - ⁠स्क्रीन गार्ड का आज का मार्केट साइज 20,000 cr भारत में। - ⁠5 साल में भारत का स्क्रीन गार्ड मार्केट 40,000 cr होगा। - ⁠2027 तक रेनोटेक 1800-2000 cr का रेवेन्यू प्राप्त करेगा। Name: Ashok Kumar Gupta, Chairman, Optiemus Infracom Limited. Slug: Optimus IV
1
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 13, 2025 10:19:03
Delhi, Delhi:
अमेरिकी टैरिफ इंपैक्ट पर सरकार का मंथन जारी टेक्सटाइल मंत्री की सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा ज़रूरी पॉलिसी अपडेट पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट बैठक में टेक्सटाइल से जुड़े एसोसिएशन, प्रमोशन बॉडीज भी शामिल
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top