Back
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Dausa, Rajasthan
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए बयान पर दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने कभी महिलाओं का सम्मान नहीं किया लेकिन भाजपा ने एक महिला को डिप्टी सीएम बनाया वित्त मंत्री बनाया जो कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है। उन्होंने कहा भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि दे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 02:30:58Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-2908ZTJALG_AMALNER POLICE MOCK DRILL
Assigned by -
Date-29 -08-25
File _VDO3 Photo
Byte -
जळगाव,अमळनेर
जळगावच्या अमळनेर शहरात गणेश उत्सव व ईद या सणाच्या पार्श्वभूमीवर पोलीस दलातर्फे मॉक ड्रील चे आयोजन..
अमळनेर शहरातील संवेदनशील भागांमध्ये पोलीस दलातर्फे करण्यात आले रूट मार्च...
कायदा व सुव्यवस्था बिघडण्यास कारणीभूत घटना घडल्यास परिस्थिती हाताळण्यासंदर्भात पोलीस कर्मचाऱ्यांना देण्यात आलं प्रात्यक्षिक...
मॉक ड्रील तसेच रूट मार्च मध्ये मोठ्या संख्येने अधिकारी तसेच कर्मचारी सहभागी झाले होते...
0
Report
HBHemang Barua
FollowAug 29, 2025 02:30:40Noida, Uttar Pradesh:
आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के शिष्टमंडल ने Commission for Air Quality Management (CAQM) के अधिकारियों से विस्तृत बैठक की। यह बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने गंभीरता से मुद्दों पर चर्चा की।
सीएक्यूएम की ओर से बैठक में श्री वीरेन्द्र शर्मा (मेंबर तकनीकी), श्री गुप्ता जी, श्री संजीव पालीवाल जी तथा एक महिला अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दस साल से अधिक पुराने डीज़ल और पंद्रह साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक संबंधी निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट के आगामी आदेश पर निर्भर करेगा, जिसे माननीय न्यायाधीशों द्वारा निर्देशित किया जायेगा।
हालांकि, अधिकारियों ने यह भी साफ़ शब्दों में कहा कि 01 नवम्बर 2025 से लागू होने वाले प्रतिबंध पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा।
वर्तमान स्थिति के अनुसार—
• बीएस-6 (BS-VI) से नीचे के सभी बाहरी राज्यों के डीज़ल वाणिज्यिक वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश का प्रतिबंध तय है।
• यह प्रतिबंध केवल बाहरी राज्यों के वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगा।
• दिल्ली में पंजीकृत वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी।
इस अवसर पर हम लगातार यह प्रयास करते रहे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लाखों परिवारों की आजीविका भी सुरक्षित रहे। इसके लिए शीघ्र ही व्यवहारिक समाधान, जैसे retrofit pollution-control kits का विकल्प भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर अधिकारियों ने कहाँ की गई हम इस तकनीक के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं तथा कितनी कारगर साबित होगी और क़ीमत कितनी होगी इन सभी पहलुओं को भी ज़रूरत पड़ने पर न्यायालय के समक्ष पेश चकिया जायेंगा।
बैठक में संस्था की ओर से निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:
• श्री राजेन्द्र कपूर, अध्यक्ष
• श्री देवेंद्र सिंह
• श्री अरबिंदर सिंह
• श्री पुनीत मेहता
• श्री अरुण बंसल
• श्री सुरेश आहूजा
• श्री अनिल गुरेजा
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 29, 2025 02:30:18Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे चोरों के सक्रिय गिरोह के सदस्य शेर मोहम्मद को महारानीगंज घोसियाना में स्थित अली मस्जिद के बाहर से गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वांछित आरोपी शेर मोहम्मद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए मस्जिद के अंदर भगाने का प्रयास कर रहा था। जिसे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मस्जिद के गेट से ही पकड़कर ले जाया गया है। लाइव वीडियो में लोग आरोप लगा रहे हैं कि युवक को मस्जिद के अंदर से पकड़ कर लेकर जाया जा रहा है। पुलिस मस्जिद के अंदर जूता चप्पल पहन करके गई हुई है शेर मोहम्मद नमाज पढ़ने गया था उसे नमाज बिना पढ़े पुलिस लेकर गई है। लेकिन सच्चाइयां यह है कि फरार आरोपी पुलिस टीम को देखकर के जूता चप्पल निकाल कर मस्जिद के अंदर छिपाने जा रहा था जिसे तत्काल नगर कोतवाली पुलिस ने गेट पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 29, 2025 02:30:08Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के चंद्रपुरा स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के वरिष्ठ महाप्रबंधक पर पिछले दिनों हुए हमले के विरोध में डीवीसी के अभियंताओं और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस हमले को डीवीसी पर हमला बताया।
डीवीसी के अधिकारियों कर्मचारियों ने इस घटना की तीव्र निंदा की और कहा कि यह हमला डीवीसी पर हमला है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डी वी सी कर्मियों ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, का नारा लगाया और इसे विधि व्यवस्था की विफलता भी बताया। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि डीवीसी के काम में बाधा डालने वाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । यह राष्ट्र की संपत्ति है। डीवीसी राष्ट्र और समाज के निर्माण में लगा हुआ है । इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर गुंडा तत्वों से कड़ा मुकाबला करना ही होगा। कर्मियों ने सरकार और जिला प्रशासन से अपील किया कि वे इस राष्ट्रीय संपत्ति को बचाएं और राष्ट्र के निर्माण और समाज के निर्माण में अपना योगदान सकारात्मक रूप से दें। विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने एक जुलूस निकाला और यहां के डीवीसी कॉलोनी, निमिया मोड बाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विरोध जताया।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 29, 2025 02:16:47Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
हॉकी के जादूगर, 'पद्म भूषण' मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की अनंत शुभकामनाएं!
उनका जीवन अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल की प्रेरणा है।
आइए, खेल संस्कृति को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों।
5
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 29, 2025 02:16:10Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाना बॉर्डर की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर ठगी करने वाले गैंग के फरार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सोनू कुमार उर्फ सूखा पुत्र राजू कुमार निवासी बगीया अड्डा कुकपुरा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जनपद इटावा के रूप में की है। 24 वर्षीय सोनू ने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है और पहले भी फिरौती के एक मामले में जेल जा चुका है।
साइबर थाना पुलिस के अनुसार यह गैंग लोगों को फोन पर बीमा कंपनी का प्रतिनिधि या बीमा लोकपाल बनकर कॉल करता था और उन्हें बीमा पॉलिसी से अधिक मुनाफा दिलाने, मैच्योर पॉलिसी के पैसों से बिटकॉइन खरीदने, ऑनलाइन टास्क कम्पलीट करने और होटल बुकिंग जैसे झांसे देकर खातों में रुपये ट्रांसफर करा लेता था। गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी महीपाल बिष्ट से भी इसी गैंग ने करीब 36 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू ने गैंग के सक्रिय सदस्य रवि प्रताप और नवीन प्रताप के कहने पर अपने नाम से तीन बैंक खाते खुलवाए थे। इन खातों में ठगी के रुपये जमा होते थे और सोनू को कमीशन के रूप में उसका हिस्सा मिलता था। उसके खातों में अकेले 22 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। गैंग के मुख्य सदस्य रवि प्रताप, नवीन प्रताप, विकास कुमार, अनुज और गुंजन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि सोनू लंबे समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सोनू ने बताया कि रवि प्रताप और नवीन प्रताप से उसकी मुलाकात वर्ष 2023 में हुई थी। दोनों ने उसे 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर बैंक खातों की जानकारी और चेकबुक, एटीएम तथा लिंक मोबाइल नंबर अपने पास ले लिए थे। जब पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ा, तो सोनू ने पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि यह गैंग उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु राज्यों में कई साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट सूर्यबली मौर्य एसीपी साइबर अपराध
शॉट्स
4
Report
HBHemang Barua
FollowAug 29, 2025 02:16:03Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 16.24 किलो अफीम की खेप, बेरोजगारों को ड्रग सिंडिकेट में शामिल करता था गैंग
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) ने मादक पदार्थों की तस्करी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के पास से 16.24 किलो अफीम बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ताल्लुक रखते हैं और एक संगठित नेटवर्क से जुड़े थे।
यह कार्रवाई 25 जुलाई को उस वक्त हुई, जब क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हरी शंकर और विकास नाम के दो सप्लायर बरेली से अफीम की एक बड़ी खेप लेकर दिल्ली आ रहे हैं।
तस्करों की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर वीर सिंह के नेतृत्व में एसआई अबोध शर्मा, एएसआई दीप चंद, हेड कांस्टेबल संदीप, सुकरम, मनीष, संजय, विनोद, मनोज और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम बनाई गई। टीम की पूरी कार्रवाई एसीपी राजबीर मलिक की देखरेख और डीसीपी विक्रम सिंह के निर्देशन में की गई।
25 जुलाई की सुबह लगभग 10:20 बजे भैरव रोड अंडरपास, रिंग रोड पर पुलिस ने एक मारुति ऑल्टो कार (यूपी 24 पी 2276) को रोका। तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक बैगों से 16.24 किलो अफीम बरामद की गई। मौके पर तीन आरोपियों – हरी शंकर (22 वर्ष), विपिन शर्मा (35 वर्ष) और विकास (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
मामले की जांच के बाद 23 अगस्त को पुलिस ने एक और आरोपी अजय वर्मा (22 वर्ष) को बदायूं (उत्तर प्रदेश) के गांव दमरी, थाना फैजगंज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजय वर्मा भी बरेली का रहने वाला है और इस नेटवर्क में सप्लाई का अहम काम करता था।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बरेली निवासी राहुल नाम के ड्रग हैंडलर के लिए काम करते थे। राहुल और उसका परिवार लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। साथ ही आरोपियों ने एक नाइजीरियाई नागरिक ''जीन'' से संपर्क की बात भी स्वीकार की, जो पहले तिलक नगर, दिल्ली से काम करता था और अब विदेश से सक्रिय है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों को ड्रग नेटवर्क में शामिल करता था। वे अफीम की खेप प्राइवेट वाहनों से राज्य की सीमाओं से बाहर ले जाते थे और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए लेयर्ड डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस से बचा जा सके।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क एक संगठित और अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है। मुख्य सप्लायर राहुल समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
-- आईएएनएस
एएसएच/वीसी
TAKE
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 29, 2025 02:15:57Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान द्वारा गुरुवार को बारां में एसीबी की कोटा सिटी इकाई द्वारा आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर मांगरोल रोड, समसपुर चौराहे बारां में टीम द्वारा अचानक चैकिंग की गई। इस दौरान कार्यालय अधीशाषी अभियन्ता, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां में पदस्थापित अंकित शर्मा पुत्र नन्दकिशोर शर्मा, जाति ब्राह्मण, उम्र 34 वर्ष, निवासी मीणा कॉलोनी, परसुराम नगर थाना माउण्टाउन, जिला सवाईमाधोपुर एवं रविकान्त मीणा पुत्र जसराम मीणा, जाति मीणा, उम्र 30 वर्ष, निवासी लालाराम जी का पुरा, तहसील टोडाभीम, थाना बालघाट, जिला करौली को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई इस दौरान अंकित शर्मा के बेग में रखी एक सफेद थैली में तीन बण्डल नुमा 500-500 के नोटो की 50-50 हजार की दो गड्डीया व 40 हजार की एक गड्डी कुल 1,40,000 रूपये बरामद हुए तथा पेन्ट की जेब से ₹1,075/- बरामद हुए। इसी प्रकार रविकान्त मीणा की जेब से ₹1,100/- प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त दोनों के बैगों से नाप-तौल से संबंधित इंचटेप, माप पुस्तिकाएँ एवं एक पत्रावली भी मिली। बरामद की गई संदिग्ध राशि एवं सामग्री के संबंध में दोनों अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रथम दृष्टया बरामद राशि दोनों अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट आचरण से अर्जित की जाना प्रतीत होती है। दोनों अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
4
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 29, 2025 02:15:55Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने के बाद सीतामढ़ी में बीजेपी के लोग काफी आहत हैं। इसको लेकर बीजेपी जिला इकाई ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से जल्द से जल्द माफी मांगने की बात कही है।
बाइट - मनीष कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष बीजेपी
4
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 29, 2025 02:15:53Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
सलग - ग्वालियर में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव 29 से
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष तोमर होंगे शामिल
- प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक करेंगे संवाद
एंकर- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा 29 एवं 30 अगस्त को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला एवं संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
प्रमुख सचिव शुक्ला एवं पर्यटन विभाग की एमडी विदिशा मुखर्जी ने बताया कि ग्वालियर चंबल एवं सागर क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए प्रदेश में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रहा है। “टाइमलेस ग्वालियररू इकोज ऑफ कल्चर, स्पिरिट ऑफ लेगेसी” थीम पर केन्द्रित कॉन्क्लेव पर्यटन निवेश, सांस्कृतिक धरोहर, अनुभवात्मक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में पर्यटन विकास को गति देने के लिए कई अहम करार होंगे। होटल, रिसोर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म क्षेत्र के निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। पारंपरिक संगीतज्ञों, लोक कलाकारों और पर्यटक ग्रामों के कलाकारों की क्षमता निर्माण के लिए ग्वालियर की मान सिंह तोमर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू होगा। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार के लिए याप डिजिटल, क्रायोन्स एडवरटाइजिंग, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड, कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन्स साथ अनुबंध होंगे। इन समझौतों से न केवल निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय और कलाकार भी प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। इसके अलावा कॉन्क्लेव में नई परियोजनाओं की शुरुआत भी होगी। इनमें हस्तशिल्पों की मार्केटिंग में संस्था डेलबर्टो महत्वपूर्ण साझेदारी होगी। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने बताया कि रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो महत्वपूर्ण सत्र होंगे जिसमें “टूरिज्म ऐज अ कल्चरल ब्रिज ब्रांडिंग ग्वालियर एंड हार्टलैंड ऑफ एमपी” विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। दूसरा पैनल डिस्कशन “ग्वालियर एंड चंबल राइजिंग इनबाउंड अपील हेरिटेज, लग्जरी एंड एक्सपीरियंस” विषय पर केंद्रित होगा। रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के प्रथम दिवस सांस्कृतिक संध्या में मध्यप्रदेश का गौरव देखने को मिलेगा। इस दौरान कलाकारों द्वारा लोककला की प्रस्तुति दी जाएगी।
1
Report
HBHemang Barua
FollowAug 29, 2025 02:15:40Noida, Uttar Pradesh:
भारतीय संगीत की शान – मीनाक्षी पांगे को में मिला “एमिनेन्स एक्सलेंस अवॉर्ड 2025”
भारतीय संगीत जगत के लिए गर्व का क्षण है। मशहूर सिंगर, कम्पोज़र और लिरिसिस्ट मीनाक्षी पांगे को इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सेलेंस द्वारा प्रतिष्ठित “एमिनेन्स एक्सेलेंस अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके अद्वितीय योगदान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता को समर्पित है।
मीनाक्षी पांगे ने अपनी अनूठी आवाज़, दिल छू लेने वाले कम्पोज़िशन और अर्थपूर्ण गीतों के ज़रिए संगीत जगत में एक अलग पहचान बनाई है। उनके गानों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी श्रोताओं का दिल जीता है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मीनाक्षी पांगे ने कहा—
“यह अवॉर्ड मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। यह मुझे लगातार मेहनत करने और अपने संगीत से नई ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा देता है। आने वाले समय में मैं अपने गीतों के माध्यम से और अधिक लोगों के दिलों तक पहुँचने का प्रयास करूँगी।”
उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया संजय पंजवानी जी (वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सेलेंस , इंग्लैण्ड ) का, जिन्होंने उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चयनित किया। साथ ही, अपने मेंटर्स विशाल कपूर और सायमा अब्बासी का भी धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन ने उनकी इस यात्रा को और मज़बूत बनाया।
यह उपलब्धि केवल मीनाक्षी पांगे की व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है। यह साबित करता है कि भारतीय संगीत की गूँज अब सीमाओं से परे जाकर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रही है।
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 29, 2025 02:15:24Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा यातायात थाना द्वारा विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। राज्य मुख्यालय और शेखपुरा एसपी के निर्देश पर यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा की अगुआई में पुलिस जवानों ने शेखपुरा जिले के शेखोपुसराय,बरबीघा और शेखपुरा थाना क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना बाईक सवार द्वारा बिना हेलमेट,जबकि चार चक्का वाहनों द्वारा बिना सीट बेल्ट और यातायात नियमों की अनदेखी पर जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना अध्यक्ष राजीव कुमार शाह ने कहा कि राज्य मुख्यालय सपा के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान 167 गाड़ियों जो बगैर सीट बेल्ट बगैर हेलमेट सहित यातायात नियमों की अनदेखी कर गाड़ियां चल रहे थे जिस पर जुर्माना लगाया गया उन्होंने कहा कि अभी तक 167 गाड़ियों से दो लाख 43 हजार रुपया की वसूली की गई। जबकि उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाए जाने की अपील किया।
वाईट - सदाशिव कुमार शाहा - थानाध्यक्ष यातायात थाना शेखपुरा
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 29, 2025 02:00:32Noida, Uttar Pradesh:
Akhilesh Yadav @ yadavakhilesh
ये है यूपी की स्मार्ट सिटी का हाल। मुख्यमंत्री जी न तो काशी को क्योटो बनने देंगे न ग़ाज़ियाबाद को ग्योटो और न ही लखनऊ को ल्योटो। भाजपाई लूट जब तक जारी है तब तक न ल्योटो बनेगा, न ग्योटो और न ही क्योटो।
भाजपा जाए तो स्मार्ट सिटी बन जाए!
3
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 29, 2025 02:00:20Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल अब अपने पिता की राह पर चल रहे हैं। आशीष मंडल ने गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है पुलिस के प्रति ये बयान दिया है। मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो आप कहिए हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आँख उठाकर देख लिया तो हम उसका आँख निकाल लेंगे। यह वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर देवन मंडल टोला का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि zee media नहीं करता है ।
Viral video
1
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 29, 2025 02:00:10Noida, Uttar Pradesh:
इंश्योरेंस मैच्योरिटी का लालच देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
गाजियाबाद में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो ठगों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक तिवारी और बदल वर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित क्लाउड 9 सोसाइटी से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी खुद को बीमा कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पर अधिक धनराशि दिलाने का लालच देते थे। विश्वास में लेने के बाद वे लोगों से रकम ऐंठ लेते थे। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले नोएडा के कई कॉल सेंटरों में काम कर चुके हैं और वहीं से डाटा चुराकर ठगी का नेटवर्क खड़ा किया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, आधार कार्ड समेत अन्य कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए कौशांबी थाने में दाखिल किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
shots
2
Report