Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

सुजानगढ़ के कोलासर में 37 वर्षीय मुकेश जंजीरों में बंधा

NPNavratan Prajapat
Sept 30, 2025 05:30:21
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़ गांव कोलासर का 37 वर्षीय मुकेश ढ़िढ़ारिया बंधा है पेड़ से मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण बंधा है पेड़ से लोहे की जंजीरो में माता-पिता बांधकर रखने पर मजबूर एमकॉम तक पढ़ा मुकेश 2015 में हुआ था मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता गोविन्दराम, माता भंवरीदेवी ने मांगी सरकार से मदद पूर्व सरपंच भगवानाराम ने की सरकारी पागलखाने में ईलाज की मांग कहा जंजीरों से खोलने पर करता है लोगों को परेशान पागल बेटे के कारण माता-पिता का जीवन भी भरा है परेशानियों से एंकर - सुजानगढ़ के कोलासर गांव का 37 वर्षीय मुकेश ढ़िढ़ारिया पिछले काफी सालों से पेड़ से बंधा हुआ है। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण मुकेश को उसके माता पिता गोविन्दराम ढ़िढ़ारिया और भंवरी देवी जंजीरों से बांधकर रखते हैं। मुकेश दोनों का इकलौता पुत्र है। गोविंदराम ढ़िढारिया ने बताया कि 2015 से मुकेश पागल है और उसे खुला छोड़ने पर वह कहीं भी चला जाता है और लोगों को परेशान करता है। कई बार तो उसे गुजरात, दिल्ली तक से ढूंढ़कर लाना पड़ा, इसलिए मजबूरन जंजीरों से बांधकर रखना पड़ता है। एमकॉम तक शिक्षित मुकेश की मां भंवरी देवी ने दुखी मन से बताया कि खुद के बेटे के बांधकर रखना हमारे लिए काफी कष्टदायक है, लेकिन इसको सुरक्षित रखने के लिए बांधना पड़ता है, क्योंकि ये कहीं दूसरे शहरो में चला जाता है, तो लोग पिटाई कर देते हैं। मुकेश के माता-पिता ने सरकार से मांग की है कि मुकेश के निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था करते हुए इसे सरकारी पागलखाने में भर्ती करवाया जावे। पूर्व सरपंच भगवानाराम ढ़िढारिया ने सरकार से मांग की है कि मुकेश का सरकारी संस्थान में ईलाज करवाये जाने की व्यवस्था की जावे, ताकि उसके माता-पिता को को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि इकलौते पुत्र मुकेश के पागल होने से उसके वृद्ध माता-पिता का जीवन काफी परेशानियों भरा है, इसलिए सरकार को आगे आकर मदद करनी चाहिए। बाईट: गोविन्दराम ढ़िढारिया, मुकेश के पिता बनियान पहने हुए बाईट: भगवानाराम ढ़िढारिया, पूर्व सरपंच, चश्मा लगाया हुआ बाइट हरदेवराम, पड़ोसी नीली टीशर्ट
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Sept 30, 2025 07:05:28
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 30, 2025 07:05:17
Jaunpur, Uttar Pradesh:बदलापुर में 321 कन्याओं का पूजन, नारी शक्ति को नमन REPORT-AJEET SINGH PLACE-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कंपोजिट विद्यालय बदलापुर खुर्द में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 321 कन्याओं का चरण पखारकर उन्हें देवी स्वरूप मानकर पूजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रमेश मिश्र ने नन्हीं कन्याओं का पैर धोकर आशीर्वाद लिया, उन्हें भोजन कराकर उपहार भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज में नारी शक्ति और समानता का संदेश देता है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसडीएम योगिता सिंह, सीओ बदलापुर समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण श्रद्धा भाव से शामिल हुए।सभी ने कन्याओं का पांव पूजन किया साथ भोजन के बाद पतल भी उठाये विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और यहां सभी बच्चों के साथ समान व्यवहार किया जाता है। आज के इस आयोजन ने जाति-पांति के भेदभाव को मिटाकर समाज में एकता और आस्था का मजबूत संदेश दिया है। बाईट - रमेश मिश्रा विधायक बादलपुर बाईट दिनेश चंद डीएम जौनपुर बाईट प्रधानाध्यापक
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 30, 2025 07:02:57
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में हुए बहुचर्चित लूटकांड को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। 24 सितंबर को दिन दिहाड़े वकील विजय बंसल के घर से लगभग 15 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस वारदात को अंजाम देने में घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके साथी शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और छापेमारी अभियान भी जारी है। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वोल 1 पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वारदात के बाद से नौकरानी का कोई अता पता नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि वकील विजय बंसल ने करीब 20 सितंबर को नेपाल की रहने वाली महिला को अपने घर में नौकरानी के तौर पर रखा था। लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन न होने की वजह से आरोपी महिला का पूरा पता और बैकग्राउंड अब तक सामने नहीं आया है। यही वजह है कि पुलिस को उसकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। वोल 2 जांच में सामने आया है कि घटना के दिन नौकरानी ने अपने कुछ साथियों को घर बुलाया। इसके बाद घर में मौजूद वकील विजय बंसल की पत्नी को बंधक बनाया गया और तकरीबन 15 लाख रुपये की नकदी और कीमती जेवरात के साथ साथ सामान लेकर आरोपी फरार हो गए। फ़िलहाल आरोपी एक हफ्ते से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी नौकरानी अपने साथियों के साथ नेपाल में दाखिल हो चुकी है जिसके चलते अब पुलिस ने भी नेपाल बॉर्डर पर डेरा जमा लिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस के जवान नेपाल बॉर्डर पर भी ड्यूटी पर तैनात है और नेपाल जाने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है। वोल 3 थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस को इस वारदात से जुड़े कुछ इंटरनल सोर्स मिले हैं और उन पर गुप्त तरीके से काम किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि आरोपी देश से बाहर न जा सकें। वोल 4 पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला पूरी तरह से योजनाबद्ध प्रतीत होता है। नौकरानी ने घर में काम करने के बहाने पहले विश्वास जीता और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर मकान मालिक ने नौकरानी की समय रहते पुलिस वेरिफिकेशन करवा लिया होता, तो शायद स्थिति इतनी जटिल न होती। मामले की जांच में जुटी सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। पुलिस लगातार सुरागों की कड़ियां जोड़ रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे है। पुलिस को शक है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में हो सकते हैं। इसी कड़ी में नेपाल बॉर्डर पर भी विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच सिरसा के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी लूट के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच अंतिम चरण में है और बहुत जल्द इस सनसनीखेज लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 30, 2025 07:02:41
Jaipur, Rajasthan:\Bगांधी जयंती से ‘सहकार सदस्यता अभियान’,8,600 से अधिक पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे\B\B \B \Bआशीष चौहान,\B \B \B \Bजयपुर-\B 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियां पूरी हो गई है.अब तक राजस्थान में डेढ़ लाख आवेदन हो चुके है.समितियों में न्यूनतम वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है,ताकि सहकार से समृद्ध की भावना से सभी को जोड़ा जा सके.आखिरकार इस अभियान से राजस्थान को क्या फायदा होगा,देखिए इस रिपोर्ट में! \Bसहकारिता की भावना मजबूत होगी-\B सहकार से समृद्ध,एक सबके लिए-सब एक की भावना को और मजबूत करने के लिए राजस्थान में गांधी जयंती से अभियान चलेगा.राज्य सरकार 2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में ‘सहकार सदस्यता अभियान’ चलाएगी.अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ऑनलाइन ,ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. अभियान की पूर्व तैयारी अवधि में ही सदस्य बनने के लिए लगभग 1.50 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.अठारह वर्ष के अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जो संबंधित सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र का निवासी हो,समिति की सदस्यता ग्रहण कर सकता है. सदस्य बनने के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर ही किया जा सकता है. आवेदक को इसके लिए केवल जनाधार कार्ड की आवश्यकता होगी. \B \B \B1500 ग्राम पंचायतों का सर्वे हुआ-\B सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान की एक प्रमुख गतिविधि के अंतर्गत पैक्स विहीन समस्त ग्राम पंचायतों में पैक्स गठन के लिए प्रस्ताव और सदस्यता राशि प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की जानी है.अभियान पूर्व तैयारी अवधि में ही लगभग 1500 ग्राम पंचायतों में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है.अभियान के अंतर्गत राज्य में 8,600 से अधिक पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. \B \B \Bये काम होंगे शिविर में-\B भूमिविहीन पैक्स में गोदामों के निर्माण के लिए भूमि चिह्नीकरण-आवंटन, आमजन को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लंबित आवेदनों की ई-केवाईसी और आधार सीडिंग का कार्य भी अभियान के अंतर्गत प्रमुख रूप से किया जाएगा. पैक्स विहीन ग्राम पंचायतों में ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के अंतर्गत अभियान से संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी. इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है। --
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 30, 2025 07:02:29
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद। बीते कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया। शहर के कई इलाकों में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और आसमान में बादल गरजने की आवाजें गूंज उठीं। इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज हुई और उमस से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग का कहना है कि दिनभर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। गरजते बादल और तेज हवाएं भी साथ बनी रह सकती हैं। बारिश के चलते कुछ इलाकों में पानी भराव और ट्रैफिक की रफ्तार धीमी होने की आशंका जताई जा रही है। उमस और गर्मी के बीच यह बारिश और गरजते बादल लोगों के लिए ठंडी फुहार और ताजगी लेकर आए हैं।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 30, 2025 07:02:05
Panchkula, Haryana:*URGENT NOTE......* *1 DEATH, 26 INJURED.......* *PANCHKULA BREAKING..... *पंचकूला में श्रद्धालुओं से भरा छोटा हाथी पलटा, एक की मौत 26 घायल...* श्री मनसा देवी से देर रात 1 बजे जीरकपुर लौटते हुए हुआ हादसा। श्री माता मनसा देवी मंदिर से माथा टेकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा छोटा हाथी पंचकूला के सेक्टर 3 के निकट पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि लगभग 26 श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना रात करीब 1 बजे की है। घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल जीरकपुर के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सेक्टर 21 पुलिस चौकी इंचार्ज दीदार सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 3 के पास फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 30, 2025 07:01:06
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 3009JALG_NUKSAN_DRONE_VIDEO Assigned by - Date- 30-09-25 File _VDO 3 Photo Byte - जळगाव गिरणा नदीच्या पुराची dron व्हिडिओ गिरणा नदीने रौद्ररूप धारण केलं असून जळगावातून पुराच्या पाण्याने दुथडी वाहणाऱ्या गिरणा नदीची द्रोण द्वारे घेतलेली दृश्य गिरणा नदीला मोठा पूर आल्याने नदी आपले पात्र सोडून वाहत असून धरणगाव तालुक्यातील चांदसर तसेच जळगाव तालुक्यातील पीलखेडा नंदगाव येथील हजारो हेक्टर जमीन पुराच्या पाण्याखाली गेली आहे गिरणा नदीच्या पुराच्या पाण्यात सातत्याने वाढ होत असल्याने नदीने आपल्या प्रवाहाची दिशा बदलल्याने जळगाव आणि धरणगाव तालुक्यातील हजारो हेक्टर शेती पाण्याखाली आली आहे गिरणा नदीच्या पुराचे पाणी धरणगाव आणि जळगाव तालुक्यातील चार ते पाच गावांमध्ये शेतांमध्ये शिरल्याने पिकांचे मोठे नुकसान झाले आहे Dron सौजन्य पंकज बाविस्कर, पिलखेडे ता. जळगाव
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 30, 2025 06:51:35
Shimla, Himachal Pradesh:आने वाले चार से पांच महीने तक हिमाचल पर्यटन विकास निगम और हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य में आर्थिक तंगी की बात को स्वीकारा है. हालांकि इसके लिए उन्होंने पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामों को ज़िम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों को वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को वक़्त पर पेंशन देने के लिए प्रतिबद्ध है. संभव है कि कुछ महीनों तक की परेशानी हो, लेकिन इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश भर में आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का भी काम कर रही है.
2
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 30, 2025 06:50:12
Jammu, :जम्मू और पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के बाद रेल यातायात नवरात्र के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आना होगा शुरू, नवरात्र के बाद शुरू होगी 8 जोड़ी ट्रेन, वर्षा के कारण जम्मू-माधोपुर के बीच रेल ढांचे को नुकसान हुआ था और इस कारण ज्यादातर ट्रेनें या तो रद कर दी गईं थीं या फिर उन्हें सीमित कर दिया गया था। अभी पांच से छह ट्रेन ही जम्मू पहुंच रहीं थीं। बता दें कि मौजूदा माह में बाढ़ और बारिश के बाद काफी नुकसान पहुंचा। पटरियों और पुल भी क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद कम ट्रेनें चलने के कारण मौजूदा समय में माता वैष्णो देवी श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। आठ जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा रेलवे के कारण मरम्मत कार्य होने के बाद आठ जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और रेल यातायात बहाल किया जा रहा है, हालांकि राजधानी और एक वंदेभारत ट्रेन अभी भी लंबित रखी गई है। रेल यातायात बाधित रहने का असर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा था। रेल प्रशासन ने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य समय पर पूरा होने पर सभी ट्रेनों का संचालन पहले की तरह कर दिया जाएगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर विशेष सूचना काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top