Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विनोद पथेना को किया गिरफ्तार आरोपी पर दो दर्जन गंभीर प्रकरण दर्ज 21हजार का इनामी है आरोपी 65लाख की लूट का खुलासा

Jun 14, 2025 12:05:58
Dausa, Rajasthan
दौसा पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 लाख की डकैती के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश विनोद सिंह उर्फ विनोद पथेना उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दो रिवाल्वर, एक पिस्टल और 257 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसकी गिरफ्तारी पर 21 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था, अंतरराज्यीय बदमाश विनोद के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, अपहरण, अवैध हथियार, पुलिस पर फायरिंग और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिसकी गिरफ्तारी में साइबर सेल के कांस्टेबल जगमाल सिंह की विशेष भूमिका रही। इस संबंध में 11 जनवरी को मानपुर थाने में मथुरा निवासी यमुना कंस्ट्रक्शन के मालिक ने 65 लाख रुपए की लूट का मामला दर्ज कराया था।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Aug 06, 2025 02:16:57
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा  हेडलाइन - भारत विकास परिषद ने लगाया एनीमिया जांच शिविर एंकर इंट्रो - भारत विकास परिषद् शाखा सागवाड़ा की ओर से आज स्कूलों में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं की जांच की गई। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला एवं सचिव रमेशभारत वैष्णव ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर 111, वाड़ेल स्कूल में 90, महिला महाविद्यालय में 58, जील रेनवियर में 207, महिपाल स्कूल में 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नं. 4 गामठवाड़ा में 95  महिला एवं बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। जांच में जिन महिला एवं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम आया उन्हें आयरन की गोलियां दी गई। 
1
Report
DSdevendra sharma2
Aug 06, 2025 02:16:48
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद की राजनीतिक गलियारों से जुड़ी बड़ी खबर, राजसमंद जिले की कांग्रेस पार्टी में खींचतान खुलकर आई सामने, हाल ही में बनाए गए कार्यकारी जिलाध्यक्ष का खुलकर हो रहा विरोध, राजसमंद कांग्रेस​ जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विरोध, राजसमंद से जयपुर पहुंचे 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता,जताया रोष, कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर सभी ने बताई अपनी पीड़ा, एक ही समाज के दो जिलाध्यक्ष बनाए जाने की बात से कराया अवगत, राजसमंद के कांग्रेसियों ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट,सांसद प्रत्याशी दामोदर गुर्जर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर से भी मुलाकात कर बताई अपनी पीड़ा, कुछ दिन पूर्व उदयपुर में कांग्रेस प्रभारी रंधावा के सामने भी जताया था विरोध, राजसमंद। राजसमंद की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आपको बता दें कि राजसमंद जिले की कांग्रेस पार्टी की खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। इस खींचतान की वजह हाल ही में बनाए गए कार्यकारी जिलाध्यक्ष को बताया जा रहा है। राजसमंद जिले में बनाए गए कार्यकारी​ जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह का लगतार विरोध देखने को मिल रहा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व उदयपुर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया था, तो वहीं अब जयपुर में भी कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर विरोध जताया गया। राजसमंद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह गुर्जर के नेतृत्व राजसमंद से करीब 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। जहां पर इन सभी कांग्रेसियों ने राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राजमसंद कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी दामोदर गुर्जर से भी मुलाकात करते हुए अपनी अपनी पीड़ा बताई। बताया कि कांग्रेस पार्टी ने राजसमंद में एक ही समाज के दो जिलाध्यक्ष बनाए हुए हैं। जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी ने एक और अन्य समाज से कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने की बात कही। मुलाकात के दौरान राजसमंद से जयपुर पहुंचे कांग्रेसियों को कांग्रेस के आला नेताओं ने आश्वस्त किया कि जल्द इस गंभीर मुद्दे पर विचार किया जाएगा। जिला—राजसमंद, जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 06, 2025 02:16:34
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - आरयूआईडीपी ने जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में आरयूआईडीपी की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जल संरक्षण पर फिल्म दिखाकर विद्यार्थियों को जल की बचत की जानकारी दी गई। विभाग के विरलराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि पृथ्वी पर काम में लेने योग्य पानी की मात्रा केवल एक प्रतिशत है तथा शुद्ध पेयजल के लिए एक प्रतिशत से भी कम पानी है। हम ध्यान नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए जल संकट हो जाएगा। सिसोदिया ने जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपाय की जानकारी दी।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 06, 2025 02:15:53
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पुनाली गांव में 21 अगस्त को होने वाले शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी बैठक रामबोला मठ में आयोजित हुई । बैठक में महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वही बैठक में बताया गया कि सनातन धर्म के ध्वजवाहक और भगवान शिव के गणस्वरूप देश के विभिन्न अखाड़ों, मठों, पवित्र तीर्थ स्थलों के बड़े और राष्ट्रीय स्तर के संतो का आगमन महोत्सव में होगा। वही बैठक में महोत्सव के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 06, 2025 02:15:23
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर एंकर - श्री गंगानगर के बिंझबायला में एक घर मे घुसकर हुई महिला से लूट के मामले में घमुड़वाली पुलिस जांच के दौरान पूरा मामला ही झूठा निकला। लूट की इस झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए सीओ संजीव चौहान ने बताया कि पूरे मामले की जांच के दौरान कोई भी एंगल सामने नही आने पर परिवार के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ही सच्चाई बताते हुए लूट की घटना को मनगढ़ंत कहानी बताई। बाईट - संजीव चौहान सीओ श्रीकरणपुर
0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 06, 2025 02:01:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर (महराजगंज तराई क्षेत्र)। रविवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं इससे खेतों में खड़ी फसलों को भी लाभ पहुंचा है। लेकिन मंगलवार अचानक पहाड़ी खरझार नाले में आए उफान ने तराई क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खरझार नाले में बाढ़ आने से रामगढ़ मैटहवा, विजयी डीह सुगानगर, रमगढ़िया, जगराम पुरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लहेरी-विजयी डीह मार्ग भी जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों महेंद्र तिवारी, तुलाराम, ग्राम प्रधान जीने आदि ने बताया कि खरझार नाले के किनारे बना तटबंध वर्षों से जर्जर स्थिति में है, लेकिन संबंधित विभाग मरम्मत को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार तटबंध का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था, लेकिन तब से अब तक न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही नियमित निरीक्षण। अब स्थिति यह है कि तटबंध जगह-जगह से टूट चुका है, जिससे बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है। हेंगहा, धोबैनिया और खरझार जैसे पहाड़ी नाले तराई क्षेत्र से होकर बहते हुए राप्ती नदी में मिलते हैं। बरसात के मौसम में इन नालों में पानी का स्तर बढ़ने से हर साल दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इस बार भी लगभग बीस गांवों की दस हजार से अधिक आबादी बाढ़ के खतरे की चपेट में है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों – ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, जीने, धनीराम वर्मा, रामकुमार, कैलाश यादव, राजेंद्र वर्मा आदि ने जिलाधिकारी से तटबंध की मरम्मत की तत्काल मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
4
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 06, 2025 02:01:07
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आप बीती ऐसा कभी नहीं हुआ,आपदा ऐसा जख्म दे गई जो भुलाया नहीं जा सकता रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी. एंकर-उत्तरकाशी के धराली में आई महा जल प्रलय आपदा के बाद मुखवा निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना की आपबीती बताई प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि काफी होटल और आवासीय मकान सब बह गए और कई लोगों का पता नहीं चल रहा जब धराली में लोगों से संपर्क कर रहे तो संपर्क नहीं हो पा रहा है।5 अगस्त 1977 को भी इसी प्रकार गंगा भागीरथी में बाढ़ आई थी और 5 अगस्त 2025 को धराली में ऐसा मंजर दिखा कि पूरा धराली गांव कुछ क्षण में खत्म हो गया ।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैने इतना भयानक दृश्य अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। मां गंगा सभी को सुरक्षित रखे।वहीं बताया जा रहा है कि धराली में बाढ़ आने के बाद हर्षिल में आर्मी कैंप को काफी नुकसान हुआ है और वहां पर बड़ी मात्रा में झील बन रही है और गंगा भागीरथी नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है गंगा भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जब धराली में सैलाब आया तो कुछ ग्रामीण गांव के ऊपरी क्षेत्र में जान बचाने के लिए भागे और अपने आशियाने और होटल सहित गांव के भयानक मंजर को देखकर सभी दुखी है।धराली में जिधर भी देखो तो बस ऐसा जख्म है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाइट-प्रत्यक्षदर्शी मुखवा गांव
2
Report
JJJAYESH JAGAD
Aug 06, 2025 02:00:57
Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्यात हिंदू राष्ट्र समन्वय समितीच्यावतीने जिल्हाधिकारी कार्यालय समोर माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार गटाचे प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड यांच्या वक्तव्याच्या निषेधार्थ निर्देशन देण्यात आलेय...मालेगाव बॉम्बस्फोट प्रकरणावरून भगवा दहशतवाद या शब्दप्रयोगाबाबत माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आणि जितेंद्र आव्हाड यांनी केलेल्या वक्तव्याचा यावेळी तीव्र शब्दात घोषणाबाजी करत निषेध करण्यात आलाय..या दरम्यान हिंदू राष्ट्र समन्वय समितीच्या पदाधिकाऱ्यांची आंदोलनात उपस्थिती होती..
1
Report
AKAshwani Kumar
Aug 06, 2025 01:45:57
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - पवित्र श्रावण मास के साथ श्रावणी मेला अब समाप्ति की ओर है। सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओ में कमी तो आयी है लेकिन श्रद्धालुओ का उत्साह कम नहीं हुआ है। मेला खत्म होने को 3 से 4 दिन मात्र बचे हैं। कांवड़िया पथ पर श्रद्धालुओ में कमी देखी जा रही है लेकिन जो जा रहे हैं वह उत्साहित हैं कि महादेव का जलाभिषेक करेंगे। अब तक मेला शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है । कांवड़िया पथ पर माहौल अभी भी भक्तिमय है श्रद्धालु महादेव का भजन निर्गुण गाते जयघोष करते बैधनाथ दरबार की ओर बढ़ रहे हैं। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- कांवड़िया श्रद्धालु
8
Report
HGHarish Gupta
Aug 06, 2025 01:45:27
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर। बागेश्वर धाम पर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस लगातार कर रही संचिग , बागेश्वर धाम के होटलों और होमस्टे पुलिस ने की जांच, श्री कृष्णा, गुरुकृपा, सात्विक, और इंसिग्निया होटलों की जाँच की गई। कर्मचारियों का सत्यापन न होने पर सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए और प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी चौकी में जमा करने को कहा गया। सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और बेहतर दृश्यता के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। होटल संचालकों को श्रद्धालुओं की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने और पुलिस चौकी को सूचित करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान, खजुराहो एसडीओपी बमीठा थाना पुलिस , धाम समिति सदस्य और चौकी बागेश्वर धाम पुलिस उपस्थित रहे। बाईट -मनमोहन बघेल -एसडीओपी खजुराहो
5
Report
MDMahendra Dubey
Aug 06, 2025 01:45:09
Damoh, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की मुहिम रंग लाई, तेंदूखेड़ा के किसानों पर मेहरबान हुए मंत्री अब 7 तारीख से मिलेगा खाद यूरीया.. एंकर/ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में महीने भर से किसानों को हो रही खाद और यूरीया की किल्लत को लेकर जी मीडिया ने लगातार किसानों की आवाज़ उठाई तो अब सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है। ये इलाका सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी का विधानसभा क्षेत्र है और इस इलाके में खाद संकट से जूझ किसानों की आवाज़ जी मीडिया बना और इन किसानों की हर बात को सरकार तक पहुंचाया जिसके बाद मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कृषि मंत्री से बात कर खाद और यूरीया की बडी खेप तेन्दूखेड़ा भिजवाने की बात कही है। मंत्री लोधी ने एक सन्देश जारी कर बताया है कि आगामी 7, 8 और 11 अगस्त को तेंदूखेड़ा में क्रमश 800 और 600 , 600 कूपन किसानो को बांटे जाएंगे और कुल 2200 बोरी किसानों को मिलेगी। सरकारी वितरण केंद्रों के अलावा निजी खाद भंडारों में तीन दुकाने चिन्हित की गई है जहां कूपन वाले किसानों को सरकारी रेट पर ही खाद और यूरीया मिल पायेगा। बाईट- धर्मेन्द्र लोधी ( सँस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी)
9
Report
Aug 06, 2025 01:22:27
Jaipur, Rajasthan:
झोटवाड़ा कालवा रोड के आसपास जेडी एप्रूव्ड कॉलोनी मैं मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण वहां के रहने वाले सभी व्यक्ति आकर्षित है ड्रेनेज सिस्टम एवं सड़क नहीं होने के कारण लोगों में सहनशक्ति खत्म हो रही है जेडीए एवं सरकार को ध्यान देना होगा
9
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 06, 2025 01:03:40
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।खाजा न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:सावन के पवित्र महीने में राजगीर की खास पहचान और भी निखर जाती है। देवघर से लौट रहे श्रद्धालु यहां जरूर रुकते हैं। एक तरफ गर्मकुंड में स्नान कर थकान मिटाते हैं और दूसरी तरफ नालंदा के सिलाव बाजार की मशहूर मिठाई खाजा का स्वाद चखना नहीं भूलते। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां डुबकी लगाते ही शरीर की थकान दूर हो जाती है और यात्रा का उत्साह दोगुना। लेकिन राजगीर की यात्रा का स्वाद पूरा तब होता है जब कांवरिये और शिवभक्त सिलाव पहुंचकर खाजा का आनंद लेते हैं। नालंदा जिले के सिलाव बाजार का यह खाजा न सिर्फ बिहार में बल्कि देश और विदेश तक अपनी पहचान रखता है। करीब 100 साल पुराने इतिहास वाली यह मिठाई अपने स्वाद और कुरकुरेपन की वजह से खास मानी जाती है। राजगीर में स्नान के बाद खाजा खाना तो जरूरी है। यह स्वादिष्ट भी है और किफायती भी। हमारी हर यात्रा में यह मिठाई शामिल रहती है। यानी सावन में देवघर का सफर हो और सिलाव बाजार का खाजा न खाया जाए तो यात्रा अधूरी सी लगती है। राजगीर के गर्मकुंड की आस्था और खाजा के स्वाद का यही संगम इस जगह को खास बनाता है। बाइट।रणधीर कुमार खाजा दुकानदार बाइट।शिवभक्त बाइट।शिवभक्त ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Report
IAImran Ajij
Aug 06, 2025 01:03:32
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VISUAL VIDEO PIC 0608ZBJ_BAGA_WINE_R ANCHOR- बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है बावजूद इसके तस्कर हर रोज़ नए नए तरकीब अपनाकर शराब तस्करी से बाज़ नहीं आ रहें हैं, पुलिस डाल डाल पहरेदारी में जुटी है तो वहीं तस्कर पात पात शराब तस्करी के कारोबार में जुटे हैं । ऐसा हीं एक अज़ब ग़ज़ब शराब तस्करी का ताज़ा मामला उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित धनहा से सामने आया है जहाँ प्याज़ भरी बोरियों में छीपाकर शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी वहीं एक बाइक की पूरी डिग्गी अंग्रेजी शराब से भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना अंतर्गत ग्राम तमकुहा से एक शराब तस्कर प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव को 3 कार्टन बंटी बबली नामक यूपी निर्मित शराब जो कुल 23 लीटर थी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि गंडक नदी पर गौतम बुद्ध सेतु रत्वल पुल के पास सघन वाहन चेकिंग में एक बाइक की डिग्गी और उस पर लदे प्याज की बोरी में 8 पीएम नामक विदेशी शराब पकड़ी गईं है। संदेह के आधार पर ज़ब पुलिस टीम ने धनहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्याज़ की बोरी खोली तो प्याज़ के भीतर शराब भरी कार्टन देख पुलिस के होश उड़ गए। बताया जा रहा है की प्याज़ की बोरी में कुल 24 लीटर 300 एमएल औऱ बाइक की डिग्गी में 23 लीटर यानी की कुल 47 लीटर 300 एमएल शराब बरामद किया गया है. इसके साथ हीं बाइक चालक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गई है वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिहाजा पहचान औऱ गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें की रक्षाबंधन औऱ स्वतंत्रता दिवस को लेकर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ के निर्देश पर नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमाओं पर सख़्ती बढ़ा दी गईं है औऱ दिवा समेत रात्रि गश्ती तेज़ कर दिया गया है जहां सघन वाहन चेकिंग में अलग अलग थानों की पुलिस टीम ड्यूटी में तैनात की गईं है ताकि कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो औऱ कोई नशीली या मादक पदार्थो के साथ प्रतिबंधित चीजे आरपार न किया जा सकें ।
14
Report
SMSarfaraj Musa
Aug 06, 2025 01:03:22
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - विट्यातील "त्या" वकीलावर पोलिसांच्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ व्हायरल . अँकर - सांगलीच्या विटा पोलिसांच्याकडून एका वकीलावर करण्यात आलेल्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला आहे. वकील विशाल कुंभार यांना सात ते आठ पोलिसांनी अक्षरशः त्यांच्या घराच्या दारातून उचल बांगडी करत पोलीस गाडीत नेऊन टाकल्याचा हा व्हिडीओ समोर आला आहे.व्हिडीओ मध्ये अधिकारी आणि कर्मचारी हे रात्रीच्या सुमारास कुंभार यांच्या घराच्या परिसरामध्ये थांबले होते, त्या वेळी कुंभार यांच्याकडून मोबाईलवर व्हिडिओ रेकॉर्डिंग सुरू करण्यात आले,यातून एक महिला पोलीस अधिकारी आणि वकील कुंभार यांच्यामध्ये वादावाद निर्माण झाली. यानंतर पोलिसांनी अक्षरशः कुंभार यांना एखाद्या गुन्हेगाराप्रमाणे उच्चल बांगडी करत पोलीस गाडीत टाकून पोलीस ठाण्यात नेले.दरम्यान कुंभार यांच्याबाबत घडलेल्या घटने प्रकरणी विटा वकील संघटनांच्याकडून निषेध व्यक्त करत विटा ठाण्यावर मोर्चा, काढत संबंधीत अधिकऱ्यांवर कारवाईची मागणी देखील केली आहे.आता या सर्व घटनेचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला असून सोशल मीडियावर तो व्हायरल देखील होत आहे.
14
Report
Advertisement
Back to top